शनिवार, 11 जनवरी 2020

जिंदा रहते किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन

जब तब जिंदा किसी को कुछ नहीं देंगे कैप्टन
हरसिमरत कौर बादल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पलटवार


अमित शर्मा


बठिंडा। बठिंडा की सांसद और केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के एक बयान पर पलटवार किया है। कैप्टन ने बीते दिन चंडीगढ़ में कहा था, ‘मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। उनके इसी बयान पर तंज कसते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि कैप्टन ने तीन साल में एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी। लगता है कि कैप्टन ने मरने तक किसी को कुछ नहीं देना। हरसिमरत कौर शुक्रवार बठिंडा के भुच्चो में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उस पुरानी बात की तरफ ध्यान खींचा, जब बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें एक बार सेवा करने का मौका जरूर दिया जाए। इस बात को याद कराने के बाद हरसिमरत ने कहा कि अब कैप्टन नौजवानों को रोजगार और तरक्की के अवसर मुहैया कराए बिना राजनीति नहीं छोडऩे की बात कर रहे हैं। कैप्टन ने दोबारा से 2022 में चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि पिछले तीन साल में कैप्टन सरकार ने एक भी नौजवान को नौकरी नहीं दी।कैप्टन ने कहा था- मैं तब तक राजनीति को अलविदा नहीं कहूंगा, जब तक नौजवानों को रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर दूंगा। इस दौरान हरसिमरत कौर ने प्रदेश के वित्तमंत्री और अपने देवर मनप्रीत सिंह बादल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के आर्थिक हालात वित्त मंत्री ने ऐसे कर दिए हैं, लोगों की कमर तोड़कर रख दी है। निजी कंपनियों के साथ मिलकर बिजली घोटाले किए जा रहे हैं। आए दिन किसान और उनके परिवार आत्महत्याएं कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने किसानों के साथ कर्जमाफी करने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ।


सीएए प्रावधान लागू करने की घोषणा

नई दिल्ली। 10 जनवरी 2020 से देशभर में सीएए(CAA) लागू, केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी नई दिल्ली- देश भर में शुक्रवार से नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने 10 जनवरी को गजट नोटिफिकेशन (राजपत्र में प्रकाशन) के जरिए इस कानून के लागू होने की अधिसूचना जारी की। इसमें गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार जनवरी, 2020 के 10 वें दिन को उस तारीख के तौर पर सूचित करती है, जिस दिन नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रावधान लागू होंगे। राजपत्र में प्रकाशित होने पर ही किसी कानून को लागू करने की आधिकारिक घोषणा मानी जाती है।


पीएम मोदी-सीएम ममता के बीच वार्तालाप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आज कोलकाता में राजभवन में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच तकरार है। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सीएए के पक्ष में कैंपेन चला रही है तो वहीं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी लगातार सीएए के खिलाफ रोड शो कर रही हैं। मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से सीएए, एनपीआर और एनआरसी वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि कुछ वित्तीय मामलों को लेकर भी मैंने चर्चा की। आज ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंचे तो सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर और राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया। सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की छात्र इकाई, युवा कांग्रेस और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि उन्हें शहर में उतरने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। एसएफआई के कार्यकर्ता यादवपुर विश्वविद्यालय, गोलपार्क, कॉलेज स्ट्रीट, हातीबगान और एस्प्लेनेड के पास हाथों में पोस्टर लेकर जमा हुए जिन पर ‘फासीवाद के खिलाफ छात्र’ जैसे नारे लिखे हुए थे। तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई टीएमसीपी ने कोलकाता में रानी रासमणि मार्ग पर सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ ‘धरना’ दिया।


पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री की आज एयरपोर्ट पर राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अगवानी की। पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी हावड़ा जिले में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में रात गुजार सकते हैं। मिशन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अगर मोदी मठ में रात गुजारते हैं तो ऐसा करने वाले वह संभवत: पहले प्रधानमंत्री होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई दूसरे प्रधानमंत्री भी कई बार मठ आ चुके हैं लेकिन कोई भी रात में यहां नहीं ठहरा था।


ठगों का कॉलिंग पर नया तरीका इजाद

नई दिल्ली। साइबर पुलिस की निगरानी और सतर्कता के बाद जहां साइबर क्राइम में कमी आई है। वहीं अब साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर कॉल कर ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। इसलिए कि व्हाट्सप कॉल की बातचीत का रिकार्डिंग करना कठिन है। पहले बैंक मैनेजर, कर्मचारी के नाम पर लोगों के पास फोन आता था और एकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड एक्सपायरी होने का हवाला देकर ठगी लागों से पिन नंबर, एटीएम कार्ड नंबर सहित मोबाइल नंबर से ओटीपी भी मांग लेते थे। और चंद सेकेंडों में खाते से रुपए उड़ा लेते थे। लेकिन इस पर अब जागरुकता आई है, इसलिए कि यह अब ठकों के लिए पुरानी बात होने के साथ यह बात तकरीबन 90 फीसदी लोग समझ चुके हैं।


वैज्ञानिकों ने किया कार्यशाला का आयोजन

रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के टेलीमेडिसीन हॉल में साइंटिफिक कमेटी एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट द्वारा “स्टेटिकल साइंस एंड हैंडस ऑन” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागाध्यक्षों एवं विभाग के चिकित्सा शिक्षकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदीप चौरसिया और स्वप्निल सिनकर रहे। इन्होंने एसपीएस और पीएसपी सॉफ्टवेयर व स्टेटिकल टेस्ट को उपयोग करने के तरीकों के बारे में बताया। कार्यशाला की जानकारी देते हुए डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल एजुकेशन में रिसर्च यानी शोध का बहुत महत्व है। रिसर्च के लिए आंकड़ों का संकलन, संग्रहण और विश्लेषण के लिये सॉफ्टवेयर का उपयोग जरूरी हो जाता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों तथा चिकित्सा छात्रों के बीच आंकड़ों का विश्लेषण तथा अनुप्रयोग पर जानकारी प्रदान करना है। आंकड़ों का विश्लेषण करते समय कई बार समस्या का सामना करता है इसलिए हमने हैंड्स ऑन यानी हाथों-हाथों समस्या का समाधान करने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया है। चिकित्सकीय शोध प्रकिया में आकड़ों का समायोजन तथा इस प्रक्रिया में बरतने वाली सावधानियों के बारे में प्रमुख वक्ता स्टेटिकल सांइस प्रदीप चौरसिया ने बताया। वहीं स्वप्निल सिनकर ने इसमें एम. एस. एक्सेल, एसपीएस और पीएसपी सॉफ्टवेयर के जरिये आंकड़ों के विष्लेषण के अभ्यास पर जोर दिया। इस कार्यशाला में भाग ले रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनको इस कार्यशाला से काफी सीखने को मिला। इसके माध्यम से रिसर्च पेपर के डाटा एनालिसिस में काफी सहायता मिलेगी। इस वर्कशॉप में डॉ. तृप्ति नागरिया, डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. हंसा बंजारा, डॉ. वर्षा मुंगुटवार, डॉ. रूचि किशोर गुप्ता, डॉ. ज्योति जायसवाल, डॉ. आर. एल. खरे, डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. संतोष सिंह पटेल, डॉ. ओंकार खण्डवाल, समेत समस्त विभाग के डॉक्टरों ने भाग लिया।


ऑक्सीजन प्लांट में धमाका,पांच की मौत

वडोदरा। वडोदरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम जारी है। खबर के मुताबिक गुजरात के वडोदरा में ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा धमाका हुआ। जिसमे 5 लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम लगातार जारी है। अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि धमाका कैसे हुआ है।


दस परसेंट डाउन पेमेंट पर मिलेगी कार

नई दिल्ली। यदि आप कार खरीदना चाहते है लेकिन आपके पास पैसे की कमी है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अब महज 10 प्रतिशत के डाउन पेमेंट पर आपको कार खरीदने का मौका देने की तैयारी में है। मारुति अपनी कारों पर डाउनपेमेंट घटाने के लिए बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कारें उपलब्ध कराना चाहती है। कंपनी का यह प्रॉजेक्ट अभी पायलट मोड में हैं। इस प्रॉजेक्ट से कंपनी ग्राहकों के लिए स्पेशल स्कीम ला रही है जिससे कम डाउन पेमेंट पर ग्राहक मारुति की कारें खरीद सकेंगे। मारुति अपनी कारों पर डाउनपेमेंट घटाने के लिए बैंकों से पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को कम डाउन पेमेंट पर कारें उपलब्ध कराना चाहती है। कंपनी का यह प्रॉजेक्ट अभी पायलट मोड में हैं। इस प्रॉजेक्ट से कंपनी ग्राहकों के लिए स्पेशल स्कीम ला रही है जिससे कम डाउन पेमेंट पर ग्राहक मारुति की कारें खरीद सकेंगे।


भाजपा ने तेजप्रताप को दिखाया आईना

पटना। बिहार बीजेपी ने तेजप्रताप यादव को आइना दिखा दिया है।तेजप्रताप द्वारा महिला सशक्तिकरण पर किए गए ट्वीट के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है।बीजेपी ने कहा है कि तेजप्रताप यादव महिला सशक्तिकरण पर ज्ञान बघारने के बजाए अपनी पत्नी पत्नी ऐश्वर्या राय से माफी मांगें। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने दीपिका पादुकोण के समर्थन में तेजप्रताप द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि माता- पिता ने नाम तेज रखा वो तो ठीक है लेकिन उन्हें बिना पढ़े- लिखे ट्वीटर पर ज्ञान बघारकर खुद को तेज समझना छोड़ दे, और अपनी हरकतों के आधार पर अपना नाम चिरकुट रख ले। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप न सिर्फ विधायक हैं बल्कि शपथ लेकर बिहार सरकार का मंत्री भी रहे. लिहाजा यही अपेक्षा है कि बेटियों का सम्मान करेंगे, लेकिन उन्होनें जिस तरह एक बेटी का सार्वजनिक अपमान किया है वो शर्मनाक है। अगर तेजप्रताप की आँखों में थोड़ी भी शर्म का पानी बचा है तो समाज की बेटी ऐश्वर्या राय का पैर पकड़कर माफ़ी माँग ले।निखिल आनंद ने तेजप्रताप द्वारा दीपिका पादुकोण के समर्थन में 'नारी सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा एवं बेटी बचाओ' के विषय ट्वीटर पर ज्ञान बघारने को हास्यास्पद और बेशर्मी की हद पार करने वाला करार दिया है।


2 साल तक भीख मांगने वाला, करोड़पति

चंढीगढ। जो युवक हरियाला के अंबाला कैंट में दो साल से भीख मांगकर गुजारा कर रहा था वह शख्स करोड़पति निकला।उसके पिता एक बड़े कंपनी में एचआर हैं तो वही दोनों बहने भी अच्छे जगहों पर नौकरी करती हैं। इसकी घर पहुंचने की कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। हो गया था लापता धनंजय ठाकुर जो भीख मांगकर गुजारा कर रहा था वह यूपी के आजमगढ़ जिले का रहने वाला हैं। इकलौता बेटा होने के कारण धनंजय परिवार का लाडला था। ग्रेजुएशन तक पढ़ाई भी किया. लेकिन उसको नशे की लत लग गई थी। जिसके कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब होती गई। अचानक एक दिन वह लापता हो गया। घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता तक नहीं चल पाया। घरवालों ने मान लिया था कि वह इस दुनिया में अब नहीं।


'लगे रहो केजरीवाल' सबसे ज्यादा देखा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है।ऐलान के साथ हीं सत्ताधारी आमआदमी पार्टी,बीजेपी समेत सभी दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अरविंद केजरीवाल के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने लगे रहो केजरीवाल कैंपने सॉन्ग लॉन्च किया है।इस कैंपेन सॉन्ग में पिछले 5 वर्षों में दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए बेहतरीन विकास कार्यों के बार में बताया गया है। आपको बता दें इस कैंपेन सॉन्ग को विशाल ददलानी ने गाया है।कैंपेन सॉन्ग लॉन्ट होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है।उन्होंने लिखा है कि मेरे मित्र विशाल डडलानी ने चुनाव के लिए ये कैम्पेन गीत बनाया है। इसे ज़रूर सुने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से शेयर करें। लगे रहो, लगे रहो ... बता दें कि इस बार प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP और केजरीवाल के लिए के “लगे रहे केजरीवाल” कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है। इसके पहले प्रशांत किशोर ने इससे पहले जगन मोहन रेड्डी के लिए ‘रवाली जगन, कवाली जगन’ कैंपेन सॉन्ग बनाया था, जो यूट्यूब पर 2 करोड़ 56 लाख व्यूज के साथ विश्व का अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कैंपेन सॉन्ग है।


बिहार में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

पटना। 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का आगाज शनिवार को अधिवेशन भवन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले छह जिले सहरसा, बक्सर, बांका, कटिहार, मधुबनी और पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन पदाधिकारी को सम्मानित करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही पटना में बेहतर प्रवर्तन कार्य करने वाले ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी सहित छह पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और पांच डाॅक्टर को सम्मानित किया गया।


भाजपा के 10 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

बेमेतरा। बेमेतरा नगर पालिका के 10 भाजपा पार्षदों ने आज इस्तीफा दे दिया। बेमेतरा नगर पालिका चुनाव में क्रास वोटिंग से नाराज भाजपा के 12 पार्षदों में से 10 पार्षदो ने आज पार्टी के बड़े पदाधिकारियों की उपस्थिति में बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा, वहीं भाजपा के 2 पार्षद वार्ड ने पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देने साफ इनकार कर दिया।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...