शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

शाकुंभरी देवी से लौट रही 'बस पलटी'

एसएल कश्यप


सहारनपुर। शाकम्भरी रोड स्थित सैंट थाॅमस एकेडमी के पास देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक और बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरने के बाद पलट गई। हादसे में सवार नौ लोग घायल हो गए। जिसमें बच्चे भी सवार थे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। काफी देर बाद घायलों में से कुछ लोगों ने दूसरे घायलों को बाहर निकाला और 108 नंबर पर कॉल की। इसके बाद 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। बताया जाता है कि खेड़ा मुगल निवासी सतीश का परिवार शाकंभरी देवी में भंडारे का आयोजन करने के उपरांत छोटे हाथी में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था।


गैस सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा-तफरी

तारिक सिद्दकी। 


रामपुर मनिहारान। कस्बे के मोहल्ला सराय में एक मकान में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग से अफरातफरी मच गयी। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर पहुँच मौहल्ले वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिल सकी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने घर के सदस्यों व बच्चों को घर से बाहर निकाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था।इस आग में 2 मासूम बच्चों के बाल झुलस गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मौहल्लेवासियो ने गरीब दलित व्यक्ति को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की माँग की है।
शुक्रवार को लगभग 12 बजे मौहल्ला सराय निवासी प्रेम पुत्र केवल की पुत्रवधु ने गैस के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई तो गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली और चन्द मिनटों में ही आग ने विकराल रूप धारण करते हुए मकान के पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।घर में रखे सारे सामान में आग लग गयी।घर के सदस्यों ने आग का विकराल रूप देख कर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर वार्ड सभासद राजेश मेनवाल व भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष सुंदरलाल मौहल्लेवासियों के साथ मौके पर पहुंचे और घर के सदस्यों को घर से बाहर निकाला।तब तक तीन वर्षीय आशु व डेढ़ वर्षीय राघव के बाल आग से झुलस गए थे।मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने मौहल्ले वासियों के साथ मिल कर काफी देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था। 
सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी ली।प्रेम की पत्नी श्रीमती रौशनी देवी ने बताया कि उन्होंने आज ही एजेंसी से सिलेंडर मंगवाया था।उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर लीक था जिसने आग पकड़ ली और ये हादसा हो गया।सूचना पर तहसील कार्यालय से लेखपाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सभासद राजेश मेनवाल ने गरीब दलित के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि पीड़ित के घर में कोई भी सामान नही बचा सब कुछ् जल कर राख हो गया।वहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस हादसे में उनका सब कुछ जल गया है न उनके पास खाने को कुछ बचा है और न ही उनके पास सर्दी से बचाव के लिए कोई कपड़ा बचा है। मौके पर पहुँचे चेयरपर्सन प्रतिनिधि विवेककान्त सिंह ने कहा कि वे पीड़ित परिवार की यथासम्भव सहायता करेंगे। इस दौरान रामकुमार, नोरंग सिंह, प्रीतम सिंह, पूर्व सभासद अहसान मलिक, एडवोकेट तय्यब मंसूरी, श्रवण गुप्ता, कबूल सिंह, श्याम सिंह, डॉ सुखबीर सिंह, सुलेमान, अब्दुल कलाम राय, निसार,नेमपाल आदि मौजूद रहे।


जूमे को सीएए के चलते पुलिस प्रशासन रहा सतर्क

तारिक सिद्दकी। 


रामपुर मनिहारान। नागरिक संशोधन विधयेक के विरोध के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मुख्य मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात किया गया और कोतवाली प्रभारी स्वयं नगर भ्रमण करते रहे। नागरिक संशोधन विधयेक को लेकर रामपुर मनिहारान में किसी तरह का कोई हंगामा नही हुआ लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चैबन्द रहा।जुमा की नमाज के मद्देनजर मुख्य मस्जिदों के आस पास सुरक्षा व सतर्कता की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोडिया स्वयं नगर में भृमण करते रहे।सभी मस्जिदों में शान्तिपूर्वक जुमा की नमाज सम्पन्न होने तक पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। कोतवाली प्रभारी उमेश रोडिया ने कहा कि रामपुर मनिहारान की जनता शांतिप्रिय और समझदार है।लेकिन पुलिस इस बात को लेकर भी सतर्क है कि कोई बाहरी व्यक्ति यहाँ का माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके।उन्होंने कहा कि पुलिस अच्छे और सच्चे लोगों को पूरा सम्मान करती है लेकिन असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगाह रखनी पड़ती है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा और शांति की दृष्टि से पुलिस बल अपनी जिम्मेदारी का पालन कर रहा है और यह सामान्य बात है।इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने नगर की जनता से इसी प्रकार शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है। इस दौरान एस आई सुरेश कुमार,एस आई महेंद्र सिंह,एस आई पवनदीप शर्मा, एचसीपी साहब सिंह, अरुण खोखर आदि पुलिस बल मौजूद रहा।


50 की वजह 500 में खुलेगा बचत खाता

अरविंद सिसौदिया


नानौता। डाक विभाग में खाता खुलवाना अब महंगा हो गया है। क्योंकि सरकार ने गत माह (दिसंबर) से डाकघर बचत बैंक के नियमों में बदलाव किया है। बचत खाता खुलवाने के लिए अब ग्र्राहकों को पहले की अपेक्षा 10 गुना अधिक राशि चुकानी पडेगी। पहले जहां खाता 50 रूपए में खुलता था वहीं अब इसके लिए 500 रूपए देने होंगे। 
नानौता पोस्ट आॅफिस के डाक सहायक विनित गोयल ने बताया कि अब बचत खातें में न्यूनतम बैलेंस भी 500 रूपए रखना होगा। ऐस न करने पर सालाना एक सौं रूपए शुल्क चुकाना होगा। इससे पूर्व खाते में न्यूनतम बैलेंस 50 रूपए रखना होता था। पीपीएफ अकाउंट के माध्यम से उपभोक्ताओं को जमा राशि पर ऋण लेने पर कम ब्याज दर चुकाना होगा। पहले जहां 6 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना पडता था। अब यदि उपभोक्ता 36 महीने के अंदर राशि चुका देता है तो मात्र एक प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। इसके अलावा अब एक साल के बाद और 5 साल के पहले उपभोक्ता ऋण ले सकते है। 
सुकन्या समृद्वि योजना खाता 250 रूपए में खुलेगा - 
डाक विभाग अधिकारियों के अनुसार सुकन्या समृद्वि योजना में भी बदलाव किया गया है। इस योजना के तहत पहले एक हजार रूपए में खाता खुलता था। अब उपभोक्ता मात्र 250 रूपए में खाता खुलवा सकता है। इसमें किसी कारणवश बच्ची की मौत या उसके अभिभावक की मौत होने के बाद खाता बंद करने की सुविधा भी मिलेगी। तो वहीं गंभीर रूप से बीमार होने पर भी खाता बंद किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि सावधि जमा योजना के तहत जहां एक सौ रूपए से खाता खुलता था वहीं अब एक हजार रूपए से खाता खुलेगा। इस खाता को 6 माह तक बंद नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा आरडी भी एक सौ रूपए से कम में नहीं खुले पाएगी।


4 घंटे से ज्यादा रहेगा चंद्र ग्रहण

नई दिल्ली। वर्ष 2020 का पहला ग्रहण आज 10 जनवरी की रात को पड़ेगा। इस ग्रहण का समय चार घंटे से अधिक होगा। चंद्र ग्रहण 10 जनवरी की रात को 10:37 बजे शुरू होगा और 11 जनवरी को तड़के 02:42 तक रहेगा। हालांकि ये उपच्छाया ग्रहण होगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि उपच्छाया ग्रहण होने के कारण सूतक नहीं लगेंगे। इसलिए न तो मंदिर बंद होंगे और न ही कोई काम रोके जाएंगे। ज्योतिषाचार्य से जानिए क्या होता है उपच्छाया ग्रहण व ग्रहण के दौरान दान पुण्य का महत्व। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक शास्त्रों में उपच्छाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण नहीं माना जाता है, इसलिए नियमित होने वाले कार्य रोजाना की तरह किए जाएंगे। उपच्छाया चंद्र ग्रहण को ऐसे समझें।जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य जब एक सीध में होते हैं और पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है तो इसे चंद्र ग्रहण माना जाता है। लेकिन इस बार चंद्रमा पृथ्वी की छाया के बाहरी किनारे से होकर गुजरेगा, यानी पृथ्वी की पूरी तरह से छाया चंद्रमा पर नहीं पड़ेगी। इस स्थिति को उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है।


सचिव अमित ने जेएनयू छात्रों से की अपील

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (जेएनयू) के विद्यार्थियों से आंदोलन वापस लेने की अपील की। खरे ने यहां जेएनयू के कुल‍पति प्रो. एम. जगदीश कुमार, विश्‍वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान छात्रों से आन्दोलन वापस लेने का अनुरोध किया। बाद में उन्‍होंने विश्‍वविद्यालय छात्र संघ की अध्‍यक्ष आइशी घोष के नेतृत्‍व में विद्यार्थियों के शिष्‍टमंडल से भी बातचीत की। विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों ने अमित खरे को बताया कि मंत्रालय के 10 और 11 दिसंबर के चर्चा रिकॉर्ड के अनुसार लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए प्रशासन सभी कदम उठा रहा है। कुल‍पति ने बताया कि नौ जनवरी को जेएनयू द्वारा एक परिपत्र जारी किया गया है, जिसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि विद्यार्थियों से छात्रावास के लिए सेवा और उपयोगिता शुल्‍क नहीं लिए जायेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से इन शुल्‍कों को वहन करने का अनुरोध किया गया है। बाद में आइशी घोष के नेतृत्‍व में विद्यार्थियों के शिष्‍टमंडल की सचिव के साथ हुई बातचीत में भी यह जानकारी दी गई। मानव संसाधन विकास सचिव ने यूजीसी के अध्‍यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह से भी बातचीत की। मंत्रालय ने यूजीसी से इस संबंध में आवश्‍यक धन उपलब्‍ध कराने को कहा है। इन कदमों के मद्देनजर खरे ने विद्यार्थियों से आंदोलन वापस लेने की अपील की। छात्र संगठन छात्रावास शुल्क वृद्धि के विरोध तथा कई अन्य मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से आन्दोलन कर रहा है।


चार महिला को मौत के घाट उतार चुका, गुलजार

रुद्रप्रयाग। तीन माह और चार महिलाएं आदमखोर गुलदार की शिकार। रुद्रप्रयाग जिले भरदार पट्टी और उससे सटे धारी गाव में इन दिनों आदमखोर गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का कहर के आज भी रूह कांप जाती है, जिसको शिकारियों और वन विभाग ने मारने का दावा भी किया था, लेकिन अब धारी गांव में एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया है, महिला का अदखाया शव भी जंगल में मिला है। कल दोपहर को धारी गांव की एक महिला कल्पेश्वरी देवी धास लेने जंगल गयी थी, लेकिन दोपहर तक महिला धास लेकर वापस नही लौटी, जिसके बाद परिजनों की चिन्ता बढ़ गयी, जिसके बाद ग्रामीणो ने खोजबीन शुरू की, तो जंगल में महिला के खून से सने चप्पलें और सामान मिला। रात महिला का आदमखोर गुलदार का अदखाया शव भी वन कर्मियों और ग्रामीणों को जंगल में मिला। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। आदमखोर गुलदार का शिकार हुई महिला का नाम कल्पेश्वरी देवी पत्नी रमेश पाण्डेय है। बात दे कि हाल ही में रूद्रप्रयाग के भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार ने तीन लोगों को अपना निवाला बनाया था, जिसके बाद शिकारियों ने आदमखोर गुलदार को मार डालने का दावा किया था लेकिन आदमखोर गुलदार का शव अब तक नही मिला था लेकिन अब एक बार फिर भरदार के जंगलों से सटे हुए धारी गांव मे ये घटना हुई है।


प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान


अतुल त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर
हापुड़। जनपद हापुड़ में मौत होने का सिलसिला जारी प्रेमी जोड़े ने अपने आप को ट्रेन के आगे कूदकर किया मौत के हवाले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गढ़ कोतवाली इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ।


आपको बता दें मामला  जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर  कोतवाली क्षेत्र का है  जहां एक सोनिया नामक युवती पुत्री तेजपाल सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष युवक रोहित पुत्र राजवीर सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष दोनों राजीव नगर गढ़ के रहने वाले हैं ने ट्रेन से कटकर आत्म हत्या कर ली।


एक ही साथ युवक और युवती की ट्रेन के आगे कूदकर मौत की खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर सैकड़ों लोग कथित हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गढ़ कोतवाली इंचार्ज नए दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया परिजनों को सूचना कर दी गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट-sp संजीव सुमन हापुड़।


गांव में विकास कार्यो पर उठी उंगली

अतुल त्यागी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


गांव के अंदर विकास कार्य पर उठी उंगलियां – ग्राम विकास कार्य के अंदर लग रहा हैं घटिया माल- होनी चाहिऐ



गांव के अंदर कार्य विकास पर उठी उंगलियां –  ग्राम विकास कार्य के अंदर लग रहा हैं घटियां माल – होनी चाहिए ऐसी ग्राम पंचायतों की पूरी जांच कर – सख्त कार्यवाही
हापुड़। जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गांव लुहारी के अंदर ग्राम पंचायत के कार्य विकास पर उठी उंगलियां- ग्राम पंचायत पहले ही चल रही थी काफी विवादों के अंदर-  उसके पश्चात भी उठी उंगलियां ग्राम विकास कार्य के अंदर लगाई जा रही हैं  पुरानी ईट- ग्राम पंचायत पर पहले ही चल रहा है काफी बड़ा मामला उसके बाद भी ग्राम पंचायत पर उठी उंगलियां-  जिसके अंदर  ग्राम विकास  के कार्य के अंदर लगाया जा रहा है घटिया माल आखिर क्यों-  क्या घटिया माल के पैसे दे रही है ग्राम पंचायत को या ग्राम पंचायत के पास पैसा ही नहीं है जो घटिया माल का इस्तेमाल कर दिखाया जा रहा है खुलेआम आखिर क्यों।


सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश का जन्मदिन मनाया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ शामली ने मोहल्ला बरखंडी  सरवर पीर सेंड एम डी पब्लिक स्कूल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी का 64 वा जन्मदिन बड़ी धूम से मनाया सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया श्री नरेश उत्तम पटेल का पैतृक गांव जहानाबाद लोहारी सराय है सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नरेश उत्तम पटेल छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं उनका परिवार आज भी खेती किसानों पर ही पूरी तरह निर्भर है अपने दो भाइयों से छोटे रहे नरेश उत्तम पटेल ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति पारी की शुरुआत की थी सन 1989 में जनता दल से विधायक बने श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार में वन मंत्री बने उनका जन्म 10 जनवरी 1956 मे हुआ श्री नरेश उत्तम  पटेल पिछड़ों गरीबों मजदूरों एवं किसानों के लिए संघर्षशील है हम सभी समाजवादी उनके आदेश से प्रेरणा लेकर पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय उपाध्याय उपाध्यक्ष नौशाद इदरीसी कैराना विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र पाल उपाध्यक्ष साजिद चौधरी, राजगिरी कश्यप, रईस मिर्जा जिला सचिव, रीना उपाध्याय, कुबेर दत्त शर्मा, शिवम शर्मा,  महेश उपाध्याय, राजवीर सैनी, अनिल प्रजापति, राजेश कश्यप, बिजेंदर कश्यप, सतवीर पाल, मीनाक्षी शर्मा, भूप सिंह सैनी, पायल सैनी आदि मौजूद रहे।


रिटायर्ड डिप्टी जेलर की गोली मारकर की हत्या

प्रयागराज। रिटायर्ड डिप्‍टी जेलर की नैनी में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। एफसीआइ मोहल्ले के समीप नव निर्मित घर में रक्‍तरंजित लाश शुक्रवार को तब मिली जब वहां मजदूर काम करने पहुंचे। मकान बनवाने को लेकर उनका पड़ोसी से गुरुवार को विवाद हुआ था। आरोप है कि उसने गोली मारकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। रिटायर्ड डिप्‍टी जेलर के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी जुटा पाने में पुलिस सफल नहीं हो पाई है। प्रथम दृश्य यही है माना जा रहा है कि पड़ोसी के द्वारा हत्या की गई है। लेकिन इसके पीछे और भी कई वजह होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसकी वजह से यह मामला और भी पेचीदा बनता जा रहा है।


नैनी में रिटायर्ड डिप्‍टी जेलर की गोली मारकर हत्‍या
 मकान को लेकर चल रहा था विवाद। शिवराम खरवार 61 पुत्र जयराम सितंबर 2019 में कौशांबी जेल से डिप्टी जेलर पद से हुये थे रिटायर।


बृजेश केसरवानी


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...