शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

50 की वजह 500 में खुलेगा बचत खाता

अरविंद सिसौदिया


नानौता। डाक विभाग में खाता खुलवाना अब महंगा हो गया है। क्योंकि सरकार ने गत माह (दिसंबर) से डाकघर बचत बैंक के नियमों में बदलाव किया है। बचत खाता खुलवाने के लिए अब ग्र्राहकों को पहले की अपेक्षा 10 गुना अधिक राशि चुकानी पडेगी। पहले जहां खाता 50 रूपए में खुलता था वहीं अब इसके लिए 500 रूपए देने होंगे। 
नानौता पोस्ट आॅफिस के डाक सहायक विनित गोयल ने बताया कि अब बचत खातें में न्यूनतम बैलेंस भी 500 रूपए रखना होगा। ऐस न करने पर सालाना एक सौं रूपए शुल्क चुकाना होगा। इससे पूर्व खाते में न्यूनतम बैलेंस 50 रूपए रखना होता था। पीपीएफ अकाउंट के माध्यम से उपभोक्ताओं को जमा राशि पर ऋण लेने पर कम ब्याज दर चुकाना होगा। पहले जहां 6 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना पडता था। अब यदि उपभोक्ता 36 महीने के अंदर राशि चुका देता है तो मात्र एक प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। इसके अलावा अब एक साल के बाद और 5 साल के पहले उपभोक्ता ऋण ले सकते है। 
सुकन्या समृद्वि योजना खाता 250 रूपए में खुलेगा - 
डाक विभाग अधिकारियों के अनुसार सुकन्या समृद्वि योजना में भी बदलाव किया गया है। इस योजना के तहत पहले एक हजार रूपए में खाता खुलता था। अब उपभोक्ता मात्र 250 रूपए में खाता खुलवा सकता है। इसमें किसी कारणवश बच्ची की मौत या उसके अभिभावक की मौत होने के बाद खाता बंद करने की सुविधा भी मिलेगी। तो वहीं गंभीर रूप से बीमार होने पर भी खाता बंद किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि सावधि जमा योजना के तहत जहां एक सौ रूपए से खाता खुलता था वहीं अब एक हजार रूपए से खाता खुलेगा। इस खाता को 6 माह तक बंद नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा आरडी भी एक सौ रूपए से कम में नहीं खुले पाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...