बुधवार, 8 जनवरी 2020

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला

अहमदाबाद। एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। प्रियंका गांधी ने घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा सरकार गुंडों को खुला संरक्षण दे रही है। पहले इनके मंत्री गुंडों को जेल से छूटने के बाद फूल माला पहनाते थे। अब तो सड़क पर ही कानून की आंख पर पट्टी बांध दी गई है। उन्होंने वीडियो का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि साफ दिख रहा है कि एबीवीपी के गुंडा तत्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं और पुलिस मूक खड़ी है।गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा के खिलाफ मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और उसके प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों के बीच झड़प हो गई जिसमें 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।


यात्रियों से निर्धारित से अधिक की राशि वसूल

भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने परिवहन अधिकारियों से कहा है कि वह बिना किसी डर के परिवहन माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। श्री राजपूत आज प्रशासन अकादमी में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, निरीक्षकों और फ्लाईंग स्क्वाड की बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। परिवहन एवं राजस्व मंत्री राजपूत ने माफिया की चर्चा करते हुए कहा कि परिवहन विभाग में संगठित माफिया द्वारा अनेक अनियमितताएँ किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिनके द्वारा चेक-पोस्टों पर 500-500 अवैध गाड़ियों की निकासी कराने की जानकारी भी प्राप्त हो रही थी। यार्डों में खड़ी गाड़ियों पर करोड़ों का बकाया टैक्स भुगतान नहीं किये जाने की बात मेरे संज्ञान में आई है। श्री राजपूत ने बड़ी संख्या में बहुत-सी वाल्वो ए.सी. बस मालिक द्वारा विभिन्न त्यौहारों पर यात्रियों से निर्धारित किराये से अधिक की राशि वसूल किये जाने तथा रेत और अन्य प्रकार की सामग्री की ओवर-लोडिंग पर भी रोक लगाना बहुत जरूरी है।
 


15 मार्च तक होगी नीलामी की तैयारी

विनय कुमार अग्रवाल


ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग में धूल खा रहे विभिन्न जब्त वाहनों को अब जल्दी ही नीलाम किया जायेगा। मप्र का आबकारी विभाग इसकी तैयारी में लगा है और 15 मार्च तक विभिन्न न्यायालयों के निर्णय के बाद भी लावारिस पड़े इन वाहनों को नीलाम कर दिया जायेगा। इससे एक्साइज विभाग को लगभग 5 से 10 करोड़ रूपये तक की अतिरिक्त राजस्व राशि प्राप्त हो सकेगी। मप्र में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में लिप्त पकड़े गये इन जब्त वाहनों की नीलामी लगभग 2003 से नहीं हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में अवैध शराब के कारोबार व परिवहन में पकड़े गये विभिन्न वाहनों के कारण पूरे प्रदेश के जिला आबकारी आॅफिस, आबकारी कन्ट्रोल रूम व विभिन्न थानों में लगभग 5 हजार से भी ज्यादा चैपहिया से लेकर दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन व ट्रक आदि वर्षों से खड़े हैं। इन वाहनों की स्थिति वर्षों से सर्दी, गर्मी, बारिश व धूल के कारण कंडम हो गई हैं और अनावश्यक रूप से यह वाहन आबकारी जिला आफिसों, आबकारी कन्ट्रोल रूम व पुलिस थानों में जगह घेरे हुये हैं। जिसके कारण इन कार्यालयों में साफ सफाई नहीं हो पाती व गंदगी के ढेर के साथ साथ सांप, बिच्छू तक रहने लगे हैं। 
अब पहले चरण में प्रदेश के जिला आबकारी कार्यालयों से लेकर आबकारी कन्ट्रोल रूम के उन वाहनों को नीलाम करने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। विशेषकर जिनमें कलेक्टर न्यायालय से लेकर विभिन्न न्यायालयों के निर्णय भी आ चुके हैं और वाहनों को लेने या उन पर आधिपत्य के लिए वर्षों से कोई नहीं आ रहा है या जब्त वाहनों से जुर्माना राशि वसूले जाने का निर्णय हैं। प्रथम चरण में ऐसे वाहनों की संख्या लगभग 1850 आंकी गई हैं। इन 1850 वाहनों को 15 मार्च तक 3 चरणों में जिला आबकारी मुख्यालयों से नीलाम कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
अपर आबकारी आयुक्त शिवराज वर्मा ने आबकारी अधिनियम में जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के लिए अपनी रिपोर्ट भी शासन के समक्ष प्रस्तुत कर दी है। इन वाहनों के लिए आॅफसेट प्राइज न्यूनतम राशि भी तय कर दी गई है। वर्मा के अनुसार उन्होंने अपने निरीक्षण में जब वाहनों की स्थिति आबकारी कार्यालय में देखी तो पूरे प्रदेश से इन वाहनों की रिपोर्ट मंगाकर यह कार्रवाई शुरू कराई है, क्योंकि यह जब्त वाहन आबकारी कार्यालयों में बुरी तरह खराब होकर कबाड़ा बन रहे थे। अब इनको नीलाम करने से आबकारी कार्यालयों व कन्ट्रोल रूम में स्वच्छता अभियान को हम सार्थक कर सकेंगे व विभाग को अतिरिक्त राजस्व के साथ अतिरिक्त खाली स्थान भी मिल सकेगा।
इसके अलावा अब आबकारी विभाग ने प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों, चैकियों में भी आबकारी एक्ट के तहत जब्त वाहनों की जानकारी भी अलग से मांगी हैं। इसमें विभिन्न स्तर पर अधिकारिक व न्यायालयीन निर्णय के बाद कार्रवाई पूरी की जायेगी।


विद्यालयों में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़

अतुल त्यागी


हापुड़ के इस प्राथमिक विद्यालय में हो रहा है बच्चों के साथ खिलवाड़ अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कई कई दिनों तक नहीं बनता प्राथमिक विद्यालय में मासूमों के लिए खाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को लगाया जा रहा पलीता शिकायत होने के बावजूद भी नहीं कोई कार्रवाई। आपको बता दें जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव समाना में प्राथमिक विद्यालय के अंदर मासूमों के लिए मिलने वाले मिड डे मील मैं हो रही धांधली बाजी बच्चों को कई- कई दिनों तक रहना पड़ता है भूखा काफी समय से चला आ रहा है यही कारनामा स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं अधिकारी। ग्रामीण लिखित शिकायत से, लेकर बीएसए साहब को खुद फोन कर चुके हैं और फोन पर अवगत भी करा चुके हैं लेकिन स्कूल में टीचर अपनी मनमानी पर उतारू हैं अधिकारी एक्शन लेना तो दूर स्कूल में जाकर तक नहीं देख रहे हैं बच्चों के भविष्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं शिक्षा विभाग पर, फिर भी बच्चों के साथ हो रही है अनदेखी टीचरों की हो रही है बल्ले बल्ले मासूम परेशान।


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी , रिंकू सैनी 


जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस को मिली सफलता पुलिस ने नकली शैंपू बनाने वालों का किया भंडाफोड़ दो आरोपियों को शैंपू की महंगी महंगी शीशी सहित माल किया बरामद। आपको बता दें जनपद हापुड़ के पिलखुआ की पुलिस ने केमिकल से नकली शैंपू बनाने वाले लोगों को मैं माल के गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से कई सारी नकली शैंपू की शीशी तथा 100 लीटर नकली शैंपू भरी केमिकल की कैन खाली डिब्बे बरामद किए हैं इसी दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है पिलखुवा पुलिस को मिली सफलता।


कोर्ट ने लगाया 91 करोड़ का जुर्माना

कैलिफोर्निया। दुनिया में एडल्ट वीडियोज का काफी बड़ा नेटवर्क है। कई वेबसाइट्स तो इसके जरिये करोड़ों का मुनाफ़ा कमाती हैं। साथ ही इसमें काम करने वाले लोग भी काफी पैसे बनाते हैं। लेकिन कुछ ऐसी ही साइट्स हैं, जो लड़कियों को ब्लैकमेल कर वीडियो बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला चार साल पहले देखने को आया था, जहां 22 महिलाओं ने गर्ल्स डू पोर्न नाम के वेबसाइट पर उनकी सहमति के बिना वीडियो बनाकर उसे शेयर करने का आरोप लगाया था। सभी महिलाओं ने इस मामले को कोर्ट तक पहुंचाया। चार साल तक मामले की सुनवाई हुई। इसके बाद अब जाकर इसपर फैसला आया है। कोर्ट ने इस वेबसाइट के मालिक माइकल जेम्स प्रैट और उनके पार्टनर और साइट के एक एक्टर को फरमान सुनाया कि इन महिलाओं के जो भी वीडियोज हैं, उसे वापस लौटाया जाए। और इनका कॉपीराइट महिलाओं को दिया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने साइट को महिलाओं को 91 करोड़ रुपए देने का फरमान भी सुनाया।
22 महिलाओं ने इस वेबसाइट पर आरोप लगाया था कि सभी अलग-अलग दिन कंपनी के मालिक से मिलने होटल गई थीं। पहले उन्हें पता नहीं था कि उन्हें किस तरह का वीडियो बनाना है। जब एडल्ट वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। लेकिन इसके बाद इन महिलाओं को हेवी ड्रग्स के डोज दिए गए और उनसे वीडियो बनवाया गया। इसके बाद इन वीडियोज को ऑनलाइन शेयर कर दिया गया। साथ ही वीडियो में उनकी पहचान भी उजागर कर दी गई। जिसकी वजह से इन महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


मालगाड़ी की टक्कर से 30 की मौत 7 घायल

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पश्चिमी हिस्से में एक बस और मालगाड़ी में टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बस में दिहाड़ी मजदूर सवार थे। सीमावर्ती उत्तरी शहर सोनोरा के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि बस का चालक क्रॉसिंग पर ट्रेन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। दुर्घटना में ड्राइवर की जान बच गई है और उसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। 
मृतकों में 5 पुरुष और एक 16 साल का किशोर शामिल 
हादसे में चालक बच गया और जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त क्या वह नशे में थे। कार्यालय ने बताया कि मारे गए लोगों में पांच पुरुष, एक महिला और 16 वर्षीय एक किशोरी शामिल है। बयान के अनुसार दोपहर तक स्यूदाद ओबरेगोन के जनरल अस्पताल में 32 लोगों को लाया गया। अन्य चार घायलों का इलाज काजमे के सामाजिक सुरक्षा क्लिनिक में जारी है।


एसोसिएशन द्वारा किया कंबल वितरण

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा बुधवार के दिन रामलीला मैदान के लंका मैरिज हाल में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। हमारा जीवन तभी सार्थक होगा जब हम सभी लोग अधिक से अधिक मानव कल्याण का कार्य करते रहेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नदीम अदहमी ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा भी है। इस अवसर पर लगभग 500 कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण समारोह में राजेश कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, अजय यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, पंकज श्रीवास्तव, सुभाष कुशवाहा, राजेश वर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, विक्रमा प्रसाद मौर्य, अभय अग्रवाल, मनोज सिंह, रिशु जालान, कृष्णानंद राय, अमरनाथ राय एवं बच्चा तिवारी सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश कुशवाहा पूर्व सांसद एवं संचालन अमित सिंह ने किया।


कार से टक्कर 6 लोगों की मौत 4 घायल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा  जिले में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बारसूर-गीदम रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई है। इस भयानक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।बेहतर इलाक के लिए सभी को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कार काफी स्पीड में थी। मोड पर आकर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। बारसूर – गीदम रोड पर राम मंदिर के आगे ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिकनिक मनाने आए थे सभी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जगदलपुर और दंतेवाड़ा से युवक-युवतियों का ग्रुप बारसूर पिकनिक मनाने निकला था। शाम को सभी वापस जगदलपुर की ओर निकले थे। इसी दौरान बारसूर – गीदम रोड पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त एसयूवी में तकरीबन 10 लोग सवार थे। सभी की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।


नीलाचल इस्पात को बेचने की मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को दो बड़े फैसले हुए हैं। कैबिनेट ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है। वहीं पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में गैस ग्रिड तैयार करने का फैसला हुआ है। रेलवे के लिए इंग्लैंड के साथ एनर्जी को लेकर समझौते को भी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में 9,265 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही 1,656 किलोमीटर लंबी गैस ग्रिड के निर्माण के लिये 5,559 करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा देगी। वहीं नीलाचल इस्पात में सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी। कैबिनेट ने कोल माइनिंग में कमर्शियल माइनिंग का रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए एमएमडीआर एक्ट में बदलाव किया जाएगा, जिसके लिए कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। आज कैबिनेट ने जो फैसला लिया उसके मुताबिक देश शाम या कल तक इस अध्यादेश को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलेगी और 24 घंटे के भीतर ये सारे बदलाव लागू हो जाएंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद अब नीलाचल इस्पात में सरकार अपनी पूरी 100 हिस्सेदारी बेचेगी। नीलाचल इस्पात में एमएमटीसी की हिस्सेदारी 49.08 फीसदी,एनएमडीसी की हिस्सेदारी 10.10 फीसदी, मेकॉन और भेल की हिस्सेदारी 0.68 फीसदी है।


विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

नई दिल्ली। आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इन दोनों टेस्ट मैचों का असर बल्लेबाजों की रैंकिंग में काफी ज्यादा पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हालांकि अभी भी टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, इसके अलावा डेविड वॉर्नर को भी फायदा मिला है। वॉर्नर टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और चेतेश्वर पुजारा को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान फिसल गए हैं। टॉप-2 पोजिशन पर विराट और स्मिथ बने हुए हैं। लाबूशेन तीसरे नंबर पर हैं, जबकि विलियमसन एक पायदान खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं। डेविड वॉर्नर को रैंकिंग में दो पायदान का फायदा मिला और वो नंबर-5 पर आ गए हैं। पुजारा नंबर-5 से नंबर-6 पोजिशन पर चले गए, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो नंबर-7 पर खिसक गए। जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर आ गए। रहाणे दो पायदान फिसलकर 9वें नंबर पर और बेन स्टोक्स पांच पायदान के फायदे के साथ नंबर-10 बल्लेबाज बन गए हैं।


14 को टीईटी परीक्षा आंसर की होगी जारी

जगतपुर। टीईटी परीक्षा के बाद 14 जनवरी को जारी होगा, आंसर की परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय वेबसाइट पर जारी करेगा। आंसर की 17 जनवरी तक अभ्यर्थियों को देनी होगी ऑनलाइन आपत्तियां। विशेषज्ञों समिति गठित कर 28 जनवरी तक किया जाएगा। निस्तारण 31 जनवरी को संशोधित आंसर की होगी जारी 7 फरवरी को टीईटी का फाइनल रिजल्ट किया, जाएगा घोषित सचिव परीक्षा नियामक, प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी यह जानकारी।


दीपक कुमार


ईरान के स्पेस का ना करें उपयोग

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, इसी बीच भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बोला है की देश के सभी कंपनियों को ईरान के एयर स्पेस का उपयोग इस समय नहीं करना चाहिए। इस गंभीर स्थिति में इराक में रह रहे भारतीयों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है। सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ईरान, इराक और गल्फ क्षेत्र में तनाव के बीच भारत ने अपनी विमान कंपनियों से इस एयस्पेस का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया, ‘आज के हालात को देखते हुए सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह इराक की यात्रा करने से बचें। जो भारतीय नागरिक इराक में रह रहे है, वह भी अलर्ट रहें और इराक में ही यात्रा करने से बचे।’


हेलमेट पहना कर कुत्ते को शहर घुमाया

तमिलनाडु। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में ऐसा कुछ है जिसे देखकर आपका चेहरा खिल उठेगा, इसके साथ ही आपको यह वीडियो सोचने पर भी मजबूर कर सकता है। वीडियो बहुत ही मजेदार है जिसमें एक शख्स बाइक पर अपने पालतू कुत्ते को पीछे बिठा कर घुमा रहा है। बाइक चला रहा शख्स हेलमेट पहने हुए है और पीछे बैठे अपने कुत्ते को भी हेलमेट पहना रखा है। यह वीडियो तमिलनाडु का है जो आज कल खूब वायरल हो रहा है।


एक्टर अक्षय के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अक्षय कुमार पर मुश्किलों में फसें दिख रहे हैं। नाराज लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई है। दरअसल खिलाड़ी कुमार अपने लेटेस्ट विज्ञापन के कारण मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। उनके ऊपर मराठा योद्धाओं का मज़ाक उड़ा कर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल बात ये है की अक्षय कुमार एक डिटर्जेंट का विज्ञापन किया था जिसमें वह मराठा राजा के किरदार में नजर आते हैं।


दो दशक बाद भारतीय घुड़सवार का कोटा

नई दिल्ली। दो दशक बाद भारत के किसी घुड़सवार को ओलंपिक का कोटा हासिल हुआ है। एशियन गेम्स में डबल मेडल जीतने वाले घुड़सवार फवाद मिर्जा  ने टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया है। बता दें, 27 साल के फवाद मिर्जा ने 2018 में एशियन गेम्स के व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर हासिल किया था। उन्होंने पिछले साल अपने पहले घोड़े फेर्नहिल फेसटाइम से 34 और दूसरे घोड़े टचिंगवुड से 30 अंक बनाए। फवाद के पहले इम्तियाज अनीस और विंग कमांडर आईजे लांबा ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अनीस ने 2000 सिडनी में और लांबा 1996 अटलांटा ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए एक घुड़सवार को पूरे साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अंक जोड़ने पड़ते हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इक्वेस्ट्रियन ने 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक के उनके प्रदर्शन को देखते हुए रैंकिंग जारी की थी, जिसके बाद फवाद के टोक्यो ओलिंपिक  क्वालिफकेशन की पुष्टि हुई थी।


केंद्रीय कैबिनेट ने कई अध्यादेश किए लागू

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट)  की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने खनिज कानून संशोधन अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी। वहीं इस बैठक में नीलांचल स्टील प्लांट का विनिवेश, माइन्स और कोल को लेकर फैसले लिए गए। बैठक के बाद कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस अध्यादेश के लिए कोयला खदानों का आवंटन प्राप्त करने के लिए कंपनी के ‘भारत में कोयला कारोबार के क्षेत्र में होने’ की शर्त हटा दी गई है। इससे किसी भी देसी या विदेशी कंपनी का बोली लगाना संभव होगा। साथ ही खनन से प्राप्त कोयले के अंतिम इस्तेमाल से जुड़ी शर्तें भी हटा दी गई हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जामनगर स्थित गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में गैस ग्रेेस तैयार करने का फैसला हुआ है। रेलवे के लिए इंग्लैंड के साथ एनर्जी को लेकर समझौते को भी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। वहीं नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में विनिवेश का जो फैसला हुआ है, उसके आदि के शेयर के कुछ हिस्से का विनिवेश किया जाएगा। इससे नीलांचल स्टील प्लांट का विस्तार होगा। कैबिनेट ने आज फ्रांस के साथ मोबिलिटी के फैसले को मंजूरी दी है। इससे छात्रों, स्किल्ड लोगों के आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी। हेल्थ के क्षेत्र में मिलिंडा और बिल गेट्स के साथ समझौते को भी मंजूरी दी गई है।


पुलिस के सामने पीसीआर तोड़कर, भागे

चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के सामने ही पीसीआर तोड़कर भागे आरोपी, ड्यूटी में बाधा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में केस दर्ज


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे।मामूली से चालानों के पीछे जान की बाजी लगाने वाले पुलिस कर्मियों के सामने कुछ लड़कों ने पीसीआर तोड़ी और फिर उनके सामने ही फरार हो गए। वहीं पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे। मामले में इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत पीसीआर पर तैनात कांस्टेबल जोगिंदर सिंह ने दी है। जोगिंदर के सोमवार रात उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना आई कि कॉलोनी नंबर चार में झगड़ा हो रहा है। इस पर वह मौके पर गए। जहां पर उन्हें एक दुकानदार मिला। दुकानदार ने बताया कि कुछ लड़के उनकी दुकान पर आए थे। दुकान का शटर डाउन था और वह उसे बोल रहे थे कि वह शटर खोल ले। इस पर उन्होंने मना किया तो वह शटर तोड़ने लग गए जिस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर दी। वहीं जब पीसीआर मौके पर पहुंची तो उन्हें एक लड़का मिला जिसने पहले पुलिस कर्मियों के साथ बहस की और अपने कुछ साथी बुलाकर उनके सामने ही पीसीआर की गाड़ी पर पथराव कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि जानकारी थाना पुलिस को दी गई।डड्डूमाजरा पथराव मामले में तीन गिरफ्तार:डड्डूमाजरा में सोमवार देर रात हुई पथराव मामले में मलोया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ, अभिषेक और हरीश के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ नुकसान पहुंचाने पथराव करने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस कई लोगों की पहचान कर चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि घटना सोमवार देर रात की है जब पुरानी रंजिश के चलते करीब 15 लड़कों ने रात को डंडे लेकर डड्डूमाजरा में घूमे। इन लड़कों ने अंकित के घर पर पथराव किया। इसके बाद इसी भीड़ ने पुलिस बीट बॉक्स को भी तोड़ दिया। इसके बाद जब एक कांस्टेबल इन तक पहुंचा तो उसकी भी वर्दी फाड़ दी गई। देर रात को ही भारी पुलिस बल को डड्डूमाजरा कॉलोनी में तैनात कर दिया गया।


गणतंत्र दिवस पर सीएम फहरायेगें तिरंगा

अमित शर्मा


मोहाली में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीएम को फहराने के लिए तिरंगा: उपायुक्त
मोहाली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोहाली के फेज -6 के गवर्नमेंट कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान तिरंगा फहराएंगे। यह जानकारी उपायुक्त श्री गिरीश डायलन ने जिले के अधिकारियों और बीएसए को दी। जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रस्तुत किया गया।अधिकारियों को संबोधित करते हुए, श्री डायलन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम एसएएस द्वारा आयोजित किया गया था। इस तथ्य के कारण कि शहर जिले में है, कर्तव्य और व्यवस्था बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के पास आयोजन के लिए कर्तव्य हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम हों, ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर लें और कहा कि विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है। श्री डायलन ने कहा कि इस दौरान होने वाला रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति के विषय पर आधारित होगा और स्कूलों और कॉलेजों के छात्र सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी संस्थानों के प्रमुखों को हर प्रस्तुति में देशभक्ति की भावना दिखाने का निर्देश दिया और प्रस्तुति पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। तैयारी जोर-शोर से जारी है। बैठक के दौरान, डासियों पर विस्तार से चर्चा की गई और उपायुक्त ने डासियों के बीच एकता के लिए कहा और निर्देश दिया कि विषयों को दो दिनों में अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।बैठक के दौरान, अतिरिक्त उपायुक्त (ओं), श्रीमती साक्षी साहनी, अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्रीमती आशिका जैन, एसपी। (यातायात) श्री केसर सिंह, एसडीएम श्री जगदीप सहगल, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण श्री सुखविंदर कुमार, जिला खेल अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी श्री गुर अमन सिंह, सिविल सर्जन डॉ। मंजीत सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


परिवार की पहल,ढींडसा की पार्टी पर पछतावा

शिरोमणि अकाली दल लेजिस्लेटिव पार्टी ने परमिंदर ढींडसा की पार्टी पर परिवार की पहल का पछतावा किया, कहा कि विधायक दल का कोई भी सदस्य कांग्रेस के हाथों में नहीं खेलना चाहिए


अमित शर्मा


चंडीगड़। शिरोमणि अकाली दल के विधायक ने अकाली दल के सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा उनसे सलाह लेने के बाद आज पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सरदार शरणजीत सिंह ढिल्लों के नए नेता की घोषणा की। परमिंदर सिंह ढींडसा ने अपने इस्तीफे के समय अपने सहयोगियों से पार्टी के बजाय विधायक और परिवार के नेता के रूप में सलाह नहीं ली। को प्राथमिकता दी है। विधायक की बैठक के दौरान इन विचारों को व्यक्त करते हुए, जिसमें सभी विधायकों ने भाग लिया, सदस्यों ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि सरदार परमिंदर ढींडसा को पार्टी द्वारा दिए गए अत्यधिक सम्मान के बावजूद, वह विपक्षी पार्टी में आ रहे थे। के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहा है उन्होंने कहा कि सरदार ढींडसा की गतिविधियां अकाली दल को कमजोर करने और कांग्रेस पार्टी को बढ़ावा देने की दिशा में निर्देशित होती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में सभी मोर्चों पर बुरी तरह विफल रही है और उसे लगता है कि अकाली दल को विभाजित करने से ही उसका भाग्य चमक सकता है। उन्होंने कहा कि अकाली विधायक का कोई भी सदस्य कांग्रेस के हाथों में नहीं खेलना चाहिए। इस बीच, अपने सहयोगियों और अकाली दल के अध्यक्ष को विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद देते हुए, सरदार शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि वह कांग्रेस की जन-विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है कि सरदार परमिंदर ढींडसा अपनी जिम्मेदारी से भाग गए थे जब उन्हें पूर्ति की सख्त जरूरत थी क्योंकि समाज का हर वर्ग कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा था। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए अपने कर्तव्य से नहीं भागूंगा और सरकार को किसानों, युवाओं और दलितों सहित सभी वर्गों के साथ अपने वादों को पूरा करने के लिए मजबूर करूंगा। इस बीच, विधायक की बैठक में राज्य के सभी ऋण मुद्दों पर चर्चा के लिए विधायकों का एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया जिसमें पूर्ण कर्ज माफी और आत्महत्या पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा और सरकार शामिल है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य था। इसके किसान गंभीर संकट में हैं। कांग्रेस सरकार को किसानों के कल्याण पर चर्चा करने और उनकी हालत में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने से नहीं भागना चाहिए।


शिमला मे सबसे ज्यादा और भारी बर्फबारी

राजधानी शिमला में सीजन की सबसे भारी बर्फबारी



अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में बुधवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी देखी गई, जिससे आंतरिक सड़क संपर्क टूट गया। लेकिन पर्यटकों ने एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर मौज-मस्ती की। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "शिमला और उसके आसपास के इलाकों में रात भर बर्फबारी हुई और अब तक की यह सबसे भारी बर्फबारी है।" आसपास के स्थानों जैसे कुफरी और नरकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे ये पर्यटक स्थल और खूबसूरत नजर आने लगे।बर्फबारी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे। दोस्तों के साथ शिमला आईं चंडीगढ़ की एक पर्यटक निधि खन्ना ने कहा, "पिछले कई दिनों से हम भारी बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।" शिमला में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ, जबकि 20 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हुई। वहीं, कुफरी और मशोबरा में 40 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला में बर्फीला परिदृश्य दो-तीन दिनों तक बना रहेगा। रपटों में कहा गया है कि शिमला जिले के जुब्बल, खड़ापत्थर और चोपाल में भी बर्फबारी हुई। अधिकारी ने कहा, "लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिलों में ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से सामान्य से लेकर भारी बर्फबारी हो रही है।" किन्नौर, शिमला, नारकंडा, कुफरी में भारी बर्फबारी का दौर जारी लोगों का सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल । सड़क यातायात हुआ प्रभावित बर्फबारी होने से मार्ग बहाल करने में आ रही है मुश्किलें। मनाली समेत आसपास के कई शास्त्रों में हो रही है भारी बर्फबारी वहीं दूसरी और विधायकों की गाड़ियां भी रास्ते में फंसी नजर आ रही है। शहर के छोटे बड़े सभी रास्तों पर बर्फबारी। मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर के आगे आवाजाही बंद। हिमाचल में बर्फबारी से 582 मार्ग भी अवरुद्ध। पुह और लाहुल स्पीति में यातायात ठप। मनाली में बर्फबारी के दौरान से सैलानियों और कारोबारियों में खुशी की लहर। रोहतांग दर्रा में भारी हिमपात। वहीं दूसरी ओर किन्नौर में हुआ हिमस्खलन जहां यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में बर्फबारी के दौरान पहाड़ी की रानी में सड़क यातायात को खोलने में प्रशासन मुस्तैद। आईएमडी द्वारा भी अपडेट मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी हिमाचल प्रदेश में आज और कल मौसम यूं ही बना रहेगा। मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि 22 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई। मनाली से करीब 52 किलोमीटर दूर रोहतांग दर्रा में भी भारी बर्फबारी हुई। कल्पा और लाहौल व स्पीति जिले के केलांग में भी बर्फबारी हुई। सोलन और पालमपुर में क्रमश: 46 मिलीमीटर और 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में गुरुवार तक राज्य में और अधिक बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...