बुधवार, 11 दिसंबर 2019

गरीबी को देख, गरीबों की मसीहा बनी

रायपुर!  इस लड़की से ज्यादा छत्तीसगढ़ में केवल रमन सिंह के ही फॉलोवर्स हैं! हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पदस्थ एक महिला कांस्टेबल स्मिता तांडी की. फेसबुक के जरिये लोगों की मदद करने की वजह से अब स्मिता को पूर्व में 8 मार्च को नारी शक्ति सम्मान से देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्मानित किया था!
कांस्टेबल स्मिता तांडी के पिता पुलिस में ही थे. तबियत ठीक नहीं रहने की वजह से उन्होंने समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था. साल 2013 में स्मिता के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई! स्मिता उन दिनों पुलिस की ट्रेनिंग कर रही थीं! पैसे के अभाव के कारण स्मिता के पिता शिव कुमार तांडी की मौत हो गई! गरीबी और पैसे की वजह से पिता की मौत ने स्मिता को अंदर से झकझोर कर रख दिया. स्मिता ने उसी समय ठान लिया की अब वो गरीबों और जरूरतमंदों की मदत करेंगी. चूंकि स्मिता ऐसा आसानी से नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने जरिया बनाया फेसबुक को और फेसबुक के माध्यम से वो लोगों की मदद करने लगीं. स्मिता जरूरतमंदों की फोटो खींचकर फेसबुक में डाल देती हैं, जिसके बाद उनके फॉलोवर्स मदद के लिए आगे आते हैं!


स्मिता के 7 लाख से ज्यादा फेसबुक पर फॉलोवर्स हैं. स्मिता को फेसबुक पर कई बार लोग भला-बुरा भी लिख देते हैं लेकिन स्मिता उसका बुरा नहीं मानती! स्मिता का कहना है कि उन्हें इस बात से गर्व होता है कि वो जिस तरह से जरूरतमंदों और गरीबों की मदद कर रही हैं इसमें लोग उनका साथ दे रहे हैं!


स्मिता कहती हैं कि कई बार उनके स्टाफ के लोग उनपर तंज कसते हैं कि ड्यूटी छोड़कर वो फेसबुक में लगी रहती हैं लेकिन स्मिता हर बार लोगों को यह कहकर शांत कर देती हैं कि वो अपना निजी समय निकालकर लोगों की मदद करती हैं न की ड्यूटी टाइम पर!


स्मिता के पास अब लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि जिनकी मदद करना है उनके पास बैंक खाता तक नहीं होता. ऐसे में स्मिता पैसा देने वाले लोग के पास जाती हैं और पैसा लेकर जरूरतमंद तक पहुंचाती हैं. अब पैसा देने वाले लोग भी स्मिता पर पूरा भरोसा करने लगे हैं!


स्मिता को यह यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि उसे 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नारी शक्ति सम्मान देने वाले हैं! स्मिता कहती हैं यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उनके काम को देश में सराहा जा रहा है. स्मिता काफी खुश हैं! और उनका परिवार भी स्मिता के काम से बेहद खुश है! स्मिता की मां कहती हैं कि उनकी बेटी जो काम कर रही है! उसके बदले में राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा था! स्मिता फेसबुक में काफी लोकप्रिय हैं! और उन्हें सब जानते हैं!


भोपाल ने 'सोलर सिटी' की पहचान बनाई

भोपाल! नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने कहा है कि राज्य सरकार ने अपने पहले साल के कार्यकाल में ही प्रदेश को 'सोलर स्टेट' और भोपाल को 'सोलर सिटी' की पहचान दिलाने में सफलता पाई है। प्रदेश के औद्योगिक प्रक्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग के लिये किये गये नवाचारों की विश्व बैंक ने भी प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि सोलर रूफ टॉप परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश बहुत आगे निकल गया है। एक वर्ष में ही प्रदेश में ग्रिड कनेक्टेड परियोजनाओं में 670 मेगावाट क्षमता की वृद्धि हुई है। प्रदेश में 645 मेगावाट की सौर परियोजनाएँ और 25 मेगावाट की बायोमास परियोजनाएं स्थापित की गईं हैं। श्री यादव ने कहा कि अगले 4 वर्ष में करीब 6 हजार मेगावाट क्षमता की नवीन और नवकरणीय ऊर्जा आधारित परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। आगर-मालवा, शाजापुर और नीमच जिलों में 1500 मेगावाट की सोलर परियोजनाएँ भी शुरू होंगी। इसके लिये भूमि आवंटन कर दिया गया है।
                           प्रदेश में सौर ऊर्जा, सोलर पम्प स्थापना, पॉवर स्टोरेज, ई-व्हीकल उपयोग, पवन ऊर्जा और फ्लोटिंग पावर प्लांट स्थापना के क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए मंत्री श्री हर्ष यादव ने बताया कि रीवा परियोजना से अब पूर्ण क्षमता 750 मेगावाट विद्युत उत्पादन प्राप्त हो रहा है। इसमें से प्रतिदिन लगभग 100 मेगावाट बिजली दिल्ली मेट्रो को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2.97 रूपये प्रति यूनिट की मितव्ययी दर से बिजली प्रदान की जा रही है। प्रदेश के बुन्देलखण्ड और चम्बल अंचल में बंजर भूमि पर सोलर पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर जलाशयों में एक हजार मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सौर संयंत्र विकसित करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस क्षमता के तैरते हुए संयंत्र स्थापित करने की यह देश में अनूठी पहल है।
                              मंत्री हर्ष यादव ने बताया कि प्रदेश में 8.5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएँ सफल सिद्ध हुई हैं। इसके अलावा 43 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं आकार ले रही हैं। अगले चार वर्ष में लगभग 500 मेगावाट की सोलर रूफ टॉप परियोजनाएं काम करना शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि भोपाल नगर में बड़ी झील के पास ब्रिज और रिटेनिंग वॉल पर 500 किलोवाट क्षमता के सौर संयत्र की स्थापना की गई है। संयंत्र के नजदीक करबला पम्प हाउस का संचालन सौर ऊर्जा से हो रहा है। इससे सालाना 40 लाख रूपये की बचत और लगभग 10 हजार वृक्षों के बराबर पर्यावरण संरक्षण संभव हुआ है। उज्जैन के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी सौर संयंत्र स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालयीन भवनों, मेडिकल कॉलेजों और स्टेडियम तथा विभिन्न संस्थानों में सौर संयंत्र संचालित हैं। मण्डीदीप में करीब 600 उद्योगों का सर्वे किया गया है और विभिन्न ईकाइयों द्वारा 28 मेगावाट क्षमता का उत्पादन रेस्को मॉडल पर हो रहा है। पीलूखेड़ी और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्रों में भी सोलर रूफटॉप परियोजनाओं के लिये उद्यमी आकर्षित हो रहे हैं।


धवन की जगह लिया मयंक, बेहतर प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट का हिस्सा नहीं बनने वाले धवन अब वन डे से भी बाहर हो गए है।उनके बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल को मौका देने का फैसला किया है। 15 दिसम्बर से शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए चोटिल धवन की जगह मयंक अग्रवाल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।


धवन के घुटने में चोट है और अभी तक ठीक नहीं हुई है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके खेलने पर संकट था।इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल अब भारत की वन डे टीम के भी अहम हिस्सा होंगे।


सच की राह पर चलने वाला नेक बंदा:मदनी

रामपुर मनिहारान। कस्बे की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरसा अरबिया दारुस्सलाम में सालाना इजलास संपन्न हुआ। इस मौके पर मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा कुरान हिफ्ज करने पर उनकी दस्तार बन्दी की गई। 
मंगलवार देर शाम को आयोजित जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुच लोगो से ख़िताब करते हुए मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने फरमाया कि खुदा का नेक ओर सच्चा बंदा वही है, जो हमेशा सच्चाई की राह पर चलकर गरीबों, यतीमों, मजलूमों, बेसहारा की मदद करता है। मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ ने फरमाया मजहब कोई भी हो सभी की पवित्र किताबें आपसी भाईचारा, प्रेम और इंसानियत का पैगाम देती है। उन्होंने दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि दहेज एक लानत है, इससे बचा जाए। नौजवानों का जहन इस तरह बदलना चाहिए कि दहेज लेना गुनाह में शुमार कर ले। जलसे में कुरान हिफ्ज करने वाले दो बच्चों की दस्तार बन्दी व चार जोड़ों के निकाह भी मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने पढ़ाए। जलसे में आने वाले मेहमानों का इस्तकबाल मदरसा कमेटी ने किया। जलसे में मौलाना मुशर्रफ, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद आरिफ, मौलाना शमशीर कासमी, मौलाना सलमान, नसीम भारती, हाजी इस्लाम, मो0 मुस्तकीम तीलगर, अफजाल, गुलशेर, राशिद, मुर्सलीन, सोबी, नदीम, आरिफ, अरशद गुड्डु, असगर आढ़ती, जहीर आढ़ती, अख्तर आढ़ती, शकील, आसिफ, जुबेर सिद्दीकी, सुहेल सिद्दीकी, शाहजेब, हम्माद, फरहान आदि शामिल रहे। जलसे के आखिर में मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ कराई।


दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मारी

भुवनेश्व! ओडिशा में एक आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई! कंधमाल जिले के पथरसाही में अभिमन्यु पांडा को दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार सुबह गोली मार दी!घायल अवस्था में अभिमन्यु पांडा को बालीगुडा के सीचएसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया! हमले के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है! पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है!


यह घटना कंधमाल जिले की है! आरटीआई कार्यकर्ता अभिमन्यु मंगलवार सुबह अपने घर के पास खड़ा था तभी 2 बाइक सवार लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी! अभिमन्यु पांडा को सीने पर गोली लगी और बुरी तरह से जख्मी हो गया! घायल अवस्था में उन्हें तुरंत बालीगुडा स्थित सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया! हमले के कारणों की जानकारी नहीं है!


सफाई को लेकर कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक

प्रदीप पाठक


गरीब सफाई कर्मचारियों को दिया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ-मा0 सदस्य मंजू दिलेर


बलरामपुर। सदस्य राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल व संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा माननीय सदस्य को सफाई कर्मचारियों के समस्याओं  से संबन्धित ज्ञापन दिया गया।  जिसमें सफाई कर्मचारियों को तय मानक के अनुरूप मानदेय न दिये जाने, जीआईएस कटौती का कोई ब्यौरा न दिये जाने, ईपीएफ व पीएफ कटौती का ब्यौरा न दिये जाने, सेफ्टीकिट न दिये जाने की बात कही गयी। 
बैठक में माननीय सदस्य ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को संविदा सफाई कर्मचारियों को तय मानक 308 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिये जाने का निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों को स्वीकृत पदों के सापेक्ष खाली पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने का निर्देश दिया। कहा कि सफाई कर्मचारियों के कम संख्या पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों पर काम का अधिक बोझ पड़ता है। मा0 सदस्य ने अधिशासी अधिकारियों, डीपीआरओ, मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य  अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों को गल्फस्, मास्क, वर्दी व अन्य उपकरण प्रत्येक वर्ष दिये जाने को निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने सफाई कर्मचारियों को वरिष्ठता व शैक्षिक योग्यता के अनुसार नियमित रूप से प्रमोशन दिये जाने का निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारी मृतक आश्रित पोस्ट पेन्डिंग या खाली न रहे। मा0 सदस्य ने सफाई कर्मचारियों को सरकारी आवास की सुविधा प्रदान किये जाने का निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने कहा कि गरीब सफाई कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिया जाए। मा0 सदस्य ने सफाई कर्मचारियों के बच्चों की अच्छी शिक्षा हेतु बीएसए को निर्देश दिया। मा0 सदस्य ने समाज कल्याण अधिकारी को सफाई कर्मचारी व अनुसूचित जाति के लिए चलायी जा रही स्पेशल कम्पोनेन्ट योजना का प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में सफाई कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बैंक में लोन के लिये आवेदन करने पर सफाई कर्मचारियों को लोन नहीं दिया जा रहा है। इस पर मा0 सदस्य ने एलडीएम को बिना गारन्टी सफाई कर्मचारियों को लोन दिये जाने का निर्देश दिया। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार जायसवाल,  ईओ तुलसीपुर, ईओ उतरौला, ईओ पचपेड़वा, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, बीएसए/डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, एलडीएम, समाज कल्याण अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


नए साल में लाखों व्हाट्सएप होंगे बंद

नई दिल्ली! इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप विश्व स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल पर काम करना बंद कर देगा क्योंकि कंपनी ने ऐसे फोन के लिए सपोर्ट बंद कर दिया है। 31 दिसंबर के बाद विंडोज फोन के उपयोगकर्ताओं के लिए व्हाट्सएप हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।


1 फरवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन का सपोर्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही 2.3.7 या अधिक पुराने वर्जन वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस में व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर पहले से ही नए व्हाट्सएप अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं। साथ ही अपने अकाउंट को रि-वेरीफाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप 31 दिसंबर 2019 से सभी विंडोज फोन से अपना सपोर्ट वापस ले रहा है। इसी महीने माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 10 मोबाइल ओएस का भी सपोर्ट वापस ले रहा है।
आपको बता दें कि फेसबुक ने 2014 में 19 बिलियन डालर में व्हाट्सएप को खरीदा था, और इसका उद्देश्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपनी अन्य सेवाओं मैसेंजर और इंस्टाग्राम में शामिल करना था।


न्यूजर्सी में गोलाबारी, छह लोगो की मौत

न्यूयॉर्क! अमेरिका के न्यू जर्सी में मंगलवार को स्टोर के बाहर हुई गोलीबारी में 1 पुलिस ऑफिसर समेत 6 लोगों की मौत की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक, न्यू जर्सी में करीब घंटे भर चली फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है! इसके अलावा 5 अन्य नागरिकों की भी मौत हुई है! फायरिंग में 2 पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं!


न्यू जर्सी के मुख्य पुलिस अधिकारी माइकल केली ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ एक दुकान में घुस गए हैं! इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो बदमाशों ने दुकान के भीतर से पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोलिबारी में एक पुलिस अफसर समेत 6 लोगों की मौत हो गई है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

 यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 12, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-128 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 12, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना, हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

माघ मेले के लिए किया 'भूमि-पूजन'

प्रयागराज! माघ मेला 2019 - 20 के सकुशल संपन्न होने की कामना को लेकर, डंडी बाड़ा प्रबंध समिति के सदस्यों और डंडी साधु संतों ने माघ मेला क्षेत्र स्थित दन्दी बाड़ा नगर में भूमि पूजन कर माँ गंगा से आशीष मांगा । इस दौरान श्री ब्रह्म आश्रम महाराज शंकराचार्य महेश आश्रम , श्री शंकर आश्रम सहित कई गणमान्य डंडी संत मौजूद रहे, वही भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी हिस्सा लेकर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
रिपोर्ट:- बृजेश केसरवानी


'20 बैलो' सहित, एक तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज! उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश के लिए कितनी चिंतित और कितनी सतर्क है? यह बात गौ तस्करी कि आए दिन होने वाली घटनाएं स्पष्ट करती है! इस बात की पुष्टि करती है कि प्रदेश में गोवंश की तस्करी और हत्या जारी है! तस्कर किए गए,गोवंश की ज्यादातर हत्या कर दी जाती है! हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना शंकरगढ़ पुलिस ने छेतानी महराज पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान एक 10 चक्का ट्रक पर लदे 20 बैलों को बरामद कर, मौके से मोहम्मद सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी


गुब्बारा मांगने पर 'मासूम' की जान ली

चार साल की मासूम बच्ची ने की गुब्बारे की मांग पिता को गुजरा नागवार चाकू मारकर उतारा मौत के घाट,


कलियुगी पिता ने घटना को दिया अंजाम,


खुद को भी चाकू मारकर किया घायल,


प्रयागराज! कोतवाली थाना क्षेत्र के खुल्दाबाद इलाके में कलयुगी पिता ने 4 साल की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया! परिजनों के मुताबिक मासूम बच्ची ने अपने पिता से गुब्बारे की मांग की थी! महज ₹2 के गुब्बारे के खातिर पिता को बच्चे की मांग इतनी नागवार गुजरी की मासूम बच्ची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और खुद भी चाकू मारकर अपने आप को घायल कर लिया!
रिपोर्ट: बृजेश केसरवानी जिला संवाददाता इलाहाबाद प्रयागराज


जीआरपी ने तीन चोर पकड़े, बरामदगी

प्रमोद गर्ग


गाजियाबाद! थाना जीआरपी गाजियाबाद द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में 35 अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,03 अदद टेबलेट,08 अदद एंड्रॉयड मोबाइल, 07 अदद डोंगल भिन्न भिन्न कम्पनी ,07 अदद हार्डडिस्क तथा 02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी बरामद ।


पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ग़ाज़ियाबाद श्री रमेश चंद्र त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना जीआरपी ग़ाज़ियाबाद के प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिसौदिया व प्रभारी निरीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आरपीएफ नई दिल्ली तथा एसआई श्री सरवेज खान मय हमराही द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 35  अदद लेपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी व 03 अदद टेबलेट 08 अदद मोबाइल तथा 07 अदद डोंगल व 10 अदद लेपटॉप चार्जर ,02 अदद एल0ई0डी0 डेल कम्पनी तथा 07 हार्ड डिस्क लेपटॉप से अलग की गई चोरी के बरामद हुए है। महेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ भूरा पुत्र किशनलाल निवासी लाल क्वार्टर चौक बिहारीपुरा थाना विजयनगर। हेमराज उर्फ दीपक पुत्र लायक सिंह निवासी डी0-16 रानी गार्डन शास्त्री नगर थाना गीता कालोनी,हिमांशु रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी 2417 किनारी बाजार थाना दरियागंज नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है।


हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 से 16 दिसंबर तक राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग द्वारा 12 और 13 दिसंबर को सात जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अलर्ट कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल स्पीति के लिए जारी किया है। मंगलवार को भी सूबे की राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम खराब बना रहा। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय भागों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। वहीं, प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को संवेदनशील जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। इससे पहले राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को बादल छाए हुए थे। तापमान में दो से तीन डिप्लोमा की कमी दर्ज की गई है।


बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण

एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने किया दनकौर के चीती में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण



गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने दनकौर के चीती मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी सदर ने सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उप जिलाधिकारी ने विधालय के बच्चों और अध्यापकों से बात कर उनसे उनकी जरूरतों के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। अध्यापक और बच्चों से बातचीत करने के बाद उनकी समस्याओं और जरूरतों के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि शासन के दिशा निर्देशानुसार महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी बी एन सिंह ने अन्य उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश देते हुए, आवासीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


'विश्व ब्राह्मण संघ' का प्रवक्ता नियुक्त

बीके शर्मा हनुमान विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बने बी के शर्मा हनुमान इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित के सी पांडे द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में घोषणा कर, मनोनयन पत्र सौंपा गया! इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के चेयरमैन पंडित मांगेराम शर्मा ने बताया कि बी के शर्मा हनुमान का व्यक्तित्व कर्तृत्व कर्मठता सत्य तप सरलता सहजता त्याग नीतिवान संत हृदय भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए, विश्व ब्राह्मण संघ का प्रवक्ता पद का दायित्व दिया गया है! प्रभु श्री भगवान परशुराम के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं कि वह इस दायित्व को समस्त कार्य क्षेत्रों में सफलताओं को प्राप्त करेंगे मैं साधुवाद देता हूं जगत नियंता परमात्मा हर क्षण मंगल कल्याण करें वह उत्तम लाभ को प्राप्त करते हुए सतत ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ सिद्ध हो! समाज सेवा राष्ट्र सेवा व विश्व सेवा सदा सर्वदा हमेशा की तरह करते रहे! विश्व ब्राह्मण संघ विराट  विराट ेश्वर त्रिलोकीनाथ जगत नियंता परमात्मा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं! इस अवसर पर पंडित मांगेराम शर्मा ने अपने बयान में कहा कि विश्व ब्राह्मण संघ परिवार पूरे विश्व में 'सबका साथ सबका विश्वास सबका संस्कार' को समर्पित करते हुए कार्य कर रहा है! ब्राह्मण गो, गंगा,भारत की संस्कृति व संस्कृत की रक्षा के लिए संकल्पित विश्व के कल्याण की कामना करता है! इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष केसी पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश स्वामी राष्ट्रीय सचिव शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित थे!


आगजनी से हिंसक हो रहा है विरोध

सोमवार आधी रात को बदल गया भारत और मंगलवार को डिब्रूगढ़ में हुई आगजनी


राजकुमार अग्रवाल


डिब्रूगढ़! देश आधी रात को बदल गया। लोकसभा (loksabha)में सोमवार को करीब 14 घंटे तक चली बहस के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक (citizenship amendment bill) पास (pass) हो गया। विपक्षी दलों ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया, लेकिन सदन में भाजपा के बहुमत के सामन विपक्ष की नहीं चल सकी। जदयू, बीजद जैसे दलों ने भी बिल का साथ दिया।एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन आवैसी ने तो बिल की काॅफी फाड़ दी।


वहीं शिवसेना ने बिल (citizenship amendment bill) को लेकर सवाल उठाए। गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हर सवाल का अपने अंदाज में जवाब दिया। इससे पहले बिल को सदन में पेश करने को लेकर भी वोटिंग हुई थी, जिसके बाद यह बिल लोकसभा में अमित शाह द्वारा पेश िकया गया।


नागरिकता विधेयक पर अंतर्राष्ट्रीय चिंता

न्यूयॉर्क! नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया! इस बिल को लेकर जहां भारतीय वैज्ञानिकों, स्कॉलर्स और कई राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है, वहीं अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने भी चिंता जाहिर की है! अंतराराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों को देखने वाली संघीय अमेरिकी आयोग ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मोदी सरकार द्वारा एक गलत रास्ते पर लिया गया खतरनाक मोड़ करार दिया है! अमेरिकी आयोग ने कहा कि अगर ये बिल भारतीय संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है, जो अमित शाह के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचना चाहिए!


लोकसभा में मोदी सरकार के प्रस्तावित बिल के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध प्रवासी के तौर पर नहीं देखा जाएगा. ये सभी लोग भारत में नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे!
अमेरिकी आयोग (USCIRF) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक बड़ी समस्या बनने वाला है! बयान में कहा गया, 'अगर नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों संसद के सदन से पास हो जाता है, तो अमेरिकी सरकार को अमित शाह और दूसरे मुख्य नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि USCIRF लोकसभा में इस बिल के पास होने से बड़े खतरे में है!'
बता दें कि संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार देर तक चली बहस के बाद रात करीब पौने 12 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई! इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में कुल 311 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में सिर्फ 80 वोट आए. लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इसे मंगलवार को राज्यसभा में भी पास करा सकती है!


मंगल पर डोरवे की उपस्थिति का पता लगा

वाशिंगटन। बॉलीवुड फिल्म 'कोई मिल गया' में 'जादू' यानी एक एलियन की कहानी बताई गई थी। उससे पहले कई बार दुनिया के अलग-अलग जगहों में UFO को देखा गया है, हालांकि ये अभी तक तय नहीं हो सका है कि वे सभी UFO एलियन थे या नहीं। लेकिन एलियन के अस्तित्व को लेकर वैज्ञानिक कई सालों से जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है।
दरअसल, मंगल ग्रह की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद ये कहा जा रहा है कि एलियन है। एक UFO विशेषज्ञ ने दावा किया कि मंगल ग्रह पर ली गई क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा भेजी तस्वीर में जमीन पर एक एलियन के डोरवे (Doorway) का पता चला है।
विशेषज्ञ के अनुसार, सबसे अधिक संभावना है कि ये प्रवेश द्वार एक भूमिगत आश्रय यानी घर की ओर जाता है जिसे एलियंस द्वारा उपयोग किया जाता था।
मंगल ग्रह पर कथित एलियन होने की तस्वीरें स्कॉट वारिंग (Scott Waring) ने अपने ब्लॉग ET Data Base के माध्यम से साझा की हैं। वारिंग के अनुसार, ये तस्वीरें तब सामने आई जब वह गिगापान (Gigapan) को ब्राउज़ कर रही थीं। Gigapan वेबसाइट को nasa , कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय और Google के बीच एक सहयोगी प्रयास के माध्यम से स्थापित की गई थी।
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने ली तस्वीरें:-
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर मंगल ग्रह पर खोज के लिए भेजा गया है। इसी कड़ी में रोवर ने ये तस्वीरें ली है। तस्वीर में, रोवर एक चट्टानी सतह के साथ एक बंजर इलाके में देखा जा सकता है।
रोवर से कुछ मीटर की दूरी पर लगती चट्टानों में से एक पर एक एक रखे कई छोटे चट्टान दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक दरवाजानुमा आकार भी है। वारिंग के अनुसार, ये खुला हुआ आकार वास्तव में एक द्वार है जिसका रास्ता अंदर यानी भूमिगत है। ऐसा मालूम पड़ता है कि भूमि के अंदर रहने की कोई बड़ी जगह है। वारिंग ने ये अनुभव किया कि मंगल ग्रह के मौसम की स्थिति से अपने लोगों की रक्षा के लिए जानबूझकर भूमिगत संरचना बनाई गई है।
वारिंग ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि रहने की संरचना यानी घर को भूमि के अंदर बनाया गया है, जिसका प्रवेशद्वार है। उन्होंने लिखा कि चूंकि मंगल ग्रह में मौसम बदलते रहता है, लिहाजा, गर्मी में ठंड़ी रहने के लिए और सर्दियों में गर्म रहने के लिए जानबुझ कर भूमिगत संरचना को बनाया गया है।मंगल ग्रह में एलियन होने का मिला सबूत
वारिंग ने बताया है कि उन्होंने तस्वीरों में कथित प्रवेश द्वार के अलावा रोवर के पास एक हाथ जैसी वस्तु को देखी है। उन्होंने बताया कि ये वस्तु एक यांत्रिक हाथ हो सकती है जो मंगल ग्रह पर एलियन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मशीन से आई हो।
वारिंग ने मंगल ग्रह में एलियंस के अस्तित्व के संबंध में हालिया खोजों को लेकर अब जो तथ्य सामने आए हैं उसे निश्चित प्रमाण माना है। वारिंग ने कहा कि कथित प्रवेश द्वार और यांत्रिक शाखा ये दर्शाती है कि मंगल ग्रह पर रहने वाले एलियंस बुद्धिमान थे।
उन्होंने कहा कि मुझे रोवर के पहियों के पास एक असामान्य वस्तु भी मिली। ये वस्तु किसी मशीन की एक यांत्रिक भाग यानी हाथ जैसा है जो धूल-मिट्टी से नीचे दब गई। वारिंग ने कहा कि यह पूर्ण प्रमाण है कि मंगल पर जीवित प्राणी बुद्धिमान थे और जीवित रहने के लिए भूमिगत घरों का उपयोग करते थे।


युवती के प्राइवेट पार्ट, सीने में गोली मारी

रेवाड़ी। पूरा देश महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर आक्रोशित है, इसके बावजूद देश की आधी आबादी के साथ अत्‍याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं! ऐसी ही एक खबर रेवाड़ी से सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवती के प्राइवेट पार्ट और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई! शव को धारूहेड़ा में सड़क किनारे फेंक दिया गया था! इस हत्‍याकांड में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है!


बता दें कि राजस्थान के हनुमान गढ़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती डिप्रेशन का इलाज कराने के लिए दिल्ली में रहती थीी! जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को युवती पिता से मार्केट जाने की बात कह कर निकली थी! देर शाम तक जब बेटी वापस नहीं लौटी तो पिता ने मोबाइल पर फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ!
सड़क किनारे मिला शव:-साढ़े दस बजे बाद नम्बर स्विच ऑफ़ हो गया और 12 बजे फोन ऑन भी हुआ, लेकिन बात नहीं हो पाई! शनिवार सुबह बेटी के व्हाट्सएप नम्बर से 5 बजे मैसेज आया की पापा आप चिंता ना करें मैं ठीक हूं और कहीं जा रही हूं! इस मैसेज के एक घंटे पहले ही रेवाड़ी पुलिस को युवती का शव धारूहेड़ा-नंदरामपुर बांस रोड पर सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला!
युवती के शरीर में चोट के निशान:-प्राथमिक जांच में युवती के शरीर पर चोट के चार निशान पाए गए हैं! इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया और युवती के आधार कार्ड के आधार पर हनुमानगढ़ जिले के थाने में संपर्क किया गया और परिजनों को सूचना दी गई!
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:रविवार दोपहर तक डॉक्टर्स के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया! उधर, इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं! पुलिस ये कह रही है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ़ होगा की हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया था या नहीं!
पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में
फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है, ताकि मामला ज्यादा सुर्ख़ियों में ना आए! पुलिस इतना वक्त बीतने के बावजूद अभी हत्यारों की जल्‍द गिरफ्तारी का सिर्फ दावा ही कर रही है, लेकिन हकीकत में पुलिस के हाथ कोई सुराग लगा नहीं है! ऐसे में रेवाड़ी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं!


सड़क हादसे में 4 की मौत, दो घायल

विदिशा। नेशनल हाइवे 146 पर ग्राम अटारी खेजड़ा के पास सोमवार- मंगलवार की रात करीब 3 बजे भोपाल से सागर के रहली जा रही एक कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक रहली के जैन परिवार के बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार रहली निवासी अनिल कुमार जैन अपने परिवार के साथ भोपाल में एक गमी के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार एक ट्रक में भिड़ गई। जिसमें अनिल के अलावा कुसुम जैन, सुनीता जैन और एक बालक अनुज जैन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ज्योति जैन और आस्था जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार दुर्घटना के बाद तेज आवाज आई इसके बाद वहां रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों ने मुश्किल से कार में फंसे दो घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और एक ही झटके में चार लोगों की जान चली गई। रेहली में परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है वे विदिशा पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौप दिए जाएंगे।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...