बुधवार, 4 दिसंबर 2019

दाऊद पक्के रूप से पाक में छिपा, जांच अधिकारी

नई दिल्ली! मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाउद इब्राहिम तीन साल किसी से फोन पर बात नहीं कर रहा है। वह अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्ना है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दाऊद साथियों के साथ पाकिस्तान में छिपा हुआ है। इसके पक्के सबूत मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने उसका पिछला कॉल नवंबर 2016 में रिकॉर्ड किया था। दाऊद 1993 में हुए बम धमाकों के बाद मुंबई छोड़कर भागा था।
जांच एजेंसियों की मदद से तीन साल पहले करीब 15 मिनट की रिकॉर्डिंग हुई थी। दाऊद कराची के अपने फोन नंबर से दुबई स्थित सहयोगियों से बातचीत कर रहा था। तब कहा गया था कि वह दिल की बीमारी से पीड़ित है और कराची के अस्पताल में भर्ती है। लेकिन उसके भाई अनीस इब्राहिम ने इससे साफ इनकार किया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया, ''शायद वह फोन का इस्तेमाल करने से बच रहा है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दाऊद ने कराची से अपना अड्डा बदल लिया है। हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि दाऊद और उसके गिरोह के करीबी सदस्य अभी तक पाकिस्तान से साजिश को अंजाम दे रहे हैं।''पुलिस अधिकारी ने बताया, ''बातचीत के दौरान (2016 में) लगा कि उसने शराब पी रखी थी, क्योंकि उसकी आवाज थोड़ी लड़खड़ा रही थी। कुल मिलाकर बातचीत निजी थी और अंडरवर्ल्ड की किसी गतिविधि या साजिश का जिक्र नहीं हुआ था।'' उन्होंने बताया कि बाद में इस मसले को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत हुई थी। इसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।
 
रॉ ने दाऊद की फोन कॉलिंग की रिकॉर्डिंग कई बार की है। तत्कालीन दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार द्वारा जून 2013 में रिकॉर्ड की गई अंडरवर्ल्ड की सबसे चर्चित बातचीत है। दाऊद की 1994 से पीछा कर रहे नीरज कुमार ने कहा, ''स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के दौरान हमने दाऊद की आवाज सुनी। इस मामले में आईपीएल के कई क्रिकेटर को आरोपी बनाया गया था।''


बढ़ते महिला अपराध से 'ममता' बेहद चिंतित

कोलकाता! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैदराबाद में 26 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मद्देनजर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सुश्री बनर्जी ने राज्य के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में उचित कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई घटना न हों। उन्होंने कहा कि किसी भी थाने में यदि इस संबंध में शिकायत आती है तो बिना किसी तकनीकी छानबीन के शिकायत दर्ज की जाये। उन्होंने अधिकारियों को साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद उल मुस्लिमीन की गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा।


यूपीए ने देश को लूटा, हमने लौटाया: मोदी

जमशेदपुर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के पक्ष में जमशेदपुर के गोपाल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में आज तेजी से विकास हो रहा है। पहले राज्य की राजनीति में अस्थिरता थी। भाजपा ने झारखंड की राजनीति को स्थिरता दी। उन्होंने कहा कि यूपीए ने देश को लूटा और हमने लौटाया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के किसान को, खेत मजदूर को, छोटे दुकानदार के लिए 60 साल की उम्र के बाद निश्चित पेंशन योजना की शुरुआत का गौरव भी झारखंड को मिला है। आज झारखंड की बुलंद पहचान देश और दुनिया में है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस-श्रडड के राज में यहां से सिर्फ भ्रष्टाचार, लूट की खबरें आती थीं। इन दलों के अनेक शीर्ष नेताओं पर आज भी भ्रष्टाचार के केस अदालतों में चल रहे हैं।
मोदी ने कहा कि 2022 तक देश के हर आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक तक एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने की शुरुआत भी झारखंड से ही हुई है। इसके अलावा झारखंड की धरती से ही ग्रामोदय से भारत उदय का सफल अभियान भी शुरू किया था और इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम भी यहीं किया गया। आयुष्मान योजना जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, उसकी शुरुआत का गौरव झारखंड के खाते में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की इस रैली का ये विशाल नजारा, हवा का ये रुख साफ बताता है कि पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाना आपने तय कर लिया है। झारखंड में जहां-जहां मुझे जाने का मौका मिला है, वहां इतनी बड़ी संख्या में जन आशीर्वाद के लिए मैं झारखंड की भूमि को नमन करता हूं।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की ये धरती श्रम की धरती है, उद्यम की धरती है। ये धरती लाखों लोगों के सपनों को साकार करने वाली धरती है, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली धरती है।


भाजपा-कांग्रेस की संसद में जमकर तकरार

नयी दिल्ली! संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया! इधर, एसपीजी संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होगा! यह बिल लोकसभा में पारित हो चुका है लेकिन राज्यसभा में इस पर विपक्ष का विरोध देखने को मिल सकता है! 
बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने कहा कि मेरा मानना है कि ऐसे संगठन होना चाहिए जो सिर्फ पीएम को सुरक्षा देे! पूर्व पीएम के लिए एक अलग सुरक्षा संगठन हो. 1991 में जो संशोधन हुआ उससे मुझे सुरक्षा मिली! मुझे अच्छा लगता था! 11 साल तक मेरे आगे और पीछे गाड़ी चलती थीी! लेकिन लोग सोचते थे कि ये कौन लड़का है! 4 गाड़ियां मेरे साथ चलती थी. 21-22 साल की उम्र में कुछ नहीं था! बता दें कि नीरज शेखर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे हैं! सबको सुरक्षा अच्छी लगती है. 2001 से मैंने नहीं रखी है सुरक्षा! जब से सांसद बना हुआ तब से सिर्फ एक जवान रहता है! लोकसभा में स्पेशल प्रटेक्शन ग्रुप (अमेंडमेंट) बिल, 2019 पारित होने के बाद मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे राज्यसभा में भी पेश कियाा! इस बिल को लेकर सियासी घमासान मच गया! बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है! लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को सदस्यों का प्रश्न ध्यान से सुनने को कहा! सदन में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना के हेमंत तुकाराम गोडसे के भारतीय खाद्य निगम से संबंधित पूरक प्रश्न पर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने सदस्य से फिर से प्रश्न पूछने को कहा! इस पर अध्यक्ष बिरला ने कहा,माननीय मंत्री जी, प्रश्न को ध्यान से सुना करें! बिरला ने गोडसे से पहला पूरक प्रश्न नहीं दोहराने और दूसरा पूरक प्रश्न पूछने को कहा था! शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के एंटो एंटनी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया हैै! सरकार ने जब एसपीजी सुरक्षा कवर हटाने की बात की थी तब कहा था कि सीआरपीएफ की पुख्ता सुरक्षा दी गई है लेकिन फिर ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हुई.  उन्होंने सवाल किया कि सात लोग किस प्रकार से उनके (प्रियंका गांधी के) आवास में प्रवेश कर   !राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के एक शांतनु सेन ने  ने नोटबंदी के तीन साल बाद भी देश के विभिन्न हिस्सों से जाली करेन्सी जब्त किए जाने का दावा करते हुए अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की! सेन ने कहा कि अर्थव्यवस्था से जाली नोट अब तक दूर नहीं किए जा सके! उन्होंने मांग की कि सरकार को अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए 'घुसपैठिया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए 'निर्बला शब्द का इस्तेमाल करने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी से माफी की मांग पर मंगलवार को भी भाजपा के सदस्य अड़े रहे, वहीं अपनी बात नहीं रख पाने पर कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया, डीएमके के टीआर बालू ने आईटी उद्योग की मुश्किलों का मुद्दा उठाय,छात्रावास में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं की मांग की डीएमके की के कनीमोझी ने लोकसभा में भाजपा नेताओं का हंगामा, पीएम और गृह मंत्री संबंधी अभद्र टिप्पणी के लिए अधीर रंजन चैधरी से माफी मांगने की मांगलोकसभा में कांग्रेस के राजमोहन उन्नीथन ने अपने क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए संस्थान स्थापित करने की मांग की लोकसभा में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने अपने क्षेत्र में स्कूलों में शिक्षक, प्रिंसिपल और हेडमास्टर के खाली पदों की समस्या का मुद्दा उठायाबीएसपी के कुंवर दानिश अली कर्मचारियों की भविष्य निधि को निजी कंपनियों में निवेश करने के खतरों का मुद्दा उठायाा!  शून्यकाल में अधीर रंजन चैधरी ने प्याज के बढ़ते दाम का मुद्दा उठाय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, कैंसर की कई दवाएं अब सस्ते दाम में उपलब्ध हैं! पेसमेकर और नि-रिप्लेसमेंट इम्प्लांट के अलावा 8 उपकरणों की पहचान की गई है जो अब सस्ते दाम में उपलब्ध होंगेे!


प्याज की माला पहन, संसद पहुंचे सांसद

नई दिल्ली। देश में प्याज की बढ़ रही कीमतों को लेकर जहां आम आदमी का बजट हिल गया है वहीं रसोई घर में इसकी मौजूदगी भी काफी कम हो गई है। संसद में मंगलवार को प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया गया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता संसद परिसर में गले में प्याज की माला डालकर पहुंचे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच प्याज के दाम को लेकर ट्विटर पर भी वॉर छिड़ी हुई है। लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बीच कई बार सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं हुई।
वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के. के. रागेश ने राज्यसभा में प्याज की आसमान छूती कीमतों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश मे ठीक से भंडारण के अभाव में 32 हजार टन प्याज सड़ गया और लोग 120 रुपए प्रति किलोग्राम प्याज खरीदने को मजबूर है जबकि सरकार मूक दर्शक बनी है। माकपा सदस्य ने कहा कि नवम्बर से दिसंबर हो गए। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। उसने हस्तक्षेप क्यों नही किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हर साल जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले लोग प्याज महंगे दाम में बेचते है लेकिन सरकार कारर्वाई नहीं करती बल्कि उनका संरक्षण करती है। 



पथरी के ऑपरेशन के बहाने निकाली एक किडनी

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज l पीड़ित ने लगाई गुहार, आपरेशन के दौरान मेरी किडनी निकाली गयी l थाना खुल्दाबाद अंतर्गत गुलाब बाड़ी पुलिस चौकी के पीछे स्थित हरिजन बस्ती के हरिकेश सन ऑफ मथुरा प्रसाद का सनसनीखेज आरोप है कि शहर के एक सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने स्टोन दर्द बताकर 1 माह पूर्व ऑपरेशन किया था l 1 माह बीत जाने के बाद भी जब उसको आराम नहीं मिला तो प्राइवेट डॉक्टरों से दिखा कर चेकअप कराया! जिसमे डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड किया तो उसमें हरिकेश की एक किडनी गायब मिली, जिसको लेकर हरिकेश के परिजनो मे है काफी आक्रोश, हरिकेश अपने परिवार संघ और मोहल्ले के लोगो साथ शाहगंज थाने पहुंचा, जहाँ दोनों तरफ से क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है l वही कालवन अस्पताल के सीएमएस वी के श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले पर तीन सदस्यीय जाँच बिठाकर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है l


चिदंबरम की जमानत पर एससी का धन्यवाद

जयपुर! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चत्तम न्यायालय द्वारा पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया है।गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा।


“मैं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सौ दिन से अधिक जेल में रहने के बाद जमानत देने के उच्चत्तम न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं।”
उन्होंने कहा कि आखिर सत्य की जीत होती है। उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम को जमानत दी है।


 


भाषण के दौरान गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

रोम! आपने संसद भवन में सदन की कार्यवाही के दौरान कई सांसदों को सोते या फिर मोबाइल फोन चलाते जरूर देखा होगा लेकिन इटली के संसद में जो एक सांसद और वहां के वित्त मंत्री ने किया उसे जानकर चौंक जाएंगे।


संसद में भूकंप पर अपने भाषण के दौरान ही भावुक होकर उन्होंने अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) को प्रपोज कर दिया और इतना ही नहीं अंगूठी निकाल कर प्रेमिका के सामने शादी का भी प्रस्ताव रख दिया। अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद में सत्र के दौरान वहां के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो (Flavio Di Muro) देश के अलग-अलग हिस्सों में आए भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इस पर बहस भी चल रही थी।


इसी दौरान मुरो ने भाषण देते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी दिखाते हुए पूछा कि एलिसा मुझसे शादी करोगी? 


यह सुनकर वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया। 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद की प्रेमिका ने भी इस प्रस्ताव को खुशी से स्वीकार करते हुए शादी के लिए हां कर दी।


दांत-मसूड़ों के दर्द से छुटकारा पाएं

दांतों और मसूड़ों का दर्द आपको काफी परेशान कर देता है। दांत या मसूड़े में किसी भी तरह की समस्या में दर्द से तो परेशान होते ही हैं, इसके अलावा खाना-पीना भी ठीक से नहीं हो पाता है जिससे परेशानी बढ़ जाती है। आइए, आपको बताते हैं इनसे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय।
नमक पानी
नमक का पानी आपको इनफेक्शन से बचाता है और दांतों के बीच में फंसे खाने को भी निकालने में मदद करता है। इससे सूजन भी खत्म हो जाती है और मसूड़ों में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं। गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर उस पानी को कुछ देर मुंह में रखें और कुल्ला कर लें।
लहसुन
लहसुन अपने औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है। इसे आमतौर पर सर्दी-जुकाम ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने की भी क्षमता रखता है और पेनकिलर का भी काम करता है। लहसुन की एक कली को पील लें और इस पेस्ट को मसूड़े या दांत पर लगाएं।
लौंग
दांत में दर्द से राहत देने के लिए लौंग भी काफी कारगर है। इसे मुंह में दबाए रखें। दर्द से राहत मिलेगी।
टी बैग्स
चाय में टैनिन नाम का कम्पाउंड होता है जो बैक्टीरिया का खत्म कर सकता है। ऐसे में टी बैग्स भी आपको दांट के दर्द से छुटकारा दिला सकते हैं। टी बैग को गर्म पानी में उबले हुए पानी में डालकर 5 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इसे निकालें जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो उस जगह पर लगाएं जहां दर्द हो रहा है।
तो डेन्टिस्ट से मिलें
दांतों के हल्के दर्द को आप घरेलू उपाय से ठीक कर सकते हैं लेकिन अगर दर्द ज्यादा है तो आपको डेन्टिस्ट से मिलना चाहिए।


बैठक रूम के लिए 10 वास्तु शास्त्र टिप्स

बैठक रूम परिवारों के लिए एकजुट होने का स्थान है, जहां वे दिनभर की थकान के बाद कुछ समय एकसाथ बिताना पसंद करते हैं। यहीं बैठकर वे वार्ता या गपशप करते हैं। यहीं बैठकर टीवी देखते हैं या कि भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श करते हैं। जब कोई मेहमान आता है तो उसको इसी रूम में बैठाया जाता है। बैठक रूम वास्तु के अनुसार होने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है।


आओ जानते हैं इसके 10 वास्तु टिप्स।
बैठक रूम की दिशा : बैठक रूम कैसा होना चाहिए, यह आपके मकान की दिशा से तय होता है। यदि मकान पूर्व या उत्तरमुखी है तो बैठक रूम को पूर्वोत्तर दिशा अर्थात ईशान कोण में होना चाहिए। यदि मकान पश्चिममुखी है तो बैठक रूम को उत्तर-पश्चिम दिशा अर्थात वायव्य कोण में होना चाहिए। यदि मकान दक्षिणामुखी है तो बैठक रूम को दक्षिण-पूर्व दिशा अर्थात आग्नेय कोण में होना चाहिए।
बैठक रूप का आकार : बैठक रूम का आकार वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए न कि अंडाकार, गोलाकार या अन्य कोई आकार।
बैठक रूम के दरवाजे की दिशा : बैठक रूम का दरवाजा ईशान या उत्तर में है तो उत्तम, पूर्व, पश्चिम या वायव्य में है तो मध्यम और अन्य दिशा में है तो निम्नतम माना गया है।
बैठक रूम की खिड़कियां : खिड़कियों को बैठक रूम के पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए, क्योंकि ये दिशाएं बहुत लाभकारी हैं।
बैठक रूम का रंग-रोगन : दीवारों और टाइल का रंग सफेद, हल्के पीले, हल्के नीले या हरे रंग का होना चाहिए। दीवारों का रंग लाल, गहरा नीला या काले रंग का नहीं होना चाहिए। बैठक रूम में खिड़की और दरवाजे के पर्दे मिलते-जुलते रंगों में ही प्रयोग करें। सोफा सेट के कुशन थोड़े अलग रंग के रखें।
बैठक रूम का सोफा सेट : यदि दरवाजा पश्चिम में है तो बैठक रूम के नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं। यदि दरवाजा उत्तर में है तो नैऋत्य, दक्षिण या पश्चिम में सोफा सेट लगाएं। पूर्व मुखी मकान है तो भी उपरोक्त दिशाओं में ही सोफा सेट लगवाएं। दरअसल, बैठक रूम में उत्तर और ईशान दिशा को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगाएं।
बैठक रूम के चित्र : बैठक रूम में कभी भी नकारात्मक चित्र न लगाएं, जैसे ताजमहल, महाभारत या किसी कांटेदार पौधे का चित्र। जंगली जानवर, रोते हुए बच्चे, नंगे बच्चे, युद्ध के दृश्य, भगवान व पेड़ आदि के चित्र भी न लगाएं। बैठक रूम में हंस की बड़ी-सी तस्वीर लगाएं जिससे कि अपार धन-समृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। गृह कलह या वैचारिक मतभेद से बचने के लिए हंसते-मुस्कुराते संयुक्त परिवार का चित्र लगाएं। मेहमान जब आपके स्वागत कक्ष में बैठे तो उस कक्ष को देखकर उसका मन एकदम से प्रसन्न हो जाना चाहिए।
बैठक रूम में परिवार का मुखिया ऐसे बैठे : बैठक रूप में बैठते वक्त मुखिया का मुख या चेहरा द्वारा की ओर होना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो मेहमान आप पर हावी रहेगा और आप मेहमान के समक्ष समर्पण की मुद्रा में ही रहेंगे। इसके और भी कई नुकसान हो सकते हैं। हो सकता है कि उसमें और आप में किसी बात को लेकर विवाद हो जाए या वैचारिक मतभिन्नता प्रकट हो।
बैठक का वातावरण : मौसम के हिसाब से बैठक रूम ठंडा या गर्म रहना चाहिए। यदि आप एक ठंडे क्षेत्रों में रहते हैं और अपने बैठक कक्ष में एक आतिशदान स्थापित करना चाहते हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा चुनना अच्छा है।
लोहा या अटाला : कभी भी बैठक रूम में भारी लोहे का सामान या अटाला नहीं रखना चाहिए अन्यथा अतिथि को लगेगा कि उसे बोझ समझा जा रहा है। इस अवस्था में मेहमान तनाव महसूस कर सकता है। बैठक रूप सुंदर फूलों से सजा और कम सामान वाला होना चाहिए।


लोगों को इग्नोर करना सीख लिया

मुंबई! बालीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने कहा है कि उन्होंने उन लोगों को इग्नोर करना सीख लिया है जो उनकी बॉडी और लुक का मज़ाक उड़ाते हैं! उन्होंने कहा कि इन कमेंट्स की वजह से उनके करियर के शुरूआती दौर में उनको काफी फेलियर्स का सामना करना पड़ा लेकिन अब उन्होंने इससे लडऩा सीख लिया है!


जऱीन ने कहा, मेरे आसपास लोगों ने अपने कमेंट्स की वजह से मुझे अनकंफर्टेबल फील कराया! स्कूल में जब भी कोई स्टूडेंट मुझे परेशान करने की कोशिश करता था तो मैं मुंहतोड़ जवाब देती थी! फिर कुछ समय बाद वो सब चुप हो गए! इसलिए मुझे लगता है कि हमको ऐसे लोगों को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि वो सब नेगेटिव लोग होते हैं! मैं एक चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं और मैं अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती!


जऱीन खान के उपर उनकी बॉडी को लेकर तो कई कमेंट्स किए ही जाते रहे हैं वहीं उनको कैटरीना कैफ की कार्बन कॉपी भी कहा गया! इन सभी कमेंट्स से वो बहुत दुखी रही हैं. जऱीन ने कहा, मेरे बचपन के समय से मुझे कहा जाता रहा है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं! फिर फिल्मों में काम किया तो लोगों ने कहा कि मैं एक एक्ट्रेस (कैटरीना कैफ) की तरह दिखती हूं! मेरा एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था! पहले मैं एक खोई हुई इंसान की तरह थी बाद में मेरे लुक और मेरी बॉडी को लेकर किए गए कमेंट की वजह से मेरा दम घुटने लगा! पिछले काफी समय से चीज़े इस तरह से क्यों हो रही हैं, मुझे पता नहीं चल रहा है!
जऱीन की अगली फिल्म अकेले हम अकेले तुम रिलीज के लिए तैयार है! अपने काम पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, इस वक्त जिस तरह का काम मुझे मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूँ, और मैं अपने आपको सिर्फ हिंदी सिनेमा तक नहीं समेटना चाहती! मुझे नहीं समझ आता कि क्यों एक तरफ हम कहते हैं कि हम एक ही दुनिया के लोग हैं लेकिन जब रिजनल सिनेमा की बात आती है तो हम उसको तंग नजरिये से देखते हैं! मुझे तमिल, तेलगू और पंजाबी फिल्मों से कई इंट्रस्टिंग ऑफर्स मिल रहे हैंं!


नाबालिक बच्चे मेरी फिल्म ना देखें

मुंबई! अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार क्राइम थ्रिलर फिल्म द बॉडी के प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में जब इमरान से सवाल किया गया कि हमारे देश में जो नाबालिक बच्चों को क्या देखना चाहिए। इस सवाल के जवाब में इमरान ने यह तो नहीं बताया कि बच्चों को क्या देखना चाहिए, लेकिन यह जरूर कहा कि बच्चों को क्या नहीं देखना चाहिए।
इमरान ने कहा, मैं यही कहूंगा कि जो बच्चे नाबालिक हैं, वह मेरी फिल्में कभी न देखें। मेरी फिल्म द बॉडी भी ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म है, बच्चे इस फिल्म को भी नहीं देख सकते हैं। वैसे हमारी यह फिल्म बहुत एंगेजिंग है, जिसे देखते समय दर्शक यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है। 
इमरान से सवाल किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री में वह कौन सी एक बात है, जिसे वह बदलना चाहते हैं? जवाब में इमरान ने कहा, देखिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक जैसे नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है बॉलिवुड के कुछ लोगों में डिसिप्लिन की कमी है। 
क्या ऐक्टर्स रोल पाने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करते हैं? जवाब में इमरान ने कहा, जी हां… सेट पर कभी-कभी काम निकालने के लिए डायरेक्टर्स की झूठी तारीफ करनी पड़ती है।
द बॉडी का निर्देशन जीतू जॉसेफ ने किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा ऋषि कपूर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण वायकॉम 10 मोशन पिक्चर ने किया है। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई स्पैनिश फिल्म द बॉडी का हिंदी रीमेक है। 


इमरान, जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगे। इमरान की यह फिल्म भी थ्रिलर और मिस्ट्री वाली है, जो कि अगले साल 2020 में 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी। चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। चेहरे के बाद इमरान, संजय गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म मुंबई सागा में दिखाई देंगे, जो अगले साल जून में रिलीज़ होगी।


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...