सोमवार, 2 दिसंबर 2019

हैदराबाद रेप कांड में दर-परत-दर खुलासे

हैदराबाद! हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी में परत दर परत खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद अली उर्फ आरिफ को लेकर खुलासा हुआ है कि वह पिछले दो साल से बिना लाइसेंस के ट्रक चला रहा था और कभी पकड़ा भी नहीं गया।


25 नवंबर को विजिलेंस और परिवहन अधिकारियों ने महबूबनगर में उसकी पहचान कर ली थी, बावजूद इसके वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस के मुताबिक उसने अपने ट्रक को कहीं खड़ा कर दिया था और जैसे ही पुलिस का पहरा कम हुआ ट्रक लेकर भाग गया। जांच में पता चला है कि किस तरह बिना लाइसेंस के ट्रक चलाने के बावजूद अली दो साल तक बचा रहा और किस तरह उसने अपने तीन साथियों के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। 


चेकिंग में बच निकला ड्राइवर 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवंबर को अली और ट्रक क्लीनर जोलू शिवा कर्नाटक से ईंटें भरकर हैदराबाद के लिए रवाना हुए। रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक अली ने जोलू नवीन और चिंताकुंता से कहा कि वे उसे तेलंगाना के गुडीगांडला गांव में मिलें। उनकी योजना यहां से अवैध स्टील की सरिया हैदराबाद ले जाने का था। ट्रक में स्टील भरने के बाद चिताकुंता अपने गांव चला गया। बाकी तीनों हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। 


महबूबनगर में संयुक्त चेंकिंग टीम ने आई टाउन पुलिस थाने के पास अली के ट्रक को पकड़ा। ये करीब सुबह चार बजे का वक्त था। उसके पास लाइसेंस ही नहीं था। अधिकारियों ने ट्रक को जब्त करने की सोची, लेकिन अली ने चालाकी दिखाते हुए सेल्फस्टार्ट केबल को निकाल दिया जिससे ट्रक हिल ही नहीं सका। इसके बाद पुलिस दूसरी जगह चेकिंग में जुट गई। इसी बीच तीनों आरोपी फरार हो
गए। 


इन लोगों ने ट्रक को पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया। रायकल टोल प्लाजा के पास इन्होंने स्टील चार हजार रुपये में बेच दिया। 26 नवंबर रात नौ बजे चारों शमशाबाद पहुंचे, वहां ट्रक को खड़ा किया और इसके अंदर ही सो गए। अगली सुबह पुलिस ने इन्हें ट्रक हटाने को कहा। 


महिला डॉक्टर को पहली बार देखा 


शमशाबाद छोड़ने की बजाए ये चारों थोंडुपली ओआरआर टोल प्लाजा पहुंचे और ट्रक को वहां खड़ा कर दिया। जब ये शराब पी रहे थे, उन्होंने महिला डॉक्टर को वहां अपना स्कूटर खड़ा करते देखा। तभी इन्होंने खौफनाक साजिश रच डाली। 


जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इन्होंने महिला डॉक्टर के मुंह में जबरन शराब डाली। यौन हमले के बाद पीड़िता होश खो बैठी। जब होश में आई तो अली ने उसे मार डाला। हत्या करने के बाद डॉक्टर की लाश को एक कपड़े में लपेटा और ट्रक में रख लिया। दो लोग पीड़िता के स्कूटर पर आगे चल रहे थे और ट्रक पीछे। चट्टनपल्ली में आशियाना होटल के पास फेंक दिया। यहां इन्होंने शव पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बाद में दोबारा जला हुआ शव देखने यहां लौटे। इस दौरान इन्होंने पीड़िता के दो सिम कार्ड भी नष्ट कर दिए। 


28 नवंबर को इन्होंने पीड़िता का स्कूटर कोथुर में खड़ा किया और सुबह पांच बजे ट्रक को आरामगढ़ ले गए। जब बाकी आरोपी चले गए तो अली ने शमशाबाद के ऑटोनगर में ट्रक को खड़ा किया और अपने घर चला गया।


नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की

राजनांदगांव! छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली लगातार ग्रामीणों पर अपनी कहर बरपाते जा रहे है। नक्सलियों का इस समय पी एल जी यू सप्ताह चल रहा है! इस सप्ताह में नक्सली शासन प्रशासन एवं सरकार के लोकतांत्रिक कार्यों का विरोध करने के लिए जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाते हैं और निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करते हैं! सोमवार सुबह राजनांदगांव के सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के ग्राम परसा गोली और ओलांदा में हथियारबंद नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी! नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक के आधार पर की है! मृतक ग्रामीणों में ऋषि नेताम और मासुसू गुमटी शामिल है! इधर घटना के बाद मौके पर अर्धसैनिक बल और महाराष्ट्र ग्रेहाउंड के जवानों द्वारा इलाके में नक्सलियों की सर्चिंग तेज कर दी गई है! साथ ही साथ छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों से सतर्कता बरत रहा है घटना के बाद गांव में दहशत का आलम है।


महाराष्ट्र राजनीतिक ड्रामे का जिन्न बाहर आया

नई दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का दावा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने फडणवीस को 40 हजार करोड़ का फंड बचाने के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ड्रामा किया!


अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना और उसके बाद इस्तीफा दे दिया! उन्होंने यह नाटक क्यों किया? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए. यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है!'


हेगड़े ने कहा, 'सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र की राशि थी! अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आते तो वे 40 हजार करोड़ का दुरुपयोग करते! यही कारण है कि केंद्र सरकार के इस पैसे को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ड्रामा किया गया!'


उन्होंने कहा, 'बहुत पहले से बीजेपी की यह योजना थी! इसलिए यह तय किया गया कि एक नाटक होना चाहिए और इसी के तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली! शपथ लेने के 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने सभी 40 हजार करोड़ रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे! इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया! महाराष्ट्र में राजनैतिक नाटक का यह असली जिन्न था!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 03, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-119 (साल-01)
2. मंगलवार, दिसंबर 03, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:48,सूर्यास्त 05:46
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., आसमान साफ रहेगा।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


रविवार, 1 दिसंबर 2019

पटाखा फैक्ट्री में आग, मजदूर झुलसे,दो गंभीर

एसएल कश्यप। 
सहारनपुर। देहात कोतवाली के ग्राम पुंवारका स्थित पटाखे की एक फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थतियों मंे आग लग गई। आग लगने के बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए और फैक्टरी में भयंकर आग लग गई। बताया गया कि फैक्टरी में लगभग 25 से 30 लोग काम कर रहे थे। आग लगते ही फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे।आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान आग में घिरकर झुलसे करीब आधा दर्जन लोगों को निकाला गया। झुलसे मजदूरों में से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि अभी एक मजदूर लापता है। जिसकी पुलिस फैक्टरी में तलाश की जा रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि फैक्ट्री में संभवतः शाॅर्ट सर्किट से आग लगी होगी।


बर्फ की चोटी पर बाबा का 'नंगे बदन' डांस

बर्फ की चोटी पर बाबा का डांस वायरल बर्फबारी में शिरगुल महाराज का गुणगान
सिरमौर! हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी पर एक बाबा का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है! ये बाबा बर्फबारी के बीच शिरगुल महाराज का गुणगान कर रहे हैं! चोटी पर करीब 5 फीट बर्फ जमी हुई है!
शरीर को जमा देने वाली बर्फ के बीच बाबा नंगे पांव और नंगे बदन शिरगुल महाराज भजन करते हुए डांस कर रहे हैं! दरअसल, इन दिनों चोटी पर भारी बर्फबारी हुई है! लिहाजा प्रशासन ने भी चोटी पर यात्रा के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है. ऐसे में बाबा बर्फ की पहाड़ियों में शिरगुल महाराज का भजन गाते हुए भक्ति में झूम रहे हैंं!
पहाड़ों पर बर्फ की चादर
हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पर्यटन स्थल कल्पा बर्फ की चादर में लिपट गया है, इससे पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अभी और बर्फबारी होने के आसार हैं! सरकार ने मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से पहले सड़क की स्थिति के बारे में पता कर लें!
तापमान में भारी गिरावट
मनाली में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं राज्य में केलांग में तापमान शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे है. शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने के साथ 32 सेंटीमीटर की बर्फबारी हुई!


हाफ बिल करने से भाजपा को हो रही पीड़ा

रायपुर! भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना का जनता को लाभ मिल रहा है! इससे भाजपा को पीड़ा हो रही है। भाजपा के नेता बिजली के दरों में हुई मूल्य वृद्धि के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार से कोयला और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग करें।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार ने 11 महीने में जनहितेषी कार्य किए हैं। इसके बाद भाजपा नेताओं को नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार का एहसास हो चुका है। भाजपा के नेता जिस प्रकार से किसानों के धान का 2500 रू. दाम देने का विरोध कर रहे हैं। ठीक उसी तरह ही बिजली बिल हाफ योजना का भी विरोध कर रहे है। बिजली बिल हाफ योजना के कारण जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर है, इससे भाजपा के नेता भयभीत है। भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करना बंद करें। छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि बिजली उत्पादन में लगने वाले कोयला और डीजल के दामों पर नियंत्रण केंद्र सरकार करती है! और केंद्र में बैठी मोदी भाजपा की सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के हित को बाधित करने का अन्याय पूर्ण कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ भाजपा के 9 सांसद छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली के दामों में हुई वृद्धि से राहत दिलाने तत्काल केंद्र सरकार से मांग करें कि कोयले और डीजल के दामों में वृद्धि को जनहित में तत्काल वापस ले।


दशरथ-कौशल्या विवाह पर उमड़ी भीड़

दशरथ कौशल्या विवाह प्रसंग पर उमड़ी भक्तों की भीड़


साई धाम में चार दिन से कथा वाचक अखिलेश जी महाराज के मुखार बिन्दु से बरस रही ज्ञानामृत का रसपान करने एकत्रित हो रहे नर नारी


कौशांबी! साईं महोत्सव आयोजन समिति मंझनपुर कौशांबी द्वारा श्री राम जन्म कथा दशरथ कौशल्या विवाह प्रसंग पर कीर्तन भजन प्रवचन का आयोजन साईं धाम में किया गया है!


साईधाम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है! रविवार को प्रवचन का चौथा दिन है! आयोजन के कथावाचक अखिलेश जी महाराज ने दशरथ कौशल्या विवाह का प्रसंग छेड़ दिया! पुत्रयज्ञ और श्रीराम जन्म की कथा को आगे बढ़ाते हुए, अपने मुखारविंद से कथा वाचक अखिलेश जी महाराज ने राम-कथा, ज्ञान-यज्ञ का ज्ञान अमृत भक्तों को पिलाते हुए, लोगों का मन मोह लिया है! इस मौके पर एडवोकेट केडी द्विवेदी सुशीला द्विवेदी, महेश लाल श्रीवास्तव, गोरखनाथ शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, कैलाश बिहारी श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, दिनेश शुक्ला, अमरीश मिश्रा, गोलू, मुन्ना, विपलव समेत हजारों लोग कार्यक्रम में प्रतिदिन पधार रहे हैं!


सुशील केसरवानी


पत्रकारिता का उद्देश्य, राष्ट्र का निर्माण

 सलीम रजा
देहरादून। सर्वप्रथम सभी पत्रकार बन्धुओं को जो पत्रकारिता को शौकिया, जुनून और फर्ज के तौर पर कर रहे हैं। प्रेस या अखबार और इलैक्ट्रानिक मीडिया प्रजातंत्रीय शासन के तहत आजादी से अपना काम करते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि, क्या प्रेस पूरी तरह से आजाद हो सकती है?इसका जवाब शायद देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों से पूछा जाये तो वो भी बगलें झांकने लगेंगे, वो अपनी राय देने में हिचकिचायेंगे जरूर, उनके मुंह से न तो हां निकलेगी और न ही वो नहीं कर पायेंगे। कहने को तो सोचने-विचार करने और चिंतन करने के लिए सब स्वतंत्र है। लेकिन उन विचारों की अभिव्यक्ति करने की आजादी नितश्चित रूप से कुछ सीमाओं के दायरे में बंधी हुई है। प्रेस की आजादी एक प्रकार से विशेषाधिकार है। इसका सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही विवेक और धैर्य के साथ व्यवहार कुशलता की जरूरत होती है। प्रेस आयेग ने भारत में प्रेस की आजादी और उनकी हिफाजत के साथ पत्रकारों में ऊंचे विचारों को कायम करने के मकसद से प्रेस परिषद की कल्पना की थी, और जुलाई 1966 में परिषद की स्थापना की गई, फिर 16 नवम्बर 1966 से परिषद ने विधिमान्य तरीके से अपना विधिवत काम करना शुरू कर दिया था।


आज पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक हो गया है। पत्रकारिता ही एक ऐसी विधा है, तो शिक्षाप्रद, सूचनात्मक और मनोरंजन से भरपूर चीजे आम जनता तक पहुंचाने में एक सेतु का काम करती है। हम आप सभी जानते हैं कि, पत्रकारिता के अन्दर तथ्यपरकता होनी जरूरी है, लेकिन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर, मिर्च-मसाला लगाकर सनसनी फैला देने की आदत आज की पत्रकारिता में नजर आने लगी है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि, पत्रकारिता में पक्ष्पात और असंतुलन की अधिकता बहुत ज्यादा है। जिसमें स्वार्थ साफ झलकता है। आज के युग और आधुनिक पत्रकारिता में विचारों पर आधारित समाचार पत्रों की बाढ़ सी आ गई है।जिसकी वजह से पत्रकारिता में एक नाजुक और अस्वस्थ प्रवृति ईजाद हुई है। कहा जाता है कि, समाचार विचारों की जननी है। जिसका अभिवादन जरूर होना चाहिए, लेकिन विचारों पर आधारित समाचार एक अभिशाप की तरह है। मैंने सुना-पढ़ा है कि, समतल, उत्तल और अवतल भी कुछ होता है, इसको मैं सीधे और सरल तरीके से आपके सामने रखता हूँ। मीडिया समाज का दर्पण है, और दर्पण का काम समतल दर्पण की तरह काम करना होता है, जिससे वो समाज की सच्ची बातों को उजागर कर समाज के सामने लाने में अपनी भूमिका निभाता है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि, अपने निहित स्वार्थों के चलते मीडिया उत्तल या अवतल दर्पण की तरह काम करने लगती है। जिससे हमें समाज की उल्टी तस्वीर दिखलाई जाती है, जो अकाल्पनिक, और विकृत तस्वीर का रूप लेकर समाज के वर्ग विशेष, धर्म विशेष पर चोट पहुंचाकर सनसनी फैलाने का काम करती है।


मुझे कहने में तो अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन अपने 25 साल के सफर में मैंने ये महसूस किया कि, वो किस श्रेणी के लोग हैं जो कल कहां और आज कहां हैं। शायद ऐसे लोगों की जरूरतें और महत्वाकांक्षायें ज्यादा होती है, और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ये विचार मंथन करते हैं। कहते हैं जरूरत की कोख से निकला हुआ शब्द ईजाद है। और अपने जीवन को गुलाबी बनाने के लिए खोजी पत्रकारिता के ईजाद ने एक बाजार बनाया जहां ये लोग नीली-पीली और भ्रामक खबरों से कैश करने की जुगत में लग जाते हैं। ऐसीे ही खबरों का चलन बढ़ता जा रहा है।जिससे पत्रकारिता की विश्वसनीयता और पत्रकार की मंशा दोनों ही सस्पैक्टेड हो गईं। दरअसल आज का जो दौर चल रहा है। उसमें देखा जा रहा है कि, पत्रकार अलग-अलग धड़ों में बंटकर राजनीतिक दलों के साथ जुड़ गये हैं। जिससे उनकी विचारधारा चाटुकारिता में बदल कर रह गई, अब समाज को वो तस्वीर दिखाई जाती है। जो जनता का माइन्ड डायवर्ट करने में सत्तासीन सरकार का सहयोग करती है।जिसके नीचे दबकर वो सारे सच दफन हो जाते हैं। जो समाज को मजबूती और दिशा देने में सहायक होते हैं।


बहरहाल, पत्रकारिता एक मिशन है लेकिन कितना दुर्भाग्य है कि, जब हम आजाद हुवे तो पत्रकारिता के मापदण्ड ही भूल गये। अब पत्रकारिता मिशन न होकर प्रोडक्शन हाउस में बदल गई। कभी-कभी ये देखने को मिलता है कि, पत्रकारिता जब मिशन के तौर पर भ्रष्टाचार पर प्रहार करने लगती है, तब उनकी मंशा पर भी शक और गहरा जाता है कि, आखिर समन्वय में कमी होने की वजह क्या है? आज कुछ ऐसे हालात पैदा हो गये जिसने पत्रकार को गुलाम और पत्रकारिता को दलाल की संज्ञा देकर उनकी आजादी पर पहरा बैठा दिया गया। साफ है जब भी दलगत पत्रकारिता होगी तब-तब प्रेस की आजादी का चीरहरण होता रहेगा, पत्रकार अपने हक को यूं ही भटकता रहेगा और पत्रकारिता अपने आस्तित्व को सिसकेगी। मुझे ये कहने में तकलीफ भी हो रही है कि, समाचार पत्रों या न्यूज चैनलों का सवामित्व अधिकार या तो राजनीतिज्ञों के पास हैं या फिर कॉर्पोरेट के लोगों के पास, जिन्होंने पत्रकारिता को दिशाहीन बना कर रख दिया और पत्रकार को गुलाम, कभी पहले पत्रकारिता मिशन हुआ करती थी, लेकिन इन लोगों के हाथों में आने के बाद पत्रकारिता सेन्सेशन हुई और अब ये कमीशन बनकर रह गई।


जला हुआ शव बरामद, शिनाख्त नहीं

बलरामपुर। ज़िले के मुरका ईलाके में, जिडगी बांध के पास चला हुआ शव बरामद हुआ है। शव को देखने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। महिला का शव पूरी तरह जल चुका है,दाहिने हाथ और दोनों पांव में पायल जरुर मौजुद है।
राजपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाक़े के समीप मौजुद घटना स्थल पर कप्तान टी आर कोशिमा समेत अधिकारी पहुँच चुके हैं, और पहचान की कोशिशें जारी हैं। आसपास के थानों से गुमशुदगी का रिकॉर्ड भी मंगाया जा रहा है।


अपनी पत्नी का कुल्हाड़ी से किया कत्ल

जांजगीर-चाम्पा। जिले के थाना मुलमुला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया | घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया है | सुचना के बाद मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंच कर तप्तीश कर रही है। व्यक्ति का नाम विजय ओगरे है। इसने पत्नी अमिता 20 वर्षीय की हत्या की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कर लिया है, हत्या किस कारण से हुई है अभी पता नहीं चला है। घटना शनिवार की रात 8 बजे की है।


विमान दुर्घटना में 2 बच्चे सहित 9 लोगों की मौत

वॉशिंगटन! अमेरिका के साउथ डाकोटा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 9 लोग मारे गए हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा है कि एक पिलाटस पीसी 12 सिंगल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन में 12 लोग सवार थे। चैंबलन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान के तुरंत बाद विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विमान ने आईडाहो के लिए उड़ान भरी थी। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वहां बर्फबारी हो रही थी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया था।


अग्नि 3 मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफल

बालासोर! परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह तक मार करने वाली बलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का शनिवार को पहली बार नाइट ट्रायल हुआ। रक्षा सूत्रों ने बताया कि ओडिशा तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से रात 7 बजकर 20 मिनट पर मिसाइल का परीक्षण हुआ। फिलहाल मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर नजर रखी जा रही है और ट्रायल के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। अग्नि-3 मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली है और इसकी मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि अग्नि-3 मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है। इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन करीब 50 टन है। अग्नि-3 का नाइट ट्रायल इंडियन आर्मी की स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने किया। इसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने लॉजिस्टिक सपॉर्ट दिया। यह परीक्षण सेना के यूजर ट्रायल के तहत हुआ।
DRDO के एक सूत्र ने बताया, 'अग्नि-3 मिसाइल का यह चौथा यूजर ट्रायल था और इसका उद्देश्य मिसाइल के प्रदर्शन में निरंतरता/दोहराव को जांचना था। पहली बार रात के वक्त इसका परीक्षण हुआ है।' सूत्रों ने बताया कि अग्नि-3 मिसाइल में 2 चरण की प्रणोदक प्रणाली है और यह 1.5 टन के हथियार को ले जाने में सक्षम है। अग्नि-3 मिसाइल हाइब्रिड नेविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसके अलावा इस पर अत्याधुनिक कंप्यूटर भी सेट है!


लोनी 'विधायक' को कारण बताओ नोटिस

लखनऊ! भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गाजियाबाद में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासगर सोनकर द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों और समाचार पत्रों में प्रकाशित उनके वक्तव्यों को संज्ञान में लिया गया है। नंद किशोर गुर्जर से एक सप्ताह में कारण बताओ नोटिस का जवाब दिए जाने की अपेक्षा की गई है।


बता दें कि गत दिनों फूड इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह को घर बुलाकर उनके साथ मारपीट करने व धमकी देने के मामले में नंद किशोर गुर्जर व उनके विधायक प्रतिनिधि समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ थाना लोनी बार्डर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।


'बाबा साहेब' की पुण्यतिथि मनाएगी सपा

बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाएगी सपा
प्रयागराज! सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सभी जििला अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं! सभी जिलों में 6 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित कर बाबा-साहेब की पुण्यतिथि मनाई जाएगीी! बाबा साहेब के विचार आदर्शों पर विस्तृत चर्चाा की जाएगीी!


2-इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मिलेगी छूट
एक लाख लोगों को वाहन पंजीकरण शुल्क में छूट, 
100 फीसदी छूट का प्रावधान किया गया है, 
चार पहिया वाहन चालकों को 50 फीसदी छूट, 
इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम।


3-शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की होगी जांच
राजकीय होम्योपैथिक कॉलेजों में होगी जांच, 
2000-2017 तक नियुक्त शिक्षकों की जांच, 
होम्योपैथी निदेशक से मांगे नियुक्ति दस्तावेज, 
28 डॉक्टरों की सूची पर सतर्कता जांच चल रही।


4-फर्जी महिला सिपाही को पुलिस ने किया गिरफ्तार*।
हजरतगज कोतवाली के पास से दरोगा मालती देवी और सुमित्रा देवी ने किया गिरफ्तार।
-पकड़ी गई महिला अपने आप को बताती थी यूपी पुलिस की सिपाही। पकड़ी गई महिला उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच और वर्दी पहने हुए गिरफ्तार। पकड़ी गई फर्जी महिला सिपाही ने लोगो से नौकरी के नाम पर ठगे है लाखो रुपये।
ठगी गयी महिलाओं की शिकायत पर हजरतगंज महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़ी गई फर्जी महिला सिपाही भोलाखेड़ा की है निवासी।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


बिना लाइसेंस चल रही,90 सिक्योरिटी एजेंसी

बिना लाइसेंस के चल रही 90 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां रडार पर
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद। जनपद में चल रही करीब 100 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों में से 90 अपंजीकृत हैं। बिना लाइसेंस के ये एजेंसियां चल रही है। इन एजेंसियों के संचालकों को शनिवार को पुलिस लाइन में एक बैठक कर एजेंसी का पंजीकरण कराने के लिए पुलिस ने निर्देश दिया है। ऐसा न होने पर इन सिक्योरिटी एजेंसियों पर ताला भी पड़ सकता है। इन एजेंसियों के पुलिस के रडार पर आने के बाद खलबली मच गई है। 
एएसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि शनिवार को पुलिस लाइन में जिले में कार्यरत 100 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के बारे में जानकारी करना था लेकिन इस बैठक में करीब 90 प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा नहीं लिया। इसकी वजह इन एजेंसियों का पंजीकरण न होना है। एएसपी ने बताया कि एजेंसियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए गए हैं। अगर जल्द ही संचालकों ने एजेंसियों के पंजीकरण नहीं करवाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक एजेंसी का पंजीकरण होना जरूरी है। इसके अलावा वहां पर कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया जाएगा। जिससे की कर्मचारियाें के बारे में जानकारी हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों के पास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, लाइसेंस का नवीनीकरण होना चाहिए। दो दिसंबर को इस संबंध में एडीजी बरेली अविनाश चंद्र द्वारा बरेली में एक बैठक भी एजेंसियों के संचालकों के साथ की जाएगी!


रिश्वत के आरोप में महिला पुलिसकर्मी निलंबित

दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला कर्मी निलंबित
सुमित शर्मा


मुरादाबाद। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दो हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में महिला थाने की एक महिला उपनिरीक्षक वीना को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच की गई है। इसके अलावा शराब की कैंटीन पर लोगों की पिटाई करने के आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की गई है।
कटघर के लाजपत नगर में रहने वाली जसप्रीत की शादी करनाल में रहने वाले प्रवीन कुमार से हुई है। शादी के बाद ससुराल में प्रताड़ित किए जाने के आरोप में जसप्रीत ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में जांच महिला उप निरीक्षक वीना को सौंपी गई। आरोप है कि महिला उप निरीक्षक ने जसप्रीत से करनाल में दबिश देने के नाम पर दो हजार रुपये की रिश्वत ली। महिला उप निरीक्षक को रुपये देते वक्त पीड़िता ने वीडियो बना ली और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। इस मामले में पहले जांच बैठाई गई। पहले पूर्व एसपी अंकित मित्तल ने जांच की इसके बाद सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने जांच की और दोनों ने ही अपनी जांच में महिला उप निरीक्षक को दोषी मानते हुए एसएसपी के पास रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट के अवलोकन के बाद एसएसपी अमित पाठक ने महिला उप निरीक्षक वीना को निलंबित कर दिया है।


गर्भ में 'मृत बच्चे' का इलाज करती रही डॉक्टर

मरे हुए बच्चे का इलाज करती रही डॉक्टर


सौरभ दूबे 


अयोध्या! मरे हुए बच्चे का इलाज  कर रही थी डॉक्टर। सप्ताह भर पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत।
बता दें कि यह मामला के एन शुगर मील मसौधा कालोनी से जुड़ा हुआ है। कालोनी निवासी राकेश यादव सरकारी चिकित्सक डॉ संविता बादिल के प्राईवेट क्लीनिक पर दिखा रहा था।
राकेश के मुताबिक डॉ ने जो कुछ भी कहा वो सब हम करते रहे। जो जाँच लिखी वो जाँच करवायी,जो दवा डॉ ने लिखी वो दवा भी लाया। 28नवंबर को डॉ संविता के क्लीनिक पर गये थे। डॉ संविता ने कहा कि सब समान्य है।लगभग दो तीन दिन में प्रसव भी हो जायेगा।
29 नवंबर को जब दर्द शुरु हुआ तो डॉ की सलाह के मुताबिक दवाएं दी गई। लेकीन फिर भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉ ने चेकअप के बाद बताया कि दो बच्चे हैं लेकिन एक बच्चे की मौत सप्ताह भर पहले हो चुकी है।जबकि दूसरे बच्चे की मौत एक दिन पहले हुई है। राकेश ने नगर कोतवाली में डॉ संविता के खिलाफ तहरीर दी।


नाबालिक छात्रा के साथ छह ने किया गैंगरेप

कोयंबटूर! देश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के एक दिन बाद ही (26 नवंबर) कोयंबटूर में 11वीं की छात्रा के साथ ऐसा ही मामला सामने आया। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी 22 से 25 साल के हैं।
लड़की 26 नवंबर को अपने घर से जन्मदिन मनाने निकली थी। कोयंबटूर के सीरानायकनपाल्यम इलाके स्थित पार्क में उसने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। जब वह अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रही थी, तभी 6 लोगों ने उसे घेर लिया। पहले पीड़ित के दोस्त के साथ मारपीट की गई। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। 


पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़ित से दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया था। वे वीडियो की दम पर उसे ब्लैकमेल कर शिकायत दर्ज करने से रोकना चाहते थे। इसके बावजूद लड़की ने घर आकर अपनी मां को सबकुछ बता दिया। परिवार ने मामला दर्ज करा दिया।


सैनिक ने पत्नी-साली और खुद को मारी गोली

पटना! पटना में रविवार सुबह सेना के एक जवान ने पत्नी और साली की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। मामला विक्रम के सैदाबाद की है। सूचना मिलते ही मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जवान पत्नी को इलाज के लिए एम्स लेकर जा रहा था। कार में जवान की साली और दो बच्चे भी थे। रानीतालाब के पास युवक ने कार रोकी और पत्नी, साली को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली। दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सभी मृत घोषित कर दिया। 


मिली जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद के चलते जवान ने ये कदम उठाया है। जवान का नाम विष्णु शर्मा है और वह भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना स्थित लालगंज का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि जवान गुजरात में पोस्टेड है और वह पिछले दिनों छुट्टी में घर आया हुआ था। जवान के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। गाड़ी से एक पिस्टल बरामद हुआ है जो लाइसेंसी है। मृतक के परिजनों से सूचना दे दी गई है।


मोबाइल कॉल दर, बीमा-पॉलिसी होंगे महंगे

नई दिल्ली! मोबाइल कॉल दरों और बीमा पॉलिसी के महंगे होने से लेकर IDBI में एटीएम नकद निकासी के जुड़े नियम के अलावा कई नियमों में रविवार, 1 दिसंबर से बदलाव होने जा रहा है! ये ऐसे नियम हैं जो आपके रोजमर्रा की गतिविधियों से जुड़े हैं! इनमें ज्यादातर नियम आपकी जेब पर बोझ ही बनेंगे! आइए बताते हैं ये नए नियम क्या हैं…
1. महंगी कॉल दरें और डाटा
रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया जैसी देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से कॉल दरें और डाटा पैक महंगा हो रहा है! यानि अब टैरिफ प्लान पहले की तुलना में मंहगे होंगे! फिलहाल कंपनियों ने कितनी बढ़ोतरी की है इस विषय में खुलासा नहीं किया हैै! हालांकि ऐसा करने के संकेत पहले ही टेलीकॉम कंपनियों ने दे दिए थे! माना जा रहा है घाटे से उबरने के लिए कंपनियों ने कदम उठाया है!
2. महंगी बीमा पॉलिसी
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) 1 दिसंबर से जीवन बीमा पॉलिसी से जुड़ा नया नियम लागू करने जा रहा है! इस कदम से जीवन बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15 फीसदी तक महंगा हो सकता है और गारंटीड रिटर्न भी कम होगा! ये नियम 1 दिसंबर 2019 से पहले बेची गई पॉलिसी पर प्रभावी नहीं होगाा! पॉलिसी के बीच में बंद होने के पांच साल के भीतर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे. अभी इसकी अवधि दो साल है!
3. IDBI ने बदला ATM ट्रांजेक्शन से जुड़ा नियम
आईडीबीआई बैंक ने एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े नियम में एक बदलाव किया है! नए नियम के मुताबिक अगर IDBI बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन करता है और कम बैलेंस के वजह से लेनदेन फेल हो जाता है तो उसे 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन अतिरिक्त देना होगा! ये नियम 1 दिसंबर से प्रभावी हो रहा है!
4. मिलेगी 24 घंटे NEFT की सुविधा
अब ग्राहकों को बैंकों में 24 घंटे NEFT की सुविधा मिलने जा रही है! 1 दिसंबर से पहले तक NEFT सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जा सकता था! जनवरी से इस पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क भी खत्म कर दिया जाएगा!
5. ट्रेन में खाना, चाया नाश्ता मंहगा
रेलवे बोर्ड में पर्यटन एवं खान-पान विभाग के निदेशक की तरफ से से राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाना महंगा करने का सर्कुलर जारी किया गया है! एक दिसंबर से इस सर्कुलर के मुताबिक इन ट्रेनों में चाय, नाश्ता और खाने लेने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे!
6. एथेनॉल की बढ़ीं कीमतें लागू
सितंबर में केंद्र द्वारा 1.64 रुपये तक बढ़ाई गई एथेनॉल की कीमत 1 दिसंबर से लागू हो रही हैै! सी श्रेणी के सीरे से निकलने वाले एथेनॉल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 43.75 रुपए प्रति लीटर और बी श्रेणी के सीरे से मिले एथेनॉल की कीमत 1.84 रुपए बढ़कर 54.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है!


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...