रविवार, 1 दिसंबर 2019

गर्भ में 'मृत बच्चे' का इलाज करती रही डॉक्टर

मरे हुए बच्चे का इलाज करती रही डॉक्टर


सौरभ दूबे 


अयोध्या! मरे हुए बच्चे का इलाज  कर रही थी डॉक्टर। सप्ताह भर पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत।
बता दें कि यह मामला के एन शुगर मील मसौधा कालोनी से जुड़ा हुआ है। कालोनी निवासी राकेश यादव सरकारी चिकित्सक डॉ संविता बादिल के प्राईवेट क्लीनिक पर दिखा रहा था।
राकेश के मुताबिक डॉ ने जो कुछ भी कहा वो सब हम करते रहे। जो जाँच लिखी वो जाँच करवायी,जो दवा डॉ ने लिखी वो दवा भी लाया। 28नवंबर को डॉ संविता के क्लीनिक पर गये थे। डॉ संविता ने कहा कि सब समान्य है।लगभग दो तीन दिन में प्रसव भी हो जायेगा।
29 नवंबर को जब दर्द शुरु हुआ तो डॉ की सलाह के मुताबिक दवाएं दी गई। लेकीन फिर भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉ ने चेकअप के बाद बताया कि दो बच्चे हैं लेकिन एक बच्चे की मौत सप्ताह भर पहले हो चुकी है।जबकि दूसरे बच्चे की मौत एक दिन पहले हुई है। राकेश ने नगर कोतवाली में डॉ संविता के खिलाफ तहरीर दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...