शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

पूर्व सीएम फडणवीस की दिक्कतें बढ़ी

नागपुर! पुलिस ने स्थानीय अदालत द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम जारी समन की गुरुवार को तामील की!  फडणवीस द्वारा चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ दो आपराधिक मुकदमों के बारे में सूचनाएं छिपाने के आरोप से जुड़ा मामला है! इसी मामले में समन की तामील हुई है! सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यहां फडणवीस के घर पर समन की तामील की गयी! यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है, जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में Congress-NCP और शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनायी है. फडणवीस नागपुर से विधायक हैं! मजिस्ट्रेट अदालत ने एक नवंबर को एक याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू की थी, जिसमें बीजेपी नेता के खिलाफ कथित तौर पर सूचनाएं छिपाने के लिए आपराधिक कार्रवाई की मांग की गयी थी! शहर के वकील सतीश उके ने अदालत में एक याचिका दायर कर फडणवीस के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी!  बंबई उच्च न्यायालय ने उके की याचिका खारिज करने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था! लेकिन, उच्चतम न्यायालय ने एक अक्टूबर को मजिस्ट्रेटी अदालत को उके द्वारा दी गयी याचिका पर सुनवाई के लिए आगे बढ़ने का निर्देश दिया था! फडणवीस के खिलाफ 1996 और 1998 में जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए थे! लेकिन दोनों मामले में आरोप नहीं तय किए गए थे! उके ने आरोप लगाया था कि फडणवीस ने अपने चुनावी हलफनामे में इस सूचना का खुलासा नहीं किया!


लालू की जमानत याचिका पर नहीं हुई सुनवाई

राचीं! सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनावाई होनी है! रांची हाईकोर्ट में आज लालू यादव के जमानत याचिका पर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के कोर्ट में सुनवाई होगी! जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह 22 नवंबर को ही मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उच्‍च न्‍यायालय के एक अधिवक्‍ता के निधन के कारण लालू के बेल पर सुनवाई नहीं हो सकी, अब उनकी जमानत पर आज सुनवाई होगी! गौरतलब है! कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को सीबीआइ की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है! अदालत के आदेश के खिलाफ लालू ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की! इसमें सजा को निलंबित करते हुए जमानत देने की मांग की गई है!


दर्दनाक सड़क हादसे में 3 की मौत 6 घायल

लखीसराय! लखीसराय में बड़ी दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है! हादसे में तीन बारातियों की मौत हुई है! जबकि छह लोग घायल भी हैं! घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है!
लखीसराय में गुरुवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई! वहीं, आधा दर्जन बाराती बुरी तरह से जख्मी हो गए! सभी का इलाज सदर अस्पताल एवं निजी क्लीनिक में चल रहा है! घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप लाइन होटल की है! घटना के बाद एसडीओ, डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची एवं  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायाा! जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत के बालूपर से बलराम कुमार की बारात पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी गांव के लिए रवाना हुई. इसी बीच लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच एनएच-80 पर रामपुर लाइन होटल के पास ट्रक और बरात लेकर जा रही जीप में सीधी टक्कर में तीन बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई! जीप पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. इस टक्कर में जीप के परखच्चे उड़ गए! मृतकों में महेंद्र तांती, एक बच्चा बीरू तांती समेत जीप का चालक राजो तांती शामिल है! वहीं घायलों में मथुरा तांती और मुरारी कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है! ट्रक और जीप में सीधी टक्कर के बाद जीप दूसरे वाहन से टकरा गया! मौके से ट्रक चालक फरार हो गया! सदर अस्पताल पहुंचे एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने इस हादसे को काफी दुखद बताया! एसडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा मद से चार-चार लाख रूपये मुआवजा राशि दी जाएगी! सभी शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है!


सिंगिंग की वजह से गर्लफ्रेंड ने लिया ब्रेकअप

मुंबई! सिंगर और रैपर बादशाह ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है! लेकिन उनके लिए यहां तक ये सफर तय करना बहुत आसान नहीं था! हाल ही में बादशाह ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की है! बादशाह को ये कामयाबी यूं ही नहीं मिली, उनकी मेहनत और सट्रगल के किस्सों के बारे में बात करते हुए बादशाह ने बताया कि एक वक्त पर उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड तक छोड़कर चली गई थी!


बादशाह को अपनी जर्नी और इस स्ट्रगल से आज कोई शिकायत नहीं है! क्योंकि उनको लगता है! कि उनका स्ट्रगल सफलता में बदल गया है! उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में ये भी बताया कि इस स्ट्रगल में ऐसा दौर भी आया जब उनको बिना पैसों के ट्रैवल करना पड़ा था! यहां तक कि उन्हें कई बार जमीन पर सोना भी पड़ा था! इसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपने इस सफर के हर पार्ट को इंजॉय कर रहा था, चाहे वो ज़मीन पर सोना हो या फिर बिना पैसों के सफर करना हो. ये सब कोई बड़ा स्ट्रगल नहीं था! लेकिन इसने मुझे सब्र करना सिखाया”!


अपने रैपर बनने के स्ट्रगल को लेकर उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनका परिवार भी उनके इस पैशन के खिलाफ था! उनके पैरेन्टस को लगता था कि उनका करियर शायद खराब हो जाएगा! अगर वो इस फिल्ड में जाएंगे! हालांकि अपनी फैमिली की मर्जी से इतर उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और तकरीबन पांच साल बाद उनके पैरेंट्स ने आखिर उनके काम को समझा और उसका समर्थन किया!


उन्होंने ये भी बताया कि उनकी गर्लफ्रैंड भी उनको छोड़कर चली गई जब उनको पता चला कि वो रैपर बनना चाहते हैं! दो दशक से उनके साथ रहने वाली उनकी गर्लफ्रैंड ने यह कहकर उनका साथ छोड़ दिया कि वो जिस फिल्ड में जाना चाहते हैं! उसको एक प्रॉपर करियर नहीं माना जा सकता! हालांकि बादशाह ने खुद को संभाला और अपने म्यूजिक करियर पर ध्यान देकर इसको भूलने की कोशिश की! आपको बता दें कि बादशाह का नया गाना 'चंडीगढ़ में' है, ये अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' के लिए गाया गया है!


बेकाबू कार खाई में गिरने से पांच की मौत

पीलीभीत! उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ। एक बेकाबू कार खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही एसपी समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। यहां से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में पिपरिया नवदिया मोड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, पहले कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। जिसमें तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पीलीभीत जिले की कोतवाली पूरनपुर की सुरभि कॉलोनी निवासी अश्वनी उपाध्याय अपने आठ साल के बेटे लव और दोस्तों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। रात लगभग 12:00 बजे वापस आते वक्त यह हादसा हुआ। गजरौला इंस्पेक्टर नरेश कश्यप उस वक्त गश्त पर थे। उन्होंने आनन-फानन में सभी को गाड़ी से बाहर निकलवाया। जिसमें से तीन बच्चों समेत पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।


डेढ़ किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

वरुण


जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम नशीले पदार्थ सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी अमरीक सिंह पवार और एसीपी धर्मपाल ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 के प्रभारी हरमिन्दर सिंह को सूचना मिली थी कि चंदन कुमार पासवान पुत्र कामेश्वर पासवान निवासी झारखंड जालंधर और लुधियाना के नशा तस्करों के साथ मिलकर अफीम की सप्लाई करता है। जिस पर कारवाई करते हुए थाना 6 और सीआईए स्टाफ 1 ने संयुक्त टीम बनाकर सतलुज सिनेमा के पास से चंदन कुमार पासवान को काबू कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि वह झारखंड से नशे की खेप लाकर जालंधर और लुधियाना में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कारावई शुरू कर दी है।


ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त करने वालो का प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली! उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल 63 फीसदी इजाफा हुआ है! ब्रिटेन के उच्चायोग ने यह जानकारी दी. ब्रिटेन आव्रजन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 30,000 भारतीय छात्रों को टायर 4 (अध्ययन) वीजा मिला. पिछले साल ऐसे छात्रों की संख्या 19,000 थी! आंकड़ों के मुताबिक इस तरह पिछले साल की तुलना में पढ़ाई के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी है! बयान में बताया गया है! कि पिछले दशक में 2,70,000 भारतीय छात्रों को ब्रिटेन के अग्रणी शैक्षिक संस्थानों से फायदा हुआ है! आंकड़ों के अनुसार, 5,12,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वीज़ा मिला जो पिछले वर्ष की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है! भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनी अक्विथ ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई! कि अधिक भारतीय ब्रिटेन के विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों को अध्ययन करने के लिए चयन कर रहे हैं! यह अब लगातार तीसरा वर्ष है! जिसमें संख्या बढ़ी है! यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये कल के युवा नेता भारत और ब्रिटेन को जोड़ने वाले जीवित पुल को सुदृढ़ करेंगे. ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक भारत बारबरा विकम ने कहा, “हमें यह देखकर खुशी होती है कि साल दर साल, अधिक भारतीय छात्र ब्रिटेन की शिक्षा प्रणाली को चुनते और भरोसा करते हैं! ब्रिटेन के शिक्षा संस्थान भारतीय छात्रों को प्रतिभा और संस्कृति की विविधता से समान रूप से लाभान्वित करते हैं!


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...