रविवार, 24 नवंबर 2019

डायट पिल्स को बंद कर देना चाहिए

गर्ल्स और यंग फीमेल्स के बीच डायट पिल्स और लैक्सेटिव्स पिल्स (जुलाब की टैबलेट्स) काफी लोकप्रिय हैं। इसका कारण है कि वे अपने खाए हुए खाने को बॉडी में स्टोर नहीं होने देना चाहतीं ताकि उनका वेट कंट्रोल में रहे और वे स्लिम बनी रहें। लेकिन हालह ही हुई एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि जो गर्ल्स इस तरह की डायट पिल्स का इस्तेमाल करती हैं, उनमें इटिंग डिसऑर्डर होने के चांस बहुत अधिक होते हैं। 


इस स्टडी के लिए पूरे 15 साल रिसर्च कार्य जारी रहा और इसमें 10 हजार गर्ल्स और फीमेल्स को शामिल किया गया। शोध में शामिल फीमेल्स की उम्र 14 से 36 साल के बीच रही। इन सभी महिलाओं में से किसी को भी ये पिल्स लेने से पहले इटिंग डिसऑर्डर की समस्या नहीं थी। इन महिलाओं में से डायटिंग पिल इस्तेमाल करनेवाली 1.8 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि डायट पिल्स लेना शुरू करने के 1 से 3 साल के भीतर उन्हें पहली बार इटिंग डिसऑर्डर की दिक्कत हुई। वहीं, लैक्सेटिव्स यूज करनेवाली 4.2 प्रतिशत महिलाओं को पहली बार इटिंग डिसऑर्डर की समस्या हुई।
यह स्टडी 21 नवंबर को अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में ऑनलाइन पब्लिश की गई। रिसर्चर्स का कहना है कि वेट कंट्रोल के लिए फीमेल्स को इन दोनों ही तरह की पिल्स लेने से बचना चाहिए। क्योंकि लगातार इनके उपयोग और साइड इफेक्ट के कारण हाई ब्लड प्रेशर, लीवर डैमेज और किडनी फेल्यॉर जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं। वेट लूज करने के लिए हेल्दी टिप्स अपनाना ही ठीक है। क्योंकि हेल्दी बॉडी को पोषण की जरूरत होती है। फिजिकली ऐक्टिव रहकर बॉडी वेट को कंट्रोल करना सबसे सुरक्षित तरीका है।


बेहद स्वास्थ्यवर्धक है 'अनार'

दिन की शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? कुछ लोगों के लिए वर्काउट, कुछ के लिए मेडिटेशन और ऐसा ही बहुत कुछ। लेकिन हेल्दी ब्रेकफस्ट और ग्लास भर जूस दिन की बेहतरीन शुरुआत दे सकता है।
ओवरऑल हेल्थ सुधरने के साथ बढ़ती है लिबिडो
क्या आपको पता है कि एक ग्लास अनार का जूस आपकी सेक्शुअल ड्राइव बढ़ा सकता है! जी हां यह सच है और कुछ स्टडीज की मानें तो अनार का जूस पीने वालों की ओवरऑल हेल्थ और लिबिडो में सुधार देखा गया।
पहले भी होता था इस्तेमाल
पुराने समय में इसको नैचर ऐफ्रोडिसिऐक (प्राकृतिक रूप से सेक्स ड्राइव बढ़ाने वाला) के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। एक ग्लास अनार का जूस न सिर्फ आपकी सेक्स करने की इच्छा बढ़ाता है बल्कि आपकी याद्दाश्त और मूड भी अच्छा करता है।
सुपरफूड
अनार में ऐंटीऑक्सिडेंट्स, पॉलिफिनॉल्स, विटमिन सी होते हैं साथ ही इसमें ऐंटी-इनफ्लेमेटरी और ऐंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। इन सारे हेल्थ बेनिफिट्स के अलावा इसे सुपरफूड भी माना जाता है।
क्या कहती है रिसर्च
एडिनबर्ग की क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों ने इस जूस को डेली पिया उनमें टेस्टोस्टेरॉन का लेवल बढ़ा पाया गया। यह स्टडी 58 लोगों पर किया गया इसमें दोनों जेंडर के लोग थे, इनकी उम्र 21 से 64 साल थी।
अच्छी होती है आवाज
इन सबके अलावा यह भी देखा गया कि अगर इसे रोजाना पिया जाए तो पुरुषों की आवाज अच्छी होती है साथ ही फेशल हेयर की ग्रोथ भी बढ़ती है। वहीं महिलाओं में सेक्स ड्राइव बढऩे के अलावा इससे हड्डियां और मसल्स मजबूत होती हैं। हालांकि अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हों तो डॉक्टर से पूछकर ही अनार का जूस पिएं।


मोदी को किसान-व्यापारियों के 13,44,743 पत्र

रायपुर। रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरूण मालाकार के नेतृत्व में रायगढ़ जिले के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसानों के द्वारा लिखे गये 1 लाख 5 हजार पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सौपें। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव शिवसिंह ठाकुर, किरण सिन्हा, चंद्रवती साहू, रायगढ़ जिला महामंत्री विकास शर्मा, सारंगढ़ युवा कांग्रेस विधासभा अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता, सारंगढ़ ब्लाक महामंत्री पीतांबर पटेल, तरूण सोनी, सर्वजीत सिंह ठाकुर उपस्थित थे। 
प्रधानमंत्री के नाम पत्र अभियान की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेसजनों द्वारा घर-घर जाकर किसानों को 2500 रू. दिये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखे जा रहे है। प्रधानमंत्री के नाम पत्र अभियान पूरे प्रदेश में जोरो पर चल रहा है। यह अभियान घर-घर जाकर चलाया जा रहा है। आज इस बयान के जारी करने के समय तक 13,44,743 पत्र प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्राप्त किये जा चुके है। जिनका जिलावार विवरण संलग्न है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस कंट्रोल रूम में जिलों और ब्लाक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके अतिरिक्त तीन लाख से भी अधिक पत्र लिखे जा चुके है जो सोमवार तक प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन को प्राप्त हो जायेंगे।


सभी पक्षों को नोटिस जारी, फैसला कल

महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को जारी किया नोटिस, फैसला कल


नई दिल्ली! सुप्रीम कोर्ट शिवसेना-कांग्रेस-राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की उस याचिका पर रविवार को सुनवाई की। सोमवार को 10.30 बजे फिर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने की शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किए।


सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को भी नोटिस जारी किए। आदेश पारित करने के लिए सॉलिसिटर जनरल से सोमवार सुबह 10.30 बजे गवर्नर की चिट्ठी पेश करने को कहा। याचिका में महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में बनी सरकार को 24 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई गई थी।याचिकाकर्ताओं ने शनिवार शाम को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसके बाद कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया। याचिका पर सुनवाई के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट की बैंच में जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं।


याचिका में कहा गया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस. कोशियारी द्वारा शनिवार सुबह बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस को सरकार गठन के लिए आमंत्रित करना असंवैधानिक, मनमाना, गैरकानूनी और भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है।राज्यपाल कोश्यारी ने शनिवार सुबह फड़नवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। याचिकाकर्ता ने हॉर्स ट्रेडिंग को रोकने के लिए 24 घंटे के भीतर तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने के लिए अर्जी दी है।


सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की भी मांग की गई है। शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश देने की भी मांग की। यह भी कहा गया है कि उनके पास 144 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है।


'फिट इंडिया सप्ताह' को सेलिब्रेट करें

स्कूलों से पीएम मोदी की अपील, 'फिट इंडिया सप्ताह' को करें सेलिब्रेट


नई दिल्ली! पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 59वां संस्करण है। प्रधानमंत्री ने देश भक्ति और सेवा के रंग में रंगे युवाओं में जोश भरते हुए नौजवान पीढ़ी को एनसीसी दिवस की शुभकामनाओं से अपनी मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं भी आप ही की तरह कैडेट रहा हूं और मन से आज भी अपने आपको कैडेट मानता हूं। एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कॉर्प्स। दुनिया के सबसे बड़े वर्दी वाले युवा संगठन में एनसीसी एक है। यह एक त्रि-सेवा संगठन है जिसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं। दुनिया की बड़ी एकरूप युवा संगठनों में से एक भारत की एनसीसी है जिसमें सेना के तीनों अंग- सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल हैं।


'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कैंप के लिए उत्तर पूर्वी क्षेत्र और विभिन्न राज्यों से दिल्ली आए एनसीसी के नौजवानों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने बेहतरीन अनुभव साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में सात दिसंबर को आर्म्ड फोर्सिज फ्लैग डे के अवसर पर देशवासियों को वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके सम्मान और सहभागिता के लिए आगे आने का आह्वान किया।


पीएम ने कहा कि फिट इंडिया सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों के लिए क्विज, निबंध, लेख, चित्रकारी, पारंपरिक और स्थानीय खेल, योगासन, डांस एवं खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती हैं। फिट इंडिया का मतलब दिमागी कसरत के साथ कड़ा शारीरिक श्रम, खानपान की आदत और जीवन शैली में बदलाव लाना है। पधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए सभी स्कूलों से दिसंबर माह में फिट इंडिया सप्ताह मनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे हम सबमें फिटनेस की आदत दिनचर्या में शामिल होगी।


गुफा में रहने को विवश,बहिष्कृत परिवार

बैकुंठपुर! कोरिया जिले के खडग़वां विकासखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जो राज्य और केंद्र सरकार को आइना दिखा रहा है। समाज ने एक परिवार का बहिष्कार कर दिया तो वह जंगल में रहने को विवश हो गया। पति अपनी पत्नी व मासूम बेटे के साथ पिछले 4 साल से गुफा में रह रहा है। बेटा पढऩे भी नहीं जा पाता। जैसे-तैसे जुगाड़ से रोटी चल रही है। डिजिटल युग में ऐसी जिंदगी जीने की विवशता सरकार को आइना दिखाने के लिए काफी है। (Shameful)कोरिया जिले के खडग़वां ब्लॉक स्थित ग्राम दुग्गी में ग्रामीण देवनाराण पठारी करीब 7 साल पहले झोपड़ीनुमा घर बनाकर अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहा था। जमीन विवादित होने के कारण गांव के पंच परमेश्वर ने ग्रामीण के विरोध में एकतरफा फैसला सुनाया और उसको गांव से निकाल दिया था।


इस दौरान ग्रामीण ने कई जगह मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने परिवार के साथ सीधे जंगल की ओर रुख किया और बीच जंगल में झोपड़ी बनाई। करीब 3 साल तक जैसे-तैसे जिंदगी गुजरी।बारिश के मौसम में परेशानी होने के कारण पहाड़ के नीचे गुफा को अपना ठिकाना बना लिया और पिछले चार साल से उसी में अपनी पत्नी-बेटे के साथ जिंदगी गुजार रहा हैं। ग्रामीण देवनारायण पठारी अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटा राजू के साथ जंगल के गुफा में रहने को मजबूर है।


केंद्र व राज्य सरकार की एक भी जनकल्याणकारी योजनाओं (Government plans) का लाभ उसे नहीं मिलता है। हालांकि कुछ महीने पहले ही एक समाज सेवक की मदद से राशनकार्ड बनवाया गया है। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता नागेश्वर सिंह का कहना है कि पहली बार वर्ष 2015 में बीच जंगल के बीच गुफा में निवास करते एक परिवार देखा गया था।इस दौरान उस परिवार के सामने गांव में चलने की बात रखी, लेकिन परिवार ने उसकी बात नहीं मानी। कुछ महीने पहले उस परिवार के नाम पर राशन कार्ड बनवाया गया है। वहीं दूसरी ओर 2 किलोमीटर अंदर जंगल रहने के कारण उनका एकलौता बेटा पढऩे नहीं जाता है। डिजिटल युग में एक परिवार आज भी गुफा में रहता है। मेरे लिए बहुत आश्चर्य की बात है।


3 साल में गिर गई जंगल में बनी झोपड़ी, फिर खोज ली गुफा


ग्रामीण देवनारायण ने पत्रिका टीम से चर्चा कर कहा कि पहले ग्राम दुग्गी में रहते थे और उसकी थोड़ी जमीन थी, जिसमें उसने घर बनाया था। जमीन विवादित होने के कारण पंचायत ने एकतरफा फैसला सुनाया औरउसे उसकी जमीन से बेदखल कर दिया था। वहीं गांव वालों ने उसका बहिष्कार कर दिया। इस कारण उसे गांव को छोडऩा पड़ा और वह गांव से दूर जंगल में झोपड़ी बनाकर रहने लगा। करीब 3 साल बाद बारिश के मौसम में उसकी झोपड़ी गिर गई। इसके बाद गढ़पहाड़ के पास छातापखना गुफा में 4 साल से जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं।



पत्नी बोली- पति जहां रखेंगे, वहीं जिंदगी कट जाएगी
पत्नी राजकुमारी का कहना है कि उनके पति जहां उसे रखेंगे, वहीं रहना होगा और ऐसे ही जिंदगी कट जाएगी। उनके परिवार कोसरकारी योजना के नाम पर सिर्फ राशन कार्ड मिला है। इसके अलावा किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। वहीं कई साल तक जंगल में कंदमूल खोजकर खाते हैं और मजदूरी से थोड़ी बहुत राशन का जुगाड़ होता है। गुफा के पास ही थोड़ी बहुत सब्जी उगा रखी है। परिवार को अपने बेटे की चिंता सताने लगी है। उसका कहना है कि हमारी जिंदगी ऐसी ही कट जाएगी, लेकिन बच्चे का भविष्य क्या होगा। उसके पास घर भी नहीं है और न ही कमाने के लिए खेती की जमीन है। बच्चे की पढ़ाई के लिए स्कूल भी दूर है। वहीं दूसरी ओर रात के अंधेरे में जंगली जानवर से भयभीत रहते हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 25, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-111 (साल-01)
2. सोमवार, नवंबर 25, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


शनिवार, 23 नवंबर 2019

'कांग्रेस' ने पूछे भाजपा से 'दस सवाल'

नई दिल्ली! शनिवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने यह हमला महाराष्ट्र की पर चल काफी दिनों के सियासी संग्राम के बाद आए, फडणवीस की सरकार बनने पर बीजेपी पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ भी महाराष्ट्र में हुआ ये विश्वासघात नहीं तो क्या है। ये सब साबित करता है कि मोदी है तो मुमकिन है। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी से कई सवाल भी पूछे।


उनके पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार थे कि किसने दावा पेश किया? दावे पर कितने हस्ताक्षर हैं? हस्ताक्षर कब प्रमाणित हुए? कैबिनेट की सिफारिश राष्ट्रपति को कब की गई? कैबिनेट की बैठक कब हुई? राष्ट्रपति ने सिफारिश कब स्वीकार की? राज्यपाल ने शपथ के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को किस पत्र द्वारा शपथ के लिए बुलाया। इन्हें शपथ के लिए कितने बजे बुलाया गया। इस मौके पर प्रबुद्ध नागरिकों, राजनीतिक दलों के नेताओं, मुख्य न्यायधीश को क्यों नहीं बुलाया गया जैसी कि परंपरा है।


राज्यपाल ने अब तक क्यों नहीं बताया कि फडणवीस सरकार को बहुमत कब तक साबित करना है।सवाल है कि लोकतंत्र का चीरहरण कबतक जारी रहेगा। राज्यपाल महोदय ने रात में कितने बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की।


संविधान के विरुद्ध सरकार का गठन किया

नई दिल्ली! महाराष्ट्र बीजेपी ने आनन-फानन में महाराष्ट्र में नई सियासी खिचड़ी पकाते हुए भले ही अजित पवार के सहयोग से सरकार बना ली हो, लेकिन इस जल्दबाजी में एक गड़बड़ी हो गई। केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिना कैबिनेट मीटिंग किए ही राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया। महाराष्ट्र में 23 नवंबर (शनिवार) की सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया। इससे राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की संवैधानिकता और कानूनी प्रावधान पर सवाल खड़े हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की अधिसूचना 23 नवंबर को प्रकाशित की है। इस पर गृह सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर हैं।
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय प्रधानमंत्री के स्तर पर हुआ है! 961 के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 77 की तीसरी उपधारा के मुताबिक सरकार के कामकाज को बिना बाधा के चलाने के लिए प्रधानमंत्री किसी भी मामले या किसी भी वर्ग के मामले में अनुमति दे सकता है। इसी का प्रयोग करते हुए पीएम ने महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की।  4 जनवरी, 1961 को तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा ये नियम लागू किए गए थे। इन्हीं नियमों में 12वें नियम के मुताबिक पीएम ने ऐसा किया है।


मारपीट के बाद, महिला से किया गैंगरेप

पूर्णिया!  जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है! दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया! घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है!
पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया! उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया! इसके बाद उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में ले गया और कमरा अंदर से बंद कर उसके साथ ना केवल मारपीट की गयी, बल्कि बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया! घटना को अंजाम देकर सभी लोग वहां से चले गये!


बहन ने बताया कि इनमें से चार-पांच लोगो को वे पहचानते हैं! घटना के बाद उसकी बहन खून से लथपथ थी! उसके हाथ, गले,चेहरा एवं पेट के नीचे से खून बह रहा था! घटना की लिखित सूचना रौटा थाने में दी गयी, परंतु थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद घायल बहन को लेकर वह सदर अस्पताल पहुंची, जहां इसका इलाज चल रहा है!
मामले को लेकर रौटा थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद है! घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है! उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म होने की बात से इनकार किया!


पूर्णिया : जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया. इसके बाद उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में ले गया और कमरा अंदर से बंद कर उसके साथ ना केवल मारपीट की गयी, बल्कि बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया. घटना को अंजाम देकर सभी लोग वहां से चले गये. 








पूर्णिया : जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया







 




इंटर स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया

कुल्लू मनाली! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली पर्यटन नगरी में इंटर स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है! गेस्ट हाउस में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट में राज्य के बाहर की लड़कियों से धंधा कराया जाता था! दलालों के माध्यम से पर्यटकों के समक्ष इन लड़कियों को परोसा जाता था! देह व्यापार करवाने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है! इसमें और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है!
कुल्लू जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है! अभी पुलिस की कार्रवाई चल रही है! बताया जा रहा है! कि लोअर ढालपुर के एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायतें मिल रही थीं! आज पुलिस ने गुप्त तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया!बताया जा रहा है! कि दो से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया है! देह व्यापार करवाने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है!


पुलिस ने 18 सिंतबर को भी पर्यटन नगरी मनाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था! इसमें एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था! जबकि दो लकड़ियों को रेस्क्यू किया गया था! दोनों लड़कियां बाहरी राज्यों की थीं. मनाली के साथ सटे अलेऊ के पास एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था!
पुलिस को जब इसकी भनक लगी थी तो विशेष जांच दल (एसआईयू) और मनाली पुलिस ने मिलकर होटल में ग्राहक बनकर छापा मारा था! वहीं 14 सितंबर को हिमाचल के पांवटा साहिब में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था! जिला पुलिस की एसआईयू व महिला विंग ने दो लड़कियों को दलाल दंपती सहित जिस्मफरोशी के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था!


बसपा का कड़ा रुख, दिखाया बाहर का रास्ता

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए कई दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, और तीन पूर्व विधायक शामिल हैं। बसपा में मायावती के एक्शन से हड़कंप है । बसपा प्रमुख ने क्षत्रप पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक रुधौली चौधरी, पूर्व विधायक सदर जितेंद्र उर्फ नंदू चौधरी और पूर्व विधायक महादेवा दूधराम को अनुशासन हीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया गया है। मामले में बस्ती के जिला अध्यक्ष संजय धूसिया ने बताया कि पूर्व में इन सभी को चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन इन लोगों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। इस कारण शनिवार को इन सभी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।


मेट्रो के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

नहीं दिल्ली! एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे हुई, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित रही।


सेक्टर 20 पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रूपक्ष पॉल (23) के रूप में हुई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने साढ़े नौ बजे कहा कि इस घटना के कारण नोएडा और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवा कु‍छ समय के लिए बाधित रही। डीएमआरसी ने सुबह 10 बजे ट्वीट कर सेवाएं फिर से बहाल होने की जानकारी दी।


रेलवे ने की कई सुविधाओं की शुरुआत

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसान बनाने के लिए कई सेवाओं की शुरुआत की है। आधिकारिक वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) हालिया अपडेट तथा आसान इंटरफेस से अब पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली हो गया है। वेबसाइट आईआरसीटीसी.काम.इन के होम स्क्रीन पर अब 'ट्रेन टिकट सर्च' ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। इससे अब यात्रियों को ट्रेन सर्च करने के लिए अपना आईआरसीटीसी लॉग इन यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। वेबसाइट खोलने पर इसके बाएं तरफ 'बुक योर टिकट' बॉक्स दिखेगा। किसी ट्रेन को सर्च करने के लिए आपको इसमें अपने सफर की डिटेल भरनी होगी। इसमें 'फ्रॉम' तथा 'टू' के ऑप्शन में आपको अपने गंतव्य की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको जिस दिन सफर करना है, वह तारीख डालनी होगी।अगला ऑप्शन क्लास चयन करने का है। इसके बाद जब आप 'फाइंड ट्रेन्स' ऑप्शन को क्लिक करते हैं तो आपको आपके गंतव्य से जुड़ी ट्रेनें दिखाई देंगी। केवल ट्रेन का पता करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर साइन-इन करने की जरूरत नहीं है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। अगर आप पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए 'बुक योर टिकट' बॉक्स के नीचे दाएं तरफ एक विकल्प 'पीएनआर स्टेटस' नामक विकल्प मौजूद है। इसमें अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालकर आप उसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट में बिना लॉगइन किए किसी खास ट्रेन में सीट-बर्थ की जानकारी भी ले सकते हैं। वेबसाइट पर चार्ट्स-वैकेंसी को चेक करने का भी एक विकल्प मौजूद है। इसके लिए यात्री ट्रेन का नाम-नंबर डालने के बाद 'गेट ट्रेन चार्ट' को क्लिक कर किसी ट्रेन में खाली सीटों या बर्थ की जानकारी ले सकते हैं।


स्थानीय विधायक को माना गया जिम्मेदार

 लोनी विधायक को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश
अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी विधायक उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के मंडोला योजना में पिछले 3 साल से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है! जिसके बारे में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर आपको जानकारी भी हुई होगी! आपसे विनम्र निवेदन है कि 
मंडोला फ्लाईओवर घोटाले के संबंध में जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कराए, अन्यथा कल को मंडोला आंदोलन से जुड़े किसान इस बारे में कार्यवाही कराएंगे! लोनी विधानसभा के विधायक और जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मत कह देना कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 
पिछले 20 माह से बंद पड़े इस फ्लाईओवर को अगर इसी डिजाइन पर बनाया गयाा, तो भविष्य में इस मौत के फ्लाईओवर पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जनप्रतिनिधि होने के कारण सिर्फ आप जिम्मेदार होंगे! इसीलिए जनहित के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आवास विकास परिषद के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराइए।


'जयललिता' की बायोपिक में 'कंगना रनौत'

मुंबई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर बॉलीवुड में फिल्म बनाई जा रही है ये फिल्म जयललिता की बायोपिक होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत जयललिता के मुख्य किरदार को निभाएंगी। फिल्म से जयललिता का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इसमें कंगना को पहचान पाना मुश्किल है। कंगना रनौत हूबहू हरी साड़ी में जयललिता की तरह ही लग रहीं है। बता दें कि जयललिता के निधन को तीन साल होने वाले हैं। जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं। वो दक्षिण भारतीय राजनैतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव थीं। जयललिता ने फिल्मी दुनिया से निकलकर अपना राजनीतिक सफर तय किया। जयललिता की जिंदगी से कई रोचक चीजें जुड़ी रही। जयललिता का अभिनेत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसे जानने के लिए हमेशा लोगों में दिलचस्पी रही। जयललिता अपनी मौत के साथ भी कई रहस्य छोड़ गई।


जिलाधिकारी ने लगाया कार्रवाई पर 'प्रश्न चिन्ह'

सुल्तानपुर! प्रधान ग्राम पंचायत नरायनपुर कला ब्लाक अखण्डनगर का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों तथा कृत्यों के सम्पादन पर लगी रोक।


पंचायत सचिव नरायनपुर कला के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को दिया गया निर्देश।पंचायत सचिव राम सुन्दर गुप्ता ग्रा0वि0अ0 ब्लाक कुड़वार द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से न करने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया निलंबित।सुलतानपुर 23 नवम्बर/ लाल बहादुर सुत मुरली, निवासी ग्राम नरायनपुर कला विकास खण्ड अखण्डनगर द्वारा नरायनपुर कला में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया। जिला मजिस्ट्रेस्ट सी0 इन्दुमती द्वारा प्रश्नगत शिकायती प्रकरण की जाॅच हेतु जिला उद्यान अधिकारी को नामित किया गया।


(जिला मजिस्ट्रेस्ट सी0 इन्दुमती)


नामित जाॅच अधिकारी/जिला उद्यान अधिकारी प्रकरण की जाॅच करते हुए आख्या में संतोष ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम ग्राम विकास अधिकारी/तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नारायनपुर नरायनपुर कला द्वारा स्ट्रीटलाइट, सोलर लाइट, ह्यूमपाइप एवं शौचालय निर्माण में शासकीय धनराशि रू0 4,21,315/- का दुरूपयोग किये जाने हेतु दोषी पाया गया। उ0प्र0 पंचायतराज अधिनियम 1947 की धारा की 95 (1) (छः) में दिये गये प्राविधानो के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर द्वारा संतोष ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम ग्राम विकास अधिकारी/तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नरायनपुर कला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा राधेश्याम ग्रा0वि0अ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त जानकारी जिला पंचायतराज अधिकारी डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू ने देते हुए बताया कि बार-बार निर्देशों के बाद भी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा कारण बताओ नोटिस के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश सं0 4458 , आज 23 नवम्बर द्वारा संतोष ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत नरायनपुर कला विकास खण्ड अखण्डनगर का समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों तथा कृत्यों के सम्पादन पर रोक लगा दी गयी है। प्रकरण की अन्तिम जाॅच हेतु जिला पूर्ति अधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सुलतानपुर को नामित किया गया है। प्रकरण में उत्तरदायी पाये गये पंचायत सचिव राधेश्याम ग्रा0वि0अ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
श्री साहू ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त विकास खण्ड कुड़वार के अन्तर्गत कार्यरत पंचायत सचिव राम सुन्दर गुप्ता, ग्रा0वि0अ0 द्वारा चार्ज हस्तगत न करने, जन सूचना उपलब्ध कराये जाने में शिथिलता बरतने तथा पदीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से न किये जाने आदि के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।


अगले साल भारत के दौरे पर आएंगे ट्रंप

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत का दौरा कर सकते हैं। हालांकि ट्रंप की यह प्रस्तावित यात्रा अभी योजना के स्तर पर ही है, इनकी भारत यात्रा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है! कि टू प्लस टू डायलॉग के दूसरे संस्करण के लिए भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री वॉशिंगटन का दौरा करेंगे। इसी दौरान ट्रंप के भारत दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत दौरे के संकेत दिए थे।
इसके अलावा, भारत और अमेरिका अपने व्यापार मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसमें 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को लेकर भी काफी चर्चा है। पिछले सप्ताह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर गए थे। वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिथिजर से हुई थी। इस मुलाकात में ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रहे मुद्दों पर बातचीत हुई। अमेरिका का एक उच्च प्रतिनिधिमंडल 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को अंतिम रूप देने के लिए जल्द भारत दौरे पर आने की तैयारी कर रहा है।  


कर्मचारियों के प्रदर्शन से यातायात बाधित

हल्द्वानी! बाजार में यातायात पूरे एक घंटे रहा ठप्प
हल्द्वानी। वेतन के साथ कई अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे रोडवेज के कर्मचारियों ने आज विरोध प्रदर्शन का अनोखा ही तरीका इस्तेमाल किया। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेशव्यापी 1 घण्टे का सांकेतिक बंद हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने हाथों में चम्मच व थालियां लेकर नारेबाजी की।


दोपहर 12 से 1 बजे तक हल्द्वानी स्टेशन में हुए प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए, विरोध प्रदर्शन होने से हल्द्वानी बस स्टेशन से सभी मार्गो को 1 घण्टे संचालन बाधित हुआ, वही स्टेशन परिसर में ही यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक कर राज्य सरकार व निगम प्रबन्धन को जमकर खरी खोटी सुनाई।


पर निशाना साधा सांकेतिक बंद करते हुए कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर और खाली चम्मच प्लेट बजाते हुए प्रदर्शन किया, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा की राज्य सरकार परिवहन निगम की जमीन का अधिग्रहण कर परिवहन निगम को बंद करने की साजिश कर रही है,साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी निगम का विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का 66 करोड़ से अधिक का भुकतान अभी तक नही हुआ है, कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है, जिसका यूनियन के कर्मचारियों ने आज 1 घँटे का सांकेतिक प्रदर्शन किया है,अगर राज्य सरकार और निगम प्रबन्धन शीघ्र नहीं चेता तो यूनियन शीघ्र प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।


बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का चुनाव

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का हुआ चुनाव
उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का हुआ चुनाव


 कुशीनगर! तहसील परिसर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष व कुमोदचंद शर्मा महामंत्री निर्वाचित हुए। अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।
निर्वाचन अधिकारी विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव व अनिल कुमार सिंह की देखरेख में हुए चुनाव में 44 मतदाताओं में 43 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र जायसवाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गिरिजाशंकर पांडेय को पांच मतों से पराजित किया। राजेंद्र जायसवाल को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। महामंत्री पद पर कुमोदचंद शर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनूप कुमार मिश्रा को 23 मतों के अंतर से पराजित किया जबकि कोषाध्यक्ष पद पर नित्यानंद पांडेय तथा उपाध्यक्ष पद पर अमियमय मालवीय निर्विरोध निर्वाचित किए गए। शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बाद अधिवक्ताओं ने निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित निर्वाचन अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कैलाश सिंह, अवधेश यादव, सतीश मद्धेशिया, ज्योतिर्मय मालवीय, अजय गुप्ता, मुहर्रम अली, अरविंद पांडेय, वेदप्रकाश गिरी, दयानंद मणि त्रिपाठी, दीनानाथ सिंह, मोहन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

अरविंद सिसौदिया
सहारनपुर। ब्राइट होम पब्लिक स्कूल नानौता व ब्राइट होम इंटरनेशल स्कूल तीतरों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। जिसमें अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथी नगर चैयरमैन पति सरफराज अख्तर ने मैडल व 11 हजार रूपए की धनराशि देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया। तो वहीं प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सभी को बधाई दी। नगर के ब्राइट होम पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में रेड हाउस की आयुषी, 200 मीटर दौड में ग्रीन हाउस की वंशिका चैधरी ने स्वर्ण पदक, जूनियर बालक वर्ग मंे यैलो हाउस के शाहिन व 200 मीटर में यैलो हाउस के सुहैल पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में रेड हाउस के अहद, 200 मीटर में रेड हाउस में उद्देश्य ने स्वर्ण, 400 मीटर दौड में वासुदेव, 800 मीटर मे अबुजर, बालिका 100 व 200 मीटर में सोनल ने स्वर्ण पदक, 400 मीटर में वृतिका ने, लांगजंप सीनियर वर्ग मंे अमन ने, वृतिका स्वर्ण, डिस्क थ्रो में सुजैल शर्मा, विलेय जेहरा, ने स्वर्ण पदक, शार्टपुट सीनियर बालक वर्ग में मेहराज अली ने, विलेय जेहरा, जैवलिन थ्रो में सूर्या ने जेहरा ने, बैडमिंटन में काशिफा ने स्वर्ण, खो-खो में यैलो हाउस व बालिका वर्ग में ब्लू हाउस ने अपने नाम किया। तीतरो स्कूल की बालिका बैडमिंटन वर्ग में आदया खान ने व बालक वर्ग में कृष्ण सैनी ने जीता। इस दौरान प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान, प्रबंधक मुमताज खान, अंकुर चैधरी, माज सिद्दकी, शाहअब्बास जैदी, विश्वजीत राणा, श्रीपाल सिंह, प्रदीप धीमान, गौरव भार्गव, ममता पुंडीर, अजमत फातिमा, शालू पाटिल, मंशाउर्रहमान, अलिजा, स्मृति अरोडा आदि उपस्थित रहे।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...