बुधवार, 20 नवंबर 2019

अखिलेश का प्रयागराज आकलन कार्यक्रम

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रयागराज का आकलन कार्यक्रम।


प्रयागराज। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव २१ नवम्बर ब्रहस्पतवार को लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से १०:३० पूर्वान्ह प्रस्थान कर ११:१० पूर्वान्ह इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुँचेगे।११:२०पूर्वान्ह वहाँ से प्रस्थान कर ११:४५ पूर्वान्ह के पी इन्टर कालेज में श्रीमती विजमा यादव पूर्व विधायका की सुपुत्रि ज्योती यादव के शुभ विवाह मे आर्शिवाद प्रदान करने के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात करेंगे। समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की श्री अखिलेश यादव के इलाहाबाद आगमन पर निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन सहित सांसद पूर्व सांसद,विधायक पूर्व विधायक व सभी वरिष्ठ नेतागण समाजवादी पार्टी के राष्टरीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत व अगुवानी को एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगे।अस्करी ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी बताया की मान्नीय अखिलेश यादव विवाह स्थल के पी कालेज से अप्रान्ह ३:०० बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर अप्रान्ह ३:२५ बजे इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुँचेंगे और अप्रान्ह ३:३५ पर प्राईवेट वायुयान से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। अप्रान्ह ४:१५ बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर उन्का प्राईवेट वायुयान लैण्ड करेगा।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


यूपी में 'विधायक हेल्प डेस्क' की शुरुआत

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी के वरिष्ठ पत्रकार कमल ढाका को विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लोनी में प्रारंभ हुई विधायक सहायता डेस्क का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधायक को लग रहा है। कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां  अनियंत्रित है। जिसकी ठीक-ठीक जानकारी की व्यवस्था  उनका कर्तव्य है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विधायक सहायता डेस्क का संचालन प्रारंभ किया गया है। विधायक सहायता डेस्क का प्रभारी बनने पर कमल ढाका ने बताया कि उनके द्वारा लोनी क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिए जाने, वह अवगत कराए जाने की प्रथा लोनी में प्रथम बार शुरू हुई है। इस डेस्क के माध्यम से गरीब, पीड़ित और शोषित जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाना, जिनकी आवाज नहीं पहुंचा पाती है। वह हमारे द्वारा अपनी बातों को लिखित में अधिकारियों को देकर अवगत कराएगी। जिसका 3 दिनों के अंदर दोबारा से फीडबैक लेकर, निस्तारण ना होने पर मामले को अधिकारी का नाम-नंबर समेत विधायक से अवगत कराकर हल कराया जाएगा।


संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण पर सख्त

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद में डेगू व संचारी रोगों की रोकथाम बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए विगत 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश सीएमओ, सीएमएस, डीआईओएस , बीएसए , ईओ, डीडीओ , डीपीआरओ , डीपीओ , कृषि अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारियों आदि अधिकारियों को निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली – भांति करो उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के अनुरूप कार्यवाही करे जिन व्यक्ति की डेगू होने की पुष्टी होने की दशा में उनके घरों के आस – पास व 100 मीटर की दूरी पर सघन फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिडकाव सीएमओ , डीपीआरओ , बीडीओ , ईओ आदि अधिकारी कराये । ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ठोस एवं तरल कचरे के साथ ही जल भराव को भी हटवाया जाये । वेक्टर जनित रोगों के बचाव , रोकथाम , निंदान एवं उपचार की जानकारी मीडिया को भी सीएमओ , ईओ आदि उपलब्ध कराये के साथ ही चिकित्सालयों में प्लेटलेट्स तथा सभी ब्लडग्रुप के ब्लड की उपलब्धता को भी बनाये रखे । उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर से एमडीए फाइलेरिया कार्यक्रम घर – घर जाकर फाईलेरिया रोकथाम के लिए चलाया जाना है जिसके लिए बेहतर माईक्रो प्लान तैयार कर अभियान को सफल बनाया जाये । डेंगू वेक्टरजनित रोग व संचारी रोगों के बचाव के उपाये जन – जन को बताये । 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सालयों में स्पेशल डेंगू वार्ड की स्थापना के साथ ही विद्यालय जाने वालो बच्चों को पूरे हाथ और पैर ढंके हुए कपड़ों को स्कूल जाने के लिए कहा जाये । घर से बाहर दस्तक घर में निवारक कार्यो पर लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए और साथ ही उन लोगों पर जुर्माना लगाया जाय जो प्रतिबंधात्मक कार्यवाहिया नहीं करते है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वस्थ रहने की पहली शर्त स्वच्छता को जहां बताया है । वही प्रदेश में चलाये गये स्वच्छता अभियान में विषाणुओं से होने वाले अनेक रोगों से नियंत्रण पाया गया है । घर एवं कार्यो के आस – पास नियमित साफ – सफाई रखकर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हम सभी अपने महती भूमिका निभा सकते हैं । जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के बचाव के लिए उपाय जानना जरूरी है पानी के सभी बरतनों को पूरी तरह से ढक कर रखे , पुराने टायर , डिस्पोजल , कप कबाड़ इत्यादि में पानी जमा न होने दें डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर रूके हुए साफ पानी में पनपते है और दिन के समय कांटते हैं । यदि तेज बुखार के साथ सिरर्दद आंखों के पीछे दर्द जोड़ो और मासपेशियों में दर्द , त्वचा पर लाल चकत्ते और थकान हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल स्वास्थ्य में जाकर सम्पर्क करना चाहिए ।


रायबरेली पुलिस ने 128 को किया निरुद्ध

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने अपने आगमन पर जिस तरह अपराधियों को उधर जाने की मोहलत दी थी । आज उसका एक उदाहरण पुलिस अधीक्षक और उनके मातहतों ने दिया। जिले पुलिस ने 24 घंटे के ऑपरेशन दस्तक के अंतर्गत वंचित वारंटी जिला बदर वा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया । जिसमें सभी थाना प्रभारियों द्वारा टीमों का गठन किया गया जिसकी ब्रीफिंग समस्त क्षेत्राधिकारियों के द्वार कराई गई। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में कुल 21 वांछित अभियुक्त ,99 वारंटी, पांच जिला बदर और तीन पुरस्कार घोषित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुरस्कार घोषित अपराधियों में अमित सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह निवासी कहिंजर थाना सरेनी जनपद रायबरेली जिनके ऊपर 20000 का इनाम तथा चोरी धोखाधड़ी बलवा आदि सहित अट्ठारह मुकदमा पंजीकृत हैं। वहीं हलीम पुत्र रहीम बक्स निवासी रज्जीपुर छिवलहा थाना हथगाव जनपद फतेहपुर पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। फरमान पुत्र साहिबान निवासी बहराना थाना कोतवाली नगर पर हत्या के प्रयास सहित तीन मुकदमे व गैंगस्टर का मामला पंजीकृत था। इस पर 15000 का पुलिस ने इनाम भी रखा था। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं जिला बदर अपराधियों में सूरज पुत्र अरविंद सिंह निवासी पुरे चिंता मजरे मधुर पुर थाना सरेनी रायबरेली जिन्हें जिला अधिकारी द्वारा 31 सितंबर 2019 को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था परंतु शर्तों के उल्लंघन पर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया विपात्ति पुत्र बैजनाथ निवासी उफरा पुर थाना बछरावां , मोहन पुत्र बैजनाथ निवासी उफरापुर बछरावां ,पंकज पुत्र शिवकुमार निवासी नया पुरवा मजरे तौली थाना शिवगढ़ रायबरेली,सुनील कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी पारा कला थाना शिवगढ़ को जिला बदर किया गया था । परंतु उन्होंने जिले में ही अपनी आमद बनाए रखी। जिन्हें संबंधित थानों की पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया । इस तरह एक दिन की कार्यवाही में कुल 128 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यवाही की रूपरेखा कई दिनों से चल रही थी और अवश्य ही इस कार्यवाही से अपराध जगत में दहशत और अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त होगा । जिसके बाद ही इन अपराधियों में कानून नाम के डर की चीज उत्पन्न हो सकेगी।


पूजा करने गए 'दांपत्य' में एक की मौत

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। मंदिर-दर्शन करने जा रहे दम्पति की तांगा से भिड़त होने पर पति की मौत जबकि पत्नी बेहोश हो गई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव निवासी रामसुमेर (27) पुत्र मोतीलाल मुम्बई में प्राइवेट जॉब करता था। वह कार्तिक पूर्णिमा पर घर आया हुआ था। सोमवार की सुबह रामसुमेर अपनी पत्नी पूजा के साथ उन्नाव मंदिर जाने के लिये घर से निकले हुये थे तभी जहांगीराबाद गांव के पास सामने से आ रहे तांगा से भिड़त हो गई। तांगा का बांस मृतक के सीने में लग गया। जिससे रामसुमेर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी दहशत से बेहोश हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों को सीएचसी डलमऊ लाई। जहां पति को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना परिजनों को दी गई तो परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। मृतक का विवाह कुछ महीने पहले ही हुआ था।


छत्तीसगढ़ में भी 'छात्र-आंदोलन' की तैयारी

छत्तीसगढ़। शिक्षा का अधिकार सब को है। लेकिन शिक्षा के नाम पर लूट को बढ़ावा दिए जाने के कारण दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आंदोलन हो रहा है। अब इस आग की लपटें छत्तीसगढ़ में भी असर दिखा सकती हैं। सूत्रों का दावा है। कि हर विश्वविद्यालय के छात्र अब अपने अधिकार को मांगने एक जंग की शुरुआत करने वाले हैं। वही जानकारी मिली है। कि एक दो दिन में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के बाहर खड़े होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले छात्रों की टोली आ रही है। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ वरिष्ठ लोग भी इस आंदोलन को सफल बनाने शामिल होकर जेएनयू में जितनी फीस है, उसका विरोध करने वाले हैं। एकजुट होकर छात्र हित में संघर्ष की बात कही जा रही है।


दिसपुर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

दिसपूर। असम के उदलगुरी जिले के ओरंग इलाके में दिलदहला देने वाला हादसा हुआ। यहां  राष्ट्रीय राजमार्ग-15 (एनएच-15) पर  एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई!


घटना उदलगुरी जिले के ओरंग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 (एनएच-15) पर हुई!  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए! प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलदे से तेजपुर की तरफ आर्टिगा गाड़ी तेजी से आ रही थी। रास्ते में एक ट्रक खड़ा था! आर्टिगा कार चालक की जैसे ही नजर पड़ी तो वह नियंत्रण खो बैठा और कार खड़े ट्रक में जा घुसी!


आर्टिगा कार में आठ लोग सवार थे, जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया! बताया जा रहा है!  कि 8 युवक दोस्त की शादी से लौट रहे थे तभी हादसा हो गया! एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार पर सवार लोग एक दोस्त की शादी से लौट रहे थे! अधिकारी ने बताया कि इस हादसे की वजह से जेलाबिल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रुका था!


पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार बने लोग दूल्हे के दोस्त थे! कार बैहाटा से तेजपुर लौट रही थी! तभी हादसा हुआ! मृतकों की पहचान दिगंता सैकिया, पर्थ कुरी, नारायण दास, रिंकू सैकिया, रंजीत डेका, परिमा कुरी के रूप में हुई है!


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...