बुधवार, 20 नवंबर 2019

रायबरेली पुलिस ने 128 को किया निरुद्ध

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने अपने आगमन पर जिस तरह अपराधियों को उधर जाने की मोहलत दी थी । आज उसका एक उदाहरण पुलिस अधीक्षक और उनके मातहतों ने दिया। जिले पुलिस ने 24 घंटे के ऑपरेशन दस्तक के अंतर्गत वंचित वारंटी जिला बदर वा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया । जिसमें सभी थाना प्रभारियों द्वारा टीमों का गठन किया गया जिसकी ब्रीफिंग समस्त क्षेत्राधिकारियों के द्वार कराई गई। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में कुल 21 वांछित अभियुक्त ,99 वारंटी, पांच जिला बदर और तीन पुरस्कार घोषित अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुरस्कार घोषित अपराधियों में अमित सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह निवासी कहिंजर थाना सरेनी जनपद रायबरेली जिनके ऊपर 20000 का इनाम तथा चोरी धोखाधड़ी बलवा आदि सहित अट्ठारह मुकदमा पंजीकृत हैं। वहीं हलीम पुत्र रहीम बक्स निवासी रज्जीपुर छिवलहा थाना हथगाव जनपद फतेहपुर पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। फरमान पुत्र साहिबान निवासी बहराना थाना कोतवाली नगर पर हत्या के प्रयास सहित तीन मुकदमे व गैंगस्टर का मामला पंजीकृत था। इस पर 15000 का पुलिस ने इनाम भी रखा था। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं जिला बदर अपराधियों में सूरज पुत्र अरविंद सिंह निवासी पुरे चिंता मजरे मधुर पुर थाना सरेनी रायबरेली जिन्हें जिला अधिकारी द्वारा 31 सितंबर 2019 को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था परंतु शर्तों के उल्लंघन पर इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया विपात्ति पुत्र बैजनाथ निवासी उफरा पुर थाना बछरावां , मोहन पुत्र बैजनाथ निवासी उफरापुर बछरावां ,पंकज पुत्र शिवकुमार निवासी नया पुरवा मजरे तौली थाना शिवगढ़ रायबरेली,सुनील कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी पारा कला थाना शिवगढ़ को जिला बदर किया गया था । परंतु उन्होंने जिले में ही अपनी आमद बनाए रखी। जिन्हें संबंधित थानों की पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया । इस तरह एक दिन की कार्यवाही में कुल 128 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यवाही की रूपरेखा कई दिनों से चल रही थी और अवश्य ही इस कार्यवाही से अपराध जगत में दहशत और अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त होगा । जिसके बाद ही इन अपराधियों में कानून नाम के डर की चीज उत्पन्न हो सकेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...