मंगलवार, 19 नवंबर 2019

शिवसेना के नेतृत्व में बनेगी सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मराठा दिग्गज से मुलाकात की और भरोसा जताया कि राज्य में बहुत जल्द उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।


यहां पवार के निवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख से कहा कि उन्हें राज्य के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी चाहिए और उन्हें बेमौसम बरसात के चलते महाराष्ट्र में पैदा हुए कृषि संकट के बारे में सूचित करना चाहिए।


राउत ने कहा, 'चूंकि वह (पवार) केंद्रीय कृषि मंत्री रहे हैं और एक वरिष्ठ नेता भी हैं, उन्हें नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करनी चाहिए और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर देश में किसानों के संकट के बारे में सूचित करना चाहिए।'


महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई बातचीत हुई, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सीधे-सीधे जवाब नहीं दिया लेकिन सरकार गठन का भरोसा जताया और कहा, 'राज्य को बहुत जल्द शिवसेना के नेतृत्व में सरकार मिलेगी।'


भ्रष्ट-अधिकारियों को किया जबरन रिटायर

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपने 12 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को समय से पहले जबरन सेवानिवृत्त कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट (पीओसी)के तहत कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस में एक साथ इतने दागी पुलिसकर्मियों को जबरन सेवानिवृत्त किए गए जाने की संभवत: यह पहली कार्रवाई है। कार्रवाई की जद में आने वाले पुलिसकर्मियों में तीन एसआई, एक एएसआई , चार हलवदार और चार सिपाही शामिल हैं।


सेवानिवृत्त किए गए इन सभी पुलिसकर्मियों की दो से चार साल तक की नौकरी अभी शेष थी। मगर इनके खिलाफ आरोप साबित हो गए थे। लिहाजा इन्हें समय से पहले जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया। इन पुलिसकर्मियों की सूची पिछले दिनों तैयार की गई थी। विभागीय स्तर पर भेजी गई सूची के आधार पर डीसीपी सिक्योरिटी ने इन पुलिसकर्मियों को जबरन सेवानिृवत्त करने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई मौलिक नियम (एफआर) 56 (जे)/ सी.सी.एस.(पेंशन) नियम 1972 के नियम-48 के तहत की गई है। इसमें ऐसे पुलिसकर्मियों को एक बार में तीन माह के वेतन और भत्ते का भुगतान करने जैसे कुछ प्रावधान शामिल हैं। दागी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश : सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली पुलिस को दागी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद दागी पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही थी। करीब चार महीने तक पुलिसकर्मियों के रिकॉर्ड की जांच की गई। इसमें यह बात सामने आई कि करीब 90 हजार पुलिसकर्मियों की फौज में से 16 हजार पर किसी न किसी तरह का आरोप है। कार्रवाई की जद में वे पुलिसकर्मी आ रहे हैं, जिन पर लगे आरोप सिद्ध हो गए हैं और उन्हें सजा सुनाई गई है।


तीन सदस्यीय कमेटी ने दागियों को चिह्नित किया 
विशेष आयुक्त-प्रशासन, सतर्कता सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन पुलिस बल में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान के लिए किया गया था। इस समिति ने सभी विभागों के प्रमुखों को ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम की सूची सौंपने के लिए कहा था, जो दागी हैं और पुलिस विभाग में बने रहने के योग्य नहीं हैं। स्क्रीनिंग के माध्यम से समिति ने इंस्पेक्टर रैंक और इससे नीचे के 79 और तीन एसीपी की पहचान की है। इनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, दागी पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। ज्यादातर दागी पुलिसकर्मियों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है।


यूपी को एनजीटी की फटकार, जुर्माना

कानपुर। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) ने गंगा में प्रदूषण पर सख्त रुख अपनाया है। एनजीटी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी सरकार पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसी क्रम में कानपुर देहात के रनिया और नगर के राखी मंडी इलाके में गंगा में जहरीले क्रोमियम युक्त सीवेज गिरने से रोकने में नाकाम रहने पर उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली 122 टेनरियों पर 280 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं एनजीटी ने यूपीपीसीबी (UPPCB) को पहले के आदेश का पालन न करने और अनट्रीटेड सीवेज की अनदेखी का दोषी ठहराते हुए एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है।


एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार गंगा में जहरीले पदार्थ गिरने से रोकने में नाकाम रही है। इसके चलते 1976 से अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका। वहीं, यहां का भूजल दूषित हुआ और आसपास के निवासियों की सेहत के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है।


यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को दोषी टेनरियों से जुर्माना राशि वसूलनी चाहिए। जब तक इस रकम की वसूली नहीं होती तब तक सरकार खुद यह रकम ईएससीआरओडब्ल्यू के खाते में हस्तांतरित करे। इसका इस्तेमाल इलाके में पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के सुधार में किया जाएगा। राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह दोषी टेनरियों या दोषी अधिकारियों से जुर्माना वसूले।


पीठ ने कहा कि सरकार प्रभावित इलाके में पीने योग्य पानी की आपूर्ति के साथ अन्य दिशानिर्देशों पर कदम उठाए। साथ ही विशेषज्ञ समिति तीन महीने के अंदर इलाके में स्वास्थ्य अध्ययन करे। सीपीसीबी उचित दिशानिर्देश जारी कर सकती है ताकि यह सुनिश्चित कराया जा सके कि कोई भी प्राधिकरण जल प्रवाह में प्रदूषित सीवेज या प्रदूषित पदार्थों को डालने की अनुमति न दे सकें।


मयंक के लिए खुलेगे वनडे के दरवाजे

नई दिल्ली। मयंक अग्रवाल की टेस्ट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी से उनके लिए वनडे और टी-20 की टीम में चयन के दरवाजे खुल सकते हैं और यह सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह बना सकता है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अगर उप-कप्तान रोहित शर्मा को अगले साल के शुरू में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे से पहले आराम दिया जाता है तो फिर अग्रवाल अच्छे विकल्प हो सकते हैं। रोहित पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं और उन्हें वेस्टइंडीज में खेले गए दो टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन वह टीम में शामिल थे। भारतीय उप-कप्तान न्यूजीलैंड दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम के अहम हिस्सा होंगे। इस दौरे में भारत को पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अग्रवाल एक विकल्प हो सकते हैं, जिन्होंने लिस्ट ए में अब तक 50 से अधिक औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं तथा 13 शतक ठोके हैं। शिखर धवन की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म तथा केएल राहुल के अलावा एक अन्य विकल्प तैयार रखने की जरूरत से भी अग्रवाल के पक्ष में मामला बन सकता है।


भौतिक-स्पर्धा से उपजा तनाव

आधुनिक आरामदेह जीवन शैली और भौतिक स्पर्धा के कारण होने वाले तनावों ,,सुलभता से उपलब्ध पैक्ड फूड्स के साथ लगातार एक जगह बैठकर काम करना इस रोग में सहायक हैं .इस रोग ने हमारे देश में बहुत लम्बे पैर पसार लिए हैं और हम विश्व में नंबर एक पर पहुंच चुके हैं .इसका होना हमारे हाथ में हैं .
इंटरनैशनल डायबीटीज फेडरेशन के मुताबिक, दुनियाभर में आज के समय में करीब 42.5 करोड़ की आबादी डायबीटीज का शिकार है। सोचिए कि यह बीमारी कितना गंभीर रूप ले चुकी है और कितनी तेजी से पांव पसार रही है। शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी अब यह बीमारी तेजी से फैल रही है। हालांकि सही मैनेजमेंट और लाइफस्टाइल व खान-पान के जरिए डायबीटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। 
वैसे तो अब डायबीटीज के ट्रीटमेंट के लिए कई तरह की दवाइयां और इलाज आ गए हैं। लेकिन फिर भी इस बीमारी को लेकर एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है। सबसे पहले तो यह जान लें कि डायबीटीज कैसे होता है।
दरअसल हमारे शरीर में पेन्क्रियाज में मौजूद इंसुलिन फूड में मौजूद ग्लूकोज को सेल्स द्वारा अवशोषित में मदद करता है ताकि उसका इस्तेमाल एनर्जी के लिए किया जा सके। जब इंसुलिन का स्तर घटने लगता है तो फिर ब्लड में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है जो डायबीटीज का रूप ले लेता है। 
जिस तरह चिलचिलाती गर्मी में आम खाने का अलग ही स्वाद और मजा होता है, ठीक उसी तरह बरसात में जामुन खाने का। जामुन तो लगभग सभी लोग खाते होंगे, लेकिन इसके गुणों और फायदों के बारे में शायद सभी को पूरी जानकारी नहीं होगी। आज हम आपको जामुन और इसकी गुठली के बेजोड़ फायदों के बारे में बताएंगे। लेकिन पहले ये जान लें कि जामुन को दुनियाभर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे कि जम्बुल, ब्लैक प्लम, जावा प्लम या फिर जैम्बलैंग।
डायबीटीज के मरीजों के लिए जामुन के साथ-साथ उसकी गुठली एक बेहतरीन औषधि है। मरीज रोजाना जामुन खाने के अलावा उसकी गुठली के चूर्ण का सेवन भी कर सकते हैं। इसके लिए जामुन की गुठली को सुखाकर पीस लें और उस चूर्ण को रोजाना एक गिलास पानी के साथ लें।
जामुन में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो खून को साफ करने और बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा यह डायरिया, अपचन जैसी पेट संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में भी मदद करता है।
आपको शायद यकीन न हो लेकिन जामुन बढ़ते वजन से परेशान लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। चूंकि इसमें काफी कम कैलरी होती हैं इसलिए यह वजन कम करने में भी सहायक है।
जामुन को कैंसर के इलाज में भी कारगर माना गया है। साल 2005 में आयी एक स्टडी में दावा किया गया था कि जामुन में कैंसर प्रतिरोधी और कीमोप्रिवेंटिव तत्व होते हैं जो शरीर से फ्री रैडिकल्स को निकालने में मदद करते हैं।
जामुन हमारे दिल का भी ख्याल रखता है और हार्ट संबंधी बीमारियों से बचाव करता है।
जिन लोगों को ब्लड क्लॉट, सांस संबंधी बीमारी या फिर हाइपोग्लाइसिमिया है वे जामुन न खाएं। चूंकि जामुन में क्लॉटिंग तत्व होते हैं इसलिए उन लोगों को जामुन का सेवन नहीं करना चाहिए जिनकी फैमिली हिस्ट्री भी अगर ब्लड क्लॉट की रही हो। डायबीटीज से पीड़ित लोग भी सीमित मात्रा में इसका सेवन करें। 
डायबीटीज के लक्षण 
बार-बार पेशाब आना, खासकर रात के वक्त 
पेशाब करने के बाद पेशाब में चीटियां जमा हो जाना 
बहुत ज्यादा प्यास लगना और मुंह में चिपचिपापन रहना 
पसीने में बदबू ज्यादा होना 
फोड़े-फुंसियां ज्यादा होना 
घाव का जल्दी न भरना 
डायबीटीज के मरीजों के लिए सबसे अहम होता है ब्लड शुगर लेवल को मेनटेन करना। यही वजह है कि इसके मरीजों को खान-पान को लेकर खास सावधानी बरतनी पड़ती है। आमतौर पर माना जाता है कि फ्रूट्स खाना डायबीटीज के मरीजों के लिए सेफ होते हैं लेकिन हाई शुगर वाले फ्रूट्स ऐसे मरीजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। 
किन लोगों में डायबीटीज होने का ज्यादा खतरा? 
1- वजन ज्यादा होने और हाई ब्लड प्रेशर होने पर व्यक्ति डायबीटीज की चपेट में आ सकता है। 
2- अगर शरीर में कलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक हो जाए तो भी व्यक्ति डायबीटीज का शिकार हो सकता है। 
3- दिल के मरीजों और 40 साल से अधिक उम्र लोगों में डायबीटीज होने का खतरा अधिक रहता है। 
4- आयुर्वेद के अनुसार, वैसे लोग जो उल्टी-सीधी चीजों का सेवन करते हैं, आलस से भरी जिंदगी जीते हैं, नया अनाज ज्यादा खाते हैं, दही का ज्यादा सेवन करते हैं और मीठी चीजें ज्यादा खाते हैं, वे डायबीटीज का शिकार हो सकते हैं। 
5- डायबीटीज होने का कारण है गलत लाइफस्टाइल, खराब खान-पान व आदतें, मोटापा और हॉर्मोन्स का असंतुलन। ये सब चीजें ठीक कर ली जाएं तो फिर डायबीटीज से बचा जा सकता है। 
डायबीटीज के प्रकार 
यह दो तरह की होती है-टाइप 1 और टाइप 2। 
टाइप 1 डायबीटीज बचपन में अचानक इंसुलिन हॉर्मोन का बनना बंद होने के कारण होती है। इसमें बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन का इंजेक्शन लेने की जरूरत होती है। 
टाइप 2 डायबीटीज- यह आमतौर पर गलत लाइफस्टाइल, मोटापा और बढ़ती उम्र में होती है। इसमें शरीर में इंसुलिन कम मात्रा में बनता है। आंकड़ों के अनुसार, डायबीटीज के ज्यादातर मरीज टाइप 2 डायबीटीज की कैटिगरी में ही आते हैं। अकेले भारत में ही करीब 10 लाख लोग टाइप-2 डायबीटीज का शिकार हैं। अभी भारत में डायबीटीज से पीड़ित 25 वर्ष से कम आयु के हर 4 लोगों में से 1 को टाइप 2 डायबीटीज है। 
डायबीटीज में मीठे के अलावा इन चीजों को खाने से बचें 
1- सूखे फल और ड्राई फ्रूट्स - इनमें मौजूद शुगर हाई कॉर्बोहाइड्रेट की मात्रा के कारण डिस्टर्ब हो जाता है। इसलिए सूखे हुए, पुराने फल खाने की बजाए फ्रेश और सिजनल फ्रूट खाएं। 
2- फ्लेवर्ड योगर्ट-प्लेन योगर्ट में प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं जो कि डायबीटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन फ्लेवर्ड योगर्ट में यह गायब होता है जो ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ा सकता है। 
3- दाल, रोटी, चावल, सब्जी और सलाद जैसे फुल मील की जगह रोटी, सब्जी, सलाद, स्किम पनीर लें। सब्जियों में आलू, मटर, और कॉर्न अवॉइड करें। इसके अलावा वाइट पास्ता खाने के शौकीन हैं, तो उससे भी दूरी बनाकर रखें। 
4- डायबीटीज के मरीजों को बीफ, समान जैसे फूड आइटम्स खाने से भी बचना चाहिए। इनमें सैचरेटेड फैट काफी मात्रा में पाया जाता है। जो कलेस्ट्रॉल का स्तर भी बढ़ाता है। साथ ही इससे डायबीटीज के मरीजों को दिल से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं। 
5- इसके अलावा पैकेज्ड फूड जैसे चिप्स, कुकीज, पीनट बटर जैसी चीजों से भी दूरी बनाकर रखें। ये शरीर में शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं। 
6- डायबीटीज के मरीजों को प्रोसेस्ड शुगर लेने से मना किया जाता है ऐसे में लोग नैचरल शुगर लेते हैं। लेकिन इस नैचरल शुगर में भी कार्ब्स पाए जाते हैं जो कि बल्ड शुगर पर वही प्रभाव डालता है जैसे कि वाइट शुगर। 
डायबीटीज से बचने के लिए और क्या करें? 
- डायबीटीज से बचना है तो रोजाना एक्सर्साइज करें और वजन को कंट्रोल में रखें 
- धूम्रपान और शराब का सेवन न करें और आलू, अरबी व शकरकंद जैसी चीजें बिल्कुल भी न खाएं। 
डायबीटीज के इलाज में 'रामबाण' है अमरूद 
अमरूद को डायबीटीज के इलाज में सबसे पावरफुल फ्रूट माना जाता है। इसमें डायटरी फाइबर अत्यधिक मात्रा में होता है, जो कब्ज को दूर करने में मदद करता है। डायबीटीज के मरीजों को अक्सर कब्ज की समस्या रहती है। एक स्टडी के अनुसार, अमरूद का ग्लाइसिमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, जिसकी वजह से यह डायबीटीज के मरीजों के लिए एकदम फायदेमंद है। 
आयुर्वेद के अनुसार, डायबीटीज में खाएं ये चीजें 
- सब्जियों में करेला, पालक, लौकी, सहजन, कड़ी पत्ता, खीरा, परवल, मेथी, चने का साग, नींबू, टमाटर आदि खाएं। 
- फलों में संतरा, आंवला, मौसमी, सिंघाड़ा, पपीता, जामुन आदि खाएं। ध्यान रखें कि जामुन के बजाय जामुन की गुठली ज्यादा फायदेमंद है। गुठली को सुखाने के बाद पीसकर पाउडर बना लें, फिर खाएं। 
- जौ और चने के आटे से फायदा होता है। गेहूं, सोयाबीन आदि का मिक्स आटा भी अच्छा है। जितना हो सके, पुराना अनाज खाएं।- मूंग, चना, कुल्थी की दालें अच्छी हैं। 
- खाने में सरसों का तेल इस्तेमाल करें। 
बरतें सतर्कता, डायबीटीज रहेगी दूर 
- डायबीटीज को दूर करने के लिए नियमित रूप से अपना ब्लड शुगर टेस्ट कराएं। खाने से पहले और बाद में ब्लड शुगर के स्तर में क्या अंतर है, इसका रेकॉर्ड रखें। अगर यह स्तर 100-125mg/dL से ज्यादा हो तो सतर्क हो जाएं और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
- ऐसा खाना खाएं जिसमें कैलरी कम हों। तीन वक्त खाना खाने के बजाय थोड़ा-थोड़ा करके 6-7 बार खाएं। 
- टेंशन और स्ट्रेस को दूर रखें व भरपूर नींद लें। इसके अलावा रेग्युलर हेल्थ चेकअप कराएं। 
- सामान्य आटे की रोटियां खाने के बजाय जौ, चना और गेंहूं एक साथ पिसवा लें और उस आटे की रोटियां खाएं। 
- बासी रोटी खाने से भी डायबीटीज कंट्रोल में रहता है। 
इसके अलावा मांस मछली अंडा शराब के साथ पिज़्ज़ा बर्गर आदि नहीं खाये .यह रोग हमारे खान पान ,आहार विहार पर अधिक ध्यान देने से रोग मुक्त के साथ रोग से ग्रसित नहीं होते हैं .
यह एक ऐसा रोग हैं जो हमारे शरीर के प्रत्येक सिस्टम पर प्रभाव डालता हैं
दूसरा एक बार ग्रसित होने के बाद दवा लेने का क्रम नहीं छोड़ना चाहिए।


उपभोक्ताओं पर पड़ेगा दूरसंचार संकट

नई दिल्ली। दूरसंचार संकट का असर अब आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल व वोडाफोन ने एक दिसंबर से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के लंबित बेहद भारी भरकम बकाए के बाद यह फैसला सामने आया है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी यह नहीं बताया है कि आम लोगों की जेब पर उनके फैसले का कितना असर पड़ने जा रहा है।


भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, "दूरसंचार क्षेत्र में तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ अत्यधिक पूंजी के निवेश की लगातार जरूरत है। इसलिए, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि उद्योग डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए हमेशा व्यावहारिक रहे." इसमें कहा गया, "तदनुसार, एयरटेल दिसंबर से कीमतों में उचित वृद्धि करेगी।"
वोडाफोन ने दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय संकट का उल्लेख किया और कहा कि इसे सभी हितधारकों ने स्वीकार किया है और कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक उच्चस्तरीय कमेटी उचित राहत पहुंचाने पर विचार कर रही है।


वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा है कि वह 'उपयुक्त रूप से' टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी जो एक दिसंबर से प्रभावी होगा।


प्रयागराज में सड़क हादसा तीन की मौत

डंपर-पिकअप में टक्‍कर, तीन की मौत व छह जख्‍मी


प्रयागराज। जनपद के करछना थाना क्षेत्र स्थित करछना थानाक्षेत्र के प्रयागराज-मीरजापुर रोड पर भीरपुर चौकी के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। डंपर और महिंद्रा पिकअप में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छह लोग जख्‍मी हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की जुटी भीड़ की सूचना पर पुलिस पहुंची। शवों को कब्‍जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना ले जाया गया। वहां वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी छह लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ।


मृतकों में रमाकांत मौर्य पुत्र लालचंद्र, जटाशंकर पुत्र लक्कड, संजय पुत्र लालचंद हैं। ये सभी लोग बिरौरा जिला मीरजापुर के रहने वाले थे। वहीं घायलों में सदानंद मौर्य, रामेश्वर प्रसाद, बलवंत, गुल्लुर, ओम प्रकाश, अवधेश कुमार शामिल हैं। राजेश केसरवानी


मिर्जापुर में लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई

मीरजापुर।  चेतावनी के बाद भी पराली जलाए जाने पर गंभीर न हुए तीन किसानों को सेटेलाइट ने पकड़ लिया। एसडीएम वीके दुबे ने तीनों के खिलाफ जुर्माना वसूल करने का आदेश क्षेत्रीय लेखपाल राम आसरे को दिया है। इससे अन्य किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं।


रविवार की शाम तहसील क्षेत्र के गोरथरा गांव में पराली जलाई जा रही थी। इसकी निगरानी सेटेलाइट से होने के कारण यह गांव तत्काल चिन्हित कर लिया गया। जिला मुख्यालय पर सूचना पहुंची तो एसडीएम मडि़हान ने तत्काल तहसीलदार करमेंद्र कुमार को जांच कर पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।


सोमवार की सुबह तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव में पहुंचकर तीन लोगों की पहचान की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। रैकरी गांव निवासी राजकुमार पटेल का खेत गोरथरा गांव के मौजे चेरई कोन में है। जहां रामविलास मौर्य व रामनरायन ने रविवार की शाम पराली को जला दिया। सूचना लगी तो कृषि उपनिदेशक की सूचना पर डीपीआरओ ने भी मौके पर जाकर जांच की। एसडीएम विमल कुमार दुबे ने बताया कि तीनों के खिलाफ जुर्माना वसूल किया जाएगा। दो एकड़ से कम खेत के किसान से ढाई हजार व इससे अधिक खेत वालों से पांच हजार की वसूली


बलिया में सात के खिलाफ कार्रवाई, 28 हजार जुर्माना, किसानों में मचा हड़कंप


पराली जलाने पर सात किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपी किसानों पर जुर्माना लगाया गया है।सदर तहसील क्षेत्र में एसडीएम अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पराली जलाने के मामले में सात किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। इन सभी किसानों पर कुल 28 हजार का जुर्माना लगाया गया है।


एसडीएम ने सरयां गांव के दो किसानों पर छह-छह हजार तथा इसी गांव के एक किसान पर चार हजार जुर्माना लगाया है। चार किसानों पर 25-25 सौ का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी किसानों से जुर्माना वसूलने के लिए जल्द ही नोटिस जारी की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि फसल अपशिष्ट जलाने के बजाय वैकल्पिक उपयोग जैसे बायो एनर्जी, कम्पोष्ट खाद आदि का प्रयोग करें


पराली जलाव में असफल,4 लेखपाल सस्पेंड


पराली जलाने से क‍िसानों को न रोक पाने में चार लेखपाल निलंबित


हरदोई । पराली जलाने वाले किसानों के साथ ही लापरवाही पर जिम्मेदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो रही है। सदर तहसील में तीन लेखपालों के निलंबन के बाद सोमवार को चार लेखपालों को और निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद से खलबली मची हुई है।


पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैल रहा है। इसके नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिसमें क्षेत्रीय लेखपालों की भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें सख्त आदेश दिए गए हैं कि वह क्षेत्र में निवास करें और पराली जलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। एसडीएम सदर राकेश कुमार ने बताया कि उसके बाद भी कुछ लेखपाल मनमानी कर रहे हैं। उसी पर कार्रवाई हो रही है। जिसमें चार लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। 


एसडीएम के अनुसार अरमी के लेखपाल अशोक कुमार आनंद, विक्टोरियागंज के लेखपाल लक्ष्मी नारायण, गोड़ाधार के लेखपाल आनंद प्रकाश एवं पचकोहरा के अमरेश कुमार तिवारी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। सभी की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। ऐसा मिलने पर और भी कार्रवाई होगी।


रेप मामले में परिजनों को सजा सुनाई

जीतेन्द्र श्रीवास्तव


सुल्तानपुर। पैसे के लिए रिश्ते की तिलांजलि देने वाले माँ बाप व भाई को साजिश करके युवती को मौत के लिए मजबूर करने व सबूत नष्ट करने का फास्ट ट्रैक कोर्ट पूनम सिंह ने दोषी करार दिया था उन्हें सोमवार को सजा सुनाई गई।माँ बाप को दस दस व भाई को तीन साल की सजा सुनाई गई।इस मामले की मृत पीड़िता ने गैंगरेप का मुकदमा लिखाया था जिसमे सपा के पूर्व विधायक को भी शामिल होने का आरोप लगाया था जो बाद में निर्दोष पाए गए।


घटना क्षेत्र के जयसिंहपुर थाना अंतर्गत चोरमा गांव की है।11 फरवरी 2017 को नेहा पुत्री राजेन्द्र सिंह ने 100 डायल को सूचना दी कि उसकी बहन शौच के लिए गयी थी वापस नही लौटी। पुलिस पहुंची तो पिता राजेन्द्र सिंह, माँ बेबी सिंह व भाई अनूप सिंह ने आशंका जताया कि क्षेत्रीय विधायक अरुण वर्मा ने हत्या कराई है। मामला हाई फाई हो गया क्योंकि प्रिया नाबालिग रहते 2013 में एक गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे विधायक को भी शामिल होने की बात कही थी उसी मामले में वह गवाह थी।


पोस्टमॉर्टेम में हत्या किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस ने सतर्कता से जाँच शुरू किया तो पता चला कि गैंगरेप मामले में जो सरकारी सात लाख रुपये की मदद राशि मिली थी उसी को हड़पने के लिए हत्या की गई है। विवेचना में यह भी तथ्य प्रकाश में आया माँ बाप व भाई ने हत्या करके लाश को छिपाने व साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की थी। साथ ही तीनो ने दोबारा विधायक पर पीड़ित गवाह की हत्या में फंसाकर पैसा वसूलने को मंशा थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल व चार्जशीट कोर्ट भेजा। गवाही चली तो प्रिया के पति राहुल निवासी इमिलिया ने भी गवाही दी कि गैंगरेप की बात छिपकर उससे शादी की गई।उसकी पत्नी का पैसा हजम करने की बात सत्य है।


शासकीय अधिवक्ता फौजदारी तारकेश्वर सिंह ने दर्जन भर गवाह पेश कर अभियोजन की सत्यता साबित की। जबकि मुल्जिमो के वकील ने फर्जी फंसाये जाने की बात कही। पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों व उभयपक्ष की बहस के बाद शनिवार को फैसला सुनाया गया जिसमें पति पत्नी व बेटे को साजिश करके मौत के लिए मजबूर करने और साक्ष्य छिपाने का दोषी ठहरा कर जेल भेज दिया है था उन्हें आज सजा सुनाई गई।


डीएम के प्रयास से मासूम का सफल ऑपरेशन

जनपद बहराइच के जिलाधिकारी शंभू कुमार के प्रयास से 14 माह की सुनीता का हुआ सफल ऑपरेशन।


पिता चंद्र निषाद माता रेखा देवी के साथ हस्ती खेलती घर पहुंची बच्ची


बहराइच। तहसील महसी अंतर्गत ग्राम कुटिया मई को पुरवा निवासी गरीब परिवार चंद्र निषाद के घर लगभग 14 माह पूर्व बालिका का जन्म हुआ था परिवार अभी बेटी की जन्म की खुशियां ठीक से मना भी नहीं पाया था कि परिवार के लोग यह जानकर अत्यंत दुखी वे कि नवजात बच्ची सुनीता के शरीर में मल त्यागने का द्वार ही बंद है और बच्ची के दाहिने हाथ का अंगूठा भी नहीं है बच्ची में शारीरिक अक्षमता को देखकर पिता चंदन निषाद के सात माता रेखा देवी काफी उदास हुए खेत खलिहान में मजदूरी करके जीव को उपार्जन करने वाला परिवार अपने स्तर से बच्ची के इलाज का प्रयास करता रहा और इस प्रयास में लगभग 14 माह का अरसा गुजर गया
बच्ची के इलाज के लिए अपने अस्तर से प्रयास करने वाले परिवार को एक क्षेत्रीय नेक आदमी सुधाकर मिश्रा एक नवंबर 2019 को जिलाधिकारी के जनता दर्शन में लेकर आए और बच्ची के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जिलाधिकारी श्री कुमार ने बच्ची के माता-पिता को आश्वस्त किया कि सुनीता के इलाज का संपूर्ण खर्च वह स्वयं उठाएंगे इलाज के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो बच्ची का इलाज लखनऊ अथवा दिल्ली के नामचीन चिकित्सा संस्थान में भी कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता कर बच्चे को माता पिता के साथ जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर शल्य चिकित्सक डॉ एफ आर मलिक ने बच्ची का परीक्षण कर 4 नवंबर 2019 को सर्जरी की तिथि निर्धारित कर दी निर्धारित समय में जिला चिकित्सालय पहुंची बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ और 12 नवंबर 2019 को सुनीता को जिला चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई जिला चिकित्सालय के शल्य चिकित्सक डॉ मलिक ने बताया कि बच्ची सुनीता एक टॉपिक अनस बीमारी से ग्रस्त थी जिसका अनोप्लास्टी सफल ऑपरेशन किया गया है वर्तमान समय में बच्ची स्वस्थ है।


बाबू खान


नगर-निगम का किया गया औचक निरीक्षण

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी के द्वारा नगर-निगम गाजियाबाद के विकास कार्यों में गतिशीलता लाने तथा जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं तत्काल निस्तारण किए जाने के संदर्भ में औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य सचिव द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान पुरानी सब्जी मंडी में पहुंचकर स्थलीय तरह निरीक्षण किया जहां पर सफाई व्यवस्था मानकों के अनुसार नहीं पाई गई और वहां पर कूड़े एवं पॉलिथीन के ढेर लगे हुए नजर  आए। तत्पश्चात मुख्य सचिव नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे जहां पर मुख्य सचिव आर के तिवारी के द्वारा सार्वजनिक शौचालय को चेक किया गया। कार्यालय में शिकायत कर्ताओं के लिए कोई बोर्ड लगा हुआ नहीं पाया गया। शिकायत कक्ष पहुंचने पर वहां पर आगंतुकों के लिए टूटी हुई कुर्सियां रखी हुई पाई गई जिस पर मुख्य सचिव के द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। शिकायत कक्ष में पंजिका का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा तीन शिकायत कर्ताओं से फोन पर बात की गई जिसमें दो शिकायत कर्ताओं के द्वारा अपनी समस्या का निस्तारण न होने के संबंध में मुख्य सचिव को जानकारी दी गई। मुख्य सचिव द्वारा इस अवसर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर ही सेनेटरी इंस्पेक्टर सतीश एवं विद्युत इंस्पेक्टर विशंभर शर्मा को मौके पर ही निलंबित करने के निर्देश दिए गये। तत्पश्चात मुख्य सचिव द्वारा नगर निगम के द्वारा संचालित किए जा रहे विकास कार्यक्रमों की गहनता के साथ समीक्षा की गई, जिसमें उन्होंने पाया कि अवस्थापना विकास निधि एवं 14 वें वित्त आयोग के माध्यम से जो विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं उनका रखरखाव पंजिका में अधिकारीगण सही प्रकार से नहीं कर रहे हैं तथा विकास कार्य का संपन्न होने के बाद भुगतान भी निर्धारित समय अवधि के भीतर नहीं पाया गया उन्होंने गहन समीक्षा के दौरान यह भी पाया कि वर्ष 2019-20 में जो विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं उनमें अभी तक कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है, जिस पर मुख्य सचिव के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गये। वहीं दूसरी ओर मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त दिनेश चंद को आगामी एक माह के भीतर सभी कार्य को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के माध्यम से जो विकास कार्य संपादित किए जा रहे हैं उनका सही रखरखाव सुनिश्चित किया जाए तथा जो कार्य स्वीकृत है उनको निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने की कार्रवाई सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उनका निराकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अतः नगर निगम में जो शिकायतें दर्ज हो उनका निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए ताकि सरकार एवं शासन की मंशा का लाभ जनता को प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह नगर आयुक्त दिनेश चंद तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
देखो माता सीता के जीवन को नाना प्रकार की उद्गीथ का स्मरण आता रहता है। जब ऋषि के आश्रम में अपने बालकों को राजकुमारों को विद्या अध्ययन कराती थी और वे विद्या अध्ययन करके अस्त्रों-शस्त्रों की विद्या में निपुण होकर जब ग्रह में गए। तो उनका वास होता है, होता रहता है, होता रहेगा भी। परंतु यह प्रणाली ऐसी नहीं है, राजा विश्वसनीय आएगा, तो यह प्रणाली पुनः स्थापित कर सकेगा। परंतु मैं यह विचारता रहता हूं कि उनका मत साहित्य में वाम मार्ग के काल में शुद्धता आ गई। परंतु यह विचार में नहीं आ रहा है मैंने अपने गुरुदेव से कई समय प्रश्न किए हैं और उन्होंने भली-भांति उत्तर दिए हैं और वे इस प्रकार है कि माता सीता वेद विद्यालयों में संतानों को उपार्जन करना। आश्रम में महर्षि बाल्मीकि अस्त्रों-शास्त्रों में विज्ञानवेता और आयुर्वेद के मर्म को जानने वाले आयुर्वेद में प्राय: कहलाते थे। आयुर्वेद विद्यालय में तो मेरी पुत्रियों की संतानों का जन्म होता रहा है। मुझे मेरे पूज्यपाद गुरुदेव ने निर्णय कराते हुए कहा है कि राष्ट्र की यह प्रणाली में राजा को राष्ट्र के वैभव को हनन करने का यह अधिकार नहीं होता है कि मेरी पुत्रियों के श्रृंगार को राजा को अपने ऐश्वर्या में परिणित करते चले जाए। यह प्रणाली मानव कुछ समय की प्रणाली है। यह परंपरा की प्रणाली नहीं है। राजा स्वयं ऐसा उद्योग उद्गम करता रहा है और उद्गम करके पृथ्वी 'वसुंधरा' के गर्भ में इत्यादि को उत्पन्न करता रहा है। उनको पान करते रहे हैं और राजा प्रजा में भ्रमण करता हुआ, अपने अस्तित्व और राष्ट्र को ऊंचा बनाता रहा है। मैं आज विशिष्टता में इस संबंध में जाना नहीं चाहता हूं। विचार केवल यह है कि हमारे यहां बहुत उधरवा में परंपरा रहिए। क्योंकि मनु महाराज ने भी इस संबंध में प्रणाली को निर्धारित किया। यह राष्ट्र की प्रणाली को आज मानव अपने से ओझल करता चला जा रहा है। इसलिए राजा और प्रजा सर्वत्र चिंता में मगन हो करके, यह राष्ट्र अग्निकांड की प्रतिभा में रत होने के लिए तत्पर हो रहा है। विचार आता रहता है मेरे पूज्य पाद गुरुदेव ने कई काल में प्रकट भी कराया है। आज मैं उस आभा में जाना नहीं चाहता हूं। विचार केवल यह है कि वाममार्ग अपने को समाज को जागना चाहिए। उदृष्टि बनकर के कर्तव्य बाद में रत हो जाए। क्योंकि कर्तव्य में मानव की प्रतिभा, कर्तव्य ही आत्मीयता है। कर्तव्य ही राष्ट्रवाद है और कर्तव्य ही समाज को आनंद की वृत्ति में परिणत करा देता है। अब मैं अपने से आज्ञा पाऊंगा, क्योंकि मेरे पूज्य पाद गुरुदेव जी जब उड़ाने उड़ते हैं। तो वे बड़ी विचित्र उड़ाने उड़ने लगते हैं। विचार यह है कि विश्वामित्र महाराज अपने 84 ब्रह्मचारियों को धनुर्विद्या का अध्ययन कर आते रहे। राम के काल में देखो ऐसे ऐसे 236 विद्यालय है। धनुर्वेद की विद्याओं को प्रदान किया जाता था और उसमें अस्त्रों का ज्ञान विज्ञान अंतरिक्ष में उड़ाने और एक-एक में यंत्र का निर्माण करना। यह परमाणु अनु विद्या को जानने वाले, उस समय अभ्युदय होते रहे और राष्ट्र को ऊंचा बनाते रहे। इस प्रकार के विद्यालय प्राय: होने चाहिए। जिससे पुन: रामराज्य की प्रणाली में यह समाज परिणत हो जाए और मानव अपने में सुखद अनुभव करने लगे तथा अपनी-अपनी आभा में रत रहना चाहिए। ऐसा मेरा सदा यह विचार रहता है अब मैं अपने गुरुदेव से आज्ञा पाऊंगा। मेरे प्यारे ऋषिवर महानंद जी ने अपने भव्य विचार प्रकट किए। विचारों में एक विडंबना यह राष्ट्र और समाज दोनों पवित्र कैसे बने? हम प्रार्थना करते रहते हैं कि राष्ट्र पवित्र बन जाए, मानव और मानव में प्रीति युक्त होकर के इस संसार की प्रतिभा में ज्ञान को अपने में समाहित करते रहे। ताकि विचार पवित्र रहे। क्योंकि समाज जब ऊंचा बनता है, तो ज्ञान में और अध्यात्मिक विज्ञान से ऊंचा बनता है। भौतिक विज्ञान भी होना चाहिए। उस भौतिक विज्ञान में परमपिता परमात्मा की पुट लगी रहनी चाहिए। जिससे भौतिक विज्ञान में मानव को अभिमान न आ जाए। क्योंकि अभिमान ही मृत्यु है। अभिमान ही संसार में रक्त में वृद्धिधारा कहलाती है। आज का विचार संपन्न होने जा रहा है। वेदों का पठन-पाठन होगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 20, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-106 (साल-01)
2. बुधवार, नवंबर 20, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- नवमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:40,सूर्यास्त 05:36
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


सोमवार, 18 नवंबर 2019

दो बच्चियों से रेप,लाश बरामद, एक लापता

पानालाल कुमार


सारण। रिविलगंज से बड़ी खबर आ रही है! रविवार की शाम बदमाशों ने पांच लड़कियों का अपहरण करने की कोशिश की लेकिन तीन बच्चियों ने भाग कर अपनी जान बचा ली! लेकिन दो बच्चियों की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही!बदमाशों ने दोनों बच्चियों को अगवा कर लिया!


रविवार की शाम लापता हुई दोनों बच्चियों में एक का शव आज सुबह बरामद हुआ है! जबकि दूसरी बच्ची अभी भी लापता है। मृतक बच्ची की पहचान रिविलगंज के नयका बिनटोलिया निवासी मंगल बीन की पुत्री सीमा कुमारी के रूप में हुई है! जबकि योगी बीन की पुत्री रानी अभी भी लापता है! डीएसपी सदर अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे हैं! और मामले की छानबीन कर रहे हैं!


यूपी के टूरिस्ट बस हादसे का शिकार

लखनऊ! उत्तर प्रदेश में टूरिस्ट बस हादसे की शिकार हुई! बस हादसे में बिहार के 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं! बस में 80 लोग सवार थे! सभी सीतामढ़ी से जयपुर जा रहे थे! एनएच-28 पर कुशीनगर के हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास रविवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया! डबल फ्लोर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई! गंभीर रूप से घायल हुए 11 यात्रियों को इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है! बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर गलत तरीके से बस चला रहा था और संभवतः शराब के नशे में भी था. घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी घटनास्थल पर रवाना हुए!


मामूली विवाद में दो गुटों में भड़की हिंसा

बिहार! की राजधानी पटना के सिटी इलाके में रविवार को लोगों ने जमकर बवाल काटा! घटना बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा की है! जहां गाड़ी बैक करने के मामूली से विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हो गई! गोलीबारी की इस घटना में पूर्व वार्ड पार्षद गीता देवी के पुत्र रवि कुमार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी! इस घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया! इस दौरान आक्रोशितों ने सड़क पर आगजनी कर फोरलेन को लगभग 5 घंटे तक जाम कर दिया! जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी! आक्रोशितों ने फोरलेन से गुजरने वाले वाहनों में भी तोड़फोड़ की साथ ही वाहन चालकों के साथ भी मारपीट की! आक्रोशितो ने हमलावरों की पांच मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया!


हंगामा शांत कराने पहुंची पुलिस को भी उपद्रवियों ने खदेड़ दिया, और उनपर पथराव शुरू कर दिया! पत्रकारों को भी उपद्रवियों ने खदेड़ दिया! इस दौरान उपद्रवियों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी! रोड़ेबाजी में तीन-चार लोग घायल हो गए हैं! फोरलेन जाम हंगामा की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पटना पूर्वी, एडिशनल एसपी समेत विभिन्न थानों की भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत करा कर फोरलेन पर परिचालन सामान्य कराया!


'मॅाबलीचिंग' में मारा गया शख्स लोटा वापस

बिहार! बिहार के पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मॉब लिंचिंग में मारा गया एक शख्स वापस जिंदा लौट आया! शख्स को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर मार दिया था! शख्स को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई!


घटना 10 अगस्त की है, पटना के नौबतपुर के महमदपुर गांव में भीड़ ने कृष्णा मांझी को बच्चा चोर समझकर मार दिया था! इतना ही नहीं पुलिस ने मॉब लिंचिंग में हत्या का केस दर्ज करके 23 आरोपियों को जेल भी भेज दिया था! शख्स की पत्नी ने बताया कि पुलिस ने उसे एक शव दिखाकर कहा कि चेहरा साफ नहीं दिख रहा लेकिन यही तुम्हारे पति हैं! पुलिस के कहने पर वह शव लेकर चली गई और कर्ज लेकर उसका श्राद्ध किया था!


दरअसल,  हुआ यह कि जो कृष्णा जिंदा वापस आया वह रानी तालाब थाना के निसरपुरा का है और जो कृष्णा मारा गया वह दूसरा था, उसकी पहचान नहीं हो सकी और पुलिस निसरपुरा के कृष्णा के मारे जाने की बात समझ बैठी थी!


अब नौबतपुर थाने की पुलिस सफाई दे रही है कि जो कृष्णा जिंदा लौटा है! और जो मारा गया, दोनों के हाथ में गोदना था! और कृष्णा मांझी लिखा था! जबकि सिटी एसपी ने भी कहा कि जो कृष्णा जिंदा है! उसके हाथ में गोदना नहीं है!


कृष्णा के लौटने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी कि आखिर वह कृष्णा मांझी कौन था! जिसकी मॉब लिंचिंग हो गई थी और जिसे भीड़ ने मार दिया था! मसौढ़ी के भट्‌ठा पर काम करने वाला कृष्णा जब गुरुवार को जिंदा लौटा तो उसने कहा कि मैं तो काम करने बाहर गया था, मुझे क्या पता कि मेरे बारे में यहां क्या हो गया है! हालांकि अब जांच शुरू हो गई है!


'एनसीपी' ने लिया यू-टर्न, बढ़ाया सस्पेंस

शरद पवार ने शिवसेना को चौंकाया, सत्‍ता का सस्‍पेंस बढ़ाया


नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर यू-टर्न ले लिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ा था और उन्हें अपना रास्ता चुनना है।


संसद में मीडिया से बातचीत में पवार ने कहा, "भाजपा-शिवसेना चुनाव साथ लड़े, हम और कांग्रेस साथ लड़े। उन्हें अपना रास्ता चुनना है और हम अपनी राजनीति करेंगे।" उन्होंने हालांकि कहा कि वह दिन में बाद में सोनिया गांधी से उनके आवास में मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठक में गठबंधन के दोनों दलों के बीच महाराष्ट्र में अगले कदम और विचारधारा के स्तर पर विपरीत शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा होगी। महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।पार्टी सूत्रों ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राकांपा सरकार गठन को लेकर पहले से ही शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम(सीएमपी) पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि गठबंधन के लिए हां कहने से पहले, पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपने कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को छोड़े और कई मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाए। सूत्रों का कहना है कि राकांपा चाहती है कि कांग्रेस भी सरकार में शामिल हो।


उल्‍लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सोनिया गांधी से बैठक करने के लिए शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है शाम 5 बजे होने जा रही इस बैठक के बाद महाराष्ट्र में बनने जा रही सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।


मंत्रिमंडल गठन के बाद कैबिनेट की बैठक

राणा ओबराय
मंत्रिमंडल गठन के बाद पूरे कैबिनेट की पहली हुई बैठक

चण्डीगढ़। हरियाणा विधानसभा का सभा का विशेष सत्र संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को होगा।55 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य था हमने 63 लाख मेट्रिक टन धान खरीद की है।धान से चावल बनाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मिलर की नियमित देखरेख होगी। समय पर चावल की आपूर्ति हो सके इसके प्रयास किये जायेंगे। विदेश के साथ निर्यात निवेश के लिए अलग से विभाग बनाया गया।ग्लोबल कॉर्पोरेशन एन्ड एंगेजमेंट विभाग बनाने को मंजूरी दी गई है। दूसरे देशों के साथ आयात निर्यात निवेश रोजगार के लिए विभाग बनाया जा रहा है। कई बार अवैध तरह से विदेश जाने से प्रदेश के युवा बच सकेंगे
यह विभाग यूवाओं की मदद करेगा
ग्राम पंचायत में शराब के ठेकों को बंद करने के लिए फैसला लिया गया हैै। अगर गांव के दस फीसदी मतदाता हमे रेजॉलूशन 31 दिसम्बर तक पास करके देंगे तो उस गांव में शराब का ठेका नहीं खोला जायेगा।पहले पंचायत को रेजुलुशन पास करके देना होता था। मंत्रियों को पहले मकान न लेने पर 50 हजार हाउस रेंट मिलता था अब रेंट के साथ 20 हजार रुपये बिजली के बिल के भी दिए जायेंगे।पराली जलाने वाले किसानों पर शख्त हुई सरकार। पराली जलाने वाले 45 किसानों के खिलाफ FIR हुई है और सभी पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है।


पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मारकर लूटा

गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के महरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 11.22 लाख रुपए लूट लिए गए। इस दुस्‍साहसिक वारदात को उस वक्‍त अंजाम दिया गया जब पेट्रोल पम्‍प के एक अन्‍य कर्मचारी के साथ मैनेजर आनंद स्‍वरूप मिश्र बाइक से स्‍टेट बैंक की महावीर छपरा स्थित शाखा में रुपए जमा कराने जा रहे थे।यह उनका रोज का रूटीन था पेट्रोल पम्‍प का सारा कैश कलेक्‍शन सुबह-सुबह बैंक में जमा कराया जाता था।


प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि महावीर छपरा चौराहे से थोड़ा पहले बंद पड़े एक पेट्रोल पम्‍प के सामने पल्‍सर पर सवार दो बदमाशों ने उन्‍हें घेर लिया। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही बदमाशों ने गोली चला दी। एक गोली पेट्रोल पम्‍प मैनेजर के पैर और दूसरी सीने में लगी। वह जमीन पर गिर पड़े।इसके बाद बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...