रविवार, 17 नवंबर 2019

शीतकालीन-सत्र: सर्वदलीय बैठक में 'मोदी'

मोदी सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए, शीतकालीन सत्र से शिवसेना विपक्ष में बैठेगी
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए एनडीए से अलग हुई शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी। शनिवार को सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के सांसद संजय राउत और अनिल देसाई के लिए इसी सत्र से राज्यसभा में बैठक व्यवस्था बदली जाएगी। राउत ने कहा है कि शिवसेना सत्र से पहले एनडीए की किसी बैठक में शामिल नहीं होगी। इसबीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हुए।
केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के उद्देश्य से नागरिकता (संशोधन) विधेयक समेत कई अहम बिल पेश करेगी। नागरिकता कानून में बदलाव के जरिए सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के बाद भारत आकर बसे गैर-मुस्लिमों जैसे- हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को स्थाई नागरिकता देना चाहती है।
विपक्षी नागरिकता विधेयक के विरोध में है 
मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी नागरिकता विधेयक को संसद में पेश किया था, लेकिन विपक्षी दलों के विरोध के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। विपक्षी दलों ने धार्मिक आधार पर भेदभाव के रूप में बिल की आलोचना की थी। यह बिल जनवरी में लोकसभा से पारित हो गया था, लेकिन राज्यसभा से पारित नहीं हो पाया था। बिल को लेकर असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों ने आपत्ति जताई थी और कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए थे।
6 साल भारत में गुजारने वालों को भी नागरिकता मिलेगी
नागरिकता बिल के जरिए 1955 के कानून को संशोधित किया जाएगा। इसमें नागरिकों को 12 साल की बजाय सिर्फ छह साल भारत में गुजारने और बिना उचित दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता मिल सकेगी। पूर्वोत्तर के लोगों का विरोध है कि यदि यह बिल पास होता है तो इससे राज्यों की सांस्कृतिक, भाषाई और पारंपरिक विरासत खत्म हो जाएगी। इस बिल के माध्यम से 31 दिसंबर 2014 से पहले आए सभी लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। जबकि असम समझौते के अनुसार 1971 से पहले आए लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान था।


डींगे बड़ी-बड़ी,असल काम में सब चौपट

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने प्रति व्यक्ति द्वारा खर्च की औसत राशि में गिरावट से जुड़ी खबर पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को डाटा नहीं, बल्कि गरीबी को किनारे लगाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ''शेखचिल्ली के लतीफ़ों के बारे में खास बात ये थी कि डींगें बड़ी-बड़ी होती थीं, लेकिन असल काम में सब चौपट। भाजपा सरकार भी डींगें हांकने के लिए डाटा छिपाने में लगी है।'' 
प्रियंका ने दावा किया, '' तो बहनों-भाइयों नया डाटा कहता है कि लोग गरीब हो रहे हैं। लोगों की खर्च करने की क्षमता घट रही है। गांवों में लोगों के पास खाने पर खर्च करने के पैसे भी कम हो रहे हैं।'' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ''भाजपा वालों, डाटा को किनारे मत लगाओ, गरीबी को किनारे करो।'' कांग्रेस महासचिव ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है उसमें राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़े का जिक्र करते हुए कहा गया है कि भारत में 2011-12 में एक व्यक्ति द्वारा खर्च की गई औसत राशि 1501 रुपये थी, जो 2017-18 में 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1446 रुपये हो गई।


'जिला-जज' के बंगले से चुराये चार पेड़

रीवा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी को गुरुवार की रात में पिस्तौल का भय दिखाकर चोर वहां से चन्दन के चार पेड़ (sandalwood tress)  काटकर ले गए। नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि 15 नवंबर की रात को चोर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के बंगले में लगे चंदन के चार पेड़ों को काट कर ले गए।


बंगले में सो रहे थे न्यायाधीश और परिवार के सदस्य 


एसपी ने बंगले पर तैनात पुलिसकर्मी बुद्धिलाल की शिकायत के आधार पर बताया कि सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर चार में रात साढ़े तीन से चार के बीच एक व्यक्ति अंदर घुसा और उसे पिस्तौल का भय दिखाया। इसके बाद उसके चार और साथी भी अंदर आ गए। चोरों ने बुद्धिलाल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद चोरों ने 10 मिनट के अंदर चंदन के चार पेड़ काट लिए और वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बंगले में सुरक्षा के लिए रात में चार पुलिसकर्मी तैनात थे जबकि घटना के वक्त न्यायाधीश सिंह और उनके परिवार के लोग घर में सो रहे थे। एसपी शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि एक किलोग्राम चंदन की लकड़ी की कीमत 500 रुपये होती है। इस प्रकार से चंदन के एक पेड़ की कीमत तीन से पांच लाख रुपये की होती है।


'दोस्त' की लाश के टुकड़े 'कुकर' में पकाएं

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने दोस्त को पहले अगवा कर लिया। मकसद था 50 लाख की फिरौती। फिरौती मांगते इससे पहले ही पीड़ित की दम घुटने से मौत हो गई। फिर शव के टुकड़े करके अंगों को प्रेशर कुकर में पका दिया।


पुलिस ने बताया कि आगरा के किरावली निवासी धर्मेंद्र तिवारी कंप्यूटर ऑपरेटर था। 18 अक्टूबर को रहस्यमयी स्थिति में वह लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला तब धर्मेंद्र के पिता ने अछनेरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस की खोजबीन में पता चली कि धर्मेंद्र को आखिरी बार ललित नाम के युवक के साथ देखा गया था। यह वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिर ललित की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने बिचपुरी मार्ग पर मंगोलिया कॉलोनी में ललित बोदला के घर पहुंची। ललित अपनी मां शालिनी और भाई रोहित के साथ रहता है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया।


पुलिस ने दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो ऐसा खुलासा हुआ कि हर सुनने वाले की रूह कांप गई। ललित ने अपना कर्ज उतारने के लिए 50 लाख फिरौती वसूलने के लिए धर्मेंद्र का अपहरण कर लिया था। ललित ने धर्मेंद्र को किसी बहाने से अपने घर बुलाया. कॉफी में कुछ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। बाद में हाथ-पैर और मुंह टेप से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। मुंह बंधा होने के कारण धर्मेंद्र की दम घुटने से मौत हो गई। ललित को जब यह पता चला तो उसे लगा कि उसकी फिरौती वसूलने की साजिश नाकाम हो गई है। इसके बाद उसे चिंता थी लाश को ठिकाने लगाने की।


फिर ललित ने धर्मेंद्र की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर घर में ही रख दिए। आरोपी ने फिर टुकड़ों को कुकर में पकाया। शरीर के कई बड़े हिस्से को नाली में फेंक दिया। यहां तक की कंकाल को बैग में भरकर रख दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मंगोलिया कॉलोनी में ललित के घर की तलाशी ली। फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई। पुलिस को यहां से कई अहम सुराग मिले।


घर के बाहर जमा पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि हर दिन घर से मीट पकाने की महक आती थी। लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि यहां किसी की लाश पकाई जा रही है। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मां-बेटे ने इंसानी गोश्त खाया है या नहीं। ललित ने 27 वर्षीय धर्मेंद्र की बाइक को मलपुरा क्षेत्र में लावारिस तौर पर छोड़ दिया था। 29 अक्टूबर को धर्मेंद्र की बाइक पुलिस को मिली थी। पुलिस छानबीन में पता चला था कि धर्मेंद्र और ललित आपस में अच्छे दोस्त थे। धर्मेंद्र और ललित दोनों पहले किराए के घर में एकसाथ रहते थे। इस दौरान ललित को यह पता चल गया था कि धर्मेंद्र पैसे से संपन्न परिवार से है। उसका अपहरण करेंगे तो अच्छी फिरौती मिलेगी। इसलिए अपहरण और फिरौती वसूलने की योजना तैयार की थी।


झटका:संसद में झूठ बोलने का मामला सिद्ध

लॉस एंजलिस। महाभियोग के आरोपों से घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार को एक और बड़ा झटका लगा जब एक कोर्ट ने उनके सबसे लंबे समय तक सलाहकार रहे रोजर स्टोन को संसद की इंटेलीजेंस कमेटी के सामने झूठ बोलने, जांच में बाधा डालने और सुबूतों से छेड़छाड़ के मामले में दोषी करार दिया है। स्टोन को अगले साल छह फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। उन्हें कई साल कैद की सजा हो सकती है। सात महिला और तीन पुरुष जजों की पीठ ने अमेरिका के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच करने वाले विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर की जांच बाद लंबित मामले में यह फैसला दिया है। यह सिर्फ 67 वर्षीय स्टोन के लिए झटका भर नहीं है, बल्कि एक प्रत्याशी के रूप में ट्रंप की भूमिका को भी दोबारा जांच के दायरे में ला दिया है। ट्रंप ने फैसले की निंदा की है। फ‍िलहाल, स्‍टोन सात आरोपों का सामना कर रहे हैं जिनमें उन्‍हें 50 साल तक की कैद हो सकती है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से जुड़े मामलों की जांच से जुड़े इस मामले में स्टोन को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के चुनाव प्रचार सहयोगी रहे स्टोन को साल 2016 की गर्मियों में ही पता चल गया था कि ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ रही हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान से ई-मेल चुराए गए थे। यही नहीं स्टोन पर अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के सामने कथित गलतबयानी के आरोप भी थे। उधर, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही। प्रतिनिधि सभा में दूसरी बार कैमरे के सामने हुई सुनवाई में यूक्रेन में अमेरिका की पूर्व राजदूत मैरी योवानोविच पेश हुईं। उन्हें ट्रंप के वकील रूडी गुलियानी के साथ मतभेदों के चलते मई में हटा दिया गया था। गुलियानी यूक्रेन में पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ जांच शुरू कराने में सहयोग न करने के चलते मैरी से नाराज हो गए थे। यह जांच राष्ट्रपति ट्रंप को फायदा पहुंचा सकती थी।


भारी बर्फबारी से सेब-बादाम के पेड़ टूटे

श्रीनगर। कश्मीर में शनिवार को भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पिछले कई दिनों से स्थिति में कोई सुधार नहीं है, जिसके कारण यहां सेब के पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पुलवामा और शोपियां जिले की ऊंची पहाड़ियों में सेब के पेड़ों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, क्योंकि जब बर्फबारी हुई, उस वक्त पेड़ों पर फल लदे हुए थे।हाल ही में हुई बर्फबारी ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में सेब के अधिकांश बागों को नुकसान पहुंचाया है। कश्मीर के प्रमुख सेब उत्पादक क्षेत्रों में से एक पुलवामा और शोपियां जिलों में उत्पादकों ने कहा कि भारी बर्फबारी ने सेब के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया और उनकी डालियों को तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि नवंबर के महीने में बेमौसम बर्फबारी सामान्य बर्फबारी की तुलना में भारी थी और पेड़ की डालियों पर जमा होने के कारण वे ढह गईं। अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पिछले दो दिनों में हुई बर्फबारी से घाटी में स्थित अधिकतर सेब के बगीचों को नुकसान पहुंचा है। उनके अनुसार, बागवानी विशेषज्ञों की एक टीम को कुल नुकसान का आकलन करने का काम सौंपा गया है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि मैदानी इलाकों से 30 से 35 प्रतिशत नुकसान हुआ है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी पहुंचा नहीं जा सकता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी ने घाटी के कई हिस्सों में तबाही मचाई है। इस बेमौसम बर्फबारी से सैकड़ों सेब, बादाम और बेर के पेड़ नष्ट हो गए हैं।


बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि अर्पण

मुंबई। शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि देने लाखों शिवसैनिक दादर के शिवाजी पार्क मैदान पहुंचे। यहां पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सपरिवार यहां पहुंचेंगे। शिवसेना के तमाम बड़े नेताओं ने शिवतीर्थ स्थल पहुंचकर बाला साहेब को श्रद्धांजलि दी। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी नेता छगन भुजबल भी शिवाजी पार्क मैदान पहुंचे। भुजबल ने कहा कि बाला साहेब के साथ बिताए गए पुराने दिनों की याद आती है। सपने साकार होंगें। हमें सफलता अवश्य मिलेगी।
स्मृति स्थल पर फूलों की सजावट की गई है। भगवान राम की बड़ी तस्वीर के साथ जय श्रीराम का स्लोगन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देशभर से शिवसैनिकों का जत्था शिवतीर्थ पर उमड़ा है। अन्य दलों के नेता भी शिवाजी पार्क मैदान पहुंच रहे हैं। भाजपा की ओर से कौन पहुंचता है और इस पर शिवसेना का क्या रुख होगा, इस पर सबकी नजर है। शिवतीर्थ पर पहुंचे शिवसैनिकों ने भाजपा के प्रति नाराजगी जताई है। हालांकि भाजपा ने ट्वीट कर बाला साहेब को श्रद्धांजलि दी गई है।
भाजपा का साथ छोड़कर शिवसेना पहली बार विपरीत विचारधारा वाली पार्टियों कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाने जा रही है। राज्य में सरकार गठन को लेकर तीनों दलों में मंथन जारी है। शिवसेना का दावा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। शिवसेना नेताओं की मांग है कि उद्धव सरकार की कमान संभालें। ऐसे में बालासाहेब ठाकरे का सातवां स्मृति दिन विशेष सुर्खियों में है।


गंगा-प्रदूषण:जुर्माना, कठोर सजा का प्रावधान

नई दिल्ली। गंगा में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार नया एक्शन प्लान लागू करने विचार कर रही है। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र दौरान सरकार राष्ट्रीय नदी गंगा (कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन) विधेयक, 2019 को पेश कर सकती है। इसके तहत अब गंगा में प्रदूषण फैलाने पर पांच साल तक की सजा और 50 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र सरकार एक खास तरह की पुलिस फोर्स बनाएगी। इसे 'गंगा प्रोटेक्शन फोर्स' नाम दिया जाएगा। फोर्स के के पास नियमों का उल्लंघन करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने और स्थानीय पुलिस स्टेशन को सैंपने की पावर होगी। इसके अलावा नेशनल गंगा काउंसिल भी बनाया जाएगा, जो सीधा प्रधानमंत्री की देख रेख में होगा। पीएम के अलावा इस काउंसिल में उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।


जानकारी के मुताबिक, जलशक्ति मंत्रालय ने 13 चैपटर्स वाले बिल की रूपरेखा तैयार कर ली है। बिल को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भी भेज दिया है। इसमें गैरकानूनी निर्माण कार्य, पानी के बहाव को रोकना, गंगा में गंदगी फैलाने जैसे कई प्रावधान शामिल किए गए हैं। इस विधेयक का उद्देश्य गंगा के प्रदूषण को रोकना और नियंत्रित करना है। इसके साथ ही पानी के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करना है ताकि नदी को उसकी प्राकृतिक अवस्था में वापस लाया जा सके। गंगा प्रदूषण के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार बिना किसी रोकथाम गंगा में गिरता सीवर का पानी है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों कल कारखाने भी इसके उतने ही जिम्मेदार हैं। गंगा को प्रदूषित करने में लोगों का भी उतना ही हाथ है। नहाने, कपड़े धोने से लेकर जानवरों को नहलाने तक का काम बिना रोक-टोक किया जाता है। गोमुख से निकलकर गंगा कुल 2525 किलोमीटर का सफर तय करती है। देश के 5 राज्यों के 97 शहरों से गुजरती है।


5 माह तक 'बद्रीनाथ-धाम' के कपाट बंद

देहरादून। आस्था के मानक बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार शाम करीब सवा 5 बजे बंद कर दिए जाएंगे। कपाट के बंद होने से पहले यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। विदित हो कि अलकनंदा नदी के किनारे स्थित यह हिन्दू धर्म के चार धामों में शुमार है। यहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं। बद्रीनाथ मंदिर को बदरीनारायण मंदिर भी कहते हैं, जो कि अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के रूप बद्रीनाथ को समर्पित है। यह हिन्दुओं के चार धाम में से एक धाम भी है। मंदिर में नर-नारायण विग्रह की पूजा होती है, यहां अखण्ड दीप जलता है, जो कि अचल ज्ञानज्योति का प्रतीक है। बद्रीनाथ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई, तो यह 12 धाराओं में बंट गई। इस स्थान पर मौजूद धारा अलकनंदा के नाम से विख्यात हुई और यह स्थान बद्रीनाथ, भगवान विष्णु का वास बना। भगवान विष्णु की प्रतिमा वाला वर्तमान मंदिर 3,133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने इसका निर्माण कराया था।


सेना का 'सिंधु-सुदर्शन' युद्ध अभ्यास सत्र

नई दिल्ली। राजस्थान के बाड़मेर में सेना के जवानों ने युद्ध लड़ने का अभ्यास किया। 200 किलोमीटर के दायरे में सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ हुई। सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में सेना की स्ट्राइक कोर ने दुश्मन के इलाक़े को घेरने, 100 किलोमीटर तक घुसने और उसकी जमीन पर कब्जा करने का अभ्यास किया है। इसके लिए दुश्मन के इलाके में हेलीकॉप्टर से उतरने की प्रैक्टिस भी की गई। बता दें कि बाड़मेर से पाकिस्तान की सीमा 200 किलोमीटर दूर ही है और सेना भी यह अभ्यास 200 किलोमीटर के दायरे में ही कर रही है। सिंधु सुदर्शन एक्सरसाइज़ में 300 टैंक, 400 बख़्तरबंद गाड़ियां और 300 तोपें शामिल की गई। इसके अलावा पिनाका और बीएम-21 ग्रैड मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया गया है। टी-90 टैंक हर 8 सेकेंड में एक गोला दाग़ता है, यानी हर मिनट में 7 गोले फायर कर सकता है। वहीं के-9 वज्र एक मिनट में 8 गोले दाग़ सकता हैं और पिनाका मल्टी बैरल लॉन्चर 12 रॉकेट दाग़ता है। इसके अलावा बीएम-21 ग्रैड 20 सेकेंड में 40 रॉकेट लॉन्च करता है। इनके जरिए दुश्मन को खाक में मिलाना और आसान हो जाता है।


पेट्रोल की कीमत में लगातार चौथा इजाफा

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केंटिग कंपनियों (ओएमसी) ने रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है। ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत में 10-12 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। एक हफ्ते में राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल के भाव में एक रुपये से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।
राजधानी दिल्‍ली में अब एक लीटर पेट्रोल 73.89 रुपये और एक लीटर डीजल 65.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 76.58 रुपये और एक लीटर डीजल 68.20 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब 1 लीटर पेट्रोल 79.55 रुपये और एक लीटर डीजल 69.01 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 76.81 रुपये और एक लीटर डीजल 69.54 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।


सैन डिएगो में गोलाबारी, पांच की मौत

सैन डिएगो। दक्षिण कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में शनिवार को गोलीबारी में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में आरोपित 31 वर्षीय बंदूकधारी, 29 वर्षीय महिला और इस महिला के तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र तीन से नौ साल के बीच है। तीन साल के बच्चे की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। पांच और नौ साल के बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
महिला ने पुरुष को कुछ अरसे पहले तलाक दिया था। दोनों के बीच संपत्ति को लेकर झगड़ा था। हमलावर बच्चों का सौतेला पिता है। सैन डिएगो पुलिस प्रमुख लेटमैट्ट डाब्ज के अनुसार यह घरेलू हिंसा और आत्महत्या का मामला है। पुरुष शनिवार सुबह घर पहुंचा। इसके बाद महिला और पुरुष के बीच नोक-झोंक हुई। इसके बाद पुरुष ने पिस्टल निकाली और खुद को मारने से पहले एक-एक कर सबपर गोलियों की बरसात कर दी। पुलिस को पड़ोसियों ने 911 पर सूचना दी। यह वारदात मध्यवर्गीय बस्ती में हुई है।


भाजपा 'सांसद' लापता के लगे पोस्टर

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर प्रदूषण के मुद्दे पर आहूत बैठक में शामिल न होने के बाद से आलोचकों के निशाने पर हैं। दिल्ली के आईटीओ इलाके में रविवार को सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए।
इन पोस्टरों पर लिखा है क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते ही देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है। गंभीर इंदौर में चल रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री के लिए शुक्रवार को इंदौर में थे। वीवीएस लक्ष्मण ने जतिन सप्रू और गंभीर के साथ इंदौरी पोहे और जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी। इसके बाद गंभीर को ट्विटर यूजर्स ने ट्रोल किया। आम आदमी पार्टी एवं अन्य विपक्षी पार्टियों ने उनकी आलोचना की थी।
इस पर गंभीर ने ट्वीट किया कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो आप मुझे जीभर कर गाली दिजिए। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र और शहर के प्रति प्रतिबद्धताओं को वहां हो रहे काम से आंका जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार, विभिन्न अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों की बैठक 15 नवम्बर को थी। बैठक के पैनल में गंभीर सहित 29 सदस्यों को नामित किया गया था। बैठक में केवल चार सदस्य ही पहुंचे थे। दिल्ली के तीन नगर निगमों के आयुक्त भी नहीं पहुंचे थे। इस वजह से बैठक नहीं हो सकी। आम आदमी पार्टी ने इस अनुपस्थिति को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला बताया था।


अग्नि2 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर । ओडिशा के बालासोर में दो हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का रात के समय परीक्षण किया गया। स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड ने बालासोर के तट पर स्थित एपीजे अबदुल कलाम द्वीप से अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया।


उल्लेखनीय है कि अग्नि-2 मिसाइल का पिछले साल ही परीक्षण किया गया था लेकिन रात के समय इसका परीक्षण पहली बार हुआ है। अग्नि-2 मिसाइल न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम है। अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल 20 मीटर लंबी है। इसका वजन 17 टन है। यह मिसाइल अपने साथ एक हजार किलो का आयुध दो किलोमीटर की दूरी तक ले जा सकता है।


इससे पहले भारत ने छह फरवरी को स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। भारतीय सेना के सामरिक बल कमांड ने बालासोर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लॉन्च पैड-4 से 700 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण किया था।


क्या है खासियत
– दो स्टेज की मिसाइल, सॉलिड फ्यूल से चलेगी
– मिसाइल लंबाई: 20 मीटर
– वॉरहेड: 1000 किलो ले जाने में कैपेबल
– रेंज: 2000-3000 किमी
– कौन से इक्विपमेंट लगे: सटीक निशाने पर पहुंचने के लिए हाईएक्युरेसी नेविगेशन सिस्टम


सरकारी खजाने को 108 करोड़ का चूना

नई दिल्ली । पश्चिमी दिल्ली स्थित जीएसटी कमीशनरी ने बिना माल एवं सेवाओं की आपूर्ति किए इनवॉयस जारी कर सरकारी खजाने को 108 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि जीएसटी में सरकारी खजाने को 108 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले यह रैकेट 'रॉयल सेल्स इंडिया' तथा 27 अन्य फर्जी कंपनियों का संचालन कर रहा था। उनके नाम पर इनवॉयस जारी करता था। ये सभी 28 कंपनियां वास्तव में अस्तित्व में नहीं थीं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक गिरोह ने 900 करोड़ रुपये का इनवॉयस जारी कर सरकार को अब तक 108 करोड़ रुपये के कर का चूना लगाया है। ये फर्जी कंपनियों का जीएसटीएन में पंजीकरण कराते थे। गरीब लोगों के दस्तावेज जमा कराकर उन्हें इन कंपनियों के मालिक के तौर पर दिखाया जाता था। इन कंपनियों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में पड़ी 1.58 करोड़ रुपये की जमा के लेनदेन पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस पूरे फर्जीवाड़े से सबसे ज्यादा लाभांवित होने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए मामले की आगे जांच की जा रही है।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
 मेरे पूज्यपाद गुरुदेव अथवा मेरे भद्र ऋषि मंडल अभी-अभी मेरे पूज्य पाद गुरुदेव ने परमपिता परमात्मा को पुरोहित संबोधित करते हुए, अपने बड़े भव्य और मार्मिक विचार दिए! की पुरोहित की आवश्यकता रहती है! मेरे पूज्यपाद गुरुदेव ने इस वाक्य में अंतरआत्मा के शब्दों में नवीन रूप मे लाने का प्रयास किया! यह सदैव हमें प्रकाश में रत रहने के लिए अग्रणी बनाते रहते हैं! इसलिए आज मेरे पूज्य पाद गुरुदेव ने पुरोहित के संबंध में जितना कहा है वह बड़ा प्रियतम है! क्योंकि जो राष्ट्र आज 'आम व्रहे' में आज पूज्यपाद गुरुदेव से आज्ञा पाता हुआ! सबसे प्रथम यह जो हमारी वाणी है, यह 'आकाशं भूतं मंडलूं बर्वे' यह मृत्य मंडल में प्रवेश कर रही है और वहां एक विशाल भव्य यज्ञ का आयोजन हुआ! जिसको दृष्टिपात करता हुआ, मेरी अंतरात्मा बड़ी प्रसन्न रहती है! क्योंकि जो अपने हृदय से यज्ञ करते है, उनको आयु प्रदान की जाती है! वह मेरी अंतरात्मा तो यजमान के साथ रहता है और मैं सदा यह उच्चारण करता रहता हूं कि हे यजमान, तेरे जीवन का सौभाग्य अखंड बना रहे और तेरी प्रवृत्तियां अखंड बनी रहे! जिससे मानवता अपनी आभा में रत हो सके! मेरे गुरुदेव ने कहा है कि राष्ट्र में पुरोहित होने चाहिए! 'पुरोहिताम् भूतम' राष्ट्र में यदि पुरोहित नहीं होंगे तो राष्ट्र नहीं रहेगा! जो वर्तमान का काल चल रहा है! इसमें पुरोहित का अभाव है, विचारधारा में एक-दूसरे के विचारों में चिंता है और वे चिंतन भी शुभ नहीं कर रहे हैं! क्योंकि राष्ट्र की प्रणाली में आवश्यकता है पुरोहितों की! जैसे ही परमपिता परमात्मा ने संसार को रचने के बाद स्वयं पुरोहित बने और वह स्वयं बनकर के उपदेश दिया! वह 'तेशाम कृतं' का पान करते हुए अपनी-अपनी स्थितियों में रत हो गए और जानने के लिए तत्पर हो गए! मेरे पूज्य पाद गुरुदेव ने अभी-अभी महात्मा विश्वामित्र और वशिष्ठ की चर्चा की है! इनका जीवन तेज, महान और पवित्र रहा है! उनके जीवन में आहार-व्यवहार सदा से पवित्रतम रहते हैं! जिससे बुद्धि का विनाश न हो! परंतु वे भी सील अन्न को पान करते रहते हैं! राष्ट्रीय अन् नको ग्रहण नहीं करते थे! पुरोहित राजा को भी कह सकते हैं, परंतु हे राजन्, तेरा राज्य पवित्र नहीं चल रहा है! हे राजन, तुम्हारे राष्ट्र में प्रजाओ में महानता नहीं है! परंतु पूज्यपाद गुरुदेव ने यह उदगीत गाया, मैं तो यह कहता हूं कि महाभारत के पश्चात पुरोहित का भी सदैव अभाव हो गया! राष्ट्रवेता बने परंतु राजाओं ने पुरोहितों को चुनौती नहीं दी! यदि पुरोहित भी बन गए, तो वे पुरोहित स्वार्थ परत में रत हो गए और स्वार्थ परत मे रत होने के पश्चात यहां सदैव गोदान का ह्रास हो गया! यहां सबसे प्रथम गोधन का अभाव हो गया और अभाव होता ही चला गया और यह जो मेधावी बुद्धि होती है उसका भी अभाव हो गया और यहां से उल्टे मार्ग से सर्वत्रता में गमन कर गए! यहां अन्न में सुगंधी होनी चाहिए, वहां दुर्गंध का वास हो गया! विचार आता रहता है, मैं विशेषता में नहीं जा रहा हूं यह जो आधुनिक काल के जो राष्ट्रवेता है! वह भी वाममार्गी है और प्रजा भी वाम मार्ग के लिए तत्पर हो रही है! उसके आहार-व्यवहार दोनों में त्रुटियां आ गई है! पुरोहित के न रहने से! और यदि पुरोहित महान बुद्धिमान है, ब्रह्मा आत्मा है। ऐसे राजा के राज्य में बुद्धिजीवी होते हैं तो वहां राष्ट्र महान बनता रहता है। बुद्धिजीवी प्राणियों से ही समाज का निर्माण होता है और इसी से राष्ट्र की प्रणाली को चुनौती प्रदान की जाती है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 18, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-104 (साल-01)
2. सोमवार, नवंबर 18, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:36,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


शनिवार, 16 नवंबर 2019

राम मंदिर ट्रस्ट पर साधु-संतों में भारी फूट

अयोध्या! सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या केस के फैसले के बाद राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर साधु-संतों में ही फूट सामने आ गई है! इसी मामले को लेकर राम मंदिर निर्माण के लिए अनशन करने वाले संत परमहंस दास और रामजन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास दास वेदांती का ऑडियो वायरल हुआ! इसके बाद बवाल मच गया! उधर मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तपस्वी छावनी के महंत और परमहंस दास के गुरु महंत सर्वेश्वर दास ने महंत परमहंस दास को निष्कासित कर दिया है! उन्होंने कहा कि महंत परमहंस दास का आचरण ठीक नहीं है! पूज्य संत-महंतों पर अशोभनीय टिप्पणी करना संतों का आचरण नहीं है!
जुबानी जंग जारी
बता दें ऑडियो वायरल होने के बाद छोटी छावनी के 2 दर्जन से अधिक संतों ने तपस्वी छावनी पहुंच कर जमकर हंगामा काटा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने महंत परमहंस दास को जिले से बाहर भेज दिया! साथ ही तपस्वी छावनी और हिंदू धाम की सुरक्षा बढ़ा दी! इसके बाद अयोध्या के संतों में जुबानी जंग तेज हो गई!
हंगामे के बाद न्यास के वरिष्ठ सदस्य राम विलास दास वेदांती ने अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने महंत परमहंस दास पर आरोप लगाते हुए कहा कि वायरल आडियो में उनकी आवाज नहीं है! ऑडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है! उन्होंने कहा इस तरह का ऑडियो वायरल करके महंत परमहंस दास उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं! उनका कहना है कि मैंने कभी भी पूज्य नृत्य गोपाल दास के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया! वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू परिषद ने इस तरह के अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
सुरक्षा बढ़ाई गई!
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस के इस बयान कि राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास धन और पद की चाह में राम जन्म भूमि न्यास को ही बनाए रखना चाहते हैं! और राम मंदिर निर्माण का पैसा इस्तेमाल करते हैं! इसके बाद नृत्य गोपाल दास के शिष्य और समर्थकों ने महंत परमहंस के घर पर हमला कर दिया और उन्हें जबरन घर से बाहर निकालने की कोशिश!  लेकिन बड़ी संख्या में पहुंची फोर्स ने किसी तरह परमहंस दास को बाहर निकाला और अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गई! यही नहीं राम विलास वेदांती के भी इस तरह के बयान को लेकर नृत्य गोपाल दास समर्थकों में नाराजगी है! इसीलिए रामविलास दास वेदांती के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है!
फोर्स ने किसी तरह परमहंस को सुरक्षित निकाला
इसी बीच जिले से बाहर भेजे गए परमहंस दास ने भी एक वीडियो जारी किया है! इस वीडियो में उन्होंने राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पर आरोप लगाए हैं! उन्होंने तपस्वी छावनी पर कब्जा करने की कोशिश सहित कई मंदिरों पर अवैध रूप से कब्जा करने का भी आरोप लगाया!


रिलायंस के 4 बड़े अधिकारियों का इस्तीफा

नई दिल्ली ! कर्ज के जाल में फंसे रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के डायरेक्टर पद से इस्‍तीफा दे दिया है! अनिल अंबानी के अलावा आरकॉम के 4 बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है!


बिजनेस टुडे की एक खबर के मुताबिक अनिल अंबानी के अलावा छाया विरानी, रायना कारानी, मंजरी काकेर और सुरेश रंगाचर ने भी इस्तीफा दे दिया है! इनमें से अनिल अंबानी, छाया विरानी और मंजरी काकेर ने 15 नवंबर को इस्तीफा दिया! जबकि रायना कारानी ने 14 नवंबर और सुरेश रंगाचर ने 13 नवंबर को पद छोड़ दिया!


30,142 करोड़ रुपये का घाटा शुक्रवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए! न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जुलाई-सितंबर की तिमाही में कंपनी को 30,142 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है! दिवाला प्रक्रिया में चल रही कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,141 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था! वहीं इस तिमाही के दौरान कंपनी की आय घटकर 302 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 977 करोड़ रुपये थी! फिलहाल शेयर बाजार में आरकॉम का शेयर 59 पैसे पर है!


एजीआर के लपेटे में आरकॉम भीतिमाही नतीजों में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के दूरसंचार कंपनियों के सालाना एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की गणना पर फैसले के मद्देनजर कंपनी ने 28,314 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है! आरकॉम की कुल देनदारियों में 23,327 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क और 4,987 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम यूज शुल्क शामिल है!


दरअसल, एजीआर संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा टेलीकॉम कंपनियों से लिया जाने वाला यूजेज और लाइसेंसिंग फीस है! इस बकाये की रकम के खिलाफ टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था! लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार की मांग को जायज माना था! ऐसे में अब टेलीकॉम कंपनियों को हर हाल में बकाया राशि का भुगतान करना होगा!


चीन के बैंकों ने दर्ज कराया है मामला


हाल ही में आरकॉम के मालिक अनिल अंबानी पर चीन के तीन बड़े बैंकों ने लंदन कोर्ट में 680 मिलियन डॉलर (करीब 47,600 करोड़) नहीं चुकाने का मामला दर्ज किया है. ये तीन बैंक- इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड, चाइना डेवेलपमेंट बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना हैं! ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों का दावा है कि अनिल अंबानी की निजी गारंटी की शर्त पर रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को 2012 में 92.52 करोड़ डॉलर (करीब 65 हजार करोड़ रुपये) का कर्ज दिया था! तब अनिल अंबानी ने इस लोन की पर्सनल गारंटी लेने की बात कही थी लेकिन फरवरी 2017 के बाद कंपनी लोन चुकाने में डिफॉल्ट हो गई!


अनियंत्रित बस पलटने से दर्जनों घायल

 अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस एक दर्ज से अधिक यात्री घायल।


छतरपुर! नेशनल हाईवे 75 पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, यात्रीगण बस से नौगांव से छतरपुर की ओर जा रहे थे! बस का नंबर है MP 16 P 0294 ,बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, ड्राइवर की स्थिति का साफ-साफ आकलन नहीं हो पा रहा है, ड्राइवर शराब के नशे में था या फिर वह बहुत थका हुआ था! 100 डायल पर सूचना दे दी गई है इसी के साथ 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहुँचाया अस्पताल! सभी घायलों का इलाज जारी है। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और भारी पुलिस बल मौजूद और मुस्तैद है! घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है!


रितिक सोनी


एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत

ट्रक ने मारी टक्कर, कॉन्स्टेबल सौरभ की दर्दनाक मौत


प्रयागराज! अपने जिले में मेजा क्षेत्र के बसहरा गांव के रहने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल सौरभ पाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह 2018 में कांस्टेबल भर्ती हुए थे और उनकी पोस्टिंग झांसी पुलिस लाइन में हुई थी। शुक्रवार को सौरभ और उनके एक साथी ड्यूटी समाप्त होने के बाद झांसी बबीना जा रहे थे। रास्ते में गलत साइड से आ रहे एक ट्रक ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ को ज्यादा चोट आई जबकि उनके साथी को हल्की चोटें आईं। हालत बिगड़ती देख दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। मौके पर झांसी पुलिस लाइन के उपमहानिरीक्षक एवं कुछ कॉन्स्टेबल भी पहुंच गए। अस्पताल ले जाने के बाद सौरभ की हालत नाजुक हो गई तो उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। बसहारा उनके परिजनों को खबर मिली तो कोहराम मच गया। सौरभ की अभी शादी नहीं हुई थी।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...