गुरुवार, 14 नवंबर 2019

43 साल का हो गया जनपद गाजियाबाद

ग़ाज़ियाबाद! 14 नवंबर, 1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर 'ग़ाज़ियाबाद' को मेरठ से अलग कर, नया जिला बनाया था। बाल-दिवस के साथ-साथ आज जनपद गाजियाबाद का भी जन्म दिवस है!


वर्ष 1740 में मुगल बादशाह अमहदशाह के वजीर गाजीउद्दीन ने इसे गाजीउद्दीन नगर के नाम से बसाया था। 
गाजीउद्दीन नगर का एक किले के रूप में ढांचा तैयार किया गया था। चार गेट ( जवाहर गेट, दिल्ली गेट, डासना गेट , सिहानी गेट) में गाजीउद्दीन नगर बसाया गया था। वर्ष 1990 से 2005 तक पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के जिला ग़ाज़ियाबाद अपराध नगरी रहा। आजादी के लिए अंग्रेजो के खिलाफ स्वन्त्रता संग्राम का पहला बिगुल ग़ाज़ियाबाद से ही हिंडन नदी के तट से फूंका गया था।


सेना में प्रथम महिला न्यायाधीश नियुक्त

नई दिल्ली। भारतीय सेना में पहली बार किसी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है! लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को भारतीय सेना की महिला न्यायाधीश एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है! ज्योति शर्मा सैन्य विधि विशेषज्ञ के रूप में पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स की सरकार को सेवाएं देंगी!
भारतीय सेना में आज के दिन एक नया अध्याय जुड़ गया हैै! भारतीय सेना में पहली बार किसी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है! इससे पहले भारतीय सेना में कोई भी महिला जज की नियुक्ति नहीं की गई थी! लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को महिला न्यायाधीश एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है! ज्योति विदेश से जुड़े मामलों को देखेंगी! भारत में जज एडवोकेट जनरल अधिकारी का पद सेना के लेफ्टिनेंट जनरल को दिया जाता है! यह सेना के कानूनी और न्यायिक प्रमुख होते हैंं! भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल एक अलग शाखा है, जिसमें कानूनी रूप से योग्य सेना के अधिकारी शामिल होते हैं! जज एडवोकेट जनरल अधिकारी सभी पहलुओं में सेना को कानूनी मदद प्रदान करते हैंं!


मृतक के पीसीएस भाई को डीएम ने घसीटा

मृतक के भाई पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कालर पकड़ घसीटा


अमेठी। मुसाफिर खाना मार्ग स्थित विशुनदासपुर में अर्पित और चंद्रशेखर के बीच मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख बीजेपी नेता के बेटे सोनू सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो चंद्रशेखर ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से भाग गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीजेपी नेता के बेटे की हत्या किए जाने के बाद अमेठी जिले के विशुनदासपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। क्योंकि हत्या बीजेपी नेता के बेटे की हुई थी, इसलिए तनाव होना भी लाजमी है। डॉक्टरों द्वारा बीजेपी नेता के पुत्र सोनू सिंह को मृत घोषित करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। देखते ही देखते पोस्टमार्टम मे क्षेत्रीय नेताओं सहित एक बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई।


बताया जा रहा है पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए अमेठी जिले के आलाधिकारी भी पहुंच गए। जिनमें अमेठी के जिलाधिकारी भी आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे थे, और डीएम द्वारा मृतक परिजनों संग अभद्रता करने का आरोप लगा, जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित को सांत्वना देने के बजाय मृतक के भाई का कालर पकड़कर घसीटते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बारे में पता चला है कि जिलाधिकारी मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई सुनील सिंह का कालर पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों ने डीएम के सामने ही इसका कड़ा विरोध किया।बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा जिस व्यक्ति सुनील सिंह का कालर पकड़कर खींचा जा रहा है, वह भी पीसीएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी के इस बर्ताव से क्षेत्रीय लोगों ने ऊपर के नेताओ और भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों से डीएम को तत्काल बर्खास्त किये जाने तक की बाते कह डाली है। सोशल मीडिया में डीएम अमेठी द्वारा किये गए कृत्य को जिलाधिकारी के साथ साथ सरकार का भी विरोध किया जा रहा है कि ऐसे अधिकारियों से सरकार की छवि खराब हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की बात पर विश्वास करें, तो मंगलवार को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित विशुनदासपुर में बीजेपी नेता शिवनायक सिंह के बेटे और भट्ठा व्यवसाई सोनू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सोनू के पोस्टमार्टम के दौरान जिले के डीएम समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान मृतक के भाई सुनील सिंह (जोकि पीसीएस अधिकारी हैं) डीएम प्रशांत शर्मा को घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपनी बात कह रहा था। लेकिन इस दौरान अचानक जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा उग्र हो गए, और उन्होंने सुनील सिंह (पीसीएस) का हाथ पकड़कर घसीटा और बाद में कलर पकड़कर लोगों के बीच में लेकर चले गए। इसी बीच मौके पर खड़े लोगों ने जिलाधिकारी के इस कृत्य का कड़ा विरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी भीड़ को भी धमकी देते नजर आए। जिलाधिकारी के इस कृत्य से लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।वीडियो में जिला अधिकारी कहते दिख रहे हैं कि रात भर से मेरे वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं आप यह बताइए कौन से देश में कितना भी एडवांस क्यों ना हो क्या वहां पर मर्डर नहीं होते हैं हम कोई भगवान तो है नहीं जो हर त्रासदी को रोक सके आप हमारी जगह पर होते तो क्या करते क्या मर्डर रोक लेते आप यही तो कहते कि रुकना तो किसी के हाथ में नहीं है


राजस्व आसूचना निदेशालय की सफलता

वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय(DRI) की बड़ी सफलता


7.3 किलो सोने के साथ 2 को किया गिरफ्तार


संतलाल मौर्य


वाराणसी! उत्तर प्रदेश वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय वाराणसी के अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी (असम) से कानपुर उत्तर प्रदेश जा रही ट्रेन नंबर 12505 उत्तर- पूर्व एक्सप्रेस के बी-1 वातानुकूलित कोच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन चंदौली में 12-11- 2019 सुबह दो लोगों को राजस्व आसूचना की टीम ने पकड़ा।पूछताछ के दौरान दोनों ने निवास स्थान मणिपुर बताया।जांच तलाशी लेने पर  उनके पास से 44 पीस सोने की बिस्किट जिसका वजन 7.3किलोग्राम है। जिसकी बाजार कीमत रुपया 2.84 करोड़ है, जिसको दोनों तस्करों ने जींस के पेंट में छिपाकर सिलाई करवाया हुआ था। 
दोनो के बताने के अनुसार गोल्ड की तस्करी म्यानमार से गुवाहाटी से जहां भी भेजना होता है भेजा जाता है। सोने की रिकवरी करके दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आज सुबह दिनांक 13-11 -2019 को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया आगे की कार्यवाही व जांच दोनों द्वारा बताए गए साक्ष्यों के आधार पर( DRI)द्वारा किया जा रहा है।


इस मिशन में सीनियर इंटेलीजेंस आफिसर आनंद राय व इंटेलिजेंस आफिसर लेखराज मौर्य के निर्देशन व नेतृत्व म़े पूरी वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम शामिल रही।


देश-बाल विकास के लिए समर्पित 'चाचा'

देश की तरक्की को हमेशा सोचते थे चाचा नेहरू: तलत


पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया


कौशाम्बी! पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती के अवसर पर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर कसेंदा स्थित एसपी कन्वेंट स्कूल में बहुत धूम-धाम से उनका जन्मदिन मनाया गया।इस मौके पर सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने फूलमाला के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया! तलत अजीम ने कहा कि श्रद्धेय जवाहर लाल नेहरु राष्ट्र कि प्रगति के लिए इतने मुखर थे कि उन्होंने हमेशा देश के बच्चों और युवाओं की प्रगति के लिए परिकल्पना की उन्होंने देश के बच्चों के भविष्य के लिए आज़ादी के वक्त ही सोंच लिया था और उन्होंने आई आई टी एम्स, इसरो, एचएएल, बी॰एच॰ई॰एल॰ और ना जाने कितनी संस्थाओं का गठन किया जिसका परिणाम है कि भारत आज चाँद पर पहुँच गया और भारत के युवा पूरे विश्व में देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं।


इस मौके पर मजहर लाईक, अर्शी मज़हर, नरेंद्र यादव, शम्भू कुशवहा, माशूक़  अहमद, रणजीत यादव, कामरान अज़ीम, बबलू कुशवाहा स्कूल के अध्यापक छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


राजकुमार


आरोपी चिकित्सक ने सील अस्पताल खोला

जेल से छूटने के बाद सील अस्पताल को आरोपी चिकित्सक ने फिर खोला


सैय्यद सरावा के इस अस्पताल में मरीज की मौत पर जेल भेजे गए चिकित्सक का कारनामा


कौशांबी! चायल तहसील अंतर्गत चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा चौराहे पर बिना डिग्री के कथित एक चिकित्सक द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था! इस समय इस चिकित्सक के तीन अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे है और चिकित्सा की डिग्री भी नही है! इस अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे थे और गलत तरीके से चल रहे पाल क्लीनिक सैय्यद सरावा के इस अस्पताल को सीज करने के बाद कथित चिकित्सक को जेल भेज दिया था! कई महीने बाद कथित चिकित्सक की अदालत से जमानत हो गई! लेकिन अस्पताल की सील स्वास्थ्य विभाग ने नहीं खोला! अस्पताल में बन्द सरकारी ताला तोड़कर कथित चिकित्सक ने फिर नर्सिंग होम को खोलकर इलाज करना शुरू कर दिया है! अभिलेखों में यह अस्पताल आज भी सील है!


इस अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह सैकड़ों मरीजों का इलाज बिना डिग्री के आरोपी चिकित्सक द्वारा खुलेआम किया जा रहा है! इस बात की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग बेखबर है या फिर जानबूझकर स्वास्थ्य विभाग आरोपी चिकित्सक पर रहमों करम बनाए हुए हैं! जिस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सीज किया था उसी चिकित्सक का दूसरा भाई भी बिना डिग्री के सैयद सरावा में एक और अस्पताल खोल चुका है इसी का एक अस्पताल मनौरी बाजार के रेलवे फाटक के पास भी संचालित हो रहा है बिना डिग्री बिना अनुभव इलाज में मरीजों को मौत देने वाले कथित चिकित्सको पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्यों मेहरबान है और सीज अस्पताल के फिर से खुलने के मामले में शासन ने जांच कराई तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कलई खुलना तय हैं!


सुशील केसरवानी


610 जोड़ों ने ली साथ निभाने की कसम

राजू सिंह


कौशांबी। मझंनपुर ओसा मंडी में में आज छः सौ दस जोड़ों की सामूहिक तौर पर शादी कराई गई। सामूहिक विवाह का यह आयोजन मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्या, केन्द्रीय मंत्री चन्द्रीका प्रसाद चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, सिराथू विधायक पप्पू पटेल व जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह के इस आयोजन में बीस मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना की जमकर तारीफ की। इस मौके पर सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को उपहार दिए गए। महिलाओं के खाते में बाद में सरकार की तरफ से पैतिस हज़ार रूपये अलग से बैंक के खाते में डाले जाएंगे।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...