मंगलवार, 12 नवंबर 2019

मजदूर की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं

मौत के जिम्मेदारो पर नही हुयी कार्यवाही
 
कौशाम्बी, मूरतगंज। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में बीच सडक डामर रोड पर गिटटी सीमेंन्ट बालू मिलाने की मिक्सर मशीन रखकर बहुमंजिला घर बनाया जा रहा था। इसी बीच सडक पर जा रहा एक ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया और मिक्सर मशीन से जा टकराया इस हादसे में भवन निर्माण में लगे भीखमपुर गांव के दर्जनो मजदूर गम्भीर घायल हो गये और हादसे में दिलीप कुमार मुन्ना लाल सरोज निवासी भीखमपुर की मौके पर मौत हो गयी ग्रामीणो ने ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड लिया और पुलिस को सौप दिया मूरतगंज चौकी इंचार्ज ने भी भवन स्वामी को बीच सडक पर भवन निर्माण समाग्री रखने से नही रोका था। जबकि निर्माणाधीन भवन चौकी से कुछ दूरी पर था। घटना 25 सितम्बर को दिन की है घटना को डेढ महीने बीत जाने के बाद भी इस हादसे के सूत्रधार भवन स्वामी सुरेश कुमार पर अभी तक पुलिसिया कार्यवाही नही हुयी है। हालाकि चौकी पुलिस ने दोषी भवन स्वामी से मोटी रकम वसूल ली है।


सन्तलाल मौर्य


एचटेट में हो जाएगा एक घंटा पहले प्रवेश बंद

हरियाणा एचटेट शुरू होने के 60 मिनट पहले ही बंद हो जाएगा प्रवेश


चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर सभी प्रकार की अनिवार्य जांच के लिए 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचे। वहीं परीक्षा शुरू होने से लगभग 60 मिनट पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। बता दें कि एचटेट का आयोजन 16 और 17 नवंबर हो होगा। 16 नवंबर को दोपहर तीन से शाम 5.30 बजे लेवल-3 परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं 17 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक लेवल-2 और दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक लेवल -1 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र का रंगीन ¨पट्र निकलवाकर आवेदन के समय प्रयोग में लाई गई रंगीन फोटो चिपकाकर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवा कर केन्द्र पर लाया जाना आवश्यक है। बिना रंगीन प्रवेश पत्र (सत्यापित) व प्रवेश पत्र के साथ छेड़छाड़ होने की अवस्था में अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र पर प्रवेश निषेध होगा। डा. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी केवल ब्लैक बॉल पेन लेकर आएं। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के आभूषण, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स एवं ज्योमिट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच इत्यादि ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षा केंद्र पर इस प्रकार की वस्तु, सामान के रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी। महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र व नोज पिन पहनने, ¨बदी व सिंदूर लगाने और सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक चिह्न ले जाने की अनुमति होगी।16 और 17 नवंबर को होगी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों को 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।


हजारों फोन, ब्रॉडबैंड व मोबाइल हुए खामोश

हजारों फ़ोन, ब्रॉड बैंड एवं मोबाइल हुए खामोशI


नई दिल्ली। निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल द्वारा भूमिगत केबल बिछाते समय भूतनाथ, इंदिरा नगर में स्तिथ बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने ही बीएसएनएल की भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त कर दी, जिससे आज सुबह जब इंदिरा नगर वासी जागे तो पाया कि इस क्षेत्र के बीएसएनएल लैंडलाइन फ़ोन एवं ब्रॉड बैंड सेवाएं पूर्णतया बाधित थी I हद तो तब हो गयी जब इस क्षेत्र की बीटीएस टावर भी इसी क्षतिग्रस्त केबल की वजह से काम करना बन्द कर दी, जिससे इस क्षेत्र के बीएसएनएल मोबाइल भी खामोश हो गए I कल रात से आज इस खबर को लिखने तक इंदिरा नगर में बीएसएनएल की 03 एक्सचेंज क्रमशः मुंशीपुलिया, सेक्टर-10, इंदिरा नगर एवं पटेल नगर से जुड़े सभी इलाकों की सेवाएं पूर्णतया बाधित रही I फिलहाल अभी क्षतिग्रस्त केबल को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल एवं एयरटेल दोनों ही कंपनियों के अधिकारी मौके पर कार्य करा कर सेवाएं बहाल करने के लिए जुटे हैं I देखना है कल रात से ठप्प सेवाएं कब बहाल होती हैंI


एयरटेल के अनुसार उन्होंने सड़क कटिंग की अनुमति लेने के बाद इस कार्य को शुरू किया था, वहीँ बीएसएनएल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार एयरटेल ने बीएसएनएल के अधिकारियों को इस कार्य की पूर्व सुचना नहीं दी थी, जिस वजह से यह हादसा हुआI कंपनियों के आपसी तालमेल ना होने के कारण ही होते हैं ऐसे हादसे और अंजाम भुगतते हैं उपभोक्ता ?


विजय गुप्ता की रिपोर्ट I


सेक्स से डेंगू का संक्रमण आया सामने

स्पेन। दुनिया में पहला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स को मच्छर काटने से नहीं बल्कि सेक्स करने से उसे डेंगू हो गया। यूरोपियन देश स्पेन में सामने आए इस मामले ने डेंगू से जुड़े सभी दावों को जूठा साबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्पेन की हेल्थ ऑथॉरिटीज ने जांच के बाद ये दावा किया है कि इस व्यक्ति को शारीरिक संबंध बनाने की वजह से ही डेंगू हुआ है। वहीं, बीमार व्यक्ति का कहना है कि मेल पार्टनर संग सेक्स करने की वजह से ही उसे डेंगू हुआ है। 41 वर्षीय युवक मैड्रिड (स्पेन) निवासी है।


बीमारी को लेकर मैड्रिड की जिला पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने ये खुलासा किया है कि मेल पार्टनर अपने क्यूबा ट्रिप के दौरान डेंगू की चपेट में आया था। वहां उसे मच्छर ने काट लिया जिसके बाद उसे डेंगू हो गया था। वहीं पहले से डेंगू पीड़ित व्यक्ति जैसे ही अपने मेल पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाया जिससे उसे भी डेंगू हो गया। वहीं, पहले से बीमार और अब सेक्स के बाद बीमार हुए दोनों में एक जैसे लक्षण देखने को मिले।


आपको बात दें कि डेंगू वायरस जनित बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए घर के अंदर या घर के आसपास पानी न जमने दें। बरसात में गमलों, कूलरों, टायर आदि में एकत्रित हुए पानी में यह मच्छर ज्यादा पाया जाता है। डेंगू में बुखार बहुत तेज होता है और उल्टियां-चक्कर जैसी समस्याएं होती हैं। सिरदर्द, बदन दर्द और पीठ के दर्द की भी शिकायत होती है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं।


राज्यपाल की सिफारिश पर कैबिनेट की मुहर

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने राष्ट्रपति शासन के लिए सिफारिश कर दी है। राज्यपाल की सिफारिश पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर भी लगा दी। अब सिफारिश राष्ट्रपति के पास जाएगी। महाराष्ट्र का सियासी संघर्ष अब सियासी संकट की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी बीच शिवसेना भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।


महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

नई दिल्ली। कैबिनेट ने महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जहां यह फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई थी, जब महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा के लिये हुए चुनाव के बाद अब तक कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई है और इसके कारण प्रदेश में राजनीतिक संकट की स्थिति बन रही है। कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के पास 56 सीटें हैं जबकि राकांपा और कांग्रेस के पास क्रमश: 54 और 44 सीटें हैं। राज्य में सरकार बनाने को इच्छुक किसी भी दल या गठबंधन को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार गठन के लिए दावा पेश करने की खातिर शाम साढ़े सात बजे तक का समय दिया है। कोश्यारी ने रविवार को शिवसेना को सरकार गठन करने का दावा पेश करने के लिए अपनी इच्छा और सामर्थ्य का संकेत देने के लिए बुलाया था। उससे पहले 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा ने राज्य में सरकार गठन के लिए दावा पेश नहीं करने का फैसला किया था।


8 आईएएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के बहुचर्चित खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। सहारनपुर खनने घोटाले में सीबीआइ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में सहारनपुर के पूर्व डीएम पवन कुमार और अजय सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है। अब तक ईडी ने राज्‍य के 8 आईएएस अधिकारियों सहित कुल 11 अफसरों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिन अधिकारियों पर केस दर्ज हुए हैं उसमें चर्चित अधिकारी बी चंद्रकला भी शामिल हैं। बता दें कि 30 सितंबर को सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज कर 1 अक्तूबर को सहारनपुर और लखनऊ समेत 11 स्थानों पर छापे मारे गए थे। इसी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज करने के लिए अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय से अनुमति मांगी थी। केंद्र से अनुमति मिलने के बाद अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ईडी ने सीबीआइ की एफआइआर को आधार बनाकर मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। ईडी इससे पूर्व हमीरपुर, फतेहपुर व देवरिया समेत अन्य जिलों में हुए खनन घोटालों के मामलों में भी केस दर्ज कर चुकी है। प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जिन आईएएस अफ़सरो पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें हमीरपुर की पूर्व डीएम बी चंद्रकला, फतेहपुर के पूर्व डीएम अभय सिंह, देवरिया के पूर्व डीएम विवेक, देवरिया के पूर्व एडीएम देवी शरण उपाध्‍याय, पूर्व विशेष खनन सचिव संतोष कुमार राय और पूर्व प्रमुख खनन सचिव जीवेश नंदन शामिल हैं। इसके अलावा इस मामले में सहारनपुर के पूर्व डीएम पवन कुमार और अजय सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है।
सपा शासनकाल में हुए खनन घोटाले के मामले में सीबीआइ लंबे समय से छानबीन कर रही है। सहारनपुर खनन घोटाले के मामले में दिल्ली सीबीआइ ने 30 सितंबर को सहारनपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार सिंह व पवन कुमार तथा पूर्व एमएलसी हाजी मु.इकबाल के बेटे मुहम्मद वाजिद समेत 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर एक अक्टूबर को उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआइ ने सहारनपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार के लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवास से 15 लाख रुपये व दो भूखंडों के कागजात भी बरामद किए थे। ईडी ने अपने केस में दोनों आइएएस अधिकारी समेत सभी 12 आरोपितों के नाम शामिल किए हैं।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...