मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

मठ की साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

शेखपुरा! बिहार के नवादा जिले के ककोलत मार्ग स्थित मठ में रहने वाली एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है! यहां साध्वी के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया है! पीड़ित साध्वी ने अपने सहयोगियों के साथ शेखपुरा महिला थाना पहुंचकर स्वयं आपबीती सुनाई, जिसके बाद उनके लिखित बयान पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है!
झांसा देकर उठा ले गए बदमाश:-पीड़ित साध्वी ने बताया कि चारों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं! साजिश के तहत इन आरोपियों ने ककोलत मार्ग स्थित कुटिया मठ में आकर कहा कि तुम्हारी मां का राजगीर के पास एक्सीडेंट हो गया है और उनकी तबीयत बेहद खराब है! वह अपनी मां के एक्सीडेंट की खबर से घबरा गई और चारों आरोपियों के साथ उनके साथ लाए वाहन पर सवार हो गईं!
सुनसान जगह में ले जाकर किया गैंगरेप:-बकौल साध्वी इसी बीच चारों आरोपियों ने शेखपुरा जिले के फुलचोड़ गांव के पास गाड़ी रोक दी और वहां उनके साथ गैंगरेप किया! बाद में साध्वी को उसी हाल में छोड़कर भाग गए! पीडि़त साध्वी स्थानीय लोगों की मदद से अपने आश्रम ककोलत वापस लौटी!
गैंगरेप का केस दर्ज किया गया:-इसके बाद पीड़ित साध्वी अपने सहयोगियों के साथ शेखपुरा आकर उसने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी! साध्वी के सहयोगी ने भी घटना के सम्बंध में जानकारी दी! वहीं, महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल करवाया जा हैै!
मठ से बाहर किए गए थे आरोपी:-घटना के बारे के संबंध में कहा गया है कि आरोपियों में से दो पहले कुटिया में ही रहते थे, लेकिन गलत आचरण के कारण इन्हें बाहर कर दिया गया था! इसी वजह से इनलोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, घटना में एक महिला की भी भूमिका बताई जा रही है!
दो आरोपियों की पहचान की गई:-बहरहाल फिलहाल दो आरोपियों जीवन पटेल व कमलनाथ चौधरी की पहचान कर ली गई है जो यूपी के बस्ती जिले लालगंज थाना के सनरा गांव के रहने वाले हैं! दो अन्य को वह नहीं पहचान सकी है!
पहले भी हुए हैं गैंगरेप के मामले:-बता दें कि दो साल पहले भी इसी आश्रम की तीन साध्वियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था! इसकी एफआइआर भी नवादा जिले के स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी!


गांजा तस्करों में चली गोली,1 की मौत

गाजियाबाद । विजयनगर थाना  क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी झुग्गी झोपड़ी में सोमवार रात एक गांजा तस्कर की दूसरे गांजा तस्कर ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर युवक के परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्याकांड के पीछे एक युवती से संबंध और गांजा बिक्री के विवाद का मामला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


दिल्ली का रहने वाला 20 वर्षीय बिट्टू यहां परिवार के साथ चांदमारी झुग्गी झोपड़ी में रहता था और गांजा बेचने का धंधा करता था। वहीं झुग्गी झोपड़ी में ही रहने वाला वकील भी गांजा बेचता है। सोमवार की रात करीब दस बजे बिट्टू झुग्गी से निकलकर कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वहां वकील अपने एक साथी के साथ पहुंचा और तमंचे से बिट्टू के सीने में गोली मार दी। गोली लगने के बाद बिट्टू खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया और  वकील साथी संग फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे बिट्टू के परिजन और आसपास के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रताप विहार चौकी प्रभारी कविश मलिक ने बताया कि हत्याकांड के पीछे एक युवती से संबंध और गांजा बिक्री का विवाद सामने आ रहा है। इस संबंध में वकील के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर हत्याकांड के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।


जानलेवा हमले में भी वांछित चल रहा है वकील


प्रताप विहार चौकी क्षेत्र में पूर्व में हुए एक जानलेवा हमले के मामले में भी वकील वांछित चल रहा है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया गया है कि हत्यारोपी वकील ने बिट्टू को मारने की योजना कई दिन पहले ही बना ली थी जिसके चलते उसने अपनी झुग्गी में रखा सामान समेट कर दूसरी जगह पहुंचा दिया था।


जनपद में 4 नए जन सेवा केंद्र खुलेगे

गाज़ियाबाद। जनपद की चार बड़ी ग्राम पंचायतों में चार जन सेवा केंद्र खोले जाएंगे। सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इन गांवों में जन सेवा केंद्र खुलने पर ग्रामीणों को अपने आय, जाति आदि प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए शहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। साथ ही इन जन सेवा केंद्रों में काम करने वाले भी उसी ग्राम पंचायत के निवासी होंगे। ग्रामीणों को आय, जाति, मूल निवास आदि प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसील पर जाना पड़ता है। शहर में जगह-जगह जन सेवा केंद्र खुले हुए हैं। शहर की तर्ज पर ग्रामीण गांवों में भी जन सेवा केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे।


हालांकि कुछ गांवों में जन सेवा केंद्र पहले से चल रहे हैं। शासन ने जनपद की उन ग्राम पंचायतों में जन सेवा केंद्र खोलने का प्रस्ताव मांगा था, जिनकी जनसंख्या अधिक है। डीपीआरओ ने इसके लिए रजापुर ब्लॉक के मसूरी व नाहल, भोजपुर ब्लॉक के कलछीना और लोनी ब्लॉक के हकीकतपुर गांव को चिह्नित किया है। इन गांवों में जन सेवा केंद्र खोलने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। ये जन सेवा केंद्र पंचायत भवन में चलेंगे। डीपीआरओ जन सेवा केंद्रों की मॉनीटरिग करेंगे। जनपद में कई गांवों की जनसंख्या बहुत अधिक है। मगर इन गांवों में पंचायत भवन नहीं है। भवन नहीं होने की वजह से इन गांवों को जन सेवा केंद्र के लिए चिह्नित नहीं किया गया। हालांकि पंचायत भवन बनने के बाद इन गांवों में जन सेवा केंद्र खोले जाएंगे।सीडीओ अस्मिता लाल ने बताया कि जन सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। जनसंख्या के अनुसार शासन को चार गांवों में जन सेवा केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद अन्य गांवों को भी जन सेवा केंद्र खोलने के लिए चिह्नित किया जाएगा।


नगर-निगम में बनेगी स्मार्ट पार्किंग

गाज़ियाबाद (यूए)। शहर में स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएंगी। राज्य स्मार्ट मिशन के तहत इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा। ऐसी पार्किंग बनाने के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने इस मिशन के लिए निगम को 25 करोड़ रुपये दिए थे।


शहर में सामान्य पार्किंग चल रही हैं। दो मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन हो रहा है। आधुनिक पार्किंग की व्यवस्था शहर में नहीं है। पिछले दिनों राज्य स्मार्ट सिटी मिशन में शहर को जगह दी गई है। उसकी गाइडलाइन शासन ने जारी की है। उसमें नगर निगम को स्मार्ट पार्किंग बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। निगम अधिकारियों ने इस तरह की पार्किंग बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जगह चिह्नित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। अधिकारियों की मानें तो इसके लिए सलाहकार एजेंसी की मदद ली जाएगी।


स्मार्ट पार्किंग में मोटरसाइकिल और कार खड़ी करने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं होती। एक प्लेटफार्म पर वाहन को खड़ा कर दिया जाता है। ऑपरेटर कमांड देकर वाहन को खड़ा करने की जगह निर्धारित करता है। पार्किंग में लगी ऑटोमेटिक मशीनरी वाहन को निर्धारित लोकेशन पर खड़ा कर देती है। वाहन मालिक को मोबाइल पर ई-पार्किंग स्लिप मिल जाती है। इसी तरह पार्किंग के अंदर से वाहन ऑटोमेटिक बाहर आ जाता है।


पूजा से पहले पत्नी को मारी गोली

एकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद! थाना निवाड़ी क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्ते उस वक्त तार-तार हो गए। जब एक पति ने अपनी पत्नी को ही गोली मार दी। और मौके से फरार हो गया। जैसे ही गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया।लेकिन उसकी हालत बिगड़ते देख उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पति के द्वारा पत्नी को गोली मारे जाने का कारण आपसी विवाद माना जा रहा है। फिलहाल आरोपी पति फरार है पुलिस का दावा है। कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के कृष्णा कुंज कॉलोनी में महालक्ष्मी धर्म कांटे के पास एक मकान में करीब 30 वर्षीय पूजा नाम की महिला रहती है।इसका देव कुमार नाम का पति जो कि बीएसएफ से रिटायर्ड है। इसका आपने पति से झगड़ा चल रहा था। जिसके कारण यह अपने पति से पिछले काफी समय से अलग रह रही थी। पूजा के 8 वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसकी मम्मी पूजा के पिता गोवर्धन पर करीब शाम 6:00 बजे खाना देकर वापस चल  गए थे। उस वक्त पूजा के पास उसका करीब 8 वर्षीय बेटा भी मौजूद था। इसी दौरान पूजा का पति देव कुमार घर पहुंचा। और पूजा को गोली मार दी ।और मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी पूजा को पास के अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ते देख उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी के पी मिश्रा ने बताया कि 30 वर्षीय पूजा नाम की एक महिला थाना निवाड़ी क्षेत्र की कृष्णा कुंज कॉलोनी में अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ रह रही थी। उसका अपने पति देव कुमार जो कि बीएसए से रिटायर्ड है। उससे झगड़ा चल रहा था। जिसके कारण यह अपने पति से पिछले काफी समय से अलग रह रही थी। पूजा के 8 वर्षीय बेटे ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि गोवर्धन की शाम कल 6:00 बजे उसके पापा घर आए थे ।और पूजा को गोली मारकर मौके से फरार हो गए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया ।लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई ।जिसके बाद उसे मेरठ सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। और आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश जारी है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सरकार व प्रशासन के खिलाफ किसान

किसानों की आवाज़ प्रदूषण और सोई हुई सरकार व प्रशासन के खिलाफ 


मोहित श्रीवास्तव
गाजियाबाद! उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से सम्बंधित अधिकारियो की मिलीभगत से अधिग्रहित जमीन में अवैध मिटटी खनन कराकर गहरे गढ्ढों को अनुपयोगी प्लाष्टिक के कचरे को डम्प कराकर आग के हवाले किया जा रहा है जिसकी वजह से क्षेत्र में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि साँस लेना दूभर हो रहा है! जिसकी शिकायत लोनी SDM से भी की गई और SDM साहब को योजना में डम्प किये गए कचरे को भी दिखाया गया! लेकिन समस्या से निजात नही मिला। मंडोला विहार योजना से प्रभावित 6 गांव के धरनारत किसान जहरीले धुंए फैलाने के लिए आवास विकास परिषद के अधिकारियो को दोषी मान रहे हैं! धरनारत किसानो ने सर्वसम्मति से आवास विकास परिषद के अधिकारियो पर प्रदूषण फैलाने का दोषी ठहराए जाने के बाद उन पर कानूनी कार्यवाही किये जाने व् इलेक्ट्रिक प्लेटो के कचरे को यहां से उठवाने तक कल दिनांक 30 अक्टूबर को कार्यालय की तालाबन्दी करने का निर्णय लिया है। 
क्षेत्र के सभी किसान मजदूर व् अन्य सभी लोग कल धरना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर वातावरण को दूषित करने वाले अधिकारियो के खिलाप अपनी आवाज बुलंद करें।


सट्टा संचालक,कथित नेता को भेजा जेल

प्रयागराज! नैनी पुलिस ने सट्टा संचालक के गैंग लीडर बृजेश पण्डे के साथ पुलिस के द्वारा १० सटोरियों को ग्रिफ्तार किया है? पुलिस ने रेल गांव में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई! जिसमे सट्टा संचालक और सटोरिये रंगे हाथ दबोचे गए!  ध्यान देने योग्य बात ये है कि गैंग लीडर अपने को भाजपा युवा मोर्चा का नेता बताता था और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क बता कर लोगो पर रौब गाठता था! पुलिस की कार्रवाई में सारी नेतागिरी धरी की धरी रह गई! आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया! पुलिस की कार्यवाही में उनकी नेता गिरी नहीं चली।
 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


एविक्शन मे बिगबॉस के घर से सिद्धार्थ बाहर

मुंबई! बिग बॉस 13 में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। जहां एक तरफ घर के कुछ पुराने सदस्य एक-एक करके बाहर हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शो में नए कंटस्टेंट्स की भी एंट्री होने की तैयारी है। बीच हफ्ते हुए पहले एविक्शन में बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ डे बाहर हो गए हैं।घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ एक इंटरव्यू में शो के अपने अनुभव को साझा किया।


सिद्धार्थ कहते है मेरा सफर बहुत अच्छा रहा। इस दौरान मुझे पता चला कि जिदंगी में कुछ चीजें जो मुझे करनी चाहिए और कुछ चीजें जो मुझे नहीं करनी चाहिए। हम सिर्फ अपने कामों से ही नहीं सीखते हैं बल्कि कई बार दूसरों के काम से भी सीख जाते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए। शो से मैं जब निकला तो मुझे खुशी थी कि मुझे आखिरकार आजादी मिल रही है। ऐसी जगहों पर रहने से काफी तकलीफ होती है। क्योंकि हम अपने घरवालों, दोस्तों और करीबियों की वजह से ही अपने अनुसार बर्ताव कर पाते हैं। लेकिन दुनिया में हर कोई ऐसा नहीं होता है। 


शो से निकलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हमारी जिंदगी में जो अच्छे लोग हैं हमें उन्हें सराखों पर रखना चाहिए। क्योंकि हम अपने लोगों से जिन बातों पर गुस्सा हो जाते हैं असल में वह मुद्दे ही नहीं होते हैं।उन्होंने कहा शुरुआत में तो किसी भी तरह का ग्रुप नहीं था लेकिन फिर बाद में घर के लोग दो हिस्सों में बंट गए। दरअसल जब तीन- चार लोग एक तरफ हो जाते हैं तो बाकी के लोगों को अपनेपन के लिए एक दूसरे में सहारा ढूंढना पड़ता है। 


शेफाली बग्गा से जुड़े सवाल पर सिद्धार्थ कहते है हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। मैं लेखक हूं वह पत्रकार हैं, दोनों ही समझदार है और हमें एक दूसरे का साथ अच्छा लगता था इसलिए हम साथ समय बिताते थे। ऐसा नहीं हो सकता है कि आप अचानक घर के अंदर पहली बार मिले और प्यार में पड़ गए हों। घर में हम एक दूसरे की इज्जत करते थे, एक दूसरे को समझते थे और परवाह करते थे।सिद्धार्थ से पूछा गया की उनके अनुसार इस सीजन का विनर कौन हो सकता है? मेरे अनुसार शेफाली, पारस, रश्मि और हां शहनाज भी विनर हो सकती है। अगर शहनाज अपने हिसाब से चले तो वह बहुत आगे तक जा सकती है साथ ही वह टीवी इंडस्ट्री में भी बुलंदियों पर पहुंच सकती है।


कारों के बीच टक्कर, 6 की मौत

इंदौर में दो कारों के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल


इंदौर! मध्यप्रदेश के इंदौर में मंगलवार तड़के तेजाजी नगर थाना इलाके में स्थित रालामंडल के पास दो कारों की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


हादसे में मारे जाने वालों में सेना के एक अधिकारी और एक 4 वर्ष का बच्चा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज हुई थी दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों को मलबे से निकालने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। तेजाजी नगर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब रालामंडल चौक के पास यह दुर्घटना हुई जब तेज रफ्तार कारों में से एक के चालक ने अपने पहियों पर नियंत्रण खो दिया। इसके परिणामस्वरूप, दूसरी तरफ से आ रही दूसरी कार और उस चार-पहिया वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।


उन्होंने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मृतकों में चार महीने का लड़का, 35 साल की एक महिला और 30 से 60 साल के बीच उम्र के चार पुरुष शामिल थे। उन्होंने कहा कि घायल हुए छह लोगों को यहां सरकार द्वारा संचालित एम वाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कलश शोभायात्रा में 101 कन्या सामिल

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर। जिले में विभिन्न जगहों पर काली पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत के टारा टोला में नवयुवक काली पूजा समिति की ओर से कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश शोभा यात्रा में स्थानीय एक सौ एक कुंवारी कन्याओ सहित बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुये।इस कलश यात्रा काली पूजा स्थल से निकल कर बूढ़ी गंडक नदी से कलश में जल भरकर परिक्रमा करते हुये वापस पूजा स्थल पहुँचकर स्थापित किया गया।


तदुपरांत काली पूजा समारोह व मेला का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर किया। वहीँ कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की दीपावली तथा काली पूजा के इस पावन व पवित्र पर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिये कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देगे, प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला राजद सचिव राकेश यादव, समाजसेवी रामविनोद राय, राम प्रवेश राय, रामकृपाल राय, रंजीत राय, संजय राय सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।


सरकार पर अनोखे राष्ट्रवाद का आरोप

लखनऊ। अनुच्छेद 370 लगभग हटने के बाद से लगातार जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने जा रहे विपक्षी दलों को एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया। वही अब केंद्र सरकार ने पहली बार विदेशी सांसदों को वहां जाने देने की अनुमति दी है। जिसके बाद से मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाएं हैं।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज अपने अधिकारिक ट्वीट अकाउंट से ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कह कि 'कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत, लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुंचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया। बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह।'


इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईयू सांसदों को जम्मू-कश्मीर जाने देने और भारतीय सांसदों पर 'बैन' को लेकर सवाल उठाए थे। राहुल ने ट्वीट किया कि 'यूरोप के सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए स्वागत है,  लेकिन भारतीय सांसदों पर प्रतिबंध है और एंट्री नहीं है। इसमें कहीं न कहीं कुछ बहुत गलत है।'दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद वहां की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय यूनियन के सांसदों को जम्मू-कश्मीर भेजने से पहले भारत सरकार अगर अपने देश के खासकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति दे देती तो यह ज्यादा बेहतर होता।


मालूम हो कि यूरोपीय सांसदों का 23 सदस्यीय दल मंगलवार दोपहर दिल्ली से श्रीनगर पहुंचा। वे श्रीनगर में कई स्थानों पर जाएंगे। दरअसल, यह दुनिया को कश्मीर की सच्चाई से रूबरू कराने की भारत की पहल है, जिसको लेकर पाकिस्तान झूठी खबरें फैला रहा है। यूरोपीय संघ की संसद में भी कश्मीर पर चर्चा हुई थी। ऐसे में वहां के सांसदों के कश्मीर का हाल देखने से दुनिया को सच्चाई पता चलेगी।


बता दें कि कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद यह किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल की पहली कश्मीर यात्रा है। कश्मीर दौरे पर जाने वाले इस दल के सदस्य और वेल्स से यूरोपियन संसद के सदस्य नाथन गिल ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से जमीनी हालत जानने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए एक शानदार मौका है जब हम विदेश प्रतिनिधि के तौर पर कश्मीर जाकर हालात का जायजा लेंगे और जमीनी हकीकत को खुद देखेंगे।'


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...