रविवार, 27 अक्तूबर 2019

ट्राला से कुचल कर दो बहनों की मौत

बालू लदे ट्रैक्टर ट्राला से कुचल कर दो बहनों की मौत |


बहराइच मटेरा | बाजार खरीददारी करने जा रही सगी बहनों की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर मौत |पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्मास्टम के लिए भेजा घर मे मचा कोहराम| बरदहा गाँव निवासिनी कोमल 16 वर्ष व शीला सिंह 25 पुत्री कोयली सिंह दिवासी पर्व के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने साइकिल से बरदहा बाजार जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार बालू लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने आकर पीछे से ढोकर मार दिया और ढोकर लगने से दोनो बहने बीच सड़क पर गिर गयी और कुचलने से दोनों बहनो की मौके पर मौत हो गयी ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत  करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर खैरीघाट पुलिस को सौंप दिया है पुलिस ने दोनों लाशो को कब्जे मे लेकर पोस्मास्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर ड्राईबर को हिरासत मे ले लिया है खैरीघाट थाना प्रभारी ने बताया है कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे लेकर ड्राईबर को हिरासत मे ले लिया गया है और सुबह ड्राईबर को जेल भेजा जायेगा मौके पर इक्ट्ठा भीड़ को किसी प्रकार से समझा बुझा कर सड़क से हटाकर शान्त कराया वही परिवार में दिवाली पर्व पर दो लड़कियो की मौत से कोहराम मच गया| 


रिपोर्ट ओम प्रकाश यदुवंशी


3 गुना बढ़ा एसबीआई का शुद्ध मुनाफा

नई दिल्ली! भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में करीब छह गुना बढ़कर 3,375.40 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी कि अपनी जीवन बीमा कंपनी में आंशिक हिस्सेदारी बेचने से हुई आय का मुनाफे में उछाल में एक बड़ा योगदान है। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 576.46 करोड़ रुपये  था। एसबीआई ने शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उस की कुल आय बढ़कर 89,347.91 करोड़ रुपये रही , जो एक साल पहले इसी तिमाही में 79,302.72 करोड़ रुपये थी। 


बैंक ने कहा, "असाधारण मदों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में निवेश की आंशिक बिक्री से हुआ 3,190 करोड़़ रुपये का लाभ शामिल है। इस बिक्री से अपनी अनुषंगी बीमा कंपनी में एसबीआई की हिस्सेदारी 62.10 प्रतिशत से घटकर 57.60 प्रतिशत रह गई। स्टेट बैंक ने सितंबर में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। एकल आधार पर, एसबीआई का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़कर 3,011.73 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 944.87 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया था। 


जुलाई - सितंबर तिमाही में बैंक की एकल आय बढ़कर 72,850.78 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 66,607.98 करोड़ रुपये था। ब्याज से शुद्ध आय सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 24,600 करोड़ रुपये रही। बैंक का ब्याज से शुद्ध मार्जिन सितंबर तिमाही में सुधरकर 3.22 प्रतिशत पर रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 2.78 प्रतिशत था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी सुधरी है। 30 सितंबर तक बैंक का सकल एनपीए (अवरुद्ध परिसम्पत्तियां या रिण) गिरकर सकल ऋण का 7.19 प्रतिशत रह गया। 


एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9.95 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी 4.84 प्रतिशत से गिरकर 2.79 प्रतिशत पर आ गयीं। मूल्य के आधार पर , सकल एनपीए 2.05 लाख करोड़ रुपये से कम होकर 1.61 लाख करोड़ रुपये पर आ गयीं।  इसी प्रकार , एनपीए के लिए नुकसान का प्रावधान भी एक साल पहले इसी तिमाही के 11,396.87 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर इस बार 10,381.31 करोड़ रुपये रहा। प्रोविजन कवरेज अनुपात 30 सितंबर 2019 तक 81.23 प्रतिशत पर रहा।


निर्दलीय विधायकों को जूते मारेगी जनता

चंडीगढ़! हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को नई सरकार बनाने के लिए समर्थन देने जा रहे निर्वाचित निर्दलियों को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कड़ा बयान दिया है! दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो निर्दलीय विधायक खट्टर सरकार में शामिल होने जा रहे हैं, वो जनता का विश्वास बेच रहे हैं! दीपेंद्र ने कहा कि जनता इन विधायकों को बाद में जूते मारेगी!
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार को जनता नकार चुकी है! उन्होंने कहा कि हम भी बहुत से लोगों से संपर्क में हैं! जेजेपी के दुष्यंत चैटाला से भी गठबंधन सरकार बनाने को कहा हैै! इस मामले में दुष्यंत चौटाला को देरी नहीं करनी चाहिए!
दुष्यंत को जल्द फैसला लेने को कहा:-उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार बनाने में दुष्यंत चौटाला हमारी मदद करें! चौटाला देरी न करें, वो जल्दी फैसला करेंे! इससे पहले शुक्रवार की सुबह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने यह दावा किया कि निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं और राज्य में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं!
सुभाष बराला ने कही ये बात:-बराला ने कहा था कि बीजेपी को जनता का जनादेश मिला है! वहीं उन्होंने कहा कि हम समीक्षा भी करेंगे कि हमें इस बार पिछली बार की तुलना में सात सीटें कम क्यों मिलीं! पार्टी और मुझे स्वयं इस चुनाव के परिणाम से सीखने को मिलेगा!


शास्त्री ने अध्यक्ष गांगुली को दी बधाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बनने का बाद सौरव गांगुली ने अपना पद संभाल काम करना शुरू कर दिया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति का सभी ने स्वागत किया। अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। शास्त्री ने सौरव गांगुली को बधाई देते हुए कहा, 'बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए मैं सौरव को दिल से बधाई देता हूं। उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एक बड़ा संकेत है।' शास्त्री ने आगे कहा,'उनके जैसा व्यक्ति इस पद के लिए सही है.'' शास्त्री ने न सिर्फ गांगुली की तारीफ की बल्कि इसके साथ ही धोनी के संन्यास को लेकर उठ रहे सवाल पर भी जवाब दिया।
शास्त्री ने कहा मैं धोनी के करियर को लेकर सवाल उछाने वालों की आलोचना करता हूं। उन्होंने कहा,'धोनी पर बोलने वालों में से आधे लोग अपने जूतों के फीते तक सही से नहीं बांध सकते। देखिए कि उन्होंने देश के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। लोग इतनी जल्दी में क्यों हैं कि वह अब संन्यास ले लें? शायद उनके पास बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है।' बता दें कि शास्त्री का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चाहे वह गांगुली हो या धोनी, शास्त्री के साथ कई मौकों पर इनके रिश्तें तल्ख रहे हैं।


रोजर फेडरर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडोरस! रोजर फेडरर ने स्विस इंडोरस में जीत के सिलसिले को 23 मैचों तक बढ़ाते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में 15वीं बार प्रवेश करके रिकॉर्ड बना दिया है। फेडरर ने शनिवार को 15वीं बार फाइनल में पहुंचने के लिए स्टेफानोस सित्सिपास को 6-4, 6-4 से हराकर 2019 की 50वीं जीत हासिल की। इसी के साथ फेडरर के अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। फेडरर दुनिया के ऐसे इकलौते प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक ही प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा बार (15) फाइनल में पहुंचे हैं। शीर्ष सीड फेडरर अपने घरेलू टूर्नामेंट में अपने 10 वें खिताब के लिए खेलेंगे और उनका मुकाबला पहली बार एलेक्स डे मिनाउर के साथ होगा।
Ad


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स ने रेली ओपेल्का को 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 ( 3) से हराकर यहां तक प्रवेश किया है। 38 साल के फेडरर को इस प्रतियोगिता के फाइनल में आखिरी हार 2013 में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के साथ फिर से वापसी करेंगे लिएंडर पेस दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर ने अमेरिकी दिग्गज रेइली ओपेल्का की बाधा का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 (3) की जीत से स्विस इंडोर सेमीफाइनल में शनिवार को जीत दर्ज की।


राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। देशभर में आज दिवाली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ग्रीन दिवाली भी मनाई जा रही है। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह ट्वीट कर दिवाली की बधाई देते हुए लिखा कि दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।


आदिशक्ति मां महामाया का राजसी श्रृंगार

रतनपुर! आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर का रविवार को रानी हार, मुकुट, कंठी माला, करधन, कानों के कुंदल, नथनी एवं करीब सवा किलो के छत्र को मिलाकर कुल सवा पांच किलो सोने के आभूषणों से राजसी श्रृंगार किया गया । माता के इस रूप को निहारने भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उमड़े। माता सिर से लेकर पांव तक स्वर्ण के आभूषणों में नजर आई।इसमें बिंदिया, मुकुट, कर्ण फूल, तिलरी, बाजू बंध, हार, रानी हार, कमर बंध, पाजेब, अंगूठी, बिछिया सहित सोलह तरह की आभूषण से सजी हुईं हैं। ऐसी मान्यता है कि माता के राजसी रुप के दर्शन से भक्तों के मनोरथ पूर्ण होते है और सुख-समृद्धि आती है। दीपावली के अवसर पर माँ महामाया देवी के इस दिव्य रूप को देखने श्रद्धालु बड़ी तादात मे मंदिर पहुँच रहे है।


2 दिन से बोरवेल में बच्चा,रेस्क्यू जारी

तिरुचिरापल्ली! तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में स्थित नादुकट्टुपट्टी में 25 अक्टूबर को बोरवेल में गिरे दो साल का बच्चे सुजीत विल्सन को बाहर निकालने का बचाव अभियान रविवार को भी जारी है। बचाव के इस कार्य में अधिकारियों को उस समय झटका लगा जब बच्चा और अंदर फिसल गया। शुक्रवार शाम को अपने घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गया सुजीत विल्सन शुरू में 35 फीट की गहराई पर अटका हुआ था, लेकिन कल शाम शुरू हुए बचाव के प्रयासों के वह 70 फीट से अधिक नीचे चला गया। शाम 5.30 बजे से फंसे लड़के को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में बच्चा करीब 100 फीट की गहराई में फंसा हुआ है। बच्चे के बचाव कार्य के लिए बोरिंग मशीन को बुलाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक बचाव अभियान में छह टीमें शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि पहले हम बच्चे को रोते हुए सुन पा रहे थे लेकिन अब हम उसे सुन नहीं पा रहे हैं। लेकिन हमें लगता है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है।


नेपाल के रास्ते घुस सकते हैं आतंकी

टनकपुर। दिवाली पर नेपाल के रास्ते आतंकियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। दोनों देशों के बीच आवाजाही करने वालों पर पुलिस, एसएसबी और सीआईएसएफ पैनी नजर रखे हुए है। सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटलों और चोर रास्तों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर है। सीओ विपिन चंद्र पंत ने बताया कि खुफिया एजेंसी की ओर से नेपाल के रास्ते आतंकियों की भारत में घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। टनकपुर और बनबसा से लगी सीमा पर हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। एसएसबी की डॉग स्क्वायड टीम भी तैनात की गई है। चूका से लेकर बनबसा सीमा तक एसएसबी के जवानों को नियमित गश्त के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को भी सार्वजनिक स्थलों और होटलों में चेकिंग कर होटलों में ठहरे व्यक्तियों से गहन पूछताछ करने के लिए निर्देशित किया गया है। सीओ ने बताया कि दोनों देशों के बीच चोर रास्तों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क कर सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सुरक्षा में सहयोग का आग्रह किया गया है।


बॉर्डर पर मनेगी मोदी की यह भी दिवाली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिवाली के अवसर पर दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ नजर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अग्रिम इलाके का दौरा करने की संभावना है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है। बता दें कि 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दिवाली मनाई थी। 2015 में उन्होंने दिवाली के मौके पर पंजाब सीमा का दौरा किया था। संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल होने पर हुआ था। अगले साल मोदी हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने अग्रिम चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ समय गुजारे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इस बार वह अग्रिम इलाके में जवानों के दिवाली मनाते नजर आ सकते हैं।


दिल्ली की महिलाओं को फिर मुफ्त यात्रा

नई दिल्ली। महिलाओं को दो दिन बाद मंगलवार से बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा मिलने वाला है। इस भैया दूज से महिलाओं के लिए बसों में सफर स्थायी रूप से मुफ्त हो जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से निजी क्षेत्रों में काम करने वाली महिला यात्रियों को लाभ होगा। हालांकि सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर का लाभ नहीं मिल सकेगा। वर्तमान में दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की करीब 5500 बसें हैं और जल्द ही 3000 नई बसों को भी सड़कों पर उतारने की तैयारी चल रही है। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को नई बसों को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।


सांस लेने लायक नहीं, दिल्ली की हवा

नई दिल्ली। सीरी फोर्ट और आनंद विहार की हवा बेहद खराब रही। दोनों इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 के पार पहुंच गया। हालांकि पूरी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में शुक्रवार की तुलना में सिर्फ तीन अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को सूचकांक 287 दर्ज किया गया। सफर का आकलन है कि प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा बढऩे के बाद भी दिवाली तक आबोहवा में बड़ा बदलाव नहीं आएगा। दिल्ली के 33 इलाकों में से 15 में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब थी। सबसे बदतर हालात सीरी फोर्ट इलाके के थे। यहां शनिवार शाम एक्यूआई 369 तक पहुंच गया। दूसरे नंबर पर आनंद विहार का आंकड़ा 361 रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान गिरने और नमी बढऩे से देर रात एक्यूआई और बढ़ सकता है। रविवार दिन में हालात बेहतर होंगे। दिवाली की मध्य रात्रि से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ेगा। पिछले साल की दिवाली की तरह अगर पटाखेबाजी के धुएं का हिस्सा 50 फीसदी तक पहुंचा तो रविवार रात 1 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के बीच प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर को पार कर सकता है।  धरती की सतह और दूर से आ रही हवाओं की गति तेज होने से सोमवार को दिन में प्रदूषण का स्तर दोबारा खराब से बेहद खराब के बीच रहने का अनुमान है। पटाखेबाजी कम हुई तो स्थिति बेहतर रहेगी। दिल्ली में के प्रदूषण में शनिवार को पराली के धुएं का हिस्सा बढ़ गया। शुक्रवार के 4 फीसदी की तुलना में शनिवार को यह 13 फीसदी रहा। सफर का अंदाजा है कि रविवार को यह 19 फीसदी तक जा सकता है। वहीं, पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने के 1500 मामले दर्ज किए गए।


ओखला की आबोहवा रहेगी सबसे खराब
सफर ने दिवाली के दिन 12 इलाकों के एक्यूआई का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसमी दशाओं व पहले के अनुभवों के आधार पर सफर को ओखला इलाके की हवा सबसे खराब रहने का अंदेशा है। इसके बाद मुंडका व रोहिणी का नंबर रहेगा। दूसरी तरफ सबसे साफ  हवा ओखला जीव व वन्य अभयारण्य और आईआईजी एयरपोर्ट के आसपास रहेगी। दूसरी ओर दिवाली की सुबह खुशनुमा रहेगी। आसमान साफ  होने के साथ ही हल्की धुंध रहेगी। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा में नमी 48-90 फीसदी के बीच रहेगी।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...