सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

पेयजल की समस्या पहुंची कलेक्ट्रेट

लखनपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम लब्ज़ी बनखेता पारा के निवासियों ने सोमवार को कलेक्टर को पेयजल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामवासियों का कहना है कि गांव में हैंडपंप खराब है और लोग नदी, ढोढ़ी, तलाब का पानी पिने के लिए मजबूर है। इस संबंध में कई बार ग्राम के सरपंच तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से हैंडपंप में सुधार किए जाने की मांग की गई लेकिन हेडपंप में सुधार नहीं हो सका। इसके बाद पेयजल समस्या तथा अधिकारी कर्मचारियों के उदासीन रवैये से तंग आकर ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर हैंडपंप में सुधार करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी ग्राम वासियों ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही होने, हैंडपंप सुधार एवं उत्खनन का मांग की थी। इस मामले में कोई पहल शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया । आलम यह है कि दूषित पानी पीने से ग्रामवासियो को तरह तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। अब तक शुद्ध पेयजल प्राप्त नही हो पाई है। विभाग के आला अधिकारी कर्मचारीयो को इस बात से कोई वास्ता नजर नही आता कि पेयजल इंसान की मूलभूत जरूरतों में से एक है। कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपने  बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


मजबूर बुजुर्गों ने भी किया मतदान

तोकापाल! चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में हुई बम्पर वोटिंग में इलाके का हर वर्ग मतदान करने पंहुचा। इस दौरान इलाके के अलग अलग मतदान केंद्रों में काफी लम्बी लम्बी कतारों में लोग घंटों तक खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजाम करते रहे।


मतदान के दौरान एक चीज जो देखने को मिली वो ये थी की 16 साल की उम्र से लेकर 90 वर्ष की उम्र से ज्यादा के लोगों को भी मतदान करने पोलिंग बूथों तक पहुंचते देखा गया, और ये सब संभव हुआ इलाके में किलेबंदी किये हुए सुरक्षाबलों की वजह से।


मतदान करने पंहुचा हर एक मतदाता निश्चिन्त होकर क़तर में खड़े होकर अपनी बारी का इन तजार करते दिखा। इस दौरान कई बुजुर्गों को सुरक्षाबलों ने मतदान केंद्र तक पहुंचाया। जहां पर उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया।


मोबाइल यूजरसर्विस खत्म हो सकती है

नई दिल्ली। मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। देश के 7 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स की फोन सर्विस बंद हो सकती है। अगर इन यूजर्स ने 31 अक्टूबर तक ये काम नहीं किया तो इन यूजर्स का फोन नंबर बंद हो जाएगा। ट्राई (TRAI) के मुताबिक अगर 7 करोड़ यूज़र्स 31 अक्टूबर तक अपना नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट नहीं कराते हैं तो उनका नंबर बंद हो जाएगा ।


ट्राई के मुताबिक 7 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए के नंबर बंद हो सकते हैं। अगर इन मोबाइल नंबर यूजर्स ने 31 अक्टूबर तक अपने नंबर को पोर्ट नहीं करवाया तो उनका नंबर बंद हो जाएगा और तो और दोबारा शुरू भी नहीं होगा। आपको बता दें कि साल 2018 की शुरुआत में एयरसेल (Aircel) ने जियो की वजह से मिल रही चुनौती के कारण अपनी सर्विस कर दी थी। फरवरी 2018 में एयरसेल ने ट्राई से यूनीक पोर्टिंग कोड्स देने के लिए कहा ताकि उसके कस्टमर्स मोबाइल नंबर को बिना पोर्ट किए सर्विस को जारी रख सकें। अब TRAI ने एयरसेल के 7 करोड़ यूजर्स को नंबर पोर्ट करवाने के लिए कहा है।


ट्राई के निर्देश के मुताबिक एयरसेल के 7 करोड़ यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना नंबर पोर्ट करवाना होगा। आपको बता दें कि साल 2018 में जब एयरसेल की सर्विस बंद हुई थी तब कंपनी के 9 करोड़ यूजर्स थे। इनमें से 19 मिलियन यूजर्स ने 1 अगस्त 2019 तक अपना नंबर पोर्ट करवाया, लेकिन जिन यूजर्स ने अब तक नहीं करवाया है उन्हें करवाना होगा। इस निर्देश के मुताबिक एयरसेल यूजर्स को 31 अक्टूबर तक अपना नंबर किसी अन्य नेटवर्क में पोर्ट करवाना होगा।
ऐसे करें नंबर पोर्ट:-एयरसेल के कस्टमर्स को मैन्युअली नेटवर्क सलेक्ट करने के बाद एक मैसेज टाइप करना होगा। उन्हें PORT टाइप करने के बाद अपना एयरसेल मोबाइल नंबर टाइप करके 1900 पर भेजना होगा, जिसके बाद उन्हें अपने नंबर पर एक यूनीक पोर्टिंग कोड (UPC) मिलेगा। आप जिस टेलिकॉम नेटवर्क की सर्विस लेना चाहे, उन्हें ये यूपीसी को बताना होगा। ऐसा करते ही आपका नंबर दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट हो जाएगा।


भाजपा के सबसे इमानदार नेता: राहुल

नई दिल्ली! कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान BJP के नेता बख्शीश सिंह विर्क के ट्वीट को लेकर चुटकी ली है! राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि यह बीजेपी के सबसे ईमानदार नेता हैं! बता दें कि कुछ दिन पहले ही विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह दावा कर रहे थे कि चाहे आप EVM पर कोई भी बटन क्यों न दबाएं लेकिन वोट तो BJP को ही जाएगा! उनके इस बयान पर हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा था कि आम लोगों को पूर्ण विश्वास होना चाहिए और बिना किसी संदेह या भय के मतदान करना चाहिए! व्यवस्था में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट का भी उपयोग किया जा रहा है!


5 मंजिला इमारत में भीषण आग

इंदौर! विजयनगर स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह आग लग गई। दमकलकर्मी स्थिति पर काबू पाते तब तक पांच मंजिला होटल पूरी तरह जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से होटल में फंसे कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तबीयत बिगड़ने पर पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक जान बचाने के लिए छत से कूद रहा था, जिसे समझाकर बचाया गया।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना था, इस वजह से आग तेजी से फैली। सूचना के बाद दमकल की आठ गाड़ियों मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे बाद होटल के अगले हिस्से में लगी आग पर काबू पाया जा सका। आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि होटल मैनेजर ने यहां 7 से 8 लोगों के ठहरने की बात बताई थी। दमकलकर्मी सीढ़ियों की मदद से कमरों तक पहुंचने और कांच तोड़कर अंदर दाखिल हुए। धुआं ज्यादा होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी। इस कारण होटल के भीतर एक सीढ़ी लगाई गई और एक लंबा चादरनुमा कपड़ा फेंका गया। जिसे पकड़कर लोग बाहर निकले।


साध्वी प्रज्ञा ने पैदा किया विवाद

शेख नसीम


भोपाल! भारतीय जनता पार्टी देशभर में गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही हैं! इस यात्रा में भाजपा के बड़े और दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं! लेकिन भारतीय जनता पार्टी की नेता और भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का अभी तक इस संकल्प यात्रा में शामिल न होना चर्चा का विषय बना हुआ हैं।


अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर आज भोपाल रेलवे स्टेशन के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी! मीडिया से बात करते हुए जब एक पत्रकार ने साध्वी से सवाल किया कि आपकी पार्टी भाजपा देशभर में गाँधी संकल्प यात्रा निकाल रही हैं! लेकिन आप अभी तक इस यात्रा में शामिल नही हुई हैं! इसकी क्या वजह हैं? तो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सवाल को टालते हुए कहा कि महात्मा गाँधी इस देश के राष्ट्रपुत्र हैं और आदरणीय हैं! बल्कि परम आदरणीय हैं! उन्होंने देश के लिए जो योगदान दिया हैं और जिन्होंने भी योगदान दिया हैं! उन सबके हम आभारी हैं और हम महात्मा गाँधी के कदमो पर चलना हमारे लिए आदर्श हैं! मुझे किसी को कोई सफाई नही देनी हैं।


गांधी संकल्प यात्रा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शामिल नही होने पर कांग्रेस ने साध्वी पर हमला बोलते हुए, कहा कि इसमें हैरानी वाली कोई बात नही हैं क्योंकि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर महात्मा गाँधी के विचारधारा की नही हैं।


एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

चंदौली! स्थानीय तहसील का उपजिलाधिकारी सिबू गिरी ने तहसील क्षेत्र का मुआयना किया,जिससे राजस्व विभाग के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारी सकते में दिखे। बता दे कि उपजिलाधिकारी के मुआयने की सुगबुगाहट से तहसील प्रशासन पहले से ही सतर्क था। जिसको लेकर तहसील कैम्पस में मौजूद सभी विभागों के रूके कामों को तेजी से अपडेट किए गये। मुआयने के दौरान उपजिलाधिकारी ने भुलेख,संग्रह सहित अन्य अनुभागों को चेक किया! इस मौके पर मौजूद तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार को उन्होंने रूके हुए कामों को एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...