गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

यातायात नियमों के प्रयोग की प्रेरणा

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! चौकी इंचार्ज हिंडन एयर फोर्स एसआई रामकुमार कुंतल ,टी एसआई भारत सिंह परिहार और समाजसेवी अखलाक सैफी द्वारा संयुक्त रूप से जनता को जागरूक करने हेतु ट्रैफिक रूल का पालन करने हेतु अभियान चलाया गया! जिसमें जनता को हेलमेट लगाने सीट बेल्ट लगाने एवं बिना दारू पिए गाड़ी चलाने के फायदे बताए गए एवं नियम कानून बताए गए एवं नियमों का उल्लंघन करने के कारण दुर्घटना एवं समाज को कितनी बड़ी क्षति होती है! उसके परिणाम से अवगत कराया गया! काफी जनता हिंडन एयर फोर्स चौराहे पर खड़ा होकर सुना एवं नियमों का पालन करने की शपथ ली गई!


विभिन्न मामलों में आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद,मुरादनगर l पुलिस ने विभिन्न मामलों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया हैl सभी हंगामा वह झगड़ा कर रहे थेlथाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खुर्रमपुर गांव में शराब के नशे में दो युवकों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनीष व सुंदर को गिरफ्तार कर लिया । डिडौली  गांव में विक्रांत प्रशांत वह बबलू उमेश के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा चर्च कंपाउंड में प्रमोद कुमार शर्मा का सूरज वह दीपक के बीच  झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूरज वह दीपक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी को शांति भंग करने की धाराओं में एसडीएम कोर्ट में पेश किया हैl


अनियंत्रित गैस कैप्सूल्स सड़क पर पलटा

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,मोदीनगर l दिन निकलते ही लोगों को जान की भीषण समस्या का सामना करना पड़ा l कारण मोदीनगर सिखेड़ा रोड के पास मेरठ रोड पर इंडियन ऑयल का कैप्सूल रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया था।और उसमें से ज्वलनशील पदार्थ लीक होने लगा ।हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इंडियन आयल का कैप्सूल पलटने से देखते ही देखते मोदीनगर से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया। पुलिस को रूट डायवर्ट करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक भी हाइवे पर घंटों जाम में फंसे हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर सड़क पर गिरे इंडियन ऑल कैप्सूल को उठाकर एक तरफ करा कर यातायात सुचारू रूप से कराने के प्रयास में लगी है। लेकिन भीषण जाम के चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सड़क पर तेल गिरने के कारण के लोग घायल भी हो गए हैंl


नेमार 100 वा मैच खेलने के लिए तैयार

सिंगापुर। ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेमार इस समय पेरिस सेंट जर्मने क्लब (पीएसजी) से खेल रहे हैं। हाल ही में उनकी कोशिश अपने पुराने क्लब स्पेन के बार्सिलोना में वापस लौटने की थी जिसमें वे नाकाम रहे थे जिसे लेकर पीएसजी के प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाया था।
ब्राजील को यहां सेनेगल के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलना है। मैच से पहले नेमार ने बुधवार को कहा, मैं अपनी राष्ट्रीय टीम और क्लब के साथ खुश हूं। हर कोई जानता है कि आखिरी ट्रांसफर विंडो में क्या हुआ, वो मेरी शुरुआती ख्वाहिश थी, लेकिन आज मैं काफी खुश हूं और अपने क्लब के साथ सहज भी। नेमार इस समय ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 99 मैचों में ब्राजील के लिए 61 गोल किए हैं।
ब्राजील के साथ अपने 100 मैच पूरा करने को लेकर नेमार ने कहा, एक सकारात्मक संतुलन है, लेकिन खिलाड़ी के जीवन में सिर्फ जीत ही नहीं होती हैं। कई तरह की निराशाएं, हार और गलतियां होती हैं। लेकिन अगर आप अंत तक लड़ाई करने को तैयार हैं तो आप अपनी गलती सुधार सकते हैं। मैं खुश हूं कि मैं 100 मैचों के आंकड़े तक पहुंच सका। मैंने अपने सबसे अच्छे सपने में भी इस बारे में नहीं सोचा था।
ब्राजील और सेनेगल दोनों टीमें गुरुवार को सिंगापुर नेशनल स्टेडियम में मैच खेलेंगी। इसके बाद रविवार को ब्राजील और नाइजीरिया की टीमें दोस्ताना मैच खेलेंगी।


हाथियों ने दो को उतारा मौत के घाट,दो गंभीर

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में देर रात हाथियों का आतंक देखने को मिला है। हाथियों ने 4 लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 2 लोगों की मौत हो जाने जानकारी मिली है। वहीं दो लोगों को गंभीर स्थिति में अम्बिकापुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने सेवारी गांव में पहुंच गये। हाथियों को देखकर गांव के लोग भागने लगे तभी हाथियों के दल ने एक महिला व उसके तीन वर्ष के बेटे को रौंद दिया।


जिसके चलते घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग भागते समय हाथियों के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अम्बिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हाथियों को खदेडऩे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मैरी ने बॉक्सिंग की दुनिया में इतिहास रचा

नई दिल्ली! एम सी मैरीकॉम ने बॉक्सिंग की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है । उन्होंने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए एक मेडल और अपने नाम कर लिया है । यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनका आठवां मेडल होगा। इसके साथ ही वे दुनिया की पहली ऐसी बॉक्सर बन जाएंगी, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हैं।
48 किग्रा वर्ग में छह बार विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरीकॉम का यह 51 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक होगा। वैसे वे इसी वर्ग में 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता था। मैरीकॉम इसी भार वर्ग में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
एम सी मैरीकॉम ने  विश्व महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप के 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली अब एक और मैडल उनके खाते में निश्चित हो गया है । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी और इस तरह सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया ।मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने दूरी बनाए रखते हुए दाएं जैब का इस्तेमाल करते हाथ से हुक भी लगा रही थीं। हल्के से बदले हुए स्टांस के साथ खेल रही मैरीकॉम बीच-बीच में चकमा दे बाएं जैब से सटीक पंच लगाने में भी सफल रहीं। कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया इस रणनीति को समझ रही थीं और इसलिए एहतियात के साथ खेलती रही तथा अंत में दोनों खिलाड़ी आक्रामक हो गईं। लेकिन मैरीकॉम अपनी विपक्षी से थोड़ा आगे रहीं। वह इंगोट के पास आते ही हुक का अच्छा इस्तेमाल कर रही थीं और यहीं वह इंगोट पर हावी होती जा रही थी । तीसरे दौर में भी मैरीकॉम ने यही किया और जीत अपने नाम दर्ज कर विश्व महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया ।


विवाद में छोटे भाई को जिंदा जलाया

रायगढ़। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर भुपदेवपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई। यहां ग्राम देवरी के रहने वाले दो भाइयों के बीच आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई पर मिट्टी तेल डालकर जला दिया। बुरी तरह से जल चुके प्रमोद उरांव को आनन-फानन में रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है, जिसकी हालत चिंताजनक है। वही आरोपित भाई को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार देवरी देवरी गांव में रहने वाला रोशन उरांव और प्रमोद उरांव के बीच 3 माह से शराब के नशे में मोबाइल तोडऩे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा रहा। इस विवाद में बड़े भाई रोशन उरांव पिता मनीराम उरांव उम्र 24 वर्ष ने प्रमोद का मोबाइल तक तोड़ दिया था।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...