बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

दरोगा को मारे घुसे थप्पड़, फरार

उन्नाव। एक तरफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने में लगी है, वहीं उन्नाव की पुलिस अपराधियों से पिटती नजर आ रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फैसल नाम का वारंटी, एसआई के साथ मारपीट करता दिख रहा है। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का है। पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे फैसल को पकड़ने रविवार को सिंगरौसी गांव पहुंची थी। इसी दौरान जब पुलिस फैसल को पकड़ कर ले जाने लगी तो उसने दरोगा के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में वारंटी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता हुआ नजर आ रहा है। वहीं खुद को पुलिस से छुड़ाने के लिए अपने साथियों को बुलाता नजर आ रहा है। जिसके बाद वांछित फैजल, मोहल्ले वालों की मदद से फरार भी हो गया। बताया जा रहा है कि दारोगा, मारपीट में काफी घायल हो गए। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी पिट गए दारोगा


वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन पुलिस वाले वांछित फैजल को पकड़े हुए हैं। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता दिख रहा है। इतना ही नहीं वह अपने लोगों को भी बुला रहा है। वहीं, उन्नाव एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के मामले में हारून को पकड़कर है। पूछताछ के दौरान हारून ने रूआब, सावेज, अभिषेक, आकाश, सारूल, गुड्डू, सारिक, महफूज के नाम बताएं। जिसके बाद पुलिस 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके विरुद्ध पुलिस पार्टी पर हमला करने, कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें टीमें बनाकर के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।


परिवार का सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

दौसा जिले में एक परिवार ने बीती रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की।


दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एक परिवार के 5 लोगों  ने मंगलवार की रात सामूहिक आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जाने देने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और घर के सभी सदस्यों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में कराया भर्ती 


घटना जिले के टोरडा गांव की है, जहां एक परिवार के सभी सदस्यों ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम में सुरेश बैरवा, संजय बैरवा, रेखा बैरवा, बिन्नो बैरवा व किशन लाल बैरवा ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। सिकंदरा थाना पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से परिवार के सभी सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर  रेफर कर दिया गया।


खुदकुशी के प्रयास करने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा


हालांकि आत्महत्या के प्रयास का वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परिवार की किसी सदस्य ने अन्य धर्म में शादी कर ली थी, जिसकी वजह से परिवार ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।


संपूर्ण समाधान दिवस मात्र दिखावा

भानु प्रताप


शामली। कैराना तहसील मे अक्तुबर माह के प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस का तहसील सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कुल 59 शिकायते आयी। जिनमे से केवल 4 शिकायतो का ही मौके पर निस्तारण कराया गया। मंगलवार को उपजिलाधिकारी डा अमितपाल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अवैध कब्‍जे, पेशन, जमीनी विवाद से संबधित कुल 59 शिकायते आयी। जिनमें से 4 शिकायतो को मौके पर निस्तारण कराया गया। बाकी शिकायतो को एक सप्ताह में निस्तारण हेतू संबधित विभागीय अधिकारियो को प्रेषित कर दिया गया। वही 4-5 अधिकारियो के समय पर नही पहुचने के कारण उन्हे कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गये। इस अवसर पर सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


तेलुगू फिल्म रोमांटिक का 'बोल्ड लुक'

टॉलीवुड। तेलुगू फिल्म 'रोमांटिक' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसमें एक्ट्रेस केतिका शर्मा ने टॉपलेस अवतार में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। ऐसे में लोगों को अंदाजा है कि फिल्म में बोल्ड सीन देखने को मिल सकते हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में फिल्म मेकर जगन्नाथ पुरी के बेटे आकाश पुरी हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनिल पादुरी कर रहे हैं और यह उनकी डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी। फिल्म के मुख्य किरदार आकाश पुरी इसमें एक झुग्गी वाले लड़के के किरदार में हैं। फिल्म को आकाश के पिता जगन्नाथ पुरी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।


बता दें कि आकाश पुरी ने अपने अभिनय की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। केतिका शर्मा की बात करें तो वह इस मूवी से टॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। इससे पहले केतिका शर्मा अपने कुछ वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी फैला चुकी हैं।


भाजपा का उसूल प्रत्याशी नहीं बदलते

राणा ओबराय


नई दिल्ली। नई दिल्ली स्तिथ हरियाणा भवन में एक कार्यकर्ता द्वारा जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जब टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बवाल काटने के नाम पर पुनर्विचार के बारे में सवाल पूछा गया तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धान्तवादी पार्टी है जो कभी भी टिकट देने के बाद अपना उम्मीदवार नहीं बदलती है चाहे पार्टी वहां जीते या हारे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा आप लोग अपने अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए कार्य करो।


ट्रेन की चपेट में आकर दंपति की मौत

जालौन। जालौन के एट रेलवे स्टेशन पर पत्नी सहित दवा लेने कानपुर जा रहे हाजी सलीम ट्रेन संख्या 1141 की चपेट मे आ गये । जिससे दम्पत्ति के चिथड़े उड गये।, ह्रदय विदारक घटना से सहमे लोग। स्टेशन परिसर के आसपास मोजूद यात्रियो भगदड़ मच गई। हादसे के बाद काफी देर तक खड़ी रही ट्रेन 1141 ,रेल प्रशासन की सूचना पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। सवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।


खबर-नसीम सिद्दीकी


निर्माण रोकने वाले दबंगों के खिलाफ धरना

दबंगों द्वारा गांव की नली और खड़ंजा न बनने देने के खिलाफ आज ग्रामीणों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन।
कुशीनगर। नेबुआ नावरंगिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरत छपरा के प्रधान द्वारा अपनी ही ग्राम पंचायत के रास्ते पर जब सोलिंग और नाली बनवाने का कार्य शुरु किया तो उसे कुछ दबंगों द्वारा रोक दिया गया। जबकि पूर्बजों के ज़माने से यह रास्ता चल रहा है। सरकारी महकमे फेल है।मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शतीस यादव ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत का रास्ता है। जिसे रामशंकर यादव,सत्तन यादव,जनार्दन यादव,जोधन यादव,बिक्रम यादव आदि लोग दबंगई और गुण्डई के बल पर रस्ते का कार्य रोका है। ब्लॉक से लेकर जिले तक प्रधान द्वारा लिखित और मौखिक रूप से सूचना दी गई। परन्तु कोई कार्यवाही न होने की खबर को सुन कुशीनगर के सांसद ने खुद एसडीएम खडडा को आदेशित किया कि ग्राम सभा के रोके गए रास्ते का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांता यादव,सुबास प्रसाद,छेदी गुप्ता,राधा प्रसाद,पप्पू,यादव,अरबिन्द यादब,बिनय यादव,रटन प्रसाद ,बजरंगी गुप्ता सहित सैकङो ग्रामीण आज धरने पर बैठे।


अवैध संबंधों के चलते ससुर-बहू ने दी जान

अवैध संबंधों में ससुर और बहू ने की खुदकुशी एक ही चारपाई पर मिले शव l
इटावा। जनपद के लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह एक ही चारपाई पर ससुर और बहू के शव पड़े मिले तो सनसनी फैल गई। सुबह जब चारपाई पर मां और बाबा को मृत पड़ा देखा तो मासूम बेटा चीख पड़ा। उसका शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए कहा जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते ससुर और बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। महिला का पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है, नजारा देखकर सन्न रह गए परिजन l
ग्राम असद पुर में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई कृष्ण मुरारी और उनकी बहू सरिता का शव एक ही चारपाई पर पड़ा पाया। सरिता का 6 वर्षीय पुत्र अंकुश ने सोते समय प्यास लगने पर मां को आवाज दी। मां के नहीं उठने पर अंकुश उठा और चारपाई के पास पहुंचा चारपाई पर लेटी मां सरिता को हिलाया और फिर बाबा को हिलाया। लेकिन दोनों में कोई हरकत नहीं हुई। इस पर वह तेजी से रोने लगा। वह रोते ही पड़ोस में रहने वाले कृष्ण मुरारी के भाई प्रकाश के घर पहुंचा। उसे रोता देखकर परिजन साथ में घर आए और नजारा देखकर सन्न रह गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पड़ताल की और पड़ोसियों से पूछताछ की l
दिल्ली में रहकर पति करता है नौकरी l
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 56 वर्षीय कृष्ण मुरारी घर में 40 वर्षीय बहु सरिता देवी और 6 वर्षीय पौत्र अंकुश के साथ रहते थे। उनका बेटा पंकज दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। वह कभी-कभार त्योहार पर ही घर आता है। बीते कई वर्षों से सरिता बेटे के साथ ही रह रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि पति के बाहर रहने से महिला के अपने ससुर से संबंध हो गए थे। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद अवैध संबंधों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर ससुर और बहू के खुद कशी करने और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है l
रिपोर्ट-संजय कुमार


कांग्रेस-किसानों का सातवें दिन धरना

महाराजगंज। निचलौल के चंदन नदी घाट पर सातवें दिन जारी रहा कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसानों का आंदोलन l
निचलौल गन्ना भुगतान दिलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष किसान नेता राजू कुमार गुप्ता एवं ग्रामीणों के अगुवाई में आज सातवां दिन भी घंटों जल सत्याग्रह जारी रहा। इसके उपरांत दर्जनों ग्रामीणों के लोग अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया योगी सरकार जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। और जल्द से जल्द पुलिया स्वीकृत कराया जाए एवं (gadaura) चीनी मिल पर गरीब किसानों का ब्याज सहित तत्काल भुगतान हो और एक सुर में शुक्र हर. बकुल डीहा बोधना कट खोर मैरी झर वालिया बन्नी सिंगा भार डगरपुर समेत दर्जनों ग्रामीणों ने गंगा मैया की कसम खाकर प्रण लिया। अंतिम सांस तक 2 सूत्री मांग पूरा होने तक गांधीवादी सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सत्याग्रही का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। सरकार और जिला प्रशासन नींद की गोली खाकर सोया हुआ है। हम लोग भी अंतिम सांस तक चाहे हमारी जान क्यों ना चली जाए लड़ाई जारी रहेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी योगी सरकार एवं जिला प्रशासन का होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के दुर्भाग्य है की क्षेत्र के गैर कांग्रेसी जनप्रतिनिधि सिर्फ इस क्षेत्र को धोखा दिया और क्षेत्र का विकास न करके सिर्फ अपना विकास किया। मांग पूरी होने तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा इस दौरान रामकृपाल यादव, सुरेश मौर्य, शिवकुमार, बैजनाथ यादव, लोरिक यादव, जावेद उर्फ छोटू, वेद प्रकाश मौर्य, वेदनाथ यादव, दीनानाथ, इंद्रजीत मौर्य ,मुन्ना यादव ,कपिल देव गुप्ता ,चरण यादव ,मुकेश गौड़ संजय चौहान, अवधेश यादव, शिव प्रताप चौहान, आलम, इंद्रावती, चंद्रावती, शकुंतला आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट-संजय कुमार


हरियाणा कांग्रेस में जबरदस्त घमासान

चडींगढ। हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी होने से पहले ही कांग्रेस में जबरदस्त घमासाना मच गया है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और अशोक तंवर पार्टी से नाराज बताये जा रहे हैं। टिकट वितरण में अनदेखी से नाराज किरण चौधरी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच गईं है। वही अशोक तंवर कल से ही वही डटे है।


इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक ये दोनों नेता इस्तीफा भी दे सकते हैं। तंवर ओर किरण सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। वही सोनिया गांधी के आवास के बाहर तंवर समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन जारी है।


बुजुर्ग को 'डीसी' बनाया,मामला निपटाया

कैथल। नायक फिल्म में अनिल कपूर के एक दिन के सीएम बनने की तर्ज पर कसान गांव का 88 वर्षीय शिवचरण एक दिन का कैथल का डीसी बना। बुजुर्ग डीसी ने कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर जहां अपने 9 साल पुराने जमीन बंटवारे का विवाद निपटाया, वहीं अन्य फरियादियों की शिकायतें सुन मौके पर तहसीलदार समेत कई अधिकारियों को आदेश दिए। जो अधिकारी बुजुर्ग को चक्कर कटवा रहे थे, वे डीसी बनते ही, जी हजूरी करते नजर आए।


कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग डीसी ने कहा कि काम क्यूं लेट होवै सै, यह नीयत का फर्क है। अच्छी नीयत होगी तो अच्छे काम होवैं सै। सरकार पैसे देवै सै तो अफसरां नै काम भी करना चाहिए। इसी बीच वहां पहुंचे कुछ पत्रकार बोले- आप ऑर्डर दो, आप डीसी हो, ऑर्डर के दयूं मेरा झोला मेरा डोगा कड़ै सै भाई। म्हारी पूछ हो ज्या तो पेटा सा भर ज्या। ईब मैं संतुष्ट हूं।


टिकट ना मिलने पर, रोया भाजपा नेता

कैथल। मेरी तीस वर्ष की तपस्या का फल भाजपा ने धोखा देकर दिया, षडय़ंत्र के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरा टिकट कटवाया है। मेरे दोनों बच्चे भी भाजपा में पैदा हुए और आज खुद बच्चों वाले हो चुके हैं। ये शब्द भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रणधीर गोलन ने पूंडरी जश्र पैलेस में आयोजित हलका कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी टिकट कटने के बाद भावुक होते हुए कहे। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की सहमति से भाजपा से बगावत करते हुए आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे का भी ऐलान कर दिया।


वही हजारों कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी के बाहरी प्रत्याशी का विरोध करते हुए गोलन को अपना प्रत्याशी घोषित किया। गोलन ने रोते हुए कार्यकर्ताओं के बीच में अपना दर्द प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने 30 वर्षों से बगैर कोई परवाह किये दिन-रात पार्टी के विकास के लिए अपने खून-पसीने से सींचने का काम किया और अब जब मौका आया तो पार्टी ने पीठ में छूरा घोंपने का काम किया। उनका मात्र इतना कसूर था कि उन्होंने कार्य कार्यकारिणी की बैठक में बिजली निगम द्वारा आये दिन डाले जाने वाले बिजली चोरी के छापों को बंद करने के लिए आवाज उठाई थी, जिसकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांठ बांध ली और उन्हें सरकार के खिलाफ बोलने जैसे आरोप लगा दिये।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...