रविवार, 29 सितंबर 2019

आरोपी को गले लगा रहा प्रशासन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की रविवार को तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया गया है और प्रशासन पूर्व केन्द्रीय मंत्री को 'बचाने मे लगा रहा है। कानून की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बाद में 23 वर्षीय छात्रा को पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में विशेष जांच दल :एसआईटी: ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


प्रियंका ने ट्वीट किया, ”महज एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे। मामला अखबारों में उछला था। कांग्रेस महासचिव ने लिखा, बलात्कार पीडि़ता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था। चिन्मयानंद फि लहाल न्यायिक हिरासत में है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


शिवसेना सीएम पद पर अडी,मुसीबत

नई दिल्ली। शिवसेना ने एक बार फिर से भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले चुनावों में सीएम तो उसी का होगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।


उद्धव ने कहा कि वह शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का अपने पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से किया वादा पूरा करेंगे। उन्होंने  कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना महाराष्ट्र में सत्ता में आए।


राजनाथ ने कहा, पाक पीएम कार्टून

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर जमकर मजे लिए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान के मजे पूरी दुनिया ले रही है।


राजनाथ ने कहा कि इमरान पूरी दुनिया में ऐसी ऐसी हरकते कर रहे हैं कि वो एक कार्टून बन गए हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। वे भी अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि हम आज अपनी सरकार के मजबूत इरादे के साथ उन्हें बड़े झटके देने में सक्षम हैं।


श्रीसंत-थरूर के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे

नई दिल्ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के चलते 13 सितंबर 2013 को भारतीय बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पिछले ही महीने बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया। उनपर से प्रतिबंध 2020 के अगस्त में खत्म होगा।


बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था, जो अगस्त 2020 में खत्म होगा।


एस श्रीसंत ने कहा कि मैं शशि थरूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वही एक व्यक्ति हैं, जो मुझे समझते हैं और मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया, लेकिन मैं उन्हें तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव में हराऊंगा। सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को तेज गेंदबाज पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त कर दिया था।


अदालत ने बीसीसीआई लोकपाल से तीन महीने के भीतर श्रीसंत की सजा का पुन:निर्धारण करने के लिए कहा था। मामले को देख रहे जस्टिस डीके जैन ने 24 अगस्त को सजा का पुन:निर्धारण करते हुए श्रीसंत की सजा सात साल कर दी।


रिजर्व बैंक ने लगाई कई पाबंदियां

नई दिल्ली। इन दिनों बैंकों के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक बैंक संकट में फंस रहे हैं। इस कड़ी में एक और बैंक का नाम जुड़ गया। ताबड़तोड़ कर्ज बांटकर संकट मे फंसे लक्ष्मी विलास बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई पाबंदी लगा दी हैं। जिससे बैंक के ग्राहकों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। बैंक पर धोखाधड़ी, हद से ज्यादा एनपीए होने और फर्जी लोन बांटने समेत कई गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर कई पाबंदियां लगा दी हैं। इससे खाताधारकों को कई दिक्कतों का सामना करना.पड़ सकता है।


 


उपचुनाव:भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा

नई दिल्‍ली। अलग-अलग राज्यों की 36 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट भी शामिल हैं। इसके अलावा असम की 4, बिहार की 1, छत्तीसगढ़ की 1, हिमाचल की 2, केरल की 5, मध्यप्रदेश की 1, मेघालय की 1, पंजाब की 2, राजस्थान की 1, तेलंगाना की 1, सिक्किम की 2 सीटों पर भी उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। बात यूपी की करें तो भाजपा ने रामपुर विधानसभा से भरत भूषण गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, घोसी सीट से विजय राजभर व जलालपुर विधानसभा सीट से राजेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।


विकास के लिए यूपी सरकार संकल्पित

महाराजगंज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेहड़ा देवी का दर्शन किया। यहां पर उन्‍होंने 14 परियोजनाओं का शिलान्‍यास व लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि विकास के लिए यूपी सरकार कृत संकल्पित है। बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। आजादी के बाद इस देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान की परिकल्पना की गई थी। 70 वर्षों तक जो कार्य नहीं हो पाया था , उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हुआ है। उन्हाेंने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्त करके उनके जीवन में भी खुशहाली लाने का कार्य हुआ है। अब कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या मोबाइल फोन के माध्यम से तलाक दे करके महिलाओं का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज जिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत भी यहां के तीन नगर पंचायतों को लिया गया है। अब फरेंदा, सोनौली और घुघली नपं क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया और तेज होगी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में 17.73 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, अमनमणि त्रिपाठी, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल,सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि, गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मधवलिया गोसदन में निर्मित आश्रय स्थल, अहमदपुर हड़हवा में बने गो-संरक्षण केंद्र।लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अतिविशिष्ट कक्ष का निर्माण कार्य
फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग से लेहड़ा मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा का निर्माण,कोट कम्हरिया में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य।
गोसदन मधविलया में पांच अदद गौ-विश्राम शेड का निर्माण कार्य।
फरेंदा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
सिसवा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
महराजगंज में वन स्टाप सेंटर भवन का निर्माण कार्य।
कलेक्ट्रेट सभागार का सुन्दरीकरण कार्य।
जिला मिशन प्रबंधन इकाई ( कार्यालय एवं सभागार) की स्थापना एवं सुसज्जीकरण कार्य।
जोगिया मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य।
लेहड़ा देवी स्थल के पर्यटन के विकास कार्य।
लेहड़ा देवी का दर्शन करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गये।


दूसरा कार्यकाल:चौथी बार 'मन की बात'

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार 'मन की बात' कर रहे हैं। पिछली बार 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया था। यही नहीं प्रधानमंत्री ने युवाओं से फिट इंडिया मिशन से जुड़ने की अपील भी की थी।
प्रधानमंत्री ने देश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने लोगों से गरीब लोगों को भी त्‍यौहारों में शरीक रने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को त्‍यौहारों के मौकों पर जरूरतमंद लोगों  की मदद करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने लोगों से बेटियों के सम्‍मान में कार्यक्रम आयोजित करने की भी अपील की। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रख्‍यात गायिका लता मंगेशकर को याद किया और उनसे बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए कहा कि आप उम्र में भी बड़ी हैं और काम से बड़ी हैं। वहीं लता मंगेशकर ने कहा कि आपके आने से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है


एक बार फिर बिग बॉस की वापसी

मुबंई। छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। आज रात 9 बजे कलर्स टेलीविजन पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। शो के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट आ चुकी है और सलमान खान इस बार किन 13 सेलेब्रिटीज के साथ यह मजेदार गेम शो खेलने वाले हैं चलिए जानते हैं।


देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस)- स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था। देवोलीना ने इस शो के लिए जिया मानिक को रिप्लेस किया था।देवोलीना की हिंदी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन इस शो के जरिए वह छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बन गईं। 4 साल तक चले इस धारावाहिक ने देवोलीना को नेम एंड फेम दोनों दिए।


देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है। देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं।


आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस)- गृहस्थी और वारिस जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस साल इस टीवी शो में नजर आएंगी। आरती चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और गोविंदा की भांजी हैं। आरती अलग-अलग टीवी शोज में अपने बर्ताव के चलते सुर्खियों में रही हैं। बिग बॉस में जब-जब झगड़े होंगे आरती अपना टेंपर लूज करती नजर आ सकती हैं।


माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)- नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कॉमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो 'ए डेट टु रिमेंबर' में नजर आई थीं।


कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस)- रोड, मुसाफिर और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना काफी वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी। कोलकाता में जन्मी ये एक्ट्रेस कई ब्यूटी पेनजेंट जीत चुकी हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत नाम कमाया है। कोएना अपनी सर्जरीज के चलते अचानक विवादों में आ गई थीं। बिग बॉस उनके करियर के हिसाब से एक बड़ा मौका हो सकता है।


रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस)- भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है। रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं।रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं। शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया।


सीएम आवास पर खुदकुशी की चेतावनी

पीलीभीत। बीसलपुर थाना क्षेत्र कस्बा के मो0 ग्यासपुर के रहने वाले इरशाद ने बताया कि गुलाम नबी, मोहम्मद नबी, मोहसिन मियां ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मुझे पहले भी जान से मारने की नियत से हमला कर चुके हैं। जिसमें मेरा मुकदमा भी दर्ज हुआ । लेकिन पीलीभीत की थाना बीसलपुर पुलिस ने उसमे कोई भी कार्यवाही नही की।क्योकि पीलीभीत जनपद की बिसलपुर पुलिस गुलाम नबी से मिली हुई है। क्योंकि गुलाम नवी के विरुद्ध थाना बीसलपुर पर कई मुकदमे पंजीकृत है और गुलाम नबी जैसा शातिर अपराधी उन दर्ज सभी मुकदमे में वांछित चल रहा है। लेकिन फिर भी कोतवाल हरिशंकर शर्मा उसको गिरफ्तार नहीं कर रहा है। दिनांक 26-9-19 को मैं अपने घर पर हूं तब गुलाम नबी ने मुझे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। मेरे द्वारा जब इसका विरोध किया गया। तब गुलाम नबी ने बीसलपुर थाने जाकर मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखा दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल बीसलपुर हरिशंकर वर्मा, मुझको व गुलाम नबी को पकड़कर ले गए। कोतवाल बीसलपुर हरिशंकर वर्मा ने एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए मुझे हवालात में बंद कर दिया और अपने निजी दलाल गुलाम नवी से याराना निभाते हुए उसको छोड़ दिया। बीसलपुर पुलिस द्वारा जिस तरह से यह पक्षपात मेरे व मेरे परिवार के साथ किया जा रहा है। अगर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर खुदकुशी कर लूंगा।अब देखते है बीसलपुर पुलिस अपने निजी दलाल गुलाम नबी पर क्या कार्यवाही करती है।


प्रदीप कुमार


31 हजार ज्योति कलशो से जगमगाया

31 हजार मनोकामना ज्योति कलश से जगमगा उठा सिद्ध पीठ मां महामाया देवी मंदिर 


बिलासपुर। शारदीय क्वांर नवरात्र मे इस वर्ष मां महामाया के मंदिर मे विश्व का सबसे ज्यादा ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए है, पहली बार किसी देवी शक्ती पीठ मे नवरात्र पर्व पर 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश जगमगाया है भीषण हो रही बारिश के चलते ब्यवधान जरूर हुआ है विलम्ब से सही मगर 31हजार ज्योति कलश से जगमगा उठा है।मां महामाया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश ओर दूसरे राज्यों के अनेक विख्यात विभूतियों के नाम ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए है।
विदित हो कि शारदीय क्वांर नवरात्र आज रविवार 29 सितंबर से प्रारंभ हो गया है, रविवार की सुबह घट स्थापना उपरांत मां महामाया देवी मंदिर, लखनी देवी, भैरव बाबा मंदिर, श्वी मंगला गौरी मंदिर,गिरजाबन हनुमान मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों मे विधि विधान से आचार्यों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया।
'महामाया मंदिर मे 31 हजार ज्योत जगमगाये'
सिद्ध शक्ती पीठ मां महामाया देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र पर इस वर्ष रिकार्ड 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश भक्तों ने प्रज्वलित कराये है,मंदिर ट्रस्टी श्वी सुनील सोंथलिया ने बताया कि गत वर्ष की तुलना इस शारदीय नवरात्र मे मां महामाया देवी के भक्तों ने सर्वाधिक ज्योति कलश प्रज्वलित कराये है,इस नवरात्र मे 3 हजार 9 सौ ज्योति कलश घी के, 15 सौ आजीवन ज्योति कलश,तथा 25 हजार 6 सौ तेल के ज्योति कलश कुल 31 हजार ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए है।
' तंत्र साधना स्थल श्वी भैरव बाबा मंदिर'
शारदीय नवरात्र पर्व मे तंत्र अधिष्ठाता सिद्ध शक्ती पीठ श्वी भैरव बाबा मंदिर मे शारदीय क्वांर नवरात्र में 1 हजार इक्यावन ज्योति कलश श्री भैरव भक्तों ने जलवाये है, पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस नवरात्र मन्दिर परिसर में स्थित यज्ञ कुंड में शत चंडी यज्ञ सम्पन्न होगा,जिसमे यजमान बनकर भक्तजन पुण्य लाभ ले सकते है,
'मंगला गौरी मंदीर पोंडी'
रतनपुर बेलगहना मार्ग मे स्थित ग्राम पोडी मे श्वी मंगला गौरी मंदिर मे भी मनोकामना ज्योती कलश विधी विधान से पूजा पाठ उपरांत प्रज्वलित कराये गए, मंदिर प्रबंधक महंत प. रमेश शर्मा ने बताया कि यहा मंगला माता के भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योती कलश प्रज्वलित कराये जा रहे है, जिसमे देश,प्रदेश के अनेक ख्यातीनाम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ज्योती कलश प्रज्वलित कराये है,
'गिरजाबन हनुमान मंदिर'
शारदीय क्वांर नवरात्र मे जगप्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर मे इस वर्ष 3 सौ 51 घी व तैल के ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए हैं, मंदिर के प्रबंधक व पुजारी महंत तारकेश्वर पूरी जी महराज ने बताया कि बुधवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया है,श्री हनुमंतलाल के दरबार मे सैकडो की संख्या मे भक्तजन दर्शन लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाते है,आज प्रथम दिन रविवार पड़ने के कारण नगर के सभी मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ लगी रहने की संभावना है,
मां महामाया की धार्मिक व पौराणिक नगरी मे स्थित माता मरही रानी, लखनी देवी, कोसगाई माता मंदिर, रानी मंदिर, शटवाई मंदिर ,माता गढ़कालिका देवी सहित अनेक मंदिरो मे भक्तों ने अपनी अपनी मनोकामना के अनुरूप ज्योति कलश दीप प्रज्वलित कराये है।


जनता की समस्याओं के प्रति सजग

रवि चौहान-संवाददाता


नई दिल्ली-आने वाले विधानसभा चुनाव  की तैयारी जोरों -शोरों पर है और जनता की समस्याओं के लिए आगे नजर आ रहे हैं। केजरीवाल।


आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार जल्द ही गोवा की तरह अब दिल्ली में भी बाइक किराए पर देगी। किराए की मोटरसाइकिल लेकर घूम सकेंगे पर्यटन। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस का प्लान बनाया था। इसके तहत एक पुराने प्रोविजन पर भी राय मशवरा किया गया था। इसमें मोटरसाइकिल को कमर्शल वाहन के तौर पर रजिस्टर कर रेट ए बाइक स्कीम चलाने की प्लानिंग है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने साल 2015 में रेट बाइक स्कीम को अपूर्व किया था। लेकिन फिर स्कीम ठंडे बस्ते में चली गई थी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में मोटरसाइकिल को किराए पर चलाने का प्रावधान है। इसी के तहत स्कीम को लाया जाएगा मीटिंग मैं बाइक टैक्सी पर भी बात हुई। लेकिन अभी सिर्फ बाइक किराए पर लेने वाली स्कीम ही शुरू होगी फिलहाल इसकी कोई डेट नहीं बताई गई। स्कीम में क्या है खास, पहले ऑपरेटर्स को परमिट देने की बात सोची गई थी। लेकिन अब प्लान है कि ऑपरेटर्स को लाइसेंस दिया जाएगा और उसके बदले लाइसेंस फीस ली जाएगी। लाइसेंस लेने के लिए ऑपरेटर के पास किराए पर देने के लिए कम से कम 5 बाइक्स होनी चाहिए और मोटरसाइकिल में जीपीएस की सुविधा भी होनी चाहिए। किराया कितना होगा इस पर अभी कुछ साफ नहीं है। इतना कहा गया है कि किराया दिल्ली सरकार फिक्स नहीं करेगी यह मार्केट के हिसाब से तय हुआ।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...