शनिवार, 14 सितंबर 2019

आप लोगों का हृदय से धन्यवाद।

ब्लॉग 6 हजार के पार होने पर अब टॉक शो भी शुरू। 
मेरे प्रति पाठकों और दर्शकों का स्नेह बना रहे।
  मेरा यानि एसपी मित्तल 6002वां ब्लॉग पाठकों के सामने हैं। जीवन में गणित का आंकड़ा कोई मायने नहीं रखता है, लेकिन इस आंकड़े तक पहुंचने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा है। पाठकों ने हौंसला अफजाई की उसका परिणाम है कि आज ब्लॉग अजमेर जिले की सीमा को लांघकर राजस्थान से होते हुए देश के अधिकांश हिन्दी भाषी राज्यों में पहुंच रहे हैं। पाठकों से फीडबैक के अनुसार मेरे ब्लॉग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से कोई पचास लाख लोगों तक पहुंच रहे हैं। मैं ऐसे सभी पाठकों का आभारी हंू जो मुझे रोज पढ़ते हैं। वाटसएप, फेसबुक पेज आदि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों के प्रति मेरा विशेष आभार है। पाठकों की इस हौंसला अफजाई की वजह से ही अब एसपी मित्तल टॉक शो की शुरुआत भी की गई है। मेरा प्रयास है कि सप्ताह में कम से कम चार-पांच दिन टॉक शो के माध्यम से किसी शखिसयत से रूबरू किया जाए। शुरुआत में ही टॉक शो को भारी सफलता मिली। दर्शक टॉक शो को यूट्यूब पर भी देख सकते हैं। इसे पाठकों का स्नेह ही कहा जाएगा कि यूट्यूब पर एसपी मित्तल लिखने के साथ ही मेरे टॉक शो देखने को मिल जाएंगे। मेरा दर्शकों से विशेष आग्रह है कि यू ट्यूब चैनल को लाइक करें। मेरा टॉक शो एक अलग अंदाज में प्रस्तुत हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस टॉक शो पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त करेंगे। टॉक शो यूट्यूब के साथ साथ मेरे फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है। 
एस.पी.मित्तल


पीजीआई नर्सिंग ऑफिसर ने लगाए आरोप

राणा ओबराय
चंडीगढ़। पुलिस फिर सुर्खियों में, PGI के नर्सिंग ऑफिसर ने लगाया मारपीट का आरोप
चंडीगढ़। शहर की पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं और क्यों आ गई है यहां जाने- दरअसल शनिवार यानी आज सारंगपुर के रहने वाले 32 साल के शिवनाथ अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 22 के एमडीएवी स्कूल में अपने बच्चे की पेरेंट्स मीटिंग अटेंड करने आये हुए थे|वहीँ, पेरेंट्स मीटिंग खत्म होने के बाद शिवनाथ अपने बच्चे और अपनी पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से अपने घर के लिए निकले| बताते हैं कि जब शिवनाथ सेक्टर 22 किरण सिनेमा लाइट प्वाइंट के पास पहुंचे तो रेड लाइट हो गई जिसके कारण उन्होने अपनी मोटरसाइकिल को रोक लिया।इसी दौरान वहीँ, पास में खड़ी पुलिस वैन में बैठी पुलिस ने शिवनाथ की पत्नी को बिना हेल्मेट के देखा, जिसके बाद पुलिस की गाड़ी शिवनाथ के मोटरसाइकिल के पास आई और उसमे बैठे पुलिसवालों ने शिवनाथ से उनकी पत्नी के हेल्मेट न लगाए जाने पर सवाल-जबाब किया| पुलिसवालों ने कहा कि नए ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत महिलाओं को हेल्मेट लगाना अनिवार्य है लेकिन आप लोग मानते नहीं है|
बताया जाता है कि, यह हेल्मेट न लगाए जाने वाली बात काफी ज्यादा हद तक बढ़ गई|पुलिस और शिवनाथ में काफी बहस छिड़ गई|जहां शिवनाथ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बहस के दौरान उनके साथ मारपीट की|यही नहीं, पुलिस ने उनकी पत्नी के साथ भी बर्बरता की|
उधर, पुलिस शिवनाथ द्वारा सभी प्रकार के आरोपों को झूठा करार दे रही है|फिलहाल शिवनाथ ने अपनी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी है|शिकायत पाकर मौके पर पहुंचकर पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है| पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक शिवनाथ पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात है।बता दें कि इस मामले से रिलेटेड कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं|


मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से कई सारे उपहार मिलते रहते हैं। वह जब भी किसी देश का दौरा करते हैं तो उन्हें अक्सर ही उस देश के राष्ट्र प्रमुख द्वारा कुछ न कुछ उपहार दिया जाता रहा है। वहीं, अब उन उपहारों की नीलामी का फैसला किया गया है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों की 14 सितंबर को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्रि प्रह्लाद पटेल ने इस बात की जानकारी दी । मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुल 2,772 उपहार ऑनलाइन नीलाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्मृति चिन्ह का न्यूनत मूल्य 200 रुपये है और वही उच्चतम मूल्य ढ़ाई लाख रुपये है। इसी साल जनवरी में शुरू हुई एक नीलामी में प्रधानमंत्री को मिले 1,800 से अधिक उपहार बेचे गए। नीलामी से प्राप्त की गई राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान कर दिया गया, जो कि गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार की एक परियोजना है ।


प्रदूषण नियंत्रण में सबसे फिसड्डी प्रशासन

पवन बंसल


गाजियाबाद। लोनी स्‍थित आर्यनगर,रूपनगर,लक्ष्मी गार्डन,बेहटाहाजीपुर,डीएलएफ अंकुर विहार के साथ मिलक गुजरान,विकास नगर, चमनविहार, बंथला चौकी क्षेत्र में अफजलपुर गांव के पास सैकडों जींस रंगाई डाई फैक्टरियां चल रहीं हैं। रूपनगर एवं आर्यनगर को छोड़कर अधिकांश फैक्टरियों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। रूपनगर एवं आर्यनगर औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश जींस फैक्टरियों में दिखावे के लिए ईटीपी तो बने हैं, लेकिन वह बंद पडे रहते और उनसे निकलने वाले दूषित पानी को सीधा नालों में बहा दिया जाता है। जिसके कारण क्षेत्र का भूजल दूषित हो गया है।अंधाधुंध भूजल दोहन से निरंतर गिर रहा है भूजल स्तर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सैकडों की संख्या में चल रहीं जींस फैक्टरियों में अंधाधुंध भूजल दोहन किया जाता है। जिसके कारण क्षेत्र का भूजल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। गत एक वर्ष के दौरान भूजल स्तर 60 फुट से करीब 100 फुट पर पहुंच गया है। जिसके कारण क्षेत्र में लगे अधिकांश सरकारी हैंडपम्प फैल हो गए है तथा उन्हे रिबोर कराना पड रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में करीब 13 सौ सरकारी हैंडपम्प लगे हुए है, लेकिन अधिकांश फैल हो चुके हैं। जिनको नगर पालिका जलनिगम से रिबोर करा रही है। क्षेत्रवासियों ने सभी अवैध जींस रंगाई फैक्टरियों को बंद कराने की मांग की है।30 सितम्बर के बाद सीजीडब्लूए की अनुमति के बिना नही चलेगी फैक्टरियां भूजल दोहन करने वाली सभी फैैक्टरियों को 30 सितम्बर 2019 तक सेन्ट्रल ग्राउंड वॉटर अथॉरिटी सीजीडब्लूए से एनओसी लेनी होगी। जिन फैक्टरियों के पास  एनओसी नही होगी वह नही चल सकेगी और स्थानीय प्रशासन को उन्हे बंद करना पडेगा। एनजीटी ने कई माह पूर्व यह आदेश जारी किए थे। लोनी में चल रही अधिकांश बर्फ एवं जींस रंगाई आदि भारी मात्रा में भूजल दोहन करने वाली फैक्टरियों के पास सीजीडब्लूए की एनओसी नही है।


भाजपा शासन में भ्रष्टाचार का नंगा नाच

डूडा कार्यालय में दलालो से नही करोगे बात तो नही होगा कोई काम



गाजियाबाद। लोनी खन्‍ना नगर स्थित डूडा कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना को अधिकारी जमकर बट्टा लगा रहे है। अगर आप किसी दलाल से नही मिलोगे तो आपका काम नही होगा और आप कार्यालय के चक्कर लगा लगाकर थक जाएंगे। सूत्रों की माने तो जिस व्यक्ति ने साल भर पहले फार्म भर रखा है और अभी तक काम नही हुआ तो आपको दलाल को 40 से 50 हजार घूस (दलाली) न देने की चक्कर कटा कर सजा दी जा रही है। अगर आप दलाल को उक्त निर्धारित दलाली दे देते है तो आपका काम 2 - 3 महीने में हो जाएगा। हद तो तब हो रही है कि भ्र्ष्टाचार के चक्कर मे कुछ दलालो के खिलाफ मुकदमे भी लिखे गए है। अधिकारी , कर्मचारियों के ट्रांसफर भी हुए है। लेकिन अधिकारी , कर्मचारी सुधरने का नाम नही ले रहे है।


जानकारी के अनुसार खन्ना नगर स्थित तहसील, नगर पालिका में कैंटीन कर रहा मांगे राम व अन्‍य दलाल जमकर गरीबो से लूटपाट कर रहा है और इसकी कई शिकायतें भी मिल चुकी है लेकिन कोई उक्त प्रभावशाली कैंटीन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नही हैं। सवाल उठता है कि आखिर इन दलालो को किसका संरक्षण प्राप्त है कि कार्यालय से दलाली खत्म होकर लोगो का सीधा काम क्यो नही होता ?
ऐसा प्रतीत होता है कि खुद अधिकारी भी भ्र्ष्टाचार में लिप्त होकर प्रधानमंत्री आवास योजना पर बट्टा लगा रहे है और गरीब जनता को लूटकर अपनी जेब भर रहे है। लोनी विधायक माननीय श्री नन्द किशोर गुर्जर जी व उपजिलाधिकारी लोनी प्रशांत तिवारी जी से अनुरोध है कि कृपया संज्ञान लेने का कष्ट करें। जिससे जनता को सीधे लाभ मिल सके।


सरताज खान


शिक्षकों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

आकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादनगर प्रेरणा एप को लेकर गाजियाबाद के शिक्षक संघ ने अतुल गर्ग राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी ने बताया की प्रेरणा एप के अंतर्गत सरकार द्वारा सेल्फी से अपनी उपस्थिति देना किसी भी शिक्षक को बिल्कुल मंजूर नहीं है।गूगल के माध्यम से किसी भी शिक्षक की निगरानी करना निजता का उल्लंघन है।सर्वोच्च न्यायालय ने भी निजता के अधिकार को मौलिक अधिकारों में शामिल किया है।इसलिए इसका संरक्षण करना सरकार का दायित्व है।अतः सेल्फी द्वारा उपस्थिति को शिक्षक संघ पूरी तरह से नकारता है।बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक परिषदीय विद्यालयों में नित्य नये नये आयाम देते हुए । गुणवत्ता परख शिक्षा दे रहे हैं। गत वर्ष नामांकन में लाखों बच्चो की वृद्धि हुई लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ और शासन व विभाग द्वारा अन्य अनुपयोंगी प्रणाली को लागू किया जा रहा है।शिक्षा की गुणवत्ता व विकास हेतु प्रदेश के सभी शिक्षक सरकार की किसी भी योजना को अग्रसारित करने को तैयार है परन्तु शिक्षकों का कहना हैं। की किसी भी सूरत में वे सेल्फ़ी से अपनी उपस्थिति नहीं देंगे।यह किसी की मॉनिटरिंग का कोई उचित माध्यम नहीं है।सरकार चाहे तो प्रत्येक विद्यालय में बायोमेट्रिक लगवा दे परन्तु सेल्फी मंजूर नहीं।शिक्षकों पर उनके व्यक्तिगत फोन में ही ऐप डाउनलोड करने का दबाब बनाया जा रहा है।ऐप के अतिरिक्त शिक्षकों की अन्य भी कई समस्याएं हैं।माह मार्च से अब तक किसी भी विद्यालय को मिड डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट उपलब्ध नहीं हुई है।शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनसे मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी माँगों को रखने एवं उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण कराने का निवेदन किया।इस पर उन्होंने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की उनकी हर समस्या का समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल,अध्यक्ष लोनी मनोज डागर,अमित गोयल, कनक सिंह, अमित यादव उपस्थित रहे।


गाजियाबाद में नहीं रुक रही अवैध पार्किंग

गाजियाबाद नो पार्किंग का बोर्ड लगा होने के बाद भी की जा रही है। अवैध पार्किंग
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम की कनावनी पुलिस चौकी क्षेत्र स्‍थित शांति गोपाल हॉस्पिटल के बाहर नो पार्किंग का गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बोर्ड लगाए जाने के बाद भी की जा रही है अवैध रूप से पार्किंग। पुलिस द्वारा कई बार कारवाई की जा चुकी है।पर मगर लगता है कि हॉस्पिटल वालो को सिर्फ अपनी कमाई से मतलब है।चाहे उस कमाई के लिए अवैध पार्किंग ही क्यों ना करानी पड़े।बताते चलें कि शांति गोपाल हॉस्पिटल व उसके आसपास की रोड पर काफी संख्या में की जा रही है। ये अवैध पार्किंग,लगता है कि इन लोगो को ना तो प्रशासन का कोई डर है और ना ही पुलिस का। हमें लगता है कि इस अवैध पार्किंग के लिए हॉस्पिटल समेत जितने भी ऑफिस है। उन सब पर भी कारवाई होनी चाहिए। तभी ये लोग खुद पुलिस व प्रशासन की मदद करेंगे,और लोगो को इस अवैध पार्किंग के कारण लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
रिपोर्ट-केके शर्मा


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...