शनिवार, 14 सितंबर 2019

शिक्षकों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

आकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादनगर प्रेरणा एप को लेकर गाजियाबाद के शिक्षक संघ ने अतुल गर्ग राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी ने बताया की प्रेरणा एप के अंतर्गत सरकार द्वारा सेल्फी से अपनी उपस्थिति देना किसी भी शिक्षक को बिल्कुल मंजूर नहीं है।गूगल के माध्यम से किसी भी शिक्षक की निगरानी करना निजता का उल्लंघन है।सर्वोच्च न्यायालय ने भी निजता के अधिकार को मौलिक अधिकारों में शामिल किया है।इसलिए इसका संरक्षण करना सरकार का दायित्व है।अतः सेल्फी द्वारा उपस्थिति को शिक्षक संघ पूरी तरह से नकारता है।बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक परिषदीय विद्यालयों में नित्य नये नये आयाम देते हुए । गुणवत्ता परख शिक्षा दे रहे हैं। गत वर्ष नामांकन में लाखों बच्चो की वृद्धि हुई लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ और शासन व विभाग द्वारा अन्य अनुपयोंगी प्रणाली को लागू किया जा रहा है।शिक्षा की गुणवत्ता व विकास हेतु प्रदेश के सभी शिक्षक सरकार की किसी भी योजना को अग्रसारित करने को तैयार है परन्तु शिक्षकों का कहना हैं। की किसी भी सूरत में वे सेल्फ़ी से अपनी उपस्थिति नहीं देंगे।यह किसी की मॉनिटरिंग का कोई उचित माध्यम नहीं है।सरकार चाहे तो प्रत्येक विद्यालय में बायोमेट्रिक लगवा दे परन्तु सेल्फी मंजूर नहीं।शिक्षकों पर उनके व्यक्तिगत फोन में ही ऐप डाउनलोड करने का दबाब बनाया जा रहा है।ऐप के अतिरिक्त शिक्षकों की अन्य भी कई समस्याएं हैं।माह मार्च से अब तक किसी भी विद्यालय को मिड डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट उपलब्ध नहीं हुई है।शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनसे मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी माँगों को रखने एवं उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण कराने का निवेदन किया।इस पर उन्होंने शिक्षक प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की उनकी हर समस्या का समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय मंत्री डॉ अनुज त्यागी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल,अध्यक्ष लोनी मनोज डागर,अमित गोयल, कनक सिंह, अमित यादव उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...