बुधवार, 11 सितंबर 2019

नीले पीले सफेद लाल गुलाबी कमल

कमल का पौधा (कमलिनी, नलिनी, पद्मिनी) पानी में ही उत्पन्न होता है और भारत के सभी उष्ण भागों में तथा ईरान से लेकर आस्ट्रेलिया तक पाया जाता है। कमल का फूल सफेद या गुलाबी रंग का होता है और पत्ते लगभग गोल, ढाल जैसे, होते हैं। पत्तों की लंबी डंडियों और नसों से एक तरह का रेशा निकाला जाता है जिससे मंदिरों के दीपों की बत्तियाँ बनाई जाती हैं। कहते हैं, इस रेशे से तैयार किया हुआ कपड़ा पहनने से अनेक रोग दूर हो जाते हैं। कमल के तने लंबे, सीधे और खोखले होते हैं तथा पानी के नीचे कीचड़ में चारों ओर फैलते हैं। तनों की गाँठों पर से जड़ें निकलती हैं। 


विश्व में कमलों की दो प्रमुख प्रजातियाँ हैं। इनके अलावा कई जलीय कुमुदिनियों (वाटर लिलि) को भी कमल कहा जाता है, जो की वास्तविक नही है। कमल का पौधा धीमे बहने वाले या रुके हुए पानी में उगता है। ये दलदली पौधा है जिसकी जड़ें कम ऑक्सीजन वाली मिट्टी में ही उग सकती हैं। इसमें और जलीय कुमुदिनियों में विशेष अंतर यह कि इसकी पत्तियों पर पानी की एक बूँद भी नहीं रुकती और इसकी बड़ी पत्तियाँ पानी की सतह से ऊपर उठी रहती हैं। एशियाई कमल का रंग हमेशा गुलाबी होता है। नीले, पीले, सफ़ेद और लाल "कमल" असल में जल-पद्म होते हैं जिन्हें कमलिनी कहा गया हैं। यह उष्ण कटिबंधी क्षेत्र पौधा है जिसकी पत्‍तियां और फूल तैरते हैं, इनके तने लंबे होते हैं जिनमें वायु छिद्र होते हैं। बड़े आकर्षक फूलों में संतुलित रूप में अनेक पंखुड़ियाँ होती हैं। जड़ के कार्य रिजोम्‍स द्वारा किए जाते हैं जो पानी के नीचे कीचड़ में समानांतर फैली होती हैं।


कमल के पौधे के प्रत्येक भाग के अलग-अलग नाम हैं और उसका प्रत्येक भाग चिकित्सा में उपयोगी है-अनेक आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और यूनानी औषधियाँ कमल के भिन्न-भिन्न भागों से बनाई जाती हैं। चीन और मलाया के निवासी भी कमल का औषधि के रूप में उपयोग करते हैं।कमल के फूलों का विशेष उपयोग पूजा और शृंगार में होता है। इसके पत्तों को पत्तल के स्थान पर काम में लाया जाता है। बीजों का उपयोग अनेक औषधियों में होता है और उन्हें भूनकर मखाने बनाए जाते हैं। तनों (मृणाल, बिस, मिस, मसींडा) से अत्यंत स्वादिष्ट शाक बनता है।


प्रकाश की चाल और इतिहास

प्रकाश की चाल (speed of light) (जिसे प्राय: c से निरूपित किया जाता है) एक भौतिक नियतांक है। निर्वात में इसका सटीक मान 299,792,458 मीटर प्रति सेकेण्ड है जिसे प्राय: 3 लाख किमी/से. कह दिया जाता है। वस्तुत: सभी विद्युतचुम्बकीय तरंगों (जैसे रेडियो तरंगें, गामा किरणे, प्रकाश आदि) समेत, गुरुत्वीय-सूचना का वेग भी इतना ही है। चाहे प्रेक्षक का 'फ्रेम ऑफ रिफरेंस' कुछ भी हो या प्रकाश-उत्सर्जक स्रोत किसी भी वेग से किधर भी गति कर रहा हो, हर प्रेक्षक को प्रकाश का यही वेग मिलेगा। कोई भी वस्तु, दिक्-काल में प्रकाश के वेग से अधिक वेग पर गति नहीं कर सकती।


प्रकाश के वेग का सटीक मान निकालना एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, क्योंकि यह विद्युत्चुं-चुबकीय घटनाओं का एक अभिन्न अंग है। जितने भी ऊर्जा के संचार के कार्य हैं, उनमें इसका उपयोग होता है। प्रकाश के वेग समय यात्रा में सहायक है। आइंस्टीन के सापेक्षता के विशेष सिद्धांत के अनुसार, यदि प्रकाश की गति की तुलनात्मक चाल पर गमन किया जाता है तो (गमन करने वाले पिंड के लिए) समय किसी स्थिर प्रेक्षक की तुलना में भिन्न हो जायेगा|


21 अक्टूबर 1983, से प्रकाश के वेग का मान मीटर सहित अन्य मापकों को 'कैलिब्रेट' करने के लिये किया जा रहा है। इसका मान निर्वात के विद्युत नियतांक {\displaystyle \varepsilon _{0}\,\!} {\displaystyle \varepsilon _{0}\,\!} तथा चुम्बकीय नियतांक (परमिएबिलिटी) (परमिटिविटी) {\displaystyle \mu _{0}\,\!} {\displaystyle \mu _{0}\,\!} से सम्बन्धित है जो निम्नवत है:


{\displaystyle c={\frac {1}{\sqrt {\mu _{0}\,\varepsilon _{0}}}}\,\!} {\displaystyle c={\frac {1}{\sqrt {\mu _{0}\,\varepsilon _{0}}}}\,\!}
इतिहास 
सत्राहवीं सदी के मध्य तक धारणा यह थी कि प्रकाश का वेग अनंत होता है, अर्थात् उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचने में कुछ भी समय नहीं लगता। गैलिलियो ने प्रकाश की चाल को मापने का प्रयास किया था, परन्तु उनके प्रयोग में मानव-प्रतिक्रिया-काल से होने वाली त्रुटी की वजह से वे प्रकाश की गति मापने में नाकामयाब रहे| सितंबर1676 में रोमर ने बताया कि प्रकाश का वेग तीव्र होने के बावजूद 'परिमित' है। बृहस्पति के एक उपग्रह, इओ, के ग्रहणों के अंतर काल में पृथ्वी से संबंधित दूरी के बदलने से होने वाले परिवर्तन का अध्ययन कर, रोमर ने प्रकाश को पृथ्वी की कक्षा के व्यास को पार करने में लगनेवाले काल को निकालाने का तरीका सुझाया| हालांकि, उस तरीके के आधार पर गणना करने वाले पहले व्यक्ति क्रिस्चियन हुय्गेंस थे, जो 2,14,300 किलोमीटर प्रति सेकंड के बराबर ज्ञात हुआ, फिर भी प्रकाश की गति निकालने वाले व्यक्ति के रूप में रोमर को ही श्री मिलता है । उन समय के वैज्ञानिक ज्ञान को देखते हुए यह अत्यंत प्रशंसनीय कार्य था।


यमाचार्य नचिकेता वार्ता (धर्मवाद)

गतांक से ...
आज जो आपने संतान को कहा है। आठवां पुत्र को कहा है। उस समय महाराजा जानवी कहता है कि यह मानव के जीवन में स्वभाविक प्रणाम की इच्छा होती है। एक मानव माता-पिता जो अपने गृह में कर्म करते हैं तो कर्म करने के पश्चात मानव को प्रणाम की इच्छा होती है। उस परिणाम में मानव का यह स्वभाव बन जाता है कि वह पितृ यज्ञ करता है और पिता बनने की उसे स्‍वत: एक आत्मा की कृपा जागृत होती है। इसलिए मैंने आप पुत्र की आभाचरण की है। महाराज जानवी के इन वाक्यों को सकाम करने वाले ऋषियों ने कहा कि प्रभु हम यह जान सकते हैं कि आत्मा से मोक्ष का, पुत्र का क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि मोक्ष का और पुत्र का विशेष कोई संबंध नहीं है। परंतु जो मानव त्याग पूर्वक रहता है इस संसार में त्याग से रहता है। क्योंकि पुत्र जो होता है वह माता-पिता का हृदय होता है। परंतु वह जो हृदय है वही तो हृदय वर्चसी से बना देता है और जो एक ह्रदय को त्याग करके एक ह्रदय देव गति को प्राप्त कराता हुआ वह मोक्ष की पगडंडी को प्राप्त कर लेता है। परंतु देखो मैंने बहुत पुरातन काल में अपने वाक्यों को निर्णय देते हुए कहा था। महाराजा जानवी ने जब यह वाक्य कहा तो ॠषिवर उनके वाक्य से संतुष्ट होने लगे। उन्होंने कहा कि महाराज मोक्ष क्या है? पुत्र की आभा तो समाप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि जैसे मानव आत्मा और परमात्मा का पुत्र है और मोक्ष में जाने के पश्चात वह परमात्मा को प्राप्त हो जाता है। परमात्मा में आधारित आनंद को प्राप्त हो जाता है। इसी प्रकार पुत्र बनने में ही मानव अपने ब्रह्मवेग, ब्रह्मज्ञान को प्राप्त कर सकता है। जैसे आचार्य कुल में प्रवेश करके शिष्य जब ज्ञान की आभा मे रमन करता है और ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त करने के लिए उसकी उत्कृष्ट इच्छा होती है तो मुनिवरो, वह पुत्र बनकर के, शिष्य बनकर के उनके चरणों को छू कर के ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त करता है। क्योंकि देखो वह उसका पुत्र है। क्योंकि पुत्र ही पिता के आंगन को प्राप्त हो जाता है पिता मन आंगन में प्रवेश करके जैसे मोक्ष में जाने वाला आत्मा प्रकृति की तरंगों को त्याग करके वह परमात्मा ब्रह्म रूपी पित्र के द्वार पर प्रवेश कर जाता है। इसी प्रकार शिष्य अपने गुरु के द्वार में प्रवेश कर जाता है। ब्रह्म ज्ञानी बन जाता है। ब्रह्मज्ञानी बन करके उसको क्रियाओं में लाता है। क्रिया मे ला करके वह रजोगुण तमोगुण को समाप्त कर देता है। वह उन में प्रवेश करके ब्रह्म को प्राप्त हो जाता है। आज मैं विशेष चर्चा प्रकट करने नहीं आया हूं विचार देने आया हूं। आज मैं तुम्हें यह वाक्य प्रकट करने को आया हूं कि राजा जो ब्रह्म वेता होना चाहिए। जब राजा के राष्ट्र में राजा ब्रह्मवर्ता होता है तो उस समाज में उस प्रजा के वैभव को कोई भी मानव नष्ट नहीं कर सकता। क्योंकि उसका राजा ब्रह्म वेता है वह भव्यता बनकर के ब्राह्म लीन रहता है ब्रह्मा में समादिष्ट रहता है। अपने वैभव कि उसे चिंता नहीं होती वह अपने कर्तव्य का काम कर रहा है। प्रातकाल यज्ञ कर रहा है। मानव समय पर अपने अन्‍न का शोधन कर रहा है तो वह राजा ऊंचा है इसीलिए वेद का ॠषि कहता है कि राजा तो ब्रह्मवेता होना चाहिए। जो  राजा ब्रह्म वेता बन के परमाणुओं को जान लेता है। वह देव रूप हो जाता है वह प्रत्येक पर अपना अनुशासन कर लेता है और जो अनुशासन नहीं कर सकता वह प्राणी नहीं कहलाता। संसार में वह पामर कह लाया जाता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


september 12, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1.अंक-40 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार,12सितबंर 2019
3.शक-1941,भादप्रद शुक्‍लपक्ष त्र्‍योदशी,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 5:59,सूर्यास्त 6:41
5.न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, उमस बनी रहेगी बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


एसपी मित्तल लिखते ही चैनल खुल गया

500 करोड़ रुपए कमाने, आयुक्त चिन्मयी गोपाल से टकराव, विधायक देवनानी से संबंध, पार्षदों का पटाए रखने आदि के सवालों पर अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के बेबाक जवाब। 
सोशल मीडिया पर मेरे ब्लॉगस की जबर्दस्त सफलता के बाद अब यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की गई है। इसे लाखों पाठकों का स्नेह की कहा जाएगा कि यू-ट्यूब पर एसपी मित्तल लिखते ही चैनल खुल जाएगा। वैसे नीचे लिंक भी दे रखा है। लिंक पर क्लिक करते ही अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत का इंटरव्यू देखने को मिल जाएगा। पाठकों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए कम समय में अधिक से अधिक सवालों के जवाब मेयर गहलोत से लिए हैं। अजमेर के लोगों के मन में मेयर को लेकर जो सवाल उठते रहे, उन सभी का उत्तर लिया गया है। मेयर के कार्यकाल मेें 500 करोड़ रुपए कमाने, आवासीय भूखंडों पर व्यावसायिक निर्माण करवाने, नगर निगम की आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल से टकराव, विकास में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा करने, उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी की मदद लेने, विधानसभा का चुनाव लडऩे, भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के पार्षदों को पटाए रखने, ओबीसी वर्ग के होते हुए भी सामान्य वर्ग की सीट पर मेयर बनने, अजमेर में मास्टर प्लान लागू न होने से लेकर पुत्र रोणित गहलोत के सवालों पर मेयर ने अपने अंदाज में जवाब दिए हैं। इस इंटरव्यू में मेरा प्रयास रहा कि अजमेर के नागरिकों के मन का हर सवाल पूछा जाए। यदि कोई सवाल रह गया तो वह समय की भेंट चढ़ा है। मैं उम्मीद करता हंू कि मेरे चैनल को लाइक कर इंटरव्यू को देखें। मेरा ऐसा प्रयास प्रतिदिन जारी रहेगा। उम्मीद है कि पाठकों का सहयोग और स्नेह मिलेगा। 
उपभोक्ता जागरुकता पर भी इंटरव्यू:
एक इंटरव्यू उपभोक्ता जागरुकता पर जाने माने एडवोकेट सूर्यप्रकाश गांधी से भी लिया गया है। गांधी ने केन्द्र सरकार के नए कानून और उपभोक्ताओं के हित में महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। ऑन लाइन कंपनियों से माल मंगाने पर होने वाली परेशानी से लेकर सेलेब्रिटी के विज्ञापनों तक पर गांधी ने जानकारी दी है। इस संबंध में मोबाइल नम्बर 9829144425 पर गांधी से संवाद किया जा सकता है। 
एस.पी.मित्तल


मंगलवार, 10 सितंबर 2019

गलती से अकाउंट में आए पैसे, की मौज

दिल्ली। अगर किसी के अकाउंट में गलती से पैसे आ जाएं तो आदमी क्या क्या कर सकता है। इसका एक उदाहरण अमेरिका में देखने को मिला।


दरअसल यहां एक कपल के बैंक अकाउंट में गलती से करीब 1 लाख 20 हजार डॉलर यानी करीब 72 लाख रुपये आ गए। अकाउंट में इतने पैसे आने पर इस कपल ने जीभरकर पैसे उड़ाए और इतनी शाहखर्ची की कि मौज मस्ती में सारे पैसे फूंक डाले। अमेरिका के पेनन्सिलवानिया के कपल रॉबर्ट विलियम्स और टिफनी विलियम्स के खिलाफ अब पुलिस ने धोखाधड़ी, अवैध तरीके पैसे खर्च करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है।


कार्यपालिका,विधायिका की समझ नहीं

कृष्ण मोहन कुमार


अम्बिकापुर। प्रदेश से एकमात्र मोदी सरकार में मंत्री रेणुका सिह ने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिह ने कांग्रेस आलाकमान पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने आदिवासी बाहुल्य इस प्रदेश को टी 20 मैच का ग्राउंड समझ लिया है और ढाई साल की पारी के बाद मुख्यमंत्री बदलने की घोषणा की है। वही केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रदेश के एक मंत्री पर भी निशाना साधा है। दरअसल सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से सांसद व मोदी सरकार में केंद्रीय अनुसूचित जाति, जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिह ने कांग्रेस आलाकमान के उस फैसले पर अपनी टिप्पणी दी है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को क्रिकेट मैच का पिच समझ रही है। यही वजह है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत पाने के बाद अब प्रदेश में टी 20 का मैच खेल रही है। ढाई साल भूपेश बघेल और ढाई साल टीएस सिंहदेव और कांग्रेस की इस राजनीति में प्रदेश की जनता पीस रही है। विकास तो ठप्प ही है। वही केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिह ने कवासी लखमा के उस पॉलिटिकल सीख पर भी कहा कि कांग्रेस की राजनीति की बुनियाद वही है।एक ऐसे अनपढ़ को मंत्री बनाया जिसे कार्यपालिका और विधायिका तक समझ मे नही आती हैं।बता दे कि रेणुका सिह इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर है।उन्होंने दंतेवाड़ा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भी चुनाव भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया है।


जेटली की श्रद्धांजलि सभा में बोले मोदी

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजली सभा से पीएम मोदी के द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- अरुण जेटली मेरे घनिष्ठ मित्र थे। उनके अंतिम दर्शन मैं नहीं कर पाया, इसका बोझ मुझ पर हमेशा बना रहेगा। जेटली सर्वमित्र थे, सर्वप्रिय थे। वह अपनी प्रतिभा, पुरुषार्थ और प्रभाव के कारण जिसके लिए उपयोगी हो सकते थे, वे हमेशा उपयोगी होते थे। उनका व्यक्तित्व और निजी जीवन जन समर्पित एवं राष्ट्र समर्पित रहा है। ऐसे ओजस्वी व्यक्ति को ऐसे, ओजस्वी मित्र को खो देना एक अभूतपूर्व घटना है। जिसका मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर पा सकता हूँ। वह डायबिटीज से लेकर कई समस्याओं से जूझते रहे। आखिरी समय तक उनसे पूछने पर भी वह ना अपनी बात बताते थे, ना ही स्वास्थ्य के बारे में बात करते थे। वह हमेशा देश के लिए बात करते थे। उनका मन देश के लिए रम गया।


आयकर की रडार पर है कई प्रत्याशी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में आयकर विभाग की रडार पर चुनाव में ज्यादा पैसा खर्च करने वाले प्रत्याशियों पर है | इसके लिए आयकर विभाग ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है, राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में संपत्ति का विवरण देने में गड़बड़ी करने वाले करीब 60 उम्मीदवारों को आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग ने सूचीबद्ध कर नोटिस भेजा है और उन्हें संपत्ति का सही विवरण देने के लिए कहा है। नोटिस उन्हीं उम्मीदवारों को भेजा गया है, जिनके शपथपत्र में संपत्ति का विवरण कुछ और है तथा विवरणी में संपत्ति की जानकारी कुछ और है। आईटी के इन्वेस्टिगेशन विंग ने जिन्हें नोटिस भेजा है, उसमें चुनाव जीतने वाले करोड़पति प्रत्याशियों के साथ ही पराजित और निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।


मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने आयकर विभाग को विधानसभा चुनाव में अपनी पैनी नजर गड़ाए रखने के निर्देश दिया गया था, आयकर विभाग उन सभी ट्रांजेक्शन पर अपनी कड़ी नजर रखा था, जो ज्यादा लेनदेन बैंकों से हो रहे हैं, इसके साथ ही साथ उन सभी प्रत्याशियों का डाटा आयकर विभाग के पास रहेगा जो चुनावी मैदान में अपनी विधानसभा में कितना रुपया खर्च कर रहे हैं | प्रदेश के सभी जिलों में अपने एक्सपर्ट अधिकारियों बैठा दिया गया था। संदेह के दायरे में आने की वजह से आयकर विभाग ने प्रत्याशियों को चल-अचल संपत्ति, जमा किए जाने वाले टैक्स, आय के स्रोत और पैन कार्ड नंबर की जानकारी मांगी है। जो चुनाव में ज्यादा रुपए खर्च किये हैं, उनके रिटर्न फाइल पर भी नजर रहे हुए है | इसमें जाना जाएगा कि कहीं प्रत्याशी द्वारा रिटर्न ज्यादा तो फाइल नहीं की जा रहा है, आयकर अफसर के मुताबिक, विभाग विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है।


कृपया यात्रीगण ध्यान दें, 14 ट्रेन रद्द

ट्रेन यात्री सावधान!..रायगढ़-बिलासपुर मेमू 11 से 27 सितंबर तक रहेगी रद्द, 14 एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित


रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में चांपा-रायगढ़ रेल खंड पर स्थित भूपदेवपुर-रॉबर्टसन रेलवे स्टेशनों के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेललाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से 11 से 27 सितंबर तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू 17 दिन व अन्य 14 एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग के तहत तीसरी नई लाइन को दूसरी लाइन से जोड़ा जा रहा है।


यह ट्रेनें होंगी प्रभावित


बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 68738 बिलासपुर से 11 से 27 सितंबर तक 17 दिन।
रायगढ़-बिलासपुर मेमू 68737 रायगढ़ से 11 से 27 सितंबर तक 17 दिन।
बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 68734 बिलासपुर से 16 से 27 सितंबर तक 12 दिन।
गेवरारोड -बिलासपुर मेमू 68733 गेवरारोड से 16 से 27 सितंबर तक 12 दिन।
संबलपुर-रायगढ़ स्पेशल 02409 संबलपुर से 25 से 28 सितंबर तक 04 दिन।
रायगढ-संबलपुर स्पेशल 02410 रायगढ़ से 24 से 27 सितंबर तक 04 दिन।
पुणे- हटिया एक्सप्रेस 22845 पुणे से 15 व 18 सितंबर को 02 दिन।
हटिया-पुणे एक्सप्रेस 22846 हटिया से 16 व 20 सितंबर 02 दिन।
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 19317 इंदौर से 17 सितंबर को 01 दिन।
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 19318 पुरी से 17 सितंबर को 01 दिन रद्द रहेगी।


भागवत की सेवा से गदगद हुआ समाज

संघ प्रमुख मोहन भागवत का अभिनंदन कर गदगद है माहेश्वरी समाज। 
पुष्कर के विकास के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ज्ञापन। 
पुष्कर स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत का माहेश्वरी समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। पुष्कर के इसी सेवा सदन में संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक भी सम्पन्न हुई। हालांकि बैठक 7 से 9 सितम्बर के  बीच हुई, लेकिन संघ प्रमुख 4 सितम्बर को ही पुष्कर आ गए। चूंकि भागवत भी सेवा सदन में रुके, इसलिए माहेश्वरी समाज को सात दिनों तक भागवत की मेहमाननवाजी करने का अवसर मिला। बैठक में भाग लेने वाले 200 पदाधिकारी और संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी सेवा सदन में रहा। हालांकि भागवत की सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं का दायित्व स्वयं सेवकों पर ही था, लेकिन माहेश्वरी समाज ने भी अपने सेवा सदन में सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समाज में धनाढ्य माने जाने वाले माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि संघ प्रमुख की सादगी से प्रभावित हुए। समाज के प्रतिनिधियों ने भागवत के लिए शानदार डायनिंग टेबल को हटवा दिया और रसोई घर के निकट ही सामान्य स्वयं सेवक की तरह भोजन ग्रहण किया। समाज के प्रतिनिधियों को लगा ही नहीं कि भागवत इतने बड़े और ताकतवर संगठन के मुखिया है। 9 सितम्बर  की रात को भी अभिनंदन समारोह में माहेश्वरी समाज मोती, फूल आदि की बड़ी बड़ी मालाएं, शॉल आदि पहनाना चाहाता था। ऐसी सामग्री लाई भी गई, लेकिन स्वयं सेवकों ने साफ कर दिया भागवत इस तरह अभिनंदन नहीं करवाएंगे। सिर्फ एक प्रतिनिधि श्रीफल भेंट कर सकता है। यही वजह रही कि अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगल किशोर बिड़ला ने भागवत को श्रीफल भेंट किया। बिड़ला ने सेवा सदन की जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर ऐसे सेवा सदन बने हुए हैं, जिनमें एक साथ हजारों लोग ठहर सकते हैं। अभिनंदन समारोह का संचालन करते हुए सेवा सदन के कार्यालय मंत्री और संघ के एकल विद्यालय के जिला संयोजक सुभाष काबरा ने कहा कि संघ प्रमुख का अभिनंदन कर माहेश्वरी समाज स्वयं को गौरवांवित समझ रहा है। आज समाज में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका है। संघ की वजह से इस मौके पर भागवत ने कहा कि समाज के जरूरतमंद व्यक्ति को ऊपर उठाने की जरूरत है। समाज में जब समानता होगी तभी राष्ट्र मजबूत बनेगा। भागवत ने भी माहेश्वरी समाज का आभार जताया। समारोह में सेवा सदन के महामंत्री रमेश चन्द्र छापरवाल, कमल मूंदड़ा, रमेश राठी, जयकिशन बल्दुआ, केके सोनी आदि भी उपस्थित रहे। 
पुष्कर विकास पर नड्डा को ज्ञापन:
संघ की समन्वय बैठक में भाग लेने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को माहेश्वरी समाज की ओर से पुष्कर विकास के लिए एक ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष जुगल किशोर बिड़ला, महामंत्री रमेशचंद छापरवाल और कार्यालय मंत्री सुभाष काबरा की ओर से दिए गए ज्ञापन में नड्डा से आग्रह किया गया कि पुष्कर तीर्थ के धार्मिक और अंतर्राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए विकास की बड़ी योजना बनवाई जाए। पूर्व में पुष्कर बाईपास के पास 200 फुट एनएच रोड 89 के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु 86 लाख रुपए केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किए थे, लेकिन यह राशि  अभी तक भी नहीं मिली है। अजमेर पुष्कर के मार्ग को फोरलेन करवाने की महत्ती आवश्यकता है। पुष्कर शहर की बढ़ती आबादी और आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या को देखते हुए चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण भी किया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि एक हजार करोड़ रुपए का विशेष पैकेज पुष्कर विकास के लिए दिया जाए। अजमेर पुष्कर रेल लाइन को मेड़ता तक बढ़ाया जाए। पुष्कर विकास के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829071696 पर सुभाष काबरा से प्राप्त की जा सकती है। नड्डा ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया है कि पुष्कर विकास के लिए केन्द्र सरकार उचित कार्यवाही करेगी। 
एस.पी.मित्तल


ट्रंप का बयान कूटनीति का हिस्सा

पाकिस्तान को काबू में रखने के लिए डोनाल्ड ट्रंप दे रहे मध्यस्थता का बयान। 
यह भारत की कूटनीति भी हो सकती है।
न्यूयॉर्क। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने का बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान चाहेंगे तो वे कश्मीर पर मध्यस्थता करने को तैयार हैं। ट्रंप ने यह कथन तब दोहराया है जब पिछले दिनों ट्रंप की मौजूदगी में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कश्मीर पर हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं। हमारा आपसी विवाद हम दोनों देश सुलझा लेंगे। असल में यह पहला अवसर नहीं है, जब ट्रंप ने मध्यस्थता की बात कही है। ट्रंप पहले भी ऐसे प्रस्ताव रख चुके हैं। 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के बाद भी ट्रंप ने ऐसा प्र्रस्ताव किया था। इससे पहले भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमरीका दौरे के वक्त भी ट्रंप ने मध्यस्थता की बात की थी। तब तो ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि भारत के पीएम ने मध्यस्थता का आग्रह किया है। सब जानते हैं कि जम्मू कश्मीर से 370 के प्रावधान हटाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पिछले 33 दिनों में पांच बार परमाणु हमले की धमकी दे चुका है। पाकिस्तान सरकार ने ऐसा माहौल बनाया कि भारत पर किसी भी वक्त हमला किया जा सकता है। इमरान खान अपने पाकिस्तान की ओर से सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा अपने सैनिकों की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए ये दोनों तो हमला नहीं करेंगे, लेकिन पाकिस्तान में जो चरमपंथी बैठे हैं वे कुछ भी कर सकते हैं। 10 सितम्बर को विभिन्न आतंकी संगठनों की बैठक पाकिस्तान में हुई। इस बैठक में भारत के खिलाफ रणनीति बनाई गई। ऐसे माहौल में पाकिस्तान को काबू में रखना जरूरी है। ट्रंप जैसे नेताओं के बयानों से पाकिस्तान को काबू में रखा जा सकता है। पाकिस्तान जैसे देश को खुला और अकेला छोडऩा भी खतरनाक है। माना कि युद्ध होने पर पाकिस्तान को नुकसान होगा, लेकिन पाकिस्तान की नादानी की वजह से भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है। अब युद्ध सीमा पर जवान नहीं लड़ेंगे, बल्कि मिसाइल से युद्ध होगा। भारत को जम्मू कश्मीर में जो करना था वो कर दिया, अब पहली प्राथमिकता पाकिस्तान को काबू में रखने की है। भारत की कूटनीति का ही परिणाम है कि कश्मीर पर पाकिस्तान को एक भी मुस्लिम देश का समर्थन नहीं मिला है। इससे भी पाकिस्तान निराश और हताश है। ट्रंप का ताजा बयान भी भारत की कूटनीति का हिस्सा हो सकता है। 
एस.पी.मित्तल


अवैध घुसपैठ को कानूनी ढंग से निपटायगें

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनआरसी का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने मंगलवार को कहा कि केन्द्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध घुसपैठ को कानून के अनुसार निपटा जाएगा।


केन्द्रीय मंत्री ने एनआरसी पर कहा कि कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा, हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। एनआरसी का विरोध करने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह अवैध घुसपैठ पर उनके रुख के विरोधाभास को दर्शाता है। मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध करना जग-जाहिर है।


ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया राज्य के लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले लाभों से वंचित रख रहा है, जो कि किसानों, महिलाओं और बच्चों को मिल सकते थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना रोक दी गई है… पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोगों को राज्य में बदलाव चाहिए।


बम सहित पांच नक्सलवादी किए गिरफ्तार

बीजापुर। बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके से सीआरपीएफ 168 और कोबरा 204 बटालियन ने पांच फरार वारंटी नक्सलियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से प्रेशर कुकर, वायर व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि पकड़ाए नक्सलियों में जनताना सरकार अध्यक्ष पेगड़ापल्ली के पूनेम बुधराम, मिलिशिया सदस्य राकेश पोटाम, ओयाम सन्नू, ताती सोना और माड़वी बसंत शामिल हैं। 
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, गांव के युवक-युवतियों को संगठन में जोडऩे, लीडरों के इशारे पर बम लगाकर पुलिस को क्षति पहुंचाने, गांव-गांव में केम्प लगाकर वर्दी सिलाई करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे।


देशवासियों की आजीविका पर लटकी तलवार

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है।अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है। लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही हैं। प्रियंका ने कहा कि ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट 'प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन' में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी ? क्या देशवासी इस लचर अर्थ अर्थव्यवस्था में अपने व्यापार और अपने संबंधों को सुरक्षित रख पाएंगे। आखिर सरकार जनता से क्या चाहती है। जनता को इस प्रकार से प्रताड़ित करने का क्या उद्देश्य है। देश की जनता आपकी अपनी जनता है। उसके बावजूद आप जनता के कष्ट और पीड़ा को समझने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं।


मोहर्रम पर दुल्ले का जुलूस निकाला

मोहर्रम पर दुलले का जुलूस निकाला गया*                        वाराणसी। भेलुपूर थाना अंतर्गत रेवाड़ी तालाब चौकी स्थित जुम्मा शाह ग्यानी बाबा के आस्थाने से दुलले का जुलूस निकाला गया। जमील अहमद के पुत्र सोनू को कमेटी द्वारा दुलला बनाया गया। दुलले का जुलूस अपने परम्परागत मार्ग रेवाड़ी तालाब, अशफाक नगर से होता हुआ अंसार नगर पार्क से होते हुए मालती बाग अल्लू की मस्जिद मलंग शाह बाबा पर सलामी देते हुए मदनपुरा रोड से पाण्डेय हवेली इमाम चौक पर दर्शन देते हुए गोलचबूतरा ताड़ तल्ला देवनाथपुरा ताजिया को सलामी देते हुए पंच फोड़वा सदानंद बाज़ार से होते हुए जुम्मा शाह बाबा के मज़ार पर देर रात्रि ठंडा होने के बाद सम्पन्न हुआ। दुलले के जुलूस मे भारी संख्या मे लोगो ने सारे रास्ते पर एक ही आवाज बुलंद की या हुसैन या हुसैन या हुसैन ।दुलले के जुलूस मे मुख्य अतिथि जनाब हाजी डॉक्टर महफूज आलम साहब व हज़रत कपूर शहीद बाबा के खादिम राशिद जमाल साहब, कर्मठ नेता लाले व आदि लोग उपस्थित थे। दुलला कमेटी सदस्य हिलालुददीन शाह ,शकील अहमद ,अंसार आलम उर्फ (पप्पू ) व अन्य मेम्बरान मौजूद थे। वाराणसी मे दुलले के जुलूस मे अनेक थाने के प्रभारी व भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्य रूप से दशाशवमेध थाना प्रभारी सिध्दार्थ मिश्रा व अन्य संगठन द्वारा आठ तारीख को रेवाड़ी तालाब का एतिहासिक दूलले का जुलूस शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। शासन प्रशासन पूरी तरह सक्रिय भूमिका अदा की।


संवाददाता वसीम रेयाज़


'मिर्ची गैंग' ने की थी भाजपा नेता की हत्या

हापुड। धौलाना पुलिस को मिली सफलता बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा 24 घंटो के अंदर हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार किया।मिर्ची गैंग के बदमाशो ने की थी राकेश शर्मा की हत्या। धौलाना पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ़्तार आरोपियों ने 4 माह पूर्व भी बीजेपी के पन्ना प्रमुख चंद्रपाल की हत्या की थी। बीजेपी के दोनों नेताओं की हत्या का हुआ खुलासा। रुपयों के लेनदेन में की थी चंद्रपाल की हत्या। राकेश शर्मा को पैरवी करने पर उतारा था मौत के घाट। पिस्टल तमंचे कारतूस बरामद। धौलाना पुलिस ने किया खुलासा।


इटावा में उन्नाव गैंगरेप की पुनरावृति

रिपोर्ट-प्रेमकुमारशाक्य


इटावा। आज शाम सैफई के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जनता की समस्याएं सुन रहे थे। उसी समय ऊसराहार की एक युवती अपने माता-पिता के साथ शिवपाल सिंह से मिलने आई उसने बताया कि शौच के लिए जाते समय 2 युवकों ने उसे पकड़ लिया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसे अगवा करके दिल्ली ले गए। जहां उसे 2 दिन बाद होश आया तो देखा कि एक कमरे में थी। जहां मेरे साथ चार लोगों ने बलात्कार किया। लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया और ना ही मेरी रिपोर्ट लिखी गई। पीड़िता ने कहा कि पुलिस उल्टा मुझे व मेरे पिता को धमका रही है इस मामले में जब युवती के पिता से बात की तो उसने बताया थाने के दरोगा संजय सिंह ने मदद करने के नाम पर 25000 ले लिए हैं और अभी तक रिपोर्ट भी नहीं लिखी।


पीड़िता ने बताया कि थानाध्यक्ष उसराहार मेरी रिपोर्ट लिखने के बजाय मुझे धमका रहे हैं कि अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा। विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रेप पीड़िता को आश्वासन दिया हर तरीके से आपके साथ हैं। अगर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो इस मामले में उच्चाधिकारियों से कार्रवाई कराएंगे।


एक साल में 721 बच्चे लापता, अपहरण

सतना। सतना ज़िले में साल में 721 बच्चे लापता, अपहरण और हत्या से दहला हुआ है ज़िला कानून व्यवस्था पर ग्रहण लग गया है। लगातार अपराध पर अपराध हो रहे।अपराध भी ऐसे जो पूरे समाज और मानवता को झकझोर कर रख देते है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति मासूमों की है। अपराधी नाबालिगों को निशाना बना रहे हैं। अपहरण फिरौती और कत्ल जैसे गंभीर अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अपहरण का तो जैसे उद्योग चल रहा है। सबसे नया मामला हरसेड गांव का है। जहां सात लाख के इनामी बदमाश बबली कोल गिरोह ने किसान अवधेश समदड़िया का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगी है। तीन दिन बाद भी किसान का पता नहीं चल पाया है।


हाथी और हाथ, कितना चलेगा साथ

हाथी और हाथ, कितना निभेगा साथ
चंडीगढ़। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब तेज हो गई हैं। मुख़्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी 90 हलकों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल चुके हैं l पन्ना प्रमुखों के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में एक राजनैतिक रैली कर चुके है इस से पूर्व amit शाह भी हरियाणा में अपना कार्यक्रम कर चुके हैं l भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह जहां प्रदेश के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी राज्य की सत्ता में वापसी के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें और इस साल के अंत में प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।


कुकर की सीटी आंख-सिर के बीच फंसी

रांची। खाना बनाने के दौरान एक महिला के साथ ऐसी घटना हुई, जिसमें उसकी जान पर बन आई। हालात ऐसे हो गए उस महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हुआ यूं कि महिला प्रेशर कूकर में कुछ बना रही थी, काफी देर तक सीटी नहीं होने पर महिला कूकर चेक करने के लिए गई। उसने जैसे ही कूकर की सीटी को छुआ, वह उछलकर महिला की बाईं आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में जा घुसी। कूकर की सीटी फंसने से गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत ही अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इतने गंभीर मामले में जांच की और फिर तुरंत ही ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानिए, फिर क्या हुआ।


कूकर में दाल बना रही थी महिला


पूरा मामला खूंटी जिले के मुरहू इलाके की है। बताया जा रहा कि 57 वर्षीय बिरसी मुंडा अपने घर में प्रेशर कुकर में दाल बना रही थी। काफी देर होने के बाद भी कूकर की सीटी नहीं होने पर बिरसी मुंडा उसे देखने के लिए गई। सीटी को हल्का ऊपर उठाते ही ये उछलकर महिला की बायीं आंख के ऊपर वाले हिस्से में जा घुसी। परिजन तुरंत ही महिला को स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला के जांच शुरू की। जांच में पता चला कि कूकर की सीटी महिला की आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में फंसी हुई थी।


आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में फंसी कूकर की सीटी


आंख और सिर के बीच वाले हिस्से में कुकर की सीटी फंसने का पता चलते ही, डॉक्टरों ने उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला के आंखों और सिर की हड्डी के बीच फंसी प्रेशर कुकर की सीटी को निकाल लिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि ये बेहद मेजर ऑपरेशन था। जिसमें महिला की बाईं आंख पूरी तरह से खराब हो गई है।


जा सकती थी महिला की जान, डॉक्टरों ने ऐसे किया 'चमत्कार'


अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ये मामला बेहद जटिल इसलिए था क्योंकि अगर कूकर की सीटी ऑपरेशन करके नहीं निकाली जाती तो इससे इंफेक्शन हो सकता था। उन्होंने बताया कि सीटी ऐसी जगह फंसी थी जो कि दिमाग के बेहद नजदीक ही था। ऐसे में महिला को कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता था। अगर ऑपरेशन करने में देरी होती तो महिला की जान भी जा सकती थी। फिलहाल महिला की स्थिति अभी ठीक है।


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...