मंगलवार, 10 सितंबर 2019

मोहर्रम पर दुल्ले का जुलूस निकाला

मोहर्रम पर दुलले का जुलूस निकाला गया*                        वाराणसी। भेलुपूर थाना अंतर्गत रेवाड़ी तालाब चौकी स्थित जुम्मा शाह ग्यानी बाबा के आस्थाने से दुलले का जुलूस निकाला गया। जमील अहमद के पुत्र सोनू को कमेटी द्वारा दुलला बनाया गया। दुलले का जुलूस अपने परम्परागत मार्ग रेवाड़ी तालाब, अशफाक नगर से होता हुआ अंसार नगर पार्क से होते हुए मालती बाग अल्लू की मस्जिद मलंग शाह बाबा पर सलामी देते हुए मदनपुरा रोड से पाण्डेय हवेली इमाम चौक पर दर्शन देते हुए गोलचबूतरा ताड़ तल्ला देवनाथपुरा ताजिया को सलामी देते हुए पंच फोड़वा सदानंद बाज़ार से होते हुए जुम्मा शाह बाबा के मज़ार पर देर रात्रि ठंडा होने के बाद सम्पन्न हुआ। दुलले के जुलूस मे भारी संख्या मे लोगो ने सारे रास्ते पर एक ही आवाज बुलंद की या हुसैन या हुसैन या हुसैन ।दुलले के जुलूस मे मुख्य अतिथि जनाब हाजी डॉक्टर महफूज आलम साहब व हज़रत कपूर शहीद बाबा के खादिम राशिद जमाल साहब, कर्मठ नेता लाले व आदि लोग उपस्थित थे। दुलला कमेटी सदस्य हिलालुददीन शाह ,शकील अहमद ,अंसार आलम उर्फ (पप्पू ) व अन्य मेम्बरान मौजूद थे। वाराणसी मे दुलले के जुलूस मे अनेक थाने के प्रभारी व भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। मुख्य रूप से दशाशवमेध थाना प्रभारी सिध्दार्थ मिश्रा व अन्य संगठन द्वारा आठ तारीख को रेवाड़ी तालाब का एतिहासिक दूलले का जुलूस शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। शासन प्रशासन पूरी तरह सक्रिय भूमिका अदा की।


संवाददाता वसीम रेयाज़


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...