बुधवार, 7 अगस्त 2019

मलबे में दबी यात्री बस पांच की मौत

देहरादून। बद्रीनाथ दर्शन कर लौट श्रद्धालुओं की लामबगड़ स्लाइड जोन में मलवे में दबने की सूचना है। बस के उपर मलबा गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। बस में कुल 11 लोग सवार थे जिसमें से तीन को रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना के समय बदरीनाथ से आ रही थी बस। बस में कुल 13 लोग सवार थे। बस के चालक, परिचालक सहित पांच लोगो पांडुकेशवर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में स्थानीय यात्रियों के अलावा 6 मुंबई के यात्री भी सवार थे। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही है। बस को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने क्रेन मगाई गई है।


सामूहिक गैंगरेप के बाद, स्तन काटे

अंशिका गुप्ता 


पश्चिम चंपारण। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ब‍िहार के पश्च‍िम चंपारण ज‍िले से सामने आयी है। जहाँ एक लड़की के साथ सामूह‍िक गैंगरेप  के बाद उसकी नृशंस हत्या से इलाके में हडकंप मच गया। बताते चले इस दिल दहला देने वाली घटना ने द‍िल्ली के न‍िर्भया कांड की याद द‍िला दी। लड़की के साथ पहले पहले गैंगरेप हुआ और फ‍िर उसके स्तन काट डाले गए। उसके बाद चेहरे और शरीर पर तेजाब डालकर उसे न‍िर्वस्त्र हालत में गन्ने के खेत में फेंककर भाग गए।


सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में पश्च‍िम चंपारण के रामनगर इलाके के एक गांव में एक लड़की से हुए जघन्य कुकृत्य ने पूरे इलाके में दहसत का माहौल है। इन दरिंदो ने लड़की के साथ वहशीपन की हदें पार कर दी वही इस घटना में पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चले बीते रविवार को शौच के लिए खेत पर गई लड़की के साथ कुछ हैवानो ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम द‍िया। दरिंदगी की हद को पार करते हुए लड़कों ने लड़की के काले रंग के दुपट्‌टे को मुंह में ठूंस कर जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया।


आगे बताते चले इन दरिंदो का इनते से मन नहीं भरा तो सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी छाती चीर कर स्तन काट डाले और उसकी फिर उसके चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंक दिया। घटना के दूसरे दिन चरवाहों की सूचना पर पुलिस ने न‍िर्वस्त्र हालत में लड़की की लाश बरामद की। मृतका के परिजनों के मुताबिक मृतका की सगाई पिछले महीने ही हुई थी। उसकी शादी पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना के पखनहिया गांव में रहने वाले बुद्धिलाल महतो के बेटे उमेश के साथ तय की गई थी। नवंबर-दिसंबर में उसकी शादी होने वाली थी।


नाले में मिली नवजात शिशु की लाश

राजिम। मंगलवार सुबह सहसपुर के पास सरगी नाला में एक अज्ञात नवजात शिशु की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पांडुका पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए छुरा भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार नवजात शिशु का जन्म किसी हॉस्पिटल में हुआ होगा तथा जन्म से ही मृत होने पर परिजनों ने नाले में किसी जगह दफना दिया होगा। ग्रामीणों के अनुसार हॉस्पिटलों में अवैध डिलीवरी कराई जाती है। नवजात शिशु का लाश दो दिन ही पुराना होने का अनुमान है। एसआई हिमांचल धु्रव ने बताया कि नाले में नवजात शिशु का लाश मिलना अनेक प्रश्न खड़ा करता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सब पता चल पाएगा।


आरएलडी:डीएम ऑफिस पर दिया धरना

अलीगढ | राष्ट्रीय लोकदल ने इगलास विधानसभा उपचुनाव से पहले ही जनसमस्याओं को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है | मंगलवार को रालोद के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने तहसील इगलास के मुख्यालय पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ हुंकार भरी | किसानो के मुद्दे पर योगी सरकार की जमकर खिंचाई की | तहसील दिवस में पहुंचे डीएम का घेराव कर जमकर नारेबाजी की | जिला अधिकारी से बातचीत करते समय, अपनी समस्याओं को बताते वक्त डीएम से रालोद नेताओं की नौंक झौंक भी हुई।


भाकियू:डीएम ऑफिस का किया घेराव

 सचिन विशौरिया


गाजियाबाद । जून माह में लोनी गाजियाबाद रोड स्थित भारत सिटी के द्वारा गड्ढे में एकत्रित किए जा रहे गंदे पानी में डूब कर तीन बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिनकी शिकायत पीड़ित परिवार ने लोनी उपजिलाधिकारी से की थी। एक महीने बाद भी कार्रवाई ना होने पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से एक पंचायत का आज उसी सम्बंध में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत )के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।


साथ ही साथ बिल्डर्स की  काली करतूत भी विस्तार से बताई। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने मुआवजे के रूप में भारत सिटी के बिल्डर सोमपाल सिंह से पांच लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को दिलाया लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने उन्हें सरकारी मुआवजा कहकर बिल्डर से मुआवजे का चेक दिलाया जो कि गलत तरीका था। आज पीड़ितों को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर उपजिलाधिकारी व बिल्डर्स की मिली भगत की जांच कराने व विधि सम्मत मानकों के आधार पर कमी पाई गई थी तो वह मुआवजा दिया जाए। पहले राजस्व में जमा होना चाहिए था। उपजिलाधिकारी ने पीड़ितों को भ्रमित कर यह कार्रवाई की कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के साथ यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो हम प्रदेश में चक्का जाम कर देंगे।


आज कलेक्ट्रेट पर हुवे इस अवसर पर प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय


पीड़ितों के अधिवक्ता महकार कसाना (जावली) सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष लोनी अधिवक्ता समिति अपने साथियों के साथ अपना समर्थन दिया। प्रदेश सचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी, युवा प्रदेश सचिव केशव चौधरी, युवा महानगर अध्यक्ष गौरव यादव, दीपक सिंह, शंकर शर्मा ,महिपाल चौधरी, जिला महासचिव नीरज चौधरी, हरपाल कसाना, मुनेंद्र बैसला, नितिन अर्थला ,जॉनी गुर्जर, सचिन बालियान, सिद्धार्थ कसाना, हारुन पहलवान, अजीत गुर्जर,  नवीन बंसल, शाहिदा बेगम, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


855 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर । उतर प्रदेश में सूबे की पुलिस शराब तस्करी पर नियंत्रण करने के साथ तस्करो के मंसूबे पर पानी फेरने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। लेकिन तस्कर तू डाल -डाल तो मै पात पात वाली कहावत चिरतार्थ कर रहे है। फिर भी प्रदेश के आखिरी छोर पर बसा बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिला को जोड़ने वाला कुशीनगर जनपद के डॉ राजीव नारायण मिश्र की पुलिस लगतार शराब तस्करो की कमर तोड़ने में दिन रात जुटी है! इस क्रम में बीती रात जनपद की कसया पुलिस ने एक ट्रक से बिहार जा रही शराब की खेप को उस समय पकड़ा, जब वह बिहार निकलने वाला ही था।


बीते छ अगस्त को कसया पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बरवा जंगल के समीप बबलू ढाबा पर अवैध शराब से लदा खड़ी एक ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक व खलासी को कब्जे में लेकर थाने लाई। जहाँ ट्रक को सीज करते हुए दो नामजद सहित तीन लोगों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा परजीकृत कर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एसएचओ कसया ज्ञानेन्द्र कुमार राय, उपनिरिक्षक रामचन्द्र सिंह यादव, उमेश यादव, सिपाही उदयभान मिश्रा, मनोज कुमार, विजय यादव आदि ने नेतृत्व में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बरवा जंगल के समीप स्थित बबलू ढाबा पर खड़ी ट्रक को पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ किया। इसी दौरान चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। पुलिस के जांच पड़ताल में ट्रक से 855 पेटी अवैध देशी शराब बंटी बबली बरामद हुआ। बताया जाता है कि ट्रक गोरखपुर से बिहार तस्करी के लिए जा रहा था। ट्रक व खलासी को कब्जे में लेते हुए थाने लाई। जहाँ ट्रक संख्या एचआर 46 सी 6872 को सीज करते हुए खलासी परबिंदर मेहता पुत्र मुनचंद्र निवासी बाबा कालोनी सोनपथ, हरियाणा, चालक विक्रम पुत्र अज्ञात निवासी विन्द गोहाना पंजाब व ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खलासी को जेल भेजने की कार्यवाई में जुटी हुई है। वही मौके से फरार अभियुक्त बिक्रम पुत्र अज्ञात निवासी पंजाब प्रदेश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।इस बड़ी बरामदगी के बाद एक प्रश्न के जबाब में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र कहते है की अबैध शराब के निष्कर्षण, परिगमन के विरुद्ध अभियान चलता ही रहेगा।तस्करो के रैकेट को चिंहत करने की भी कार्रवाई चल रहा है। जनपद पुलिस शराब तस्करी रोकने के लिये सदैव सक्रिय है। जिसका परिणाम है यह शराब बरामदगी का हिस्सा।


स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान मारी गोली

स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी को मारी गोली


सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर नगर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे एक खिलाड़ी को गोली मार दी गई। खिलाड़ी पर हमला उस वक्त किया गया, जब वह स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहा था। करीब आधा दर्जन हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। खिलाड़ी को दो गोली लगी। गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।


घटना सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की है। जहां अम्बेडकर स्टेडियम में पंत विहार निवासी 24 वर्षीय यश प्रताप सिंह हैमर थ्रो और डिस्क थ्रो की प्रेक्टिस करने आते थे। वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे। मंगलवार को भी वह स्टेडियम में प्रेक्टिस कर रहे थे।तभी सफारी कार में सवार होकर करीब आधा दर्जन युवक स्टेडियम पहुंचे और यश पर हमला बोल दिया। यश उनसे बचने के लिए भागा लेकिन उन लोगों ने यश को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली सीधे यश के सीने में लगी और वह गिर पड़ा। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।


उन्नाव-रेप:कोर्ट ने सेंगर को दोषी पाया

 नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले की सुनवाई बुधवार को दिल्ली के तीस हजारी विशेष सीबीआइ कोर्ट में हुई। इस दौरान सीबीआइ ने जज से कहा कि, उन्नाव रेप मामले में हमने जांच में पाया कि पीड़िता के आरोप बिल्कुल सही हैं। चार जून 2017 को विधायक कुलदीप सेंगर ने शशि सिंह के साथ साजिश कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।पीड़िता के साथ रात आठ बजे रेप हुआ। तब पीड़िता की उम्र 18 साल से कम थी। पीड़िता ने ये बात सबसे पहले अपनी चाची को बताई इसी पर चार्जशीट दायर की गई थी। सीबीआइ ने कोर्ट को बताया कि शशि सिंह पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गई। पीड़िता ने सीबीआइ को जो बयान दिए उसको सीबीआइ ने जज के सामने रखा।


सीबीआइ ने कहा कि उस समय वहां (घर) पर कोई मौजूद नहीं था। वहां पर सुरक्षाकर्मी भी नहीं थे। पीड़िता ने अपने घर में किसी को भी नहीं बताई। पीड़िता ने सीबीआइ को बताया कि शशि मुझे पीछे के दरवाजे से घर के अंदर ले गई। मैं जैसे ही घर के अंदर प्रवेश कर रही थी तभी कुलदीप सिंह सेंगर मुझे दिखा, उसने मेरा हाथ खींचा और कमरे के अंदर ले गया।इससे पहले आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि अभी भी आरोपित विधायक सेंगर खुद को निर्दोष बता रहे हैं।मालूम हो कि पीड़िता को भी इलाज के लिए एम्स लाया गया है। इससे पहले उन्नाव रेप केस के तीन मामलों की मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सीबीआइ को आदेश दिया कि परिवारवालों के रहने की उचित व्यवस्था एम्स के आस-पास की जाए। साथ ही सीबीआइ से गवाहों की सुरक्षा पर सील बंद रिपोर्ट मांगी गई।


लोनी:पालिकाध्यक्ष ने की मदद,दी हिम्मत

गाजियाबाद-लोनी।भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा पूजा कालोनी मे पीड़ित परिवारों के बीच पँहुची व उनको सांत्वना दी।
पीडित परिवार के बीच इस दु:ख की घडी मे पँहुची श्रीमती रंजीता धामा ने घर की महिलाओं से बात की तथा घटना के विषय मे जानकारी ली । 
परिवार की महिलाओं ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि किस प्रकार से डकैतों ने एक हँसते-खेलते परिवार को दु:ख के सागर मे डुबो दिया । एक काली मनहूस रात ने उनके परिवार की खुशियाँ छीन ली । उपस्थित लोगों ने बताया कि बदमाशों ने डकैती का विरोध करने पर परिवार के मुखिया को व एक पडोसी जोकि सहायता के लिये आये थे उसको भी गोली मार दी। जिसमे एक की मृत्यु हो गयी व एक अस्पताल मे जिंदगी -मौत के बीच झूल रहा है। घायल का इलाज गुरू तेगबहादुर अस्पताल दिल्ली मे चल रहा है। जिसकी हालत अभी बहुत चिंताजनक बनी हुयी है ।
रंजीता धामा को स्वंय बहुत दु:ख हुआ,अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकी, लोनी एसडीएम प्रंशात तिवारी से इस मामले मे बात की तथा पीडित परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद करवाने के लिये कहा ।
इतने पर भी रंजीता धामा को सुकून महसूस नही हुआ तो वो स्वंय पीडित महिलाओं को साथ लेकर एसडीएम साहब से मिली तथा उनकी कागजी कार्यवाही पूरी करायी व जल्द से जल्द उनको प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता मिले इसके लिये एसडीएम प्रशांत तिवारी को कहाा गया है।
नगरपालिका अध्यक्ष को जानकारी मिली की पीडित परिवार बहुत ही गरीब है तथा आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर हैै। इनका राशन कार्ड भी नही बना है तो तुरंत राशन इंस्पेक्टर से पीडित परिवार को राशन उपलब्ध कराने व इनका राशन कार्ड जल्द से जल्द बनाने को कहा।अध्यक्ष ने ₹11हजार की आर्थिक सहायता अपनी तरफ से की तथा कहा कि आगे भविष्य मे भी किसी भी प्रकार की सहायता के लिये वो परिवारों के साथ हैं।


अश्वनी उपाध्याय


कब हटेगा प्रशासन की आंखों से पर्दा

गाजियाबाद-लोनी।नगर पालिका परिषद क सभी दावे झूठे करार साबित हो रहे हैं,की गई सभी कागजी कार्रवाई अपनी हकीकत बयां कर रही है। नगर की जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है। पीने के पानी से लेकर आवागमन के लिए सुचारू रास्तों की व्यवस्था नहीं कर पाई। नगर की जनता नगर पालिका से किस प्रकार अपेक्षा रख सकती है। किस प्रकार नगर पालिका जनता की समस्या का समाधान कर सकती है ।जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार का नंगा खेल किया जा रहा है।भ्रष्टाचार के खेल में अधिकारी और नेता अपने वास्तविक कर्तव्य से भटक गए हैं या यूं कहिए कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और नेता  जनसमस्याओं के प्रति उदार हो गए हैं। गांव बाग रानप, वार्ड नं 30 स्‍थित नटो के मोहल्ले में पानी की समस्या से जनता का बुरा हाल है।
यहां पानी की लाइन भी बिछी हुई है लेकिन इस पानी की लाइन मे साल में एक या दो बार ही पानी आता है। इस मोहल्ले मे दो पानी के हैंडपंप भी है जो काफी दिनों से खराब पड़े है। नगर पालिका में ठीक कराने का आवेदन भी करा रखाा है । जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वार्ड के सभासद के पास जाते है सिकायत लेकर तो वो सिर्फ हमें आश्वासन दे देते है। आप चिंता मत करो ठीक हो जाएगी। लेकिन बाद में कोई कार्यवाही नहीं होती। और तो और यहां पर नगर पालिका सफाई कर्मचारी 1 महीने मे एक बार आते हैै।नाली की कीचड़ निकाल कर वहीं खडंजे पर छोड़ देते है फिर वो कीचड़ दुबारा से नाली मै चली जाती है।
कमल सिंह वाल्मीकि


नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका की उदासीनता के चलते पानी की निकासी ना होने के कारण मंगलवार को हुई बरसात से दिल्ली सहारनपुर रोड शिव विहार,मेट्रो स्टेशन से लेकर इंदरपुरी दो नंबर तक एवं गाजियाबाद रोड पर रूपनगर तक जलमग्न हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। वहीं, क्षेत्र के कई गली-मोहल्लों में भारी जलभराव से लोगों को काफी समस्याएं होती है। गंदगी की भरमार हो रही है। जिससे बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। वही लोनी क्षेत्र की कई पुलिस चौकियों में पानी भर गया है। जिसको निकालने के लिए पुलिसकर्मियों को पंप लगाने पड़ रहे हैं।


प्रमोद गर्ग


भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

गुयाना । भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले मैच में मेहमान टीम को चार विकेट जबकि बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रन से हराया था।भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर आठ साल बाद टी20 सीरीज जीती है। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीती थी। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिषभ पंत (नाबाद 65) ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के मारे ।इससे पहले वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (58) ने बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल (नाबाद 32), निकोलस पूरन (17), कार्लोस ब्रेथवेट (10), फेबियन एलन (नाबाद 8), एविन लुईस (10), सुनील नरेन (2) और शिमरोन हेटमायर ने 1 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने तीन, नवदीप सैनी ने दो और राहुल चाहर ने एक विकेट चटकाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान गीला होने के कराण टॉस देर से हुआ। भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। भारत ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और खलील अहमद की जगह लोकेश राहुल, दीपक चाहर और राहुल चहर को अंतिम एकादश में शामिल किया। राहुल का यह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच है। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। वेस्टइंडीज ने खेरी पियरे के स्थान पर फेबियन एलन को मौका दिया।


आयुक्त ने जारी किया अंतिम नोटिस

रायगढ़। आयुक्त नगर निगम राजेंद्र गुप्ता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ निर्माण कार्यो की बैठक ली गयी। जिसमे शहर में सीसी रोड मरम्मत और नाली निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े गैर जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है। आयुक्त राजेंद्र गुप्ता ने नोटिस के बाद काी काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी दी है।इस बार अब उनसे काम छिन लिया जाएगा और उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। शहर में पिछले साल विभिन्न निर्माण में काम स्वीकृत हुए थे। इसी के तहत सीसी रोड मरम्मत, कावन निर्माण, नाली निर्माण समेत अन्य छोटे बड़े काम के लिए टेंडर जारी किया गया था। निगम में ऐसे दो दर्जन से अधिक ठेकेदार हैं जिन्होंने अकाी तक काम चालू नहीं किया। जबकि छह माह पहले ही उन्हें काम चालू करने का नोटिस दिया जा चुका है। निगम द्वारा ठेकेदारों को अंतिम नोटिस भी दिया जा चुका है। बावजूद इसके ठेकेदार कार्य प्रारम्भ नहीं कर रही हैं।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...