बुधवार, 7 अगस्त 2019

भाकियू:डीएम ऑफिस का किया घेराव

 सचिन विशौरिया


गाजियाबाद । जून माह में लोनी गाजियाबाद रोड स्थित भारत सिटी के द्वारा गड्ढे में एकत्रित किए जा रहे गंदे पानी में डूब कर तीन बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिनकी शिकायत पीड़ित परिवार ने लोनी उपजिलाधिकारी से की थी। एक महीने बाद भी कार्रवाई ना होने पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से एक पंचायत का आज उसी सम्बंध में भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत )के प्रदेश अध्यक्ष प.सचिन शर्मा के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।


साथ ही साथ बिल्डर्स की  काली करतूत भी विस्तार से बताई। जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने मुआवजे के रूप में भारत सिटी के बिल्डर सोमपाल सिंह से पांच लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को दिलाया लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि उपजिलाधिकारी ने उन्हें सरकारी मुआवजा कहकर बिल्डर से मुआवजे का चेक दिलाया जो कि गलत तरीका था। आज पीड़ितों को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर उपजिलाधिकारी व बिल्डर्स की मिली भगत की जांच कराने व विधि सम्मत मानकों के आधार पर कमी पाई गई थी तो वह मुआवजा दिया जाए। पहले राजस्व में जमा होना चाहिए था। उपजिलाधिकारी ने पीड़ितों को भ्रमित कर यह कार्रवाई की कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के साथ यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो हम प्रदेश में चक्का जाम कर देंगे।


आज कलेक्ट्रेट पर हुवे इस अवसर पर प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय


पीड़ितों के अधिवक्ता महकार कसाना (जावली) सुरेंद्र कुमार अध्यक्ष लोनी अधिवक्ता समिति अपने साथियों के साथ अपना समर्थन दिया। प्रदेश सचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी, युवा प्रदेश सचिव केशव चौधरी, युवा महानगर अध्यक्ष गौरव यादव, दीपक सिंह, शंकर शर्मा ,महिपाल चौधरी, जिला महासचिव नीरज चौधरी, हरपाल कसाना, मुनेंद्र बैसला, नितिन अर्थला ,जॉनी गुर्जर, सचिन बालियान, सिद्धार्थ कसाना, हारुन पहलवान, अजीत गुर्जर,  नवीन बंसल, शाहिदा बेगम, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...