बुधवार, 7 अगस्त 2019

लोनी:पालिकाध्यक्ष ने की मदद,दी हिम्मत

गाजियाबाद-लोनी।भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा पूजा कालोनी मे पीड़ित परिवारों के बीच पँहुची व उनको सांत्वना दी।
पीडित परिवार के बीच इस दु:ख की घडी मे पँहुची श्रीमती रंजीता धामा ने घर की महिलाओं से बात की तथा घटना के विषय मे जानकारी ली । 
परिवार की महिलाओं ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि किस प्रकार से डकैतों ने एक हँसते-खेलते परिवार को दु:ख के सागर मे डुबो दिया । एक काली मनहूस रात ने उनके परिवार की खुशियाँ छीन ली । उपस्थित लोगों ने बताया कि बदमाशों ने डकैती का विरोध करने पर परिवार के मुखिया को व एक पडोसी जोकि सहायता के लिये आये थे उसको भी गोली मार दी। जिसमे एक की मृत्यु हो गयी व एक अस्पताल मे जिंदगी -मौत के बीच झूल रहा है। घायल का इलाज गुरू तेगबहादुर अस्पताल दिल्ली मे चल रहा है। जिसकी हालत अभी बहुत चिंताजनक बनी हुयी है ।
रंजीता धामा को स्वंय बहुत दु:ख हुआ,अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकी, लोनी एसडीएम प्रंशात तिवारी से इस मामले मे बात की तथा पीडित परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद करवाने के लिये कहा ।
इतने पर भी रंजीता धामा को सुकून महसूस नही हुआ तो वो स्वंय पीडित महिलाओं को साथ लेकर एसडीएम साहब से मिली तथा उनकी कागजी कार्यवाही पूरी करायी व जल्द से जल्द उनको प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता मिले इसके लिये एसडीएम प्रशांत तिवारी को कहाा गया है।
नगरपालिका अध्यक्ष को जानकारी मिली की पीडित परिवार बहुत ही गरीब है तथा आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर हैै। इनका राशन कार्ड भी नही बना है तो तुरंत राशन इंस्पेक्टर से पीडित परिवार को राशन उपलब्ध कराने व इनका राशन कार्ड जल्द से जल्द बनाने को कहा।अध्यक्ष ने ₹11हजार की आर्थिक सहायता अपनी तरफ से की तथा कहा कि आगे भविष्य मे भी किसी भी प्रकार की सहायता के लिये वो परिवारों के साथ हैं।


अश्वनी उपाध्याय


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...