बुधवार, 7 अगस्त 2019

भारत ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ

गुयाना । भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले मैच में मेहमान टीम को चार विकेट जबकि बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रन से हराया था।भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर आठ साल बाद टी20 सीरीज जीती है। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीती थी। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिषभ पंत (नाबाद 65) ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के मारे ।इससे पहले वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (58) ने बनाए। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल (नाबाद 32), निकोलस पूरन (17), कार्लोस ब्रेथवेट (10), फेबियन एलन (नाबाद 8), एविन लुईस (10), सुनील नरेन (2) और शिमरोन हेटमायर ने 1 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से दीपक चाहर ने तीन, नवदीप सैनी ने दो और राहुल चाहर ने एक विकेट चटकाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान गीला होने के कराण टॉस देर से हुआ। भारत ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। भारत ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और खलील अहमद की जगह लोकेश राहुल, दीपक चाहर और राहुल चहर को अंतिम एकादश में शामिल किया। राहुल का यह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच है। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। वेस्टइंडीज ने खेरी पियरे के स्थान पर फेबियन एलन को मौका दिया।


आयुक्त ने जारी किया अंतिम नोटिस

रायगढ़। आयुक्त नगर निगम राजेंद्र गुप्ता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ निर्माण कार्यो की बैठक ली गयी। जिसमे शहर में सीसी रोड मरम्मत और नाली निर्माण समेत अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े गैर जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है। आयुक्त राजेंद्र गुप्ता ने नोटिस के बाद काी काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी दी है।इस बार अब उनसे काम छिन लिया जाएगा और उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। शहर में पिछले साल विभिन्न निर्माण में काम स्वीकृत हुए थे। इसी के तहत सीसी रोड मरम्मत, कावन निर्माण, नाली निर्माण समेत अन्य छोटे बड़े काम के लिए टेंडर जारी किया गया था। निगम में ऐसे दो दर्जन से अधिक ठेकेदार हैं जिन्होंने अकाी तक काम चालू नहीं किया। जबकि छह माह पहले ही उन्हें काम चालू करने का नोटिस दिया जा चुका है। निगम द्वारा ठेकेदारों को अंतिम नोटिस भी दिया जा चुका है। बावजूद इसके ठेकेदार कार्य प्रारम्भ नहीं कर रही हैं।


पंजाब सीएम की पत्नी से ठगे 23 लाख

राजेश शर्मा


पटियाला। पंजाब में इंटरनेट बैंकिंग से ठगी होना आम बात हो गई है। भोले भाले लोगो के बैंक कर्मी बनकर उनके खाते से लाखों रूपए निकाले जाते है पर पुलिस एेसे गिरोह को पकड़ने में नाकाम है। पर इस बार एक ठग ने एेसा किया कि पुलिस को इसे गिरफ़्तार करना ही पड़ा। बिहार के ठग ने पंजाब के सी एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पत्नी परनीत कौर के खाते से 23 लाख निकाल लिए। ठग ने सी एम की पत्नी को फ़ोन करके कहा कि आपकी सेलरी डालनी है जो मोबाईल पर आया मैसेज बताए। जो उन्होंने मैसेज बताया तो उनके अकाउंट से 23 लाख निकल गए। वही पटियाला पुलिस ने बिहार मे रहने वाले अंसारी नाम के व्‍यकति को क़ाबू किया है।


महंगाई दर कम, मांग सुस्त पडी

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था तमाम कोशिशों के बावजूद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। बजट के कुछ प्रावधानों के बाद निवेशक लगातार बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। महंगाई दर उम्मीद से कम है जिसकी वजह से मांग सुस्त पड़ी है।


मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हाल बुरा है। खासकर ऑटो सेक्टर में प्रोडक्शन पर लगाम लगाया जा रहा है। कंपनियों के लिए तो स्टॉक खाली करना चुनौती बन गई है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कुल जीडीपी का आधा हिस्सा तो केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर से आता है। ऐसे में इस सेक्टर में मंदी बड़ी चुनौती है।जिसके माडेनजर आज रिजर्व बैंक आरबीआई नीति का ऐलान करेगा। आर्थिक मामलों के जानकारों को उम्मीद है कि एकबार फिर से रेपो रेट को घटाया जाएगा। पिछली तीन मौद्रिक नीति में लगातार तीन बार रेट कट का ऐलान किया गया है।इस साल अब तक 75 बेसिक प्वाइंट्स की कटौती की जा चुकी है। वर्तमान में आरबीआई बैंकों को 5.75 फीसदी की दर पर ब्याज देता है। रिवर्स रेपो रेट 5.50 फीसदी है।


फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह को दबोचा

बुलंदशहर । स्वाट टीम ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 03 जालसाजों को फर्जी मार्कशीट, कम्प्यूटर आदि सहित गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक 06 अगस्त को स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना औरंगाबाद कस्बे में पवसरा रोड पर सर्वोदय कम्प्यूटर सेंटर से 3 व्यक्तियों को फर्जी मार्कशीट, सनद व कम्प्यूटर आदि सामान सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार जालसाज मोवीन पुत्र यामीन निवासी पवसरा रोड औरंगाबाद थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर, उमेश पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सैदपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर और अनुज पुत्र ब्रह्मपाल निवासी राजगढ़ी थाना औरंगाबाद है।


बरामदगी का विवरण
1- एक सीपीयू, 01 प्रिन्टर, 01 मॉनीटर, 01 नेटर्वक डिवाइस, 01 कीबोर्ड, 01 माउस।
2- 09 अदद कूट रचित अंक तालिकायें।
3- 04 अदद सादा पेपर, एक मोहर स्कूल की व पेड।


पुलिस के मुताबिक तीनो जालसाज मिलकर सर्वोदय कम्प्यूटर सेन्टर के नाम से दुकान चलाते हैं। जिसमे फर्जी मार्कशीट, सनद आदि कागजात तैयार करते है। अभियुक्तो द्वारा अब तक करीब 30-40 फर्जी मार्कशीट,सनद आदि कागजात तैयार कर बेचना बताया है।


पत्रकार कल्याण संघ ने किया आभार व्यक्त

रायपुर । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुलाकात कर मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त की गयी। 
पहले पत्रकारों की पेंशन राशि 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार करने तथा ब्लॉक और तहसील स्तर के पत्रकारों को भी   अधिमान्यता देने 18 साल पुराने नियमों में बदलाव करने की घोषणा के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया । इस दौरान कल्याण संघ की ओर से आग्रह किया गया कि पेंशन के संदर्भ में 10 साल की अधिमान्यता की आवश्यकता के बिंदु पर भी गौर करते हुए शिथिलता लाई जाए, साथ ही जिला जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत पत्रकारों को भी वे सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जो कि अधिमान्य पत्रकारों को मिलती हैं, प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष बी. डी. निज़ामी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश केड़िया और राशिद जमाल सिद्दीक़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर और सुरेंद्र कपूर काके शामिल थे ।


भैंस ने बछड़े को जन्म दिया : अद्भुत

पुरुषोत्तम पात्र


गरियाबंद। पशु-प्रेमियों एवं जीव विज्ञान पर काम कर रहे  वैज्ञानिकों के लिए यह एक अद्भुत अनुभव है। दो अलग अलग प्रवृति के जीवो पर वर्णसंकर आत्मक उपयोग की सिद्धि विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही यह संभव हो सका है। भैंस और गोवंश से उत्पन्न यह बछड़ा अभी भी कई कसौटी पर खरा उतरने के लिए तैयार रहेगा। इस शोध और प्राकृतिक परिवर्तन से एक तरफ कई सवालों को जवाब जन्म भी दिया है। दूसरी तरफ विज्ञान की उपलब्धि के द्वारा ही यह सिद्ध हो पाया है।कि प्राकृतिक समावेश में असंभव कुछ भी नहीं है। इस प्रकार के उपयोग  प्राकृतिक संवर्धन का एक नया आयाम है,छत्‍तीसगढ मे वनभैंस खुशी ने बच्चे को जन्म देकर खुशखबरी दे दी है। खुशी पहली बार मां बनी है और बछड़े को जन्म दिया है। उदंती अभ्यारण्य में खुशी का माहौल है। पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अगस्त के पहले सप्ताह में खुशखबरी सुनने को मिलेगी।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...