सोमवार, 5 अगस्त 2019

डिविलियर्स ने छक्कों की लगाई झड़ी

लंदन । साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भले ही अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट छोड़ चुके हैं। लेकिन T20 लीग में अभी भी उनका धमाल जारी है।आईपीएल में धूम मचाने के बाद अब उन्‍होंने इंग्‍लैंड में बल्‍ले से कमाल किया। मिडिलसेक्‍स की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स ने 35 गेंदों में 9 छक्‍कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 88 रन उड़ाए।वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके क्‍योंकि आखिरी ओवर में उन्‍हें बल्‍लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। उनकी पारी की बदौलत मिडिलसेक्‍स ने 4 विकेट पर 215 रन का स्‍कोर खड़ा किया। इसके जवाब में समरसेट की टीम 17.2 ओवर में 180 रन पर निपट गई और उसे 35 रन से हार का सामना करना पड़ा।डिविलियर्स एक छोर पर जमे रहे और उन्‍होंने समरसेट के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया। उन्‍होंने 17वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। 24 गेंद में छक्‍के के साथ उन्‍होंने अपने 50 रन पूरे किए। इस आंकड़े को पार करने के बाद तो डिविलियर्स और आक्रामक हो गए। अगली 11 गेंदों में उन्‍होंने 35 रन बनाए। 11 गेंदों में उन्‍होंने 4 छक्‍के लगाए। आखिरी ओवर में उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया और जॉन सिंपसन ने ही मोर्चा संभाले रखा।


पंजाब सीएम के कमांडो को मारी गोली

मोहाली । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में तैनात एक कमांडो की मोहाली के एक डिस्को में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब पुलिस की चौथी कमांडो बटालियन में तैनात सुखविंदर कुमार को चरणजीत सिंह उर्फ साहिल सागर ने इसलिए गोली मार दी, क्योंकि वह साहिल को महिलाओं से बदतमीजी करने से रोक रहे थे।


सुखविंदर फिरोजपुर के रारावली गांव के निवासी थे। वह मोहाली के कमांडो कॉम्पलेक्स में रहते थे। रविवार रात करीब 2:30 बजे साहिल अपने तीन दोस्तों के साथ मोहाली के फेज XI के एक डिस्को में डांस कर रहा था। इस दौरान वह दूसरी महिलाओं से बदतमीजी कर रहा था। उनके विरोध करने के बाद भी उन्हें छू रहा था।
पार्किंग लॉट में ली जान
क्लब में मौजूद सुखविंदर ने इस बात का विरोध किया और दोनों में बहस हो गई। झगड़ा बढ़ने पर क्लब से साहिल और उसके दोस्तों को करीब 2:45 बजे निकाल दिया गया। जब सुखविंदर 3:20 पर बाहर निकले तो साहिल पार्किंग लॉट में उनका इंतजार कर रहा था। दोनों में एक बार फिर बहस हो गई। इस बार साहिल ने गाड़ी से पिस्तौल निकालकर सुखविंदर पर गोली चला दी।


सीधे सीने में जा लगी गोली
एक गोली सुखविंदर के सीने में जा लगी और दूसरी पेट को छूते हुए निकल गई। तीसरी गोली हवा में फायर कर साहिल भाग निकला। मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया है, 'आरोपी की पहचान साफ है। हम उसके साथियों से बात कर रहे हैं, जल्द की उसे गिरफ्तार कर लेंगे।


अनुच्छेद 370 हटते ही पाकिस्तान धराशाई

नई दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में अनुच्छेद 370 को हटाने की सिफारिश करने के बाद से ही पाकिस्तानी शेयर बाजार लड़खड़ा गया है। गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश की है। जिसके बाद इसे राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का भी विधेयक पेश हुआ। जिसमें लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग कर इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर से जुड़े इन बड़े फैसलों से पाकिस्तानी शेयर बाजार भरभराकर गिर गया है। पाकिस्तानी शेयर बाजार का मुख्य बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 में आज 600 अंकों की भारी गिरावट आई और यह 31,100 पर आ गया।


ट्रांसजेंडररो ने की सम्मान,स्वीकृति की मांग

रायपुर। समाज में सम्मानन व स्वीकृति की मांग को लेकर ट्रांसजेन्डरों ने रायपुर के रेलवे स्टेशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।


इस कार्यक्रम में ट्रंसजेन्डरों ने गीतों व नाटकों के जरिये अपना संदेश समाज तक पहुंचाया। रविवार को दोपहर 1 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एलजीबीटी समुदाय के तीन सौ से अधिक लोगों ने एकत्र होकर इस समुदाय को समाज में स्वीकारिता व सम्मान दिलाने के लिए गीत,नृत्य व नाटकों के जरिये लोगों तक अपनी भावनाएं पहुंचाने का प्रयास किया।रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित परिसर पर एलजीबीटी समुदाय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समुदाय के सदस्यों ने गीतों और नृत्य के माध्यम से एलजीबीटी समुदाय के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने रंगारंग प्रस्तुति दी । स्टेशन परिसर पर कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति को देख आरपीएफ सीआरपीएफ तथा आम यात्री भी झूमने लगे ण्इस इस दौरान समुदाय के सदस्यों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया। सात रंगों से बनी एलजीबीटी फ्लैग सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के अध्यक्ष विद्या राजपूत कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। उन्होंने आम लोगों को समुदाय के मुद्दों के बारे में बताया। समुदाय के सदस्य एली ने बताया कि हमारे समुदाय के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है , यदि परिवार पर समाज के लोग हम लोगों को स्वीकार करें तो हमारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी। इस दौरान रवीना बरिहा ने एक मोटिवेशनल गीत गाकर माहौल को बांधा। कार्यक्रम के संयोजक सिद्धांत कुमार बेहरा ने बताया किआगामी 14 और 15 सितंबर 2019 को छत्तीसगढ़ में पहली बार प्राइड मार्च का आयोजन किया जाएगा। एलजीबीटी कार्यकर्ता अक्षय मानकर में से आग्रह किया कि आगामी 14 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर हमें सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि आयोजन समिति द्वारा पिछले सप्ताह से रायपुर के हर स्थानों में जा-जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।


 


 


 


 


दिल्ली सरकार देगी दलित को स्कॉलरशिप

नई दिल्ली । आप सरकार दलित स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देगी।
दिल्ली सरकार के एससी,एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा,"बड़ौदा रियासत के शासक सयाजी राव गायकवाड ने भीमराव आम्बेडकर जी की विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाया था और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया था." और बताया कि जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा, सरकार करीब 100 अभ्यर्थियों को दो साल के पाठ्यक्रम के लिए 10 लाख रुपये और चार साल के पाठ्यक्रम के लिए 20 लाख रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगी,और योजना का लाभ उठाने के लिए वार्षिक आय की सीमा छह लाख रुपये रखी जा सकती है,भाग्यशाली छात्र जो कला, कृषि, कानून, चिकित्सा और इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में एम फिल और पीएचडी की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।


लोहिया वाहिनी:मनाया जनेश्वर का जन्मदिन

समाजवादी लोहिया वाहिनी ने मनाया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन


गाजियाबाद । सोमवार को समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की बैठक जिला कार्यालय पर हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी  दिनेश गुर्जर ने किया। इस दौरान स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र का 86वां जन्मदिन मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न मुद्दों पर भी परिचर्चा की गई।


जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी  दिनेश गुर्जर ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र छोटे लोहिया के रूप में विख्यात रहे,जिन्होंने समाजवाद की नींव को मजबूत किया। उनकी विचारधारा पर पार्टी काम कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहाकि आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के लिए तैयार हो जाएं। सपा का परचम लहराकर छोटे लोहिया को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। जीतु शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में अपराध व अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों को मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व जीडीए बोर्ड मेम्बर मोहमद गफ्फार भाई,चेतन यादव विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,शारूख कुरेशी, कुलदीप यादव, हरेन्द पहलवान,राहुल भाटी, साजिद मालिक, रोहिल , राहुल पंडित, निर्मल यादव, खालिद चौधरी,पुष्पेंद्र चौधरी, नाजिम मेवाती, प्रिंस यादव सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए।


नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

14 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार 
बस्‍ती । पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय बालिका के साथ शनिवार को दुष्कर्म करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना पैकोलिया में मुकदमा पंजीकृत हुआ बिना देरी किए थानाध्यक्ष पैकोलिया ने बलात्कारी को धर दबोचा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज कुमार के निर्देश के क्रम मे व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण मे व श्रीमान क्षेत्राधिकारी हर्रेया राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरिक्षक उमाशकर त्रिपाठी, सिपाही धीरेन्द्र कुमार यादव, संजय कुमार यादव क्षेत्र में मामूर थे कि वादिनी व मुखबीर के निसानदेही पर अभियुक्त नवीउल्लाह पुत्र कुतुबुल्लाह उर्फ सत्तन सा. कुर्दा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को जलेबीगंज बाजार में पुलिया के पास से अभियोग पंजीकृत के 24घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया| पकडे गये अभियुक्त को  न्यायालय बस्ती ने जेल भेजा।


दर्दनाक सड़क हादसा,दो युवकों की मौत

मगरलोड। दर्दनाक सड़क हादसे में दो कमार युवक की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल थी। घटना धमतरी के मगरलोड के ठेगरी कमारपारा का है। जानकारी के अनुसार एक ही बाइक में तीन भाई-बहन सवार होकर ठेगरीकमार पारा आ रहे थे। इसी बीच गिरहोलाडीह के पास शनिवार रात को सिंगपुर मोहेरा मार्ग में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गए। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के अभाव में दोनों कमार युवक सन्तू राम कमार (17 वर्ष) और गैंदलाल कमार (14 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। बहन ममता कमार (13 वर्ष) रातभर जंगल में ही रही और सुबह राहगीरों की मदद से परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन शव को तफनाने की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस पहुंच गई और शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं बहन का अस्पताल में इलाज जारी है।


काहिरा में विस्फोट,32 घायल,17 की मौत

काहिरा । मिस्र के काहिरा में नैशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के सामने एक तेज रफ्तार वाहन के अन्य वाहनों के टकराने से हुए विस्फोट के चलते कम से कम 17 लोग मारे गए। इस घटना में 32 अन्य लोग घायल हो गए। मिस्र के एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की है।स्वास्थ्य मंत्री हाला जायद ने रविवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि घायलों में 5 की हालत गंभीर है।
मंत्री के अनुसार, घटना के बाद कम से कम 54 लोगों को कैंसर इंस्टिट्यूट से क्षेत्र के अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जायद ने रविवार शाम को विस्फोट के कारण का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने इसका जिक्र किया कि यह विस्फोट अस्पताल के सामने हुआ था और अंदर नहीं, जैसा कि शुरू में बताया गया था।
सरकारी समाचार एजेंसी  के अनुसार, विस्फोट तब हुआ जब सड़क पर गलत तरीके से चल रहा एक तेज रफ्तार वाहन अन्य कारों से टकरा गया, जिससे आग लग गई और अस्पताल का हिस्सा प्रभावित हुआ। कई वाहन अस्पताल के बाहर आग की लपटों में घिर गए।
मिस्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अधिकारी अन्य शवों की तलाश कर रहे हैं जो शायद नील नदी में गिर गए होंगे, जो अस्पताल के बगल में स्थित है। काहिरा विश्वविद्यालय जिसके अंतर्गत कैंसर संस्थान है ने सूचना कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा कि विस्फोट से इमारत का हिस्सा प्रभावित हुआ, लेकिन कर्मचारी और मरीज सुरक्षित हैं। पुलिस सूत्रों ने शुरू में अनुमान लगाया था कि विस्फोट इमारत के अंदर ऑक्सीजन कंटेनर से हुआ होगा। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने आधिकारिक जांच शुरू करने के लिए घटना स्थल पर एक टीम भेजी है।एजेंसी


विवाहिता ने मिट्टी तेल डालकर की आत्महत्या

घर से धुँआ उठता देख और बच्ची के रोने की आवाज सुन कर मुहल्ले वालों ने दी पुलिस को सूचना।


औरैया,फफूंद । नगर के एक मोहल्ला में विवाहिता ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्म हत्या कर ली सास  व ससुर घर में मौजूद नही थे, मृतका की 11 माह की बच्ची का एक हाथ भी हल्का सा झुलस गया।धुंआ निकलने पर मोहल्ला वालो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज।


रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे नगर के मोहल्ला तिवारियान निवासी अवधेश कुमार के पुत्र अमित कुमार की 22 वर्षीय पत्नी अंजू घर पर अपनी ग्यारह महीने की बच्ची के साथ अकेली थी,सांस माधुरी देवी पड़ोस के घर पर सिवई बनाने गई थी, ससुर अपने पैत्रिक गांव कमारा में खेतों पर गये थे, घर पर अंजू व अपनी 11 माह की बच्ची आराध्या के साथ अकेली थी, पति गुड़गांव में रहकर प्राइवेट काम करता है वह भी नही था मृतका ने अज्ञात कारणों के चलते मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई बच्ची भी आग की चपेट में आ गई जिससे उसका एक हाथ भी हल्का झुलस गया, मृतका अंजू पुत्री स्व०बन्टू निवासी गाँव सड़रामऊ कंचौसी थाना मंगलपुर का दो वर्ष पहले अवधेश के साथ विवाह हुआ था पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देख और बच्ची की जोर जोर से रोने  की आवाज सुनकर  पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को सकुशल बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया घटना स्थल पर तहसीलदार सी ओ तथा फोरेंसिक टीम भी आ गयी थी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जिला जज विदाई समारोह आयोजन

शामली । न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल का रायबरेली तबादला हो गया है । जिसको लेकर बार एसोसिएशन कैराना में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिला जज अनूप कुमार गोयल को बार एसोसिएशन भवन में माल्यार्पण कर विदाई दी गई। वहीं बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्‍ट तथा महासचिव नसीम अहमद ने फूल मालाएँ पहना कर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संजय सिंह, रिज़वान अली, रविंद्र जाटव, संजय सिंह कश्यप, राजवीर सिंह, ब्रहम पाल सिंह चौहान, अंनत चौधरी, आरिफ अली, सत्य पाल राणा, साजिद अली, श्याम सिंह, आलोक चौहान, रवि वालिया, शगुन मित्तल, खड़क सिंह चौहान, आसिफ चौधरी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।


संस्कार के बिना शिक्षा व्यर्थ:मनोहर लाल

सिरसा । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि संस्कारों के बिना सभी प्रकार की शिक्षाएं व्यर्थ हैं और जब तक हम महापुरुषों के बताए हुए उपदेशों व शिक्षाओं पर नहीं चलते तब तक हमारी शिक्षा व्यर्थ है। इन्हीं महापुरूषों का संदेश देने के लिए हरियाणा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है।
मनोहर लाल आज सिरसा की नई अनाज मंडी में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आई संगत को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा धर्मगुरुओं की एक ऐतिहासिक नगरी रही है जहां सिखों के सभी दस गुरुओं ने चालिसा अर्थात 40 दिन बिताए हैं। श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने यहां के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में चार महीने 13 दिन बिताए थे। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की लगभग 77 कनाल लजूर भूमि, जो सरकार के नाम है, को सरकार की नीति के अनुसार गुरुद्वारा के नाम करने की घोषणा की। इसके अलावा जितनी भूमि का उपयोग गुरुद्वारा गुरुघर के लिए करेगा, उसको छोडकऱ शेष जमीन पर लोक भलाई के लिए चलाई जाने वाली संस्थानों के लिए सरकार की ओर से आवश्यक अनुदान देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने सिरसा व उसके आस-पास के पंजाबी बाहुल्य जिलों में पंजाबी अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की घोषणा की। इसके लिए लगभग 400 पदों का विज्ञापन आज या कल में जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में सिख गुरुओं के नाम से एक संग्रहालय बनवाने की घोषणा की। संग्रहालय में सिख गुरुओं के बलिदान व इतिहासकारों द्वारा लिखे गए लेखों की जानकारी उपलब्ध होगी ताकि युवा पीढ़ी को महापुरुषों से प्रेरणा मिल सके।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में सिख समाज के लिए लगभग एक एकड़ जमीन धर्मशाला बनवाने के लिए सिरसा के उपायुक्त को जमीन तलाशने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हरियाणा से होकर पंजाब व राजस्थान सीमा तक जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके नाम के साईन बोर्ड लगवाने की घोषणा की। इसके अलावा समारोह में रखी गई सभी मांगों पर सहानुभूतिपुर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का खजाना  समाज के हर वर्ग के लिए खुला है। सरकार का काम जनता के मौलिक कामों को ठीक करना है। पिछले पांच वर्षों में हमने अधिकारियों के द्वारा सरकारी फंड पर लगाए जाने वाले टांके के वहम को खत्म किया है। मुख्यमंत्री ने कैथल में स्थापित की गई संत चूड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा का अनावरण रिमोट से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज को एकता में जोडऩे व भाईचारा बनाए रखने का उस समय संदेश दिया था जब देश में गुलामी का दौर था और विदेशी ताकतें भारतीय समाज को कमजोर करने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि बाद में इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए  श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा उत्तर भारत के राज्यों में मुगलों से लड़ाई के लिए बीर बंदा बहादुर को सेनापति बनाकर सेना का गठन किया था और बीर बंदा बहादुर सिंह के नेतृत्व में यमुनानगर के निकट लोहगढ़ को अपनी राजधानी बनाया और मुगलों से डटकर लड़े। सरकार ने बीर बंदा बहादुर की स्मृति में लोहगढ़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है और वहां पर मार्शल आर्ट स्कूल खोला जा रहा है और बाबा बंदा सिंह बहादुर व उसकी सेना से जुड़ी शस्त्र व अन्य चीजों को सहेजने के लिए एक संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन भी किया जाएगा।


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...