मंगलवार, 25 जून 2019

भारत रक्षा मंच ने लिया कठोर निर्णय

भारत रक्षा मंच ने लिया कठोर निर्णय


गाजियाबाद,लोनी ! भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा अध्यक्ष श्री चंद्रपाल भगत की सहमति से संगठन के प्रति उदार और कर्तव्यनिष्ठा के विरुद्ध संलिप्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आज महामंत्री संदीप गुप्ता के द्वारा कृष्णा विहार वार्ड से विनीत हथवान गुर्जर, संदीप माथुर, रंजीत वर्मा, संगम विहार वार्ड से सूरज प्रजापति, इंदिरा पुरी वार्ड से अरविंद राणा, रामपार्क एक्ट.हकीकत पुर से दयाशंकर मिश्रा, पवन कुमार, जवाहर नगर से राहुल माथुर आदि सभी सदस्यों की भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा से सदस्यता निलंबित की जाती है! अगले आदेशों तक संगठन से इनका किसी प्रकार कोई संबंध नहीं है! क्योंकि उपरोक्त सभी संगठन के प्रति निष्क्रिय हो गए हैं! इसलिए इनका भारत रक्षा मंच के किसी भी क्रियाकलाप से कोई संबंध नहीं है!


मीट की 800 दुकानों पर लटका ताला


हड़ताल पर मीट विक्रेता। शहर की 800 दुकानों पर लटका ताला।


 मुरादाबाद ! मीट विक्रेताओ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। शहर की तक़रीबन 800 सौ मीट की दुकानों पर ताला लटका दिया गया है। सोमवार को असालतपुरा डेर वाली मस्जिद के पास जुड़े मीट विक्रेताओ का कहना था कि खाघ एवं औषधि प्रशासन से लाइसेंस बनवाने के बाद भी हमारा उत्पीड़न पुलिस कर रही है। स्लाटर हाउस की नगर निगम ने कोई व्यवस्था नहीं की है। हम लोग जो जानवर काट रहे थे। उसे अवैध घोषित किया गया है।
पुलिस मुक़दमे दंज कर कार्रवाई कर रही है। क़ुरैशी बिरादरी के मीट विक्रेताओ के सामने परिवार के लालन पालन का सकट हो चुका है। फ़ैक्ट्यो से माल ख़रीदने से शहर की आपूर्ति नहीं हो सकती है। हम लोगों से वसूली करने के बाद भी मुक़दमे दज किए जा रहे है। फ़ज़ी केस दंज क्यों दंज किए जा रहे है। जमीयतुल क़ुरैशी के अध्यक्ष अज़ीम क़ुरैशी ने बताया कि हम लोग नगर विधायक से भी मिले चुके है।


डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत


अनुराग हॉस्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत


कानपुर ! छपेड़ा पुलिया स्थित अनुराग हॉस्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत , परिजन कर रहे हंगामा।एक बार फिर विवादों के घेरे में आया शहर का अनुराग हॉस्पिटल
कानपुर के विगत दिनों डॉक्टर की लापरवाही से ही कन्नौज की एक डॉक्टर की हुई थी मौत ,, हुआ था जमकर हो हल्ला और हंगामा।मरीजों को जीते जी मौत बाँटते शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम।डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर हुई थी कन्नौज निवासी युवती की मौत ,, डॉक्टर पर दर्ज है मुकदमा ,,, जेल जाने के डर से डॉक्टर अनिरुद्ध ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा ,,, लिया है उसी मामले में स्टे।आज फिर अस्पताल के अंदर हुई मरीज की मौत में डॉक्टर की लापरवाही का परिजन लगा रहे आरोप ,, कर रहे अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा।


राजस्थान भाजपा प्रधान मदन लाल नहीं रहे

नहीं रहे राजस्थान बीजेपी प्रमुख मदन लाल सैनी


 नई दिल्ली ! राजस्थान भाजपा प्रमुख मदन लाल सैनी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया है। 76 साल के सैनी कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह राज्यसभा सदस्य थे। वे राजस्थान के उदयपुरवाटी निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक थे। वे फेफड़ों के संक्रमण से गुजर रहे थे। उन्हें शनिवार को दिल्ली एम्स में लाया गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'श्री मदनलाल सैनी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया। उनकी प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया। मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं। भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'आज जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी जी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुझे हर्ष है कि उनकी तबियत में तेजी से सुधार हो रहा है तथा वे एक बार फिर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए भाजपा कार्यालय की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।


योजना में अधिकारी-नेता कर रहे धांधली

लखीमपुर खीरी ! ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा नगरा सलेमपुर का मजरा नई बस्ती मे प्रधानमंत्री शौचालय योजना की धज्जियां उड़ती नजर आई !आपको बताते चलें,जनता से मिली जानकारी के अनुसार इस ग्राम सभा के प्रधान ने यहां पर शौचालय नहीं बनवाए ! जो बने भी हैं वह आधे अधूरे पड़े हैं !प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय योजना में लाभार्थी को जो धन राशि सरकार द्वारा दी जा रही है !उसमें भी प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय की धनराशि लाभार्थी को कम दी जा रही है! जब इस बात की जानकारी प्रधान से ली तो ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकार द्वारा जो धनराशि मिली थी !वह लाभार्थी को दी जा चुकी है !परंतु वहीं पर लाभार्थी द्वारा बताया गया कि प्रधान ने हम लोगों से दो- दो हजार रुपए के अवैध वसूली की कुछ लाभार्थियों के मना करने पर शौचालय आधे - अधूरे छोड़ दिए! जब इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारी से लेनी चाही तो ग्राम पंचायत अधिकारी का स्वास्थ्य काफी समय से खराब होने के कारण उनके स्थान पर उनका पुत्र सारे कामकाज संभाल रहा है! ग्राम पंचायत अधिकारी के पुत्र से इस बात की जानकारी ली तो उसने ग्राम प्रधान को फोन करके बात की और कहा कि शौचालय को लेकर मीडिया बहुत परेशान कर रही है !इन्होंने मेरी शिकायत एक बार जिला विकास अधिकारी से एक आवाज को लेकर की थी! जिस पर हम लगभग एक लाख 20 हजार रुपए के नुकसान में आ गए थे !इसलिए प्रधान अब इन मीडिया वालों को सबक सिखाना होगा !आप नेता से बात कीजिए और इनके ऊपर कोई न कोई कार्यवाही होना अति आवश्यक हो गई है !ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा योगी सरकार के राजनेताओं को भी बदनाम करने का तरीका बहुत अच्छी तरह से प्रधानों ने सोच रखा ।


आपको बताते चलें ग्राम पंचायत अधिकारी का पुत्र मीडिया पर इसलिए नाराज है कि ग्रामसभा बैदा खेड़ा में एक गरीब व्यक्ति का आवास ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पैसा लेकर किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया था! उसकी शिकायत जिला विकास अधिकारी से करने पर वह संज्ञान में लेते हुए घटना को सत्य मानते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर विधिक कार्यवाही की !ग्राम पंचायत अधिकारी के वेतन से उस गरीब लाभार्थी को आवास के लिए धनराशि देने की कार्रवाई की ! जो आवास गलत तरीके से दिया गया, उस आवास की धनराशि वापस लेने के लिए कहा! जबकि अवैध वसूली करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया !जब कि जिला अधिकारी द्वारा कहा गया था !कि आवासों में अवैध धनराशि वसूली करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा !परंतु ऐसा न करते हुए विभाग द्वारा अपने ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है !जबकि जांच में वह दोषी पाया गया फिर भी विभाग उसे बचाने में लगा हुआ है!


आशीष राठौर 


अमेरिका की घेराबंदी की तैयारी

अमेरिका की घेराबंदी के लिए पीएम मोदी जिनपिंग और पुतिन से मिलेंगे


चीन व्यापारिक मोर्चे पर अमेरिका की घेराबंदी करने के लिए भारत और रूस की मदद ले सकता है। बीजिंग ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए हैं। चीन के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ओसाका में इस हफ्ते होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिका की एकतरफा व्यापार नीतियों पर चर्चा करेंगे।


उन्होंने कहा कि वह दोनों नेताओं से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के के व्यापार पर संरक्षणवादी रवैये और चीन पर लगातार बढ़ाए जा रहे शुल्क को नियंत्रित करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।


गौरतलब है चीनी राष्ट्रपति इस सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलने वाले हैं, इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय से जारी व्यापार युद्ध पर चर्चा होगी। जापान के ओसाका में 28-29 जून को जी20 सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रअध्यक्ष शामिल होंगे।


अभिभाषण पर सदन में जवाब देंगे मोदी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी।


दोनों सदनों में सोमवार को भी चर्चा हुई थी। राज्यसभा में जीरो आवर के बाद दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा। इसके पहले सोमवार को सदन में गृहराज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश किया था।


सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी, इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके पहले, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन 2019 बिल पेश किया था।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...