शनिवार, 22 जून 2019

अब तक के मुख्य समाचार

अब तक की मुख्य हैडलाइंस


इंडियन नेवी की वॉरशिप आईएनएस विशाखापट्टनम पर लगी आग, एक व्‍यक्ति की मौत ! इंडियन नेवी की वॉरशिप आईएनएस विशाखापट्टनम पर शुक्रवार शाम को लगी आग में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। आग जहाज के दूसरे और तीसरे डेक पर लगी थी। 


चमकी पीड़ितों की मदद के लिए जनाधिकार छात्र परिषद ने किया बूट पॉलिश ! अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा राजधानी पटना सहित अन्य जिलो में फैले महामारी के कारण मृत बच्चों को लेकर सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने सरकारों के विरोध में बूट पॉलिश किया। 


स्कूल के फर्श पर बिस्तर लगाकर सोए सीएम कुमारस्वामी ! कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ग्राम प्रवास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हेरूर बी गांव पहुंचे थे लेकिन भारी बारिश के कारण सीएम कुमारस्वामी का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री एक सरकारी स्कूल के कमरे में फर्श पर बिछे गद्दे पर सोते हुए नजर आए।


योग दिवस पर सरकारी कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने पर योगी के मंत्री ने दी अजीब सफाई ! योग दिवस के मौके पर यूपी के एक मंत्री का ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है है जो शर्मसार करने वाला है। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शाहजहांपुर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक सरकारी कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाए। 


बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर ! जम्मू-कश्मीर में आज फिर आतंकियों से एनकाउंटर चल रहा है। ये एनकाउंटर बारामूला के बोनियार में चल रहा है, जिसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। बता दें घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल एक्शन में हैं लेकिन आतंकी भी बाज नहीं आ रहे हैं। 


गोदावरी पर बनी दुनिया की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना पूरी ! तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी बहुस्तरीय लिफ्ट सिंचाई परियोजना कही जा रही कालेश्वरम परियोजना का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। इस परियोजना का शुभारंभ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन की मौजूदगी में राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर राव ने किया। 


मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीएम मोदी को लिखीं तीन चिट्ठी, किया ये अनुरोध ! उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि एक तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संख्या में बढ़ोतरी हो जोकि अभी 31 है। दूसरा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष हो। 


योगा डे पर राहुल गांधी के तंज से भड़के शाह और राजनाथ ! इंटरनेशनल योगा डे पर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना की 'डॉग यूनिट' के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसा था। राहुल गांधी के इस तंज पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं ने उन्हें घेरा है। 


यूपी के प्राथमिक स्कूलों में अब खादी ड्रेस पहनेंगे बच्चे ! उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में खादी को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल करने जा रही है। अब नए सत्र में यूपी के प्राथमिक स्कूलों में बच्चे खादी से बनी हुई ड्रेस पहनेंगे। हालांकि अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ सहित चार जिलों में लागू किया गया है!


पकड़ा गया नागा उग्रवादी यांगहांग ! उग्रवादी संगठन एनएससीएन(के) उग्रवादी यांगहांग उर्फ मोपा को असम राइफल्स के जवानों ने धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने मई में हुए 40 असम राइफल्स के जवानों पर हुए हमले के पीछे इसी का हाथ है। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे। 


राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेडी ने किया दो उम्मीदवारों का ऐलान ! राज्यसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजद ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने डॉ अमर पटनायक और डॉ ससमित पात्रा को उम्मीदवार बनाया है। 


दिल्‍ली में मौलाना ने जय श्री राम बोलने से किया मना, कार से मारी टक्‍कर! दिल्ली में एक मौलाना को जय श्रीराम नहीं बोलने पर कार से टक्कर मार देने की घटना सामने आई है। यहां के रोहिणी के सेक्टर-20 में एक मौलाना ने आरोप लगाया है कि 'जय श्रीराम' का नारा नहीं लगाने पर कुछ लोगों ने उन्हें गालियां दी, कार से टक्कर मारी और धमकी भी दी। 


मुख्य न्यायधीश ने पीएम को लिखी चिट्ठी

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीएम मोदी को लिखीं तीन चिट्ठी, किया ये अनुरोध


 नई दिल्ली ! सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में 43 लाख से अधिक लंबित मामलों के निपटारे के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन चिट्ठी लिखी हैं। चिट्ठी में मुख्य न्यायाधीश ने पीएम मोदी से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ दो संवैधानिक संशोधनों का अनुरोध किया है।


उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि एक तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संख्या में बढ़ोतरी हो जोकि अभी 31 है। दूसरा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष हो। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने पीएम मोदी को दिए तीसरे पत्र में संविधान के अनुच्छेद 128 और 224ए के तहत सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के कार्यकाल की पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित करने की मांग की है।


ऐसा करने से वर्षों से लंबित मामलों का निपटारा किया जा सकता है। मुख्य न्यायाधीश ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट में इस समय न्यायाधीशों का कोई पद खाली नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में अभी कुल 31 न्यायाधीश हैं जबकि कोर्ट में कुल 58669 मामले लंबित हैं। नए मामले आने की वजह से ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।


पांच सूत्रीय मांग को लेकर भूख हड़ताल

पांच सूत्रीय मांग को लेकर भूख हड़ताल
बागपत ! सरकार के द्वारा 153 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से तीन राज्य जुड़े हुए हैं ! ईस्टर्न पेरिफेरलईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे देश की शान और व्यापार को बढ़ा रहा है !एक्सप्रेस-वे के निर्माण में बागपत की जनता की अपेक्षाओं की उपेक्षा की गई है !
प्रमोद गोस्वामी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में जनता के हितों को ध्यान में रखकर पांच सूत्रीय मांगों के पक्ष में जिला कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है ! प्रमुख रूप से डिकोली-बंथला मार्ग पर कट का होना, एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सर्विस रोड का होना, एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर का संचालन होना, दोपहिया वाहनों के लिए लेन बनाना और यमुना नदी को पार करने के लिए एक पुल की व्यवस्था करना ! बागपत जिला धार्मिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है! विश्व प्रसिद्ध पुरा-महादेव मंदिर, जैन समाज का प्रसिद्ध त्रिलोक तीर्थ एवं प्राचीन बाल्मीकि मंदिर आदि के दर्शन के लिए देश-दुनिया से लोग बागपत जिले में आते हैं! इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में हड़ताल जारी है !जिसमें तेजपाल सिंह,कविता शर्मा,मनुपाल बंसल, सतवीर गिरी, राकेश आर्य, भारत धामा, विनोद धामा, सत्यवती यादव, मुकेश प्रधान एवं मुकेश मुस्ताक अंसारी शामिल रहे!


अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

 जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। अवैध अतिक्रमण को तहसील सदर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर हटाया गया।


 गौतमबुध नगर !जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करते ग्राम गुलिस्तानपुर में खसरा नंबर 884 श्रेणी 3 की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसको टीम के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है और अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। यह जानकारी उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि तहसील के अंतर्गत यदि कहीं पर भी इस प्रकार अवैध कब्जा पाया जाएगा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जाएगा तो इसी प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


निरोग बनाने वाले योग


मनुष्य जीवन को ईश्वरमय शांतिमय निरोग बनाने वाले योग के महत्व पर विशेष


दुनिया भर मे योग दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर दुनिया के हर कोने में योग शिविरों का आयोजन करके योगाभ्यास किया गया। सभी जानते हैं कि आज से 4 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर पूरी दुनिया में योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानकर इसे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था और इसी फैसले के तहत कल पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संसार भर में मनाया गया है। योग को भले ही मनुष्य के शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए महत्वपूर्ण मानकर इसे प्राथमिकता दी जा रही हो लेकिन योग मात्र मनुष्य की बीमारियों के निदान का माध्यम ही नही है बल्कि योग का एक व्यापक महत्व है जिसे आदिकाल से मान्यता दी गई है। सृष्टि की रचना के समय से ही योग की अपनी अलग पहचान एवं उपयोगिता रही है। भगवान भोलेनाथ एवं भगवान श्री कृष्ण को इस सृष्टि का प्रथम योगेश्वर माना गया है।यह कहना गलत न होगा कि सृष्टि की रचना ही योग के साथ हुई है यही कारण है कि मनुष्य की दिनचर्या को पैदाइशी योग से जोड़ दिया गया है। मनुष्य सुबह से शाम तक जो भी कार्य करता है उसमें अधिकांश कार्य योग से जुड़े होते हैं और अगर यह कहा जाए कि इस सृष्टि की रचना ही योग की बदौलत हुयी है तो गलत नहीं होगा। सृष्टि के विस्तार में भी योग की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो आज भी प्रासंगिक बनी हुई है। सृष्टि के विस्तार को योग का प्रतिफल कहा जा सकता है क्योंकि योग के बल पर ही ब्रह्मा विष्णु महेश ही नहीं जगत जननी का प्रादुर्भाव ईश्वरीय शक्ति से हुआ है इसलिए योग का दायरा असीमित है जिसे सीमित करके देखना उचित नहीं होगा। योग ही है जो आत्मा को परमात्मा का मिलन कराने में एवं मनुष्य जीवन सार्थक बनाने में सक्षम है। यही कारण है कि चाहे संत हो चाहे महात्मा हो चाहे साक्षात ब्रह्मा विष्णु महेश हो सभी योग से बंधे हुए हैं। योग से सिर्फ मनुष्य के शरीर को ही स्वस्थ नहीं रखा जा सकता है बल्कि मन मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखकर उसे सदमार्ग की तरफ अग्रेषित किया जा सकता है। बिना योग के न तो ज्योति स्वरूप निराकार एवं शरीर धारी साकार स्वरूप ईश्वर का मिलन एवं दर्शन नहीं किया जा सकता है। बिना योग के ध्यान संभव नहीं है इसलिए ध्यान को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। योग के द्वारा ही अशांत मन को शांत करके शांति की तरफ अग्रसर किया जा सकता है। योग मात्र व्यायाम एवं शारीरिक चिकित्सा ही नहीं बल्कि योग मनुष्य योनि को सफल बनाने का एकमात्र साधन भी है। आदिकाल में योग एवं आयुर्वेद ही मनुष्य जीवन के संरक्षक रहे हैं और समय के साथ ही दोनों महत्वहीन हो गए थे जिसके परिणाम आज धरती पर मनुष्यों को भुगतना पड़ रहा है। हमारी आधुनिक चिकित्सा पद्धति मनुष्य के लिए वरदान कम प्राणघातक अधिक बन रही है और कहते हैं कि अंग्रेजी दवा क्षणिक राहत तो देती है किंतु स्थाई निदान नहीं देती है बल्कि तरह तरह की बीमारियों को पैदा करने वाली फायदेमंद कम एवं नुकसानदेह ज्यादा साबित हो रही है। यही कारण है कि आज दुनिया भर में फिर से योग एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ता जा रहा है और दुनिया इसकी कायल होती जा रही है। योग किसी पार्टी अथवा मजहब से नहीं बल्कि मनुष्य जीवन से जुड़ा हुआ होता है इसे मजहब दल से जोड़ना कतई उचित नहीं है।योगा ही ईश्वर की पूजा एवं अल्लाह की नमाज को लक्ष्य प्रदान करने वाला होता है।यही कारण है कि कल योग दिवस के अवसर पर हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई सभी ने बढ़चढ़कर शिरकत की है तथा महिला पुरूष एवं बच्चे बूढे का भेद समाप्त हो गया है। 
भोलानाथ मिश्र


कर्मचारी से बनवाए जूते के फीते

योग दिवस पर सरकारी कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने पर योगी के मंत्री ने दी अजीब सफाई


 शाहजहांपुर ! योग दिवस के मौके पर यूपी के एक मंत्री का ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है है जो शर्मसार करने वाला है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को शाहजहांपुर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक सरकारी कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाते नजर आ रहे हैं।


इस सरकारी कार्यक्रम में मंत्री जी मुख्य अतिथि थे और सैकड़ों लोग यहां मौजूद थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री जी सरकारी कर्मचारी से जूते बंधवाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लक्ष्मी नारायण चौधरी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं आ रही है बल्कि वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं। विवाद बढ़ने पर मंत्री महोदय ने सफाई भी दी है लेकिन वो भी हैरान करने देने वाली।


मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा, 'अगर कोई भैय्या, भतीजा या परिवार का व्यक्ति हमें यदि जूता पहना दे तो, ये तो हमारा वो देश हमारा देश है जहां भगवान राम की खड़ाऊ रखकर भरत जी ने 14 साल तक तक राज किया था। आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए।


लखनऊ से ही शुरु होता है भ्रष्टाचार


सब पर भारी निजी टेलीकॉम कंपनी के भूमिगत केबल बिछाने वाले ठेकेदार ?
जिला जज की तहरीर पर भी नहीं दर्ज होती एफआईआर इन अवैध खुदाई में लिप्त ठेकेदारों पर


राजधानी में ही रात के अँधेरे में चल रहा अंधेरगर्दी का खेल


फर्जी अनुमति पत्र दिखा कर या अनाधिकृत खुदाई कर शहर में बिछाई जा रही निजी टेलीकॉम कंपनियों की भूमिगत टेलीकॉम केबल


अब वह जिओ, एयरटेल, टाटा स्काई या वोडाफोन क्यों ना हो I


 लखनऊ ! पोल खुलते ही मौके से मशीने लेकर भागने लगते हैं ठेकेदार Iगोमती नगर में 09 से 12 मई के बीच भी चल रहा था वोडाफोन कंपनी द्वारा आधी रात में भूमिगत केबल बिछाने का कार्य I वहां आवंटियों ने खदेड़ा था अवैध खुदाई कर रहे ठेकेदार को I लेकिन ठेकेदार तो बस खुदाई पर ही आमादा था! आवंटियों ने इसकी सुचना उस समय एलडीए के अधिकारियों एवं इंजीनियरों को दी थी! लेकिन अन्य विभागों की तरह रात में उनके विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पंहुचा, और छूट मिल गयी ठेकेदार को अवैध खुदाई की I12 मई टीम जब आधी रात को मौके पर पहुंची, तब तक ठेकेदार पावर ग्रिड की केबल ही क्षतिग्रस्त कर चुका था! बहस में उलझा था ! मौके पर कंपनी के पेट्रोलिंग कर्मचारी सुनील से, हमारी टीम द्वारा वीडियो एवं फोटो खींचते ही काम बंद कर भाग गया था ठेकेदार I


गोमती नगर विस्तार में अवैध खुदाई कर भूमिगत केबल बिछा कर सड़कें बर्बाद कर रहा था निजी केबल ठेकेदार! उन गड्ढों में कई स्थानीय लोग चोटिल भी हुए थे! जिसकी शिकायत गोमती नगर महासमिति के महासचिव उमा शंकर दुबे ने थाने में दी थी! जिस पर पुलिस ने एलडीए द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया था I तत्पश्चात जिला जज राजेंदर सिंह ने गोमती नगर थाने में इस निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा अवैध खुदाई की तहरीर दी थी! जो शहर के प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुई थी! लेकिन आज एक माह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी पुलिस द्वारा नहीं हुई इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज I


इस मिली भगत में आज निजी टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार, एलडीए एवं पुलिस का शामिल होना कहना क्या गलत होगा? क्या आज एलडीए अधिकारी बतायेगें कि कितनी पेनल्टी वसूली उनके विभाग ने इस निजी टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार से? उनकी सड़कें बर्बाद करने के एवज में, या हो गयी बंदर बाँट! ठेकेदार और इंजीनियरों के बीच ?कहाँ सुनवाई होगी एक साधारण आम आदमी की आवाज की?  जहाँ जिला जज की तहरीर को कोने में डाल दिया जाता हो ?अभी और भी बाकी हैं कई भंडाफोड़ खबरे! बस थोड़ा सा इन्तजार कीजिये ?


विजय गुप्ता


बिजली विभाग की एक और लापरवाही

 


आपसी रंजिश बता धारा -186 के दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही करने से बिजली विभाग ने किया इंकार



 गाजियाबाद,लोनी ! योगी सरकार में एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री अधिकारियों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को निराकरण कराने का आदेश जारी करते नजर आते हैं ! वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग अधिकारी अपनी कमियों में सुधार न करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों को नकारते हुए योगी सरकार की छवि धुमिल करने में लगे हुए हैं!


हम आपको बता दें उपभोक्ता ने अपना बिजली केबल नजदीकी पॉल पर बदलवाना था ! जिसको लगाने के लिए विधुत विभाग अधिकारी उपभोक्ता को चार महीने तक गुमराह करते रहे ! एक अॉडियो क्लिप वायरल होने पर विभाग कर्मचारियों द्वारा मजबूरन उपभोक्ता का कार्य करना पड़ा था!


अॉडियो क्लिप के आधार पर उपभोक्ता द्वारा कई महीनों से बार-बार तहसील दिवस, माननीय विधायक , माननीय सांसद , अधिशासी अभियंता अनिल कुमार कपिल ,जिला अधिकारी, विधुत विभाग के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन , उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार और माननीय प्रधानमंत्री  को गुहार लगाकार आरोपी व्यक्ति पर धारा 186/504 के तहत कानूनी कार्यवाही अथवा आरोपी व्यक्ति का नाम जानने का प्रयास किया जा रहा हैं!
अधिकारियों द्वारा दिनांक 26 फरवरी को प्राप्त आख्या में लिखा गया था,कि आपके कार्य को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोका गया है ! अब 18 जून को प्राप्त दूसरी आख्या में अधिशासी अभियंता अनिल कुमार,कपिल द्वारा दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई के नाम पर लिखा है कि उपभोक्ता की आपसी रंजिश !
अधिकारियों से उपभोक्ता ने यह जानने की इच्छा जाहिर की है ! उपभोक्ता की किन लोगों से रंजिश है? जिनके द्वारा उपभोक्ता का कार्य अधिकारियों को चार महीनों तक रोकना पड़ा था! एक तरफ विभाग अधिकारी कार्य रोकने वाले को अज्ञात बता रहे हैं! वही दूसरी ओर 18 जून की आख्या में उपभोक्ता की आपसी रंजिश बताई जा रही है! देखना होगा कि योगी सरकार में सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले प्रभावशाली व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही कराने में विभागीय अधिकारी, शासन, प्रशासन,ओर माननीय सफल हो पाते हैं या नहीं? अधिकारियों द्वारा झूठी आख्या को लेकर उनकी कार्य शैली पर सवाल उठ रहे हैं! उपभोक्ता अपने शिकायती पत्र में बार-बार लिख रहे हैं! उपभोक्ता के कार्य को जब किसी व्यक्ति द्वारा रोका जा रहा था ! उपभोक्ता से यह जानकारी चार महीनों तक क्यो छिपाई जाती रही हैं ?
इसके साथ साथ उपभोक्ता की आधा दर्जन शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा झूठी आख्या बनाने की जरूरत क्यो पड़ती है ?
अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई शिकायत सं 30102819000350 दूसरी आख्या मिलने पर प्रकरण ने एक नया मोड़ ले लिया है! जिससे यह सिद्ध होता है !उपभोक्ता की अगर किसी से आपसी रंजिश है, तो उपभोक्ता के कार्य को विधुत विभाग अधिकारी नहीं करेंगें ! कार्य रोके जाने की जानकारी उपभोक्ता को नहीं दी जायेगी! इस प्रकरण में उपभोक्ता को यह जानकारी तो मिली है! कार्य उपभोक्ता का कार्य रोकने वाला व्यक्ति प्रभावशाली व्यक्ति दलाल के रूप में है ! अब देखना होगा प्रभावशाली व्यक्ति पर अधिकारी, माननीय ,शासन प्रशासन, पीएमओ कोई कानूनी कार्यवाही करा पायेंगे ! 


अवैध लकी ड्रा वालों की धरपकड़

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मंडावर थाना क्षेत्र में अवैध लाटरी लकी ड्रा वालो की धरपकड़ शुरू


 बिजनौर,मंडावर ।लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार। अवैध लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन एक आरोपी मोके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव बादशाहपुर निवासी कुशलपाल पुत्र धर्मपाल व सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप तथा रवि कुमार पुत्र सुक्खे सिंह गांव सिकरी थाना किरतपुर तीनों मिलकर भोले भाले लोगों को कार व बाइक तथा अन्य सामान का झांसा देकर अवैध लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करते थे कल शुक्रवार की देर शाम मुखवीर की सुचना पर पुलिस ने देवलगढ़ दयालवाला मार्ग पर लक्की ड्रा के पैसे लेते हुए दो आरोपीयो को दबोच लिया पकडे गये आरोपियों ने अपने नाम कुशलपाल पुत्र धर्मपाल व सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप निवासी बादशाहपुर बताया है जबकि उनका एक साथी जो मोके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया था उसका नाम रवि कुमार पुत्र सुक्खे सिंह गांव सिकरी थाना किरतपुर बताया है दोनों आरोपियों के पास से तीन लक्की ड्रा के कार्ड तथा दोनों के पास से 2 500 रुपये बरामद किये जबकि तीसरा आरोपी रवि कुमार पुलिस को देख मोटी रकम लेकर फरार हो गया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बताते चलें कि शुक्रवार को भी लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को मंडावर पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था मंडावर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार जाटव ने बताया कि अवैध रूप से हो रहे लक्की ड्रा संचालकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।


शुक्रवार, 21 जून 2019

दादरी के राजस्व अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई

तहसील दादरी के राजस्व अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही।


  गौतम बुध नगर! जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारी गण जनपद में कड़ाई के साथ राजस्व वसूली का कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। इस क्रम में आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव कुमार राय,उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह के द्वारा बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए वेव ग्रूप से रुपय 37 लाख की वसूली की गयी।यह जानकारी उप जिला अधिकारी दादरी राजीव कुमार राय के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील के बकायेदारों पर निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने समस्त बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


लोनी-पुरामहादेव बस सर्विस का शुभारंभ

लोनी-पुरामहादेव बस सेवा प्रारंभ


गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र में सुविधाओं की भारी कमी यथावत बनी हुई है ! कई नेता,समाज सेवक और संस्थाएं अलग-अलग समस्याओं के विरूद्ध कार्य भी कर रहे हैं ! जिसमें भाजपा नेता विजेंदर त्यागी की मेहनत धरातल पर स्वरूपभी हो गई है! विश्व योग दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बंथला से पुरा महादेव के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा यात्री बस सेवा का उद्घाटन किया गया है! यह बस सेवा बागपत और गाजियाबाद के पिछड़े लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी ! क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार प्रदान करेगी !बस सेवा का उद्घाटन जनरल वीके सिंह केंद्रीय सड़क राज्य परिवहन मंत्री की पुत्री मृणालिनी सिंह के द्वारा किया गया ! इस अवसर पर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर, रंजीता धामा (चेयरमैन) नरेंद्र सिसोदिया पूर्व विधायक, एआरएम लोनी, ओंकार त्यागी चैन पाल सिंह, भानु सिसोदिया, कुलदीप चौहान, महेश प्रधान सुनील उपाध्याय, संगीता ठाकुर इसीका पांडे आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे!


'तेजस्वी यादव'लापता के लगे पोस्टर

मुजफ्फरपुर ! बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव लापता हैं! इसकी गवाही मुजफ्फरपुर में लगे पोस्टर दे रहे हैं! मुजफ्फरपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लापता होने के कई पोस्टर लगे हैं! पोस्टर में लिखा है कि जो भी तेजस्वी यादव को ढूंढ़ कर लाएगा उसे 5100 रुपये का इनाम दिया जाएगा!


शहर में लगे इस पोस्टर में लिखा है कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही लापता हैं! ये पोस्टर तमन्ना हाशमी नामक नेता ने लगवाए हैं! तमन्ना हाशमी ने खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताया है!पोस्टर में तमन्ना हाशमी ने लिखवाया है, "लापता-लापता-लापता-लापता.. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को ढूंढ़कर लाने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम ! 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद से लापता हैं!"दरअसल, बिहार में चमकी बुखार से लगातार मासूमों की मौत हो रही है! चमकी बुखार से अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन तेजस्वी यादव की तरफ से न कोई बयान सामने आया है और न ही वह अस्पताल पहुंचे हैं!


आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी एक बयान में कहा था कि उन्हें भी नहीं पता तेजस्वी यादव कहां हैं! उन्होंने कहा था, "तेजस्वी यादव अब यहां शायद हीं हैं, पता करना चाहिए!हम यहां हैं. हम अनुमान लगा रहे हैं कि वर्ल्ड कप चल रहा है और सभी क्रिकेटर वहीं गए हुए हैं! हम अनुमान लगा रहे हैं!


पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा,उन्होंने ताकत खोई

बेंगलुरु ! पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) चीफ एचडी देवगौड़ा ने कहा कि कर्नाटक में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं! उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जिस तरह का बर्ताव है, वह जनता देख रही है! मैं कह नहीं सकता कि यह सरकार कब तक टिकेगी!


देवगौड़ा ने कहा, ''मैंने नहीं कहा कि यह गठबंधन होना चाहिए! मैं यह आज कह रहा हूं और कल भी कहूंगा! वे (कांग्रेस) हमारे पास आए और कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, चाहे जो हो जाए! तब मैं यह नहीं जानता था कि उनके सभी नेताओं के बीच सहमति थी या नहीं! लोकसभा चुनाव के बाद लगता है कि उन्होंने (कांग्रेस) अपनी ताकत खो दी है''!


उन्होंने आगे कहा, ''हमारी तरफ से कोई खतरा नहीं है! मुझे नहीं पता कि यह सरकार कब तक टिकेगी! यह कुमारस्वामी के नहीं बल्कि कांग्रेस के हाथ में है. हमने कैबिनेट में अपनी एक जगह भी उन्हें दे दी! उन्होंने जो कहा, सब कुछ हमने किया''! पूर्व पीएम ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि मध्यावधि चुनाव होंगे! वे कहते हैं कि 5 साल हमें समर्थन देंगे! लेकिन लोग उनके बर्ताव को देख रहे हैं!'


एचडी देवगौड़ा ने कर्नाटक में गठबंधन को लेकर भी अहम खुलासा किया! देवगौड़ा ने कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मुख्यमंत्री देखना चाहते थे! देवगौड़ा ने कहा, मैं गठबंधन के लिए गोंद की तरह था! कांग्रेस चीफ राहुल गांधी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कीर्ति आजाद और अशोक गहलोत को बेंगलुरु भेजा था! हम तीनों ने साथ में बैठक की!


पुलिस महानिदेशक के द्वारा औचक निरीक्षण

चण्डीगढ़ ! हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा आज रोहतक थाना सिविल लाईन में स्थित मित्र कक्ष का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मित्र कक्ष में तैनात कर्मचारियों से मित्र कक्ष की कार्यप्रणाली बारे जाना। आमजन को मिलने वाली पुलिस सेवाओं का अध्ययन किया। मित्र कक्ष के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने मित्र कक्ष व संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मित्र कक्ष में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिये। आमजन को मिलने वाली सभी 16 प्रकार की सेवाओं को तय समय पर किया जाए। मित्र कक्ष का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होना चाहिए। मित्र कक्ष में आने वाली सभी शिकायतों को तुरंत संबंधित थाने में भेजना चाहिए। हर माह मित्र कक्ष द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की जाए तथा मित्र कक्ष को सफल बनाने व लोगो को अधिक से अधिक सुविधाए देने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे।
गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की पहल पर पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने व आम जनमानस की सहूलियत के लिए जिला करनाल व रोहतक में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में मित्र कक्ष की शुरुआत करने की गई थी। जिला रोहतक में दिनांक 02.12.2017 को मित्र कक्ष की विधिवत रूप से शुरुआत की गई। रोहतक में 8 मित्र कक्षो की स्थापना की गई है। मित्र कक्षो में 16 प्रकार की अलग-2 पुलिस सेवा आमजन को दी जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी हरियाणा श्री अनिल राव, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे है।


योग दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा

 योगा दिवस पर दिखा अद्भुत नजारा


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी,गढ़वा !प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अध्यनरत विद्यार्थियों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला।सभी बच्चों में खूब उत्साह दिखा।विद्यालय प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ़ टप्पू सिंह ने बच्चों को योग से सम्बंधित कई लाभों के बारे में बताया।उन्होंने कहा की प्राचीन समय में लोग योग करके ही पूर्ण रूप से स्वस्थ रहते थे।वर्तमान समय में भाग-दौड़ की जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए योगा अति महत्वपूर्ण है।नियमित योग करने से शारीरिक व मानसिक लाभ मिलता है।बिमारियों से लड़ने की अद्भुत क्षमता प्राप्त होती है।अलोम,विलोम,कपाल भांति आदि कई प्राणायाम के साथ योगाभ्यास किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेनू बाला सिंह,रेनू कुमारी,शिक्षक-दीपक कुमार,प्रबंधन समिति अध्यक्ष-मनोज कुमार,संजू देवी के अलावे काफी संख्या में अध्ययनरत विद्यार्थी उपस्थित थे।


अमेरिका और ईरान में टकराव बढ़ा

वाशिंगटन ! ईरान की इस्लामी क्रांति की फ़ोर्स आईआरजीसी ने ईरान की वायु सीमा का उल्लंघन करने के कारण होरमुज़गान प्रांत के निकट स्ट्रेट ऑफ़ होरमुज़ में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली से यह ड्रोन मार गिराया।
हालांकि अमरीका का दावा है कि ईरानी सेना ने उसका ग्लोबल हॉक ड्रोन अंतरराष्ट्रीय पानियों में मार गिराया है।
अमरीकी सेना ने अपने इस दावे के लिए किसी तरह का कोई प्रमाण पेश नहीं किया है।
ग़ौरतलब है कि अमरीका ने ईरान के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध कड़े करके ! हाल ही में अपने बमवर्षक और विमान वाहक युद्धपोत फ़ार्स खाड़ी में तैनात किए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव में अत्यधित वृद्धि हो गई।
पिछले हफ़्ते ओमान सागर में ऑयल टैंकरों पर हमले और उससे पहले मई में यूएई की अलफ़ुजैरा बंदरगाह पर चार ऑयल टैंकरों पर हमले के बाद तो तनाव चरम पर पहुंच गया है।
ऑयल टैंकरों पर हुए हमलों का आरोप वाशिंगटन द्वारा तेहरान पर लगाने के बाद ईरान और अमरीका के बीच सीधे टकराव की संभावना बढ़ गई है।
हालांकि ईरान ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है और अमरीका के आरोपों को निराधार बताया है।
तेल की क़ीमत प्रति बैरल 3.1 प्रतिशत बढ़कर 63.75 डॉलर तक पहुंच गई है।


कोल्हापुर पहुंचा मानसून,गोवा में दस्तक

महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, आज इस राज्य में दे सकता है दस्तक


 कोल्हापुर ! आखिरकार महाराष्ट्रवासियों का इंतजार खत्म हुआ और मॉनसून ने राज्य में दस्तक दे दी है। गुरूवार शाम ये राज्य के कोल्हापुर पहुंच गया था, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये बहुत जल्द पूरे राज्य को कवर लेगा तो वहीं गर्मी से जूझ रहे गोवावासियों के लिए आज खुश खबरी है, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मॉनसून के गोवा में दस्तक देने का अनुमान जताया है तो वहीं, 4-5 दिन बाद इसके छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की भी उम्मीद है।आपको बता दें कि मॉनसून ने इस साल केरल में सात जून को प्रवेश किया था, जो कि पहले ही 7 दिन लेट था, उसके बाद चक्रवात 'वायु' ने इसकी गति को प्रभावित कर दिया जिसके बाद इसकी चाल और भी धीमी हो गई।


वहीं मध्यप्रदेश समेत कुछ प्रदेशों में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मॉनसून पूर्व बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। ओडिशा में शुक्रवार तक मॉनसून पहुंचने का अनुमान है, जबकि बिहार में अगले 72 घंटे में मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग ने यूपी के चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज और राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर में आज बारिश हो सकती है।


 


लोकसभा में पेश होगा,तीन तलाक बिल

इंस्टेंट तीन तलाक बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा!


 नई दिल्ली !17वीं लोकसभा के गठन के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला बिल होगा ! केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद संसद में तीन तलाक बिल पेश करेंगे! सरकार के पिछले कार्यकाल में भी तीन तलाक पर बिल लाया गया था लेकिन यह राज्यसभा से पास नहीं हो पाया था!


मोदी सरकार के इस बिल को एक तरफ समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी किया जा रहा है ! पिछले साल दिसंबर में यह बिल लोकसभा में पास हो गया था! पत्नी को इंस्टेंट तीन तलाक देने वाले मुस्लिम शख्स को तीन साल सजा का प्रावधान इस बिल में है! लेकिन राज्यसभा में संख्याबल कम होने के कारण बिल पास नहीं हो पाया! विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि इसे पुनरीक्षण के लिए संसद की सिलेक्ट कमिटी को भेजा जाए! लेकिन सरकार ने यह मांग खारिज कर दी!


पिछली बार ज्यादातर विपक्षी पार्टियां पति को जेल भेजने जैसे सख्त प्रावधान के खिलाफ थीं! उन्होंने तर्क दिया कि एक घरेलू मामले में सजा के प्रावधान को पेश नहीं किया जा सकता और यह बिल मुसलमानों को पीड़ित करने वाला होगा. वहीं सरकार का कहना है कि इस बिल से मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार रुकेगा और उन्हें समान अधिकार मिलेगा! केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले हफ्ते कहा, ''प्रस्तावित कानून लिंग समानता पर आधारित है और यह मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत का हिस्सा है!


बस खाई में गिरी, 30 घायल,20 की मौत

कुल्लू ! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया है! यहां पर एक बस खाई में गिर गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं! ये घटना कुल्लू के बंजार में हुई है!


बस कुल्लू जिले के बंजार से एक किलोमीटर आगे भियोठ मोड़ के पास 500 फीट गहरी खाई में गिरी! बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी! इसमें करीब 40 से 50 लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है! खाई से घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं!नदी के तेज बहाव के बीच स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया!


हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए ! हादसे में जो लोग बचे उनका कहना है कि भीषण हादसा होने के बावजूद हम जिंदा बच गए! यह किसी चमत्कार से कम नहीं है! हादसे में घायल 12 महिलाओं, 6 लड़कियों, 7 बच्चों व 10 युवकों को रेस्क्यू किया गया है! वहीं, कुछ की हालत गंभीर है! मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं!


बचाव भी एक उपचार:डॉ.सिंघल

दिल की बीमारी में बचाव भी एक उपचार है:डा. सिंघल


भीलवाड़ा ! आज के दौर की दिनचर्या,खानपान और लाइफ स्टाईल ने दिल के मरीजों की संख्या बढा रखी है। बचाव के तरीके अपना कर इस रोग से बचा जा सकता है।योग से भी ह्रदयरोग में कुछ हद तक हेल्प मिलती है।


जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में हॉर्ट चिकित्सक डा.अमित सिंघल ने यह बात भीलवाड़ा के कृष्णा हॉस्पिटल में कैम्प के दौरान कही।हर माह के तीसरे गुरुवार को यहां हॉर्ट पेशेंट्स का उपचार कर रहे डा.सिंघल ने सोश्यल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें कुछ बड़े हॉर्ट सेंटरों पर पांच हजार रू.में ब्लाकेज निकाले जाने के बारे में स्पष्ट किया कि हॉर्ट पेशेंट्स कई तरह के सामने आते हैं।
युवाओं में पतले खून के थक्के 'थ्रोमबस्टर' से निकालने के बाद भी 'स्टेंट'की जरूरत होती है।कॉर्डियोलॉजिस्ट तय करता है,पेशेंट के लिए ठीक क्या है। हॉर्ट पेशेंट के लिए जरूरी है कि वो अपने कॉर्डियोलोजिस्ट की सलाह पर चले,खानपान में संतुलन,नियमित दवाओं के सेवन और हल्के व्यायाम द्वारा सामान्य जिंदगी जी सकता है।
इसे दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा.. या दिल का हाल सुने दिल वाला.. की तरह समझने की जरूरत है।
अशोक जैन


डीएम के निर्देशन में किया योगाभ्यास

गौतमबुध नगर! अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रमों की धूम। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में कई स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा लिया गया भाग आज क्रीड़ा भारती गौतम बुध नगर द्वारा 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का भव्य आयोजन क्षेत्रीय क्रीड़ा कंपलेक्स सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा में किया गया जिसमें जिले के लगभग हजार सदस्यों ने प्रतिभाग किया और योगा से संबंधित सभी आसन कर स्वास्थ्य हेतु टिप्स लिए| योगा गुरु डॉक्टर अनिल जी ने ने प्रात 6:00 बजे से 7:30 बजे तक सभी आसन करा कर उन लोगों को योगा करने हेतु प्रेरित किया तथा सभी से अनुरोध किया कि योगा के द्वारा ही में स्वस्थ रह सकते हैं! इसलिए योगा एवं खेलों में अपने बच्चों को प्रतिभाग कराएं व स्वस्थ स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोग करें। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर ने सभी आए हुए खिलाड़ियों ,बच्चों एवं अभिभावकों से एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश जी, मनजीत जी, एस पी सिंह ,मेजर सुरेश जी आदि लोग उपस्थित रहे ।अंत में जिला अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर ने सभी क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों का अनिता नागर ,कोषाध्यक्ष वीरपाल भाटी ,मंत्री पल्लवी शुक्ला, धर्म सिंह भाटी, सोनू भाटी, चंदन दुबे, सुमित नागर ,सुधा जी एवं अन्य सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी, गौतम बुध नगर!


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...