गुरुवार, 20 जून 2019

मोदी का इमरान को संदेश, आतंक छोड़े

इमरान के संदेश पर पीएम मोदी का जवाब, कहा- आतंक का रास्‍ता छोड़ें


पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश दिया था! उसके बाद आठ जून को एक खत लिखकर दोनों देशों के बीच बातचीत का आग्रह भी किया था! उसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उनको चिट्ठी लिखी है! इसमें पीएम मोदी मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध तभी सुधर सकते हैं !जब पाकिस्तान आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करके दिखाए!


उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आठ जून को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर कहा कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली के साथ इस्लामाबाद वार्ता करना चाहता है! दरअसल, उससे एक दिन पहले भारत ने कहा था कि बिश्‍केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक से इतर दोनों नेताओं के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी!


 


सरकार निर्माण कार्य में जुटी:राष्ट्रपति

नई सरकार शपथ लेने के साथ ही भारत निर्माण के कार्य में जुटी- राष्ट्रपति


 नई दिल्ली ! राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेंट्रल हॉल में संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने सरकार के एजेंडे को लोगों के सामने रखा। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने शपथ लेने के साथ ही नए भारत के निर्माण में जुट गई। नया भारत जहां बंधता और समरसता सभी देशवासियों को जोड़ती हो, जहां विकास का लाभ हर क्षेत्र में और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रवींद्रनाथ टैगोर के संदेश को भी याद किया।


हमारा लक्ष्य है कि 2014 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने। जल्द ही नई औद्योगित नीति की घोषणा की जाएगी। इज ऑफ डूइंग बिजनेस में विश्व के शीर्ष 50 देशों की सूचि में आना हमारा लक्ष्य है। टैक्स व्यवस्था में सरलीकरण पर जोर दिया जा रहा है। अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को आसान और प्रभावी बनाया जा रहा है। जीएसटी को और सरल बनाने का प्रयास जारी है। छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मेरी सराकर ने कई कदम उठाए हैं।दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान शुरू की गई। आदिवासी बाहुल्य इलाकों में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं। सरकार की यह सोच है कि ना सिर्फ महिलाओं का विकास हो बल्कि महिलाओं के साथ विकास हो।विश्व स्तर पर खेल के बेहतर प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ता है। भारत को विश्व स्तर की खेल शक्ति बनाने के लिए दूरदर्शी इलाकों में खिलाड़ियों की पहचान जरूरी है। खेलो इंडिया कार्यक्रम को व्यापक रुप देने का काम किया गया है।


 


पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश

पत्रिका का दावा! 'MH-370' विमान को पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश


आज से 5 साल पहले लापता हुई मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट MH370 पर पत्रिका द अटलांटिक ने एक सनसनीखेज दावा किया है! पत्रिका ने मुताबिक, इस प्लेन को उड़ा रहे पायलट जाहिरी अहमद शाह ने इसे जानबूझकर क्रैश किया था!


बता दें कि इस प्लेन ने 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी! लेकिन बाद में इसका संपर्क रेडार से टूट गया था! 239 यात्रियों को ले जा रहे इस प्लेन के अवशेष बाद में हिंद महासागर में मिले थे!


डिप्रेशन में था पायलट!


रिपोर्ट के मुताबिक, शाह डिप्रेशन की स्थिति से गुजर रहा था. वह मानसिक तौर पर भी अस्वस्थ था! वो दो मॉडल्स को लेकर दीवाना था! उसकी पत्नी भी उसे छोड़ चुकी थी, क्योंकि उसके एयर होस्टेस के साथ संबंध थे! लिहाजा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो डिप्रेशन का शिकार था!


क्रैश से पहले मर चुके थे यात्री!


विमान के उपकरणों को मैन्युअली बंद कर दिया गया था! इसमें कहा गया है कि पायलट ने इस विमान को क्रैश करने का सोच लिया था!पहले वह विमान को उस ऊंचाई पर ले गया जहां प्लेन के अंदर ऑक्सिजन कम होने लगती है!मुख्य केबिन में ऑक्सिजन मास्क सिर्फ 15 मिनट तक सपोर्ट कर सकता है!


शाह के पास कॉकपिट में ऑक्सिजन रही होगी! इसलिए वह कई घंटे तक विमान को काफी ऊंचाई पर घुमाता रहा, और इस दौरान यात्री ऑक्सिजन की कमी से पहले तो बेहोश हुए, और फिर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही उनकी जान चली गई!


समुद्र में किया क्रेश


पहले तो शाह विमान को काफी ऊंचाई पर ले गया, और फिर उसने प्लेन को सीधे नीचे की तरफ मोड़ दिया! इसके चलते विमान काफी तेजी से नीचे आया और समुद्र में जाकर क्रैश हो गया!


सबसे लंबा चला खोज अभियान


MH370 का गायब होना किसी रहस्य से कम नहीं है!किसी विमान को खोजने का यह इतिहास में अब तक का सबसे लंबा अभियान था!इसमें लाखों डॉलर खर्च हुए!इसके बाद भी फ्लाइट MH370 को ढूंढ़ा नहीं जा सका!


सरकारी हेडपंप पर किया कब्जा

दबंग ने किया शासकीय हैंडपंप को निकाल अपना कब्जा प्रशासन बैठी रही बनमुख दर्शक


दबंग के ऊपर कार्रवाई से जिले के अधिकारियों की छूट रहे पसीने


राजेश सिंह 


सिंगरौली! जिले के मुख्यालय से महज कुछ ही दूर शासन चौकी ग्राम तियारा में इन दिनों यह मामला बड़ी तेजी से फैल रहा है !आपको बता दें कि एक तरफ जिले में भीषण गर्मी के कारण पानी को लेकर हाहाकार मची है !वहीं दूसरी तरफ अपनी राजनीति पकड़ और दबंगई के कारण ग्राम तियरा निवासी सज्जन सिंह बैंश्य पिता रामसयन वैश्य जो अपने घर के सामने लगे शासकीय हैंडपंप को हटवा कर, शासकीय बोर में अपना कब्जा जमाए बैठे हैं! जिसके कारण ग्राम वासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं ! पीड़ित ग्राम वासियों के बताए अनुसार जब उन्होंने इसकी सूचना शासन चौकी को दी तब चौकी प्रभारी बड़े ताव में आकर कार्रवाई करने की बात की है! परंतु दबंग का नाम सुनते ही चौकी प्रभारी को ना जाने क्यों सांप सूंघ गया!  आवेदन के बाद भी आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया! ग्रामीणों ने बताया कि दबंग के ऊपर खादी वालों का हाथ है !जिसके कारण शासन प्रशासन भी उसके खिलाफ कार्यवाही करने से कतराती है! जिसके कारण आज तक ग्राम वासियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है! और पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं!


ग्राम वासियों ने लगाए जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार


सबसे रोचक बात तो यह है कि शासन चौकी से कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम वासियों ने आवेदन लिख कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए जहां कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी आज तक कलेक्टर साहब ने भी इसकी सुध बुध नहीं ली! जिसके कारण जिले में तरह-तरह की बातें हो रही है! आपको बता दें कि हर चौराहे और पान की दुकानों पर बस यही चर्चा बनी हुई है! क्या जिले के तेजतर्रार कहे जाने वाले ,कलेक्टर साहब को भी नेता जी का भय सता रहा है !या फिर कोई और ही मामला है ?जिसके कारण दबंग के ऊपर ना तो कोई कार्यवाही की जा रही है, और ना ही गांव वासियों को कोई न्याय दिलाने की बात कही जा रही है!


दबंग के ऊपर आखिर किस खादी वाले नेता की बनी है मेहरबानी


उक्त मामले को देखने के बाद सवाल तो यह खड़ा होता है! कि आखिर इस दबंग के ऊपर ऐसे किस खादी वाले नेता जी की मेहरबानी बनी हुई है! जिसके कारण शासन चौकी प्रभारी तो छोड़ जिले के कलेक्टर महोदय को भी कार्यवाही करने के नाम पर पसीने छूट रहे हैं !


लोनी में फिर किया जारहा अवैध कब्जा

लोनी विधायक, एसडीएम,  क्षेत्र अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें


 



 गाजियाबाद ! लोनी कोतवाली क्षेत्र की विकास नगर वार्ड नंबर एक स्थित पंडित दीनदयाल स्कूल के पास सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन किया जा रहा है! अनाधिकृत रूप से पहले भी दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी! जिसमें कॉलोनी वासियों ने तहसील दिवस में शिकायत कर अवैध कब्जे को रुकवाया था ! जिसमें लोनी एसडीएम ने आदेश देकर तत्काल कार्यवाही से रुकवाया था! दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ! लेकिन अब दोबारा से संदीप नाम के दबंग व्यक्ति द्वारा इस सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है! इस दबंग द्वारा कॉलोनी वासियों को जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है! जब इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो, इस ने कॉलोनी वासियों से प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना करने की भी बात कही है! आखिर यह सब किसके संरक्षण मे हो रहा है? 


विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं

विधायक मंजू सिवाच को दी जन्मदिन की बधाई
गाजियाबाद!मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच जन-जन के हृदय पर राज करने वाली सबकी चहेती और लोकप्रिय छवि की धनी है !विधानसभा के लोग विधायक की कार्यविधि और समस्या निस्तारण की कार्यक्षमता से प्रभावित है !जिसकी वजह से विधानसभा की जनता का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है! विधायक के जन्मदिन के अवसर पर,क्षेत्र के लोगों ने ढेर बधाइयां और शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर अमितेश जैन जिला संयोजक एवं नितिन त्यागी सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा पुष्प-गुच्छे देकर, विधायक की लंबी आयु की प्रार्थना भी की!


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई फटकार

झोलाछाप बेलाल अहमद के मकान में संचालित हो रहे अवैध अस्पताल संचालक के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार 


नया पंजीकरण करने से भी किया इनकार


संचालक शैलेन्द्र जायसवाल को एक बार फिर निराशा हाथ लगी


अंबेडकर नगर ! मामला नगर पंचायत इल्तिफातगंज का है जहां पर झोलाछाप बेलाल अहमद अपनी पत्नी झोलाछाप किस्मतुन्निशा के साथ मिलकर हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना की आड़ में दवा बेचने के नाम पर अवैध अस्पताल का संचालन कर रहा है! जिसके पास ना ही कोई डिग्री है, और ना ही उक्त अस्पताल का पंजीयन है! परंतु अवैध तरीके से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों पर दबाव बनाकर भाजपा पार्टी में सम्मिलित होने का नाटक करके सत्ता के नाम पर नया रजिस्ट्रेशन उसी बिल्डिंग में कराने की फिराक में था ! जिसे कुछ दिन पूर्व सील करने का आदेश दिया जा चुका है ! जिसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय एवं शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है ! जिलाधिकारी महोदय द्वारा हाजी मेमोरियल यूनानी दवाखाना के नाम से संचालित हो रहे अवैध अस्पताल पर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है !अवैध अस्पताल की जांच भी करवाने का निर्देश दिया है।


ससुराल की प्रताड़ना से क्षुब्ध, की आत्महत्या

वाराणसी ! चोलापुर मे ब्याज पर पैसा बांटने के लिए ना देने पर ससुराल वालों ने आत्महत्या करने को किया मजबूर !चोलापुर थाना अंतर्गत पलहीपट्टी गांव में उस समय हड़कंप मच गया !जब अलका नाम की 24 वर्षीय महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना गांव वालों को मिली ।आग की तरह पूरे क्षेत्र में खबर फैल गई !अभी कुछ दिन पहले पलहीपट्टी भटपुरवा गांव में एक महिला आग लगाकर मरने की सूचना मिली ही थी, कि गांव वालों को तब से फांसी लगने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने आए दिन अलका को पैसे मांगने के लिए मजबूर करते थे! जिससे उसने लाचार होकर यह कदम उठाया! फांसी पर लटकने वाली के मायके वालों ने बताया, कि 2017 में अलका की शादी पलहीपट्टी गांव के रामधनी तिवारी के बेटे सूरज से हुई थी! सूरज सैमसंग कंपनी ग्रेटर नोएडा मे काम करता है! उसकी पत्नी घर पर अपने सास ससुर देवर के साथ यहां पर रहती थी! अलका की शादी के पहले ही इसके पिताजी स्वर्गीय मोतीचंद पांडे का निधन हो गया था! चार भाइयों में अकेली बहन थी अलका ! गाजीपुर नोनहरा थाना अंतर्गत पहाड़पुर की रहने वाली अलका की शादी 2017 में हुई थी! तब से ससुराल पक्ष वालों ने बार-बार प्रताड़ित कर पैसे के लिए कर रहे थे ! पैसा ना देने पर अलका ने यह कदम उठाया! मौके पर चोलापुर क्षेत्राधिकारी अनिल राय थानाध्यक्ष हरी नारायण पटेल गोसाईपुर चौकी इंचार्ज मुन मौजूद रहे!


 


पुलिस अधीक्षक ने लगाया जनता दरबार

पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने प्रातः अपने ऑफिस पहुंचकर लगाया जनता दरबार सुनी जनता की समस्याएं


रायबरेली ! पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपने ऑफिस सुबह 9:00 बजे पहुंचकर आज लगाया जनता दरबार और जनता से व्यक्तिगत रूप से मिलते हुये सुनी समस्याएं साथ ही आए हुए प्रार्थना पत्रों पर कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से समस्याओं के निस्तारण हेतु उचित सुझावो के आदान प्रदान से निस्तारण का प्रयास किया जनता भी आज अपने पुलिस अधीक्षक से प्रत्यक्ष रूप से मिलते हुये अपने प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं के निदान हेतु साक्षात्कार पाकर अति प्रसन्न दिखाई दी!


अंशु श्रीवास्तव


अमर उजाला के पत्रकार पर जानलेवा हमला

 पत्रकार पर जानलेवा हमला,पुलिस ने नहीं कार्यवाही
पत्रकारों की समस्या का सरकार के पास नहीं कोई निदान


शर्मनाक--सरकार पत्रकारों का नहीं दे रही ध्यान


शाहजहांपुर ! अमर उजाला के पत्रकार राजेश पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया! गांव की साप्ताहिक बाजार में अबैध वसूली के विरोध में ख़बर लिखने पर दबंगों ने घटना को दिया अंजाम!थाना जैतीपुर के कस्बे की साप्ताहिक बाजार की घटना।


बुधवार, 19 जून 2019

मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक, 'एक देश एक चुनाव' पर अहम चर्चा


लोकसभा चुनाव के साथ ही सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव कराने सहित अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद भवन परिसर में बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी। बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया। 'एक देश एक चुनाव' समेत कई मद्दों पर हुई इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता पीए मोदी ने की।


संसद में प्रतिनिधित्व रखने वाले सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को बैठक में बुलाया गया था। दोपहर बाद शुरू हुई बैठक में राजग के घटक दल शिवसेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पार्टी का स्थापना दिवस होने के कारण शामिल नहीं हो सके।


बैठक में मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले और अपना दल अध्यक्ष आशीष पटेल भी शामिल हुये।


 


वसुंधरा राजे अब हो गई है अलग-थलग


वसुंधरा राजे की अब दिल्ली में पैरवी करने वाला कोई नहीं।
इसलिए है अब अलग थलग। जैसा बोओगे वैसा काटोगे।

 जयपुर ! राजस्थान में भाजपा की राजनीति में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उठाना पड़ रहा है। बदली हुई परिस्थितियों में अब दिल्ली में राजे की पैरवी करने वाला कोई नहीं है। एक ओर जहां राजे विरोधियों को दिल्ली में महत्वपूर्ण पद मिल रहे हैं, वहीं राजे को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के बगैर सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने से उत्साहित राष्ट्रीय नेतृत्व अब किसी एक नेता के भरोसे रहने के बजाए सामूहिक नेतृत्व पर भरोसा कर रहा है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब राजस्थान की राजनीति में कई नेताओं का स्तर मुख्यमंत्री पद से ऊपर कर दिया है। चाहे गजेन्द्र सिंह शेखावत हो या फिर ओम बिड़ला। एक वर्ष पहले तक राजस्थान में भाजपा पूरी तरह वसुंधरा राजे पर निर्भर थी, राजे के कहने से केन्द्र में मंत्री बनाए जाते थे, लेकिन दिसम्बर 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का कारण भी राजे ही बनीं। यह कहा जा सकता है कि प्रदेश में राजे की वजह से भाजपा को अपनी सरकार गवानी पड़ी। लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणाम बताते हैं कि प्रदेश की जनता का भरोसा नरेन्द्र मोदी और भाजपा में है। असल में राजे ने प्रदेश की राजनीति में जैसा बोया, अब वैसा ही काटना पड़ रहा है। राजनीति के जानकार जानते हैं कि भैरोसिंह शेखावत ही राजे को प्रदेश की राजनीति में लाए थे। बाद में शेखावत को ही राजे के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शेखावत प्रदेशभर में सभाएं की तब राजे ही मुख्यमंत्री थीं। यानि राजे ने शेखावत जैसे कद्दावर नेता को भी नहीं बख्शा। आज वो ही राजे प्रदेश राजनीति में अलग थलग हैं। तीन बार के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह को केन्द्र में राज्यमंत्री बनवाने की स्थिति में भी नहीं है। दो बार के सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत और ओम बिड़ला क्रमश: केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं। असल में राजे ने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए नकारात्मक राजनीति की। अपने परिवार की महारानी की छवि को मुख्यमंत्री पद पर भी बनाए रखा। राजे यह भूल गईं कि मुख्यमंत्री का पद जनता ने दिया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि राजस्थान में अब भाजपा राजे के चंगुल से निकल कर आम कार्यकर्ता के हाथ में आ गई है। जो राजे स्वयं को ही भाजपा मानने लगी थी, उन्हें अपनी ताकत का अंदाजा हो गया। अब देखना है कि क्या एक विधायक पद के तौर पर वसुंधरा राजे विधानसभा में जाती हैं या नहीं। अभी तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी चौंकाने वाली नियुक्ति होनी है। जहां तक मौजूदा अध्यक्ष मदनलाल सैनी का सवाल है तो राष्ट्रीय नेतृत्व का भरोसा सैनी पर बना हुआ है। राज्यसभा के सांसद सैनी को केन्द्र में मंत्री बना कर उपकृत किया जा सकता है। जानकारों की माने तो राजे के समक्ष राज्यपाल पद का प्रस्ताव रखा जा सकता है।
एस.पी.मित्तल!


राहुल गांधी का 49 वां जन्मदिन मनाया

राहुल गाँधी का 49 वाँ जन्मदिन मनाया ।
मोदीनगर !  स्थानिय बस स्टैंड स्थित राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के कैम्प कार्यालय पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गोयल की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन केक काटकर बडे़ हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांगे्रस (इंटक) के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता बातौर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अच्छे दिन आने वाले है, का नारा देने वाली देश की जुमला सरकार से आज देश का किसान, मजदूर, गरीब तबका देश का युवा आज बहुत परेशान है दुखी है। आज किसान- मजदूर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया है। आज देश का युवा रोजगार के लिए दर बदर की ठोकर खा रहा है। सरकार अभी भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रही हैं। श्री शर्मा ने कहा हम सब मिलकर ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए जन आदोलन कर सरकार तक अपनी बात पहुँचाने का काम करेगें।
श्री शर्मा ने कहा कि मोदीनगर में श्रमिको कालोनी में रहने वाले मजदूरों के उनका हिसाब दिलवाने के साथ-साथ श्रमिक को आवास मुफ्त दिलवायें जायेगें और मोदियों द्वारा फैक्टी की भूमि व मशीनो को नही बेचने दिया जायेगा।  
इस मौके पर सुनील शर्मा जिला महासचिव, राकेश गोयल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, रजत राणा प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ, आशोक शर्मा, डा0 एस0के0 शर्मा, बबीता शर्मा, रामपाल कश्यप, सतीश गौतम, कृष्णा गौतम, राहुल शर्मा, आशीष शर्मा, ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया।
इस अवसर पर हरविन्द्र भुटानी, विशाल कुमार, हिमाशु, विकास, दीपक सैनी, अर्जुन शर्मा, आदित्य पाण्डेय, सौरभ सैनी, अमित सैनी, निर्दोश कुमार, रोहित सैनी, अरूण शर्मा, विपिन कुमार, अजीम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।


200 बेड के अस्पताल की तत्काल सुविधा करे सरकार


SKMCH में 200 बेड वाले आइसीयू की तत्काल व्यवस्था करे सरकार!


डाक्टर कफील खान


AES से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इंसाफ मंच व डाक्टर कफील खान ने मुजफ्फरपुर में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया


दवा का छिड़काव, साफ पानी, ग्लूकोज लेवल बनाए रखने के लिए पर्याप्त भोजन आदि की व्यवस्था करे सरकार


मुजफ्फरपुर ! डाक्टर कफील खान निलम्बित प्रवक्ता बी,आर,डी,मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ने आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीआईसीयू से लेकर वार्ड में भर्ती बच्चों को देखा और उनके परिजनों से बातचीत की!


उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और बच्चा विभाग के एचओडी से भी मुलाकात की और महामारी का रूप ले चुकी चमकी बुखार के रोक-थाम के विषय पर विचार विमर्श किया!


वहीं ASE बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इंसाफ मंच व डाक्टर कफील खान ने मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया! जिसमें 300 बच्चों को चेकप के बाद इन्हे मुफ्त में दवाइयां दी गई! डाक्टरो की टीम में डाक्टर कफील खान के आलावा डाक्टर अरशद अंजूम,डाक्टर एन आजम,डाo आशीष कुमार भी शामिल थे !इस मौके पर इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष जफर आज़म, कामरान रहमानी, एम आजम, आफताब आलम भी उपस्थित थे!


पंचायत ने प्रेमी युगल को बांधकर घुमाया

बगहा ! बिहार के बगहा में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के थारूआदिवासी बाहुल्य संतपुर सोहरिया में प्रेमी जोड़े की सरेआम पिटाई का मामला उजागर हुआ है! सरेआम रस्सी से बांधकर पूरे गांव में प्रेमी युगल को घुमाया गया और भीड़ तमाशबीन बनी रही! मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने और तस्वीरें बनाने में लगे रहे! हैरत की बात है कि रात से सुबह तक खाप पंचायत का तुगलकी फरमान जारी कर सजा दिया गया और वाल्मीकिनगर थाना को इसकी भनक तक नहीं लगी!


यह कोई पहली घटना नहीं है! इसके पूर्व में भी कई बार इस इलाक़े में कानून की धज्जियां उड़ाते खाप पंचायत ने अपने फरमान जारी किए हैं. आरोपियों पर कार्रवाई भी हुई है!एकबार फिर प्यार करने वालों को पंचायत ने खुलेआम तुगलकी सजा दी है!


भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेकर पहले इन प्रेमी जोड़ों को पेड़ में बांधा और जमकर पिटाई की! फिर रस्सी में एक साथ बांधकर पूरे इलाके में घुमाया! घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया गांव की है! प्रेमी युगल की रस्सी से बांधकर पिटाई और गांव में घुमाने का विडियो वायरल हो रहा है!


जानकारी के मुताबिक, नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक युवक को एक युवती से प्रेम हो गया! फ़िर दोनों ने शादी करने की बात परिजनों के सामने रखी! प्रेमी युगल की फरियाद को इनकार कर युवती के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह करा दी! इस बीच युवक बीती रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा! दोनों को साथ देखकर परिजन भड़क गए! पूरा गांव विरोध में सामने आया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी!रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया! वहीं, वाल्मीकिनगर पुलिस ने ऐसी किसी घटना की सूचना मिलने की बात से इनकार कर दिया!


गिरफ्तारी के लिए चौकी पर जमावड़ा

ठग की गिरफ्तारी के लिए शहीद नगर चौकी पर पीड़ितों का जमावड़ा
 गाजियाबाद ! साहिबाबाद थाना क्षेत्र में कैब स्कीम में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले बिल्डर सुनील वैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आज बुधवार को पीड़ित लोग शहीद नगर चौकी पर जांच अधिकारी से मिलने पहुंचे। ठगी के शिकार हुए पीड़ित जल्द से जल्द आरोपी बिल्डर की गिरफ्तारी पर अड़े। फिलहाल पुलिस चौकी पर गहमागहमी का आलम है। बता दें कि ज्यादातर पीड़ित पप्पू कालोनी और शहीद नगर के हैं जिन्होंने करीब एक महीने पहले एसएसपी को पूरे मामले से अवगत करा कर न्याय की मांग उठाई थी। कल ही आरोपी के विरुद्ध इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है।


जयप्रकाश भारद्वाज


मौसेरे भाई के साथ भागी महिला

एक बच्चे की मां प्रेमी संग फुर्र


मौसेरा भाई ही भगा ले गया विवाहिता को


कुरावली। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता एक बच्चे की मां अपने बच्चे को साथ लेकर अपने प्रेमी के साथ रफू चक हो गई। विवाहिता के प्रेमी और पति का मौसेरा भाई का पहले से ही घर पर आना जाना था। घटना की तहरीर थानें में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चालक की शादी दो साल पहले ही हुई थी। 16 जून को उसकी पत्नी चालक का मौसेरे भाई के साथ रफू चक हो गई। सभी जगह पर तलाश करने के बाद पति नें थानें में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर पर जांच में जुट गई है। चालक की पत्नी आठ माह का बच्चा अपने साथ ले गई है। जो मौसेरा भाई चालक की पत्नी को भगा कर ले गया है उसका घर पर अक्सर आना जाना रहता था।


श्रीकांत शाक्य


कोहली के हाथ जोड़ रहे पाक गेंदबाज


कोहली के सामने हाथ जोड़ रहे थे पाकिस्तानी गेंदबाज


एक वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने पाक गेंदबाज इमाद वसीम हाथ जोड़ते नजर आए। वीडियो से ऐसा लग रहा है जैसे ‌इमाद, विराट से कह रहे हों कि बस अब और नहीं, हमें बख्‍श दो !


भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम को बैन करने की मांग


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। अर्जी में पाकिस्तान टीम को बैन करने और इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी को तुरंत भंग करने की मांग की है। 


नई पारी के लिए बीसीसीआई के पास पहुंचे युवराज


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ने अब आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई से विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति मांगी है !


भारत में नहीं होगा अफगानिस्तान प्रीमियर लीग


बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी ) के भारत में टी-20 लीग करने के निवेदन को अस्वीकार कर दिया। 


इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से रौंदा


कप्तान इयोन मॉर्गन के रिकॉर्ड तोड़ शतक के बूते इंग्लैंड ने मंगलवार को विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान को 150 रन के विशाल अंतर से हराया। यह इंग्लैंड के विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। 


खतरनाक बाउंसर पर ढेर हुआ ये बल्लेबाज और फिर


क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान मार्क वुड की एक खतरनाक बाउंसर अफगानी बल्लेबाज हश्मतुल्लाह को इतनी तेज लगी कि वो वहीं पर गिर गए। चोटिल होने के बाद भी उन्हाेंने शानदार पारी खेली। 


महिला क्रिकेट विश्व कप का हुआ ऐलान


न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे। यह 30 जनवरी से 20 फरवरी तक खेला जाएगा। 


54 गेंद खेलकर पूरी टीम छह रन पर ढेर


मंगलवार को रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में मेजबान रवांडा और माली की महिला टीमों के बीच खेले गए मैच में 54 गेंद पर बल्ले से सिर्फ एक रन बना और दस बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। 


आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मैच


गेंदबाज लुंगी नगिडी के टीम में लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में 2015 के सेमीफाइनल की हार का बदला चुकता करने उतरेगा जबकि कीवी टीम शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। 


ओम बिडला को चुना, लोकसभा स्पीकर

ओम बिड़ला को चुना गया लोकसभा स्पीकर, कांग्रेस ने भी दिया समर्थन


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को आज सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। बाद में पूरे सदन ने बिरला को ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिरला को स्पीकर घोषित किया।


ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, कांग्रेस, बीजेडी और डीएमके समेत सभी दलों ने बिरला के नाम पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको (ओम बिरला) इस पद पर आसीन देखना गर्व की बात है।


उन्होंने कहा, ''हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया है।''


पीएम मोदी ने कहा, ''शिक्षा का काशी कहे जाने वाला राजस्थान के कोटा का परिवर्तन, जिसके योगदान से हुआ है वो नाम है श्री ओम बिरला जी। समाज जीवन में कहीं भी पीड़ा उनको नजर आई तो ओम बिरला पहले पहुंचने वाले व्यक्तियों में से रहे हैं।''


टोरंटो में परेड पर की गई फायरिंग

कनाडा के शहर टोरंटो में रिपिटर्ज़ की परेड में फ़ायरिंग से लोग घायल हो गये।
वाशिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार टोरंटो पुलिस प्रमुख मार्क सेन्डोर्ज़ ने बताया कि बॉस्केट बॉल की चैंपियन बनने वाली कनेडियन टीम टोरंटो रिपिटर्ज़ की परेड जारी थी कि अचानक फ़ायरिंग शुरु हो गयी।
उन्होंने बताया कि जिस जगह फ़ायरिंग हुई इस समय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू भी स्टेज पर मौजूद थे।
पुलिस चीफ़ ने दावा किया कि सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन संदिग्धों को गिरफ़्तार के उनके क़ब्ज़े से दो प्रतिबंधित हथियार बरामद किए।सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अनेक वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि फ़ायरिंग के बाद भयभीत भीड़ बाहर की ओर भाग रही है।
इस हवाले से बताया गया कि 4 लोग घायल हैं किन्तु उनके जीवन को ख़तरा नहीं है। एक सवाल के जवाब में पुलिस चीफ़ ने बताया कि घायल होने वालों में कुछ भीषण घायल भी हुए हैं।इस हवाले से बताया गया कि कुछ सेकेन्ड में लगभग 8 गोलियां चलने की आवाज़ें सुनी गयी। 


सऊदी अरब ने अबस पर की बमबारी

यमन के आवासीय क्षेत्रों पर सऊदी सरकार और उसके घटकों के ताज़ा पाश्विक हमले में कम से कम तीन बच्चे हताहत हो गये हैं जबकि दूसरी ओर यमन के जवाबी ड्रोन हमलों की वजह से दक्षिणी सऊदी अरब के जीज़ान और अबहा के हवाई अड्डे एक बार फिर बंद हो गये हैं।
अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने पश्चिमी प्रांत हज्जा के शहर अबस के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की। रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी गठबंधन के ताज़ा हमले में एक मकान ध्वस्त हो गया और तीन बच्चे हताहत हो गये जबकि एक महिला के घायल होने की भी सूचना है।
दूसरी ओर सूचना है कि यमनी सेना ने सऊदी हमलों के जवाब में दक्षिणी सऊदी अरब के शहर अबहा और जीज़ान के हवाई अड्डों को एक बार फिर ड्रोन हमलों का निशाना बनाया है।अबहा और जीज़ान के हवाई अड्डों पर यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की ड्रोन यूनिट का यह दूसरा हमला है जिसके बाद उक्त हवाई अड्डे बंद हो गये हैं। 


यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...