बुधवार, 19 जून 2019

200 बेड के अस्पताल की तत्काल सुविधा करे सरकार


SKMCH में 200 बेड वाले आइसीयू की तत्काल व्यवस्था करे सरकार!


डाक्टर कफील खान


AES से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इंसाफ मंच व डाक्टर कफील खान ने मुजफ्फरपुर में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया


दवा का छिड़काव, साफ पानी, ग्लूकोज लेवल बनाए रखने के लिए पर्याप्त भोजन आदि की व्यवस्था करे सरकार


मुजफ्फरपुर ! डाक्टर कफील खान निलम्बित प्रवक्ता बी,आर,डी,मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ने आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीआईसीयू से लेकर वार्ड में भर्ती बच्चों को देखा और उनके परिजनों से बातचीत की!


उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और बच्चा विभाग के एचओडी से भी मुलाकात की और महामारी का रूप ले चुकी चमकी बुखार के रोक-थाम के विषय पर विचार विमर्श किया!


वहीं ASE बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए इंसाफ मंच व डाक्टर कफील खान ने मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया! जिसमें 300 बच्चों को चेकप के बाद इन्हे मुफ्त में दवाइयां दी गई! डाक्टरो की टीम में डाक्टर कफील खान के आलावा डाक्टर अरशद अंजूम,डाक्टर एन आजम,डाo आशीष कुमार भी शामिल थे !इस मौके पर इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष जफर आज़म, कामरान रहमानी, एम आजम, आफताब आलम भी उपस्थित थे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...