गुरुवार, 20 जून 2019

पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश

पत्रिका का दावा! 'MH-370' विमान को पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश


आज से 5 साल पहले लापता हुई मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट MH370 पर पत्रिका द अटलांटिक ने एक सनसनीखेज दावा किया है! पत्रिका ने मुताबिक, इस प्लेन को उड़ा रहे पायलट जाहिरी अहमद शाह ने इसे जानबूझकर क्रैश किया था!


बता दें कि इस प्लेन ने 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी! लेकिन बाद में इसका संपर्क रेडार से टूट गया था! 239 यात्रियों को ले जा रहे इस प्लेन के अवशेष बाद में हिंद महासागर में मिले थे!


डिप्रेशन में था पायलट!


रिपोर्ट के मुताबिक, शाह डिप्रेशन की स्थिति से गुजर रहा था. वह मानसिक तौर पर भी अस्वस्थ था! वो दो मॉडल्स को लेकर दीवाना था! उसकी पत्नी भी उसे छोड़ चुकी थी, क्योंकि उसके एयर होस्टेस के साथ संबंध थे! लिहाजा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो डिप्रेशन का शिकार था!


क्रैश से पहले मर चुके थे यात्री!


विमान के उपकरणों को मैन्युअली बंद कर दिया गया था! इसमें कहा गया है कि पायलट ने इस विमान को क्रैश करने का सोच लिया था!पहले वह विमान को उस ऊंचाई पर ले गया जहां प्लेन के अंदर ऑक्सिजन कम होने लगती है!मुख्य केबिन में ऑक्सिजन मास्क सिर्फ 15 मिनट तक सपोर्ट कर सकता है!


शाह के पास कॉकपिट में ऑक्सिजन रही होगी! इसलिए वह कई घंटे तक विमान को काफी ऊंचाई पर घुमाता रहा, और इस दौरान यात्री ऑक्सिजन की कमी से पहले तो बेहोश हुए, और फिर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही उनकी जान चली गई!


समुद्र में किया क्रेश


पहले तो शाह विमान को काफी ऊंचाई पर ले गया, और फिर उसने प्लेन को सीधे नीचे की तरफ मोड़ दिया! इसके चलते विमान काफी तेजी से नीचे आया और समुद्र में जाकर क्रैश हो गया!


सबसे लंबा चला खोज अभियान


MH370 का गायब होना किसी रहस्य से कम नहीं है!किसी विमान को खोजने का यह इतिहास में अब तक का सबसे लंबा अभियान था!इसमें लाखों डॉलर खर्च हुए!इसके बाद भी फ्लाइट MH370 को ढूंढ़ा नहीं जा सका!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...