शुक्रवार, 24 मई 2019

बिल्डर कर रहे एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन

 

 

 

गाजियाबाद लोनी विधानसभा के किसान ने ऑक्सी होम्स बिल्डर के खिलाफ डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाई मालहानि की गुहार जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन के माध्यम से लोनी के किसान मांगेराम पुत्र भारत निवासी अफजलपुर निस्तौली ने शिकायत कर अवगत कराया है कि उनके खेत के पास ऑक्सी होम्स के नाम से अपार्टमेंट सोसायटी है जो भोपुरा टीला मोड़ पर स्थित है जिसमें लगभग 1500 के आसपास फ्लैट की संख्या है सोसायटी के डायरेक्टर द्वारा सिविल लाइन नहीं डाली गई हैं जबकि ऑक्सी होम्स सोसायटी के डायरेक्टर द्वारा जबरदस्ती प्रार्थी के खेत में गंदा पानी जिसमें मल मूत्र आदि पाईप द्वारा डाला जा रहा है जिस कारण प्रार्थी मांगेराम की फसल नष्ट हो गई है वह जनमानस को कई प्रकार की बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है जिसकी शिकायत किसान ने प्रशासन से की है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑक्सी होम्स के डायरेक्टर हरदेश अग्रवाल हंस कुमार गुप्ता जितेंद्र कुमार गुप्ता पर इस लापरवाही के चलते एनजीटी के आदेश पर जल्द ही हो सकती है कार्रवाई वह तीनो डायरेक्टरों पर हो सकता है जल्द ही मुकदमा दर्ज बताया जा रहा है कि ऑक्सी होम द्वारा निकले गए पानी में छोटे-छोटे बच्चे नहाने भी उतर जाते हैं जिससे उनकी जिंदगी को बड़ा खतरा है 

खनन माफिया करा सकते विधायक नन्द किशोर गुर्जर की हत्या

लोनी विधायक की हत्या का रचा जा रहा षडयंत्र


 


 


क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बालू खनन माफिया पर एक अधिकारी एवं अपराधियों से सांठगांठ कर बदनाम करने एवं हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है विधायक ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर यह आशंका प्रकट की है विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया गत दिनों उन्होंने यमुना की बीच धार से नाव में पंपसेट लगाकर अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने रात को खान पर छापा मारा था आरोप है कि खनन माफिया ने उनके ऊपर गोली दागी थी जिसमें वह बाल बाल बचे उन्होंने मौके पर पुलिस बुलाकर खनन माफिया को पुलिस के सुपुर्द किया था लेकिन रात में पुलिस ने उसे छोड़ दिया
विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है अवैध बालू खनन का धंधा बंद होने के बाद खनन माफिया व एकअधिकारी को लाखों रुपए महीने की आमदनी बंद हो गई है जिसके कारण वह बौखला गए हैं और उन पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं विधायक को आशंका है कि खनन माफिया एवं अधिकारी कुछ विरोधी एवं अपराधियों से मिलकर उनकी हत्या करा सकते हैं


हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और केंद्र को भेजा नोटिस


 


दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लगातार दूसरी बार राजग गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। चुनावों के नतीजे सामने आने के एक ही दिन बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग और केंद्र को एक नोटिस जारी किया है।दरअसल हाईकोर्ट में कुछ राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि ऐसे राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द कर देना चाहिए जो धार्मिक, जातिगत, नस्ल या भाषाई आधार पर पंजीकृत हैं। याचिका में यह भी कहा था कि ऐसे दलों को तीन महीने का समय दिया जाना चाहिए। अगर वे तब भी अपने में सुधार नहीं करते तो उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाए।यह याचिका भाजपा नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर की गई है और इसमे तर्क दिया गया है कि धर्मों से जुड़े नाम का इस्तेमाल करने या राष्ट्रीय ध्वज जैसे प्रतीकों का उपयोग उम्मीदवार की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है और यह जनप्रतिनिधित्व कानून (आरपीए) 1951 के तहत भ्रष्ट गतिविधि के समान है। याचिका में हिंदू सेना, ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जैसे दलों का भी जिक्र किया है।


गुरुवार, 23 मई 2019

राफेल प्रबंधन की टीम के दफ्तर में घुसपैठ

फ्रांस में भारतीय वायुसेना की राफेल परियोजना प्रबंधन टीम के  दफ्तर में घुसपैठ


फ्रांस में भारतीय राफेल परियोजना प्रबंधन टीम के कार्यालय में विमान से संबंधित डेटा चोरी करने के संभावित जासूसी के प्रयास में अज्ञात व्यक्तियों ने रविवार रात घुसपैठ की है। ये जानकारियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाओं से संबंधित और संवेदनशील हैं।


भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "भारतीय वायु सेना राफेल परियोजना प्रबंधन टीम कार्यालय में घुसपैठ हुई है, जो फ्रांस में पेरिस के एक उपनगर में स्थित है। कोई हार्ड डिस्क या दस्तावेज चोरी नहीं हुआ है। घुसपैठियों के मकसद के बारे में अधिक जानकारी पता की जा रही है।"


राफेल परियोजना टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन-रैंक के एक अधिकारी कर रहे हैं। वे भारत को मिलने वाले 36 राफेल लड़ाकू विमानों से संबंधित विषयों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं, जिसमें उत्पादन समयसीमा और भारतीय कर्मियों का प्रशिक्षण शामिल है, जिन्हें विमान के रखरखाव और उड़ान संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिसे भारत प्राप्त कर रहा है।


 


मोदी की मां ने मीडिया को दी बधाई

लोकसभा चुनाव में भाजपा की अपार बढ़त पर पीएम मोदी की मां ने दी मीडिया को बधाई


देश में गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना चल रही है। अभी तक प्राप्त रुझानों के आधार पर देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनती दिखाई दे रही है। देश की 542 सीटों की मतगणना में अभी तक भाजपा ने 331 सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि कांग्रेस पार्टी 97 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा 114 सीटों पर अन्य दलों ने पकड़ बना रखी है।


शुरुआती रूझानों के आधार पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कई जगह कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली में भी भाजपा पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारियां शुरु कर दी गई है। इन सबके बीच गुजरात में भी भाजपा के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पीएम नरेन्द्र मोदी की मां ने भी खुशी जाहिर की है।


दोपहर में भाजपा के अपार बढ़त बनाने के बाद पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर में अपने आवास के बाहर मीडिया को बधाई दी है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


 


बुधवार, 22 मई 2019

बंगाल में हिंसा आम हो गई है 'सुप्रीम कोर्ट'

पश्चिम बंगाल में हिंसा आम हो गई है'- सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली ! लोकसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा आम बात हो गई है। कोर्ट ने बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह को गिरफ्तारी से सुरक्षा के आदेश दिए हैं।


लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में काफी हिंसा देखी गई थी जिसमें दो प्रतिद्वंदी राजनीतिक पार्टियों के उपर हमले हुए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उपर भी पत्थरबाजी की गई। इसके अलावा कई जगहों पर वाहन भी जला दिए गए।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बंगाल में हिंसा आम बात हो गई है, लोग बिना वजह के हिंसा और लड़ाई झगड़े पर उतर आते हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट बंगाल बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह के द्वारा दायर की एक याचिका की सुनवाई करने के दौरान ये बातें कही। अर्जुन सिंह ने याचिका में अपनी गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी।


सुप्रीम कोर्ट ने अर्जुन सिंह को पांच दिनों के लिए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है। कोर्ट ने कहा कि पांच दिनों तक अर्जुन सिंह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं जिसके लिए उन पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।


बुजुर्ग चाहते हैं 'फिर मोदी सरकार'

मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहते हैं ये बुजुर्ग


लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की गिनती शुरू होने में कुछ ही समय बचा हुआ है। जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेताओं की धड़कनें तेज हो रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष हर जगह हलचल मची हुई है। वहीं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले से एक ऐसी आई है, जो वोटों की गिनती की उत्सुकता को जाहिर करती है।


जिले में एक बुजुर्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इतनी आस्था है कि चुनाव के बाद से बुजुर्ग खाना पानी छोड़ते हुए उपवास पर बैठ गया है। बुजुर्ग का कहना है कि जब तक देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनती है तब तक वह उपवास पर रहेंगे।


गौरतलब है कि ऐसी एक बानगी संत कबीर नगर जिले के कौवाताड गांव में देखने को मिली जहां के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग देवराज शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इतनी आस्था जगी कि वह 12 मई को मतदान करने के बाद अन्य जल त्याग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए उपवास पर बैठ गए।


 


गंगा-जमुना तहजीब रोजा इफ्तार


गंगा जमुना तहजीब रोजा इफ्तार ये हिन्दुस्तान की पहचान


खिदमत ए आवाम युवा समिति ने आज लोनी में कराया रोजा इफ्तार जिसमे हिन्दू मुस्लिम सभी भाई मौजूद रहे सैकड़ो की तादाद से लोग मौजूद रहे खिदमत ए आवाम युवा समिति ने लोगो में एक बार फिर मोहब्बत पैदा की इफ्तार में मौजूद लोनी के (चेरमैन मनोज धामा) (विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा )(जफर_अली)_(उर्फ राजू भाई) (इमरान_मलिक) (मार्टिन_भाई) (उम्मेद_जी) (नोशाद_सैफी_भाई)(जाकिर_भाई)(भारतीय किसान यूनियन के -प्रदेश अध्यक्ष -सचिन शर्मा ) अपनी टीम के साथ, (खन्ना नगर चौकी इंचार्ज गौरव सिंह)(अखलाक_प्रधान_जी) (अहमद_साहब)
(सलमान_मंसूरी_जी) (हाजी_मोहम्मद_जी) (मोशीन_भाई ) (अरमान_भाई) (रिंकू_भाई) (आरिफ_भाई) (गुलज़ार मलिक)
(अली_खान पत्रकार) (अकरम_भाई _पत्रकार)
(अरशद ज़की पत्रकार )
(लोनी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह)
(चालक महिपाल सिंह)(ऑटो यूनियन के अध्यक्ष शानू खान)(ऑटो यूनियन के महासचिव मो रिजवान मलिक )अपनी टीम के साथ
काफी साथी मौजूद रहे जिनके नाम से वाकिब नही हु
खिदमत ए आवाम युवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने कहा रमज़ान का महीना बहुत ही बरकतों का महीना है, आपसी भाईचारे का महीना है, इबादत का महीना है, रोजेदारों की ख़िदमत कर के दिल को सकून मिलता है, सर्वसमाज की ख़िदमत हम हमेशा तत्पर हैं , सर्वसमाज की सेवा हम सभी सवाब की नीयत से करते हैं, इफ्तार के बाद सभी ने दुआँ की अल्लाह रमज़ान के मुबारक़ महीने की बरक़त से देश मे खुशहाली व तरक़्क़ी का माहौल अता फ़रमाये, हमारे भारत मुल्क को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक़्क़ी अता फ़रमाये आमीन ।
खिदमत ए आवाम ऑटो रिक्शा टैम्पो चालक समिति गाज़ियाबाद अपनी टीम के साथ ।


जेलर और बंदी के बीच झूमा-झटके

डिप्टी जेलर और बंदी के बीच झूमाझटकी की घटना से प्रबंधन का इंकार
सतना, ओ.पी. तीसरे। सतना की सेंट्रल जेल में डिप्टी जेलर और 302 के एक बंदी के बीच हुई कथित झूमा-झटकी की घटना को जेल अधीक्षक महेंद्र सिंह ने महज एक कोरी अफवाह बताया। उन्होंने कहा समाचार पत्र में इस आशय की प्रकाशित खबर को देख वे खुद भौचक्क रह गए। लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया कि जेल में 302 की सजा काट रहा छतरपुर का बंदी बबलू मिश्रा जेल कंपाउंड में इधर-उधर चहलकदमी कर रहा था। इस पर डिप्टी जेलर या यूं कहें खंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह ने उसे (बंदी) समझाने की कोशिश की थी। इस दौरान दोनों के मध्य 'तू-तू मैं-मैं' जरूर हुई। अलबत्ता दोनों के बीच झूमाझटकी जैसी ऐसी कोई स्थिति बिल्कुल निर्मित नहीं हुई। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को फिलहाल उन्होंने पूरी तरह से बेबुनियाद व निराधार बताया। जबकि सूत्रों की मानें, तो बंदी बबलू का डिप्टी जेलर अभिमन्यु सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। और स्थिति कुछ ऐसी निर्मित हो गई थी कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई तक भी कर बैठे थे। हालांकि प्रबंधन ने जेल में ऐसी किसी घटना से साफ इंकार किया !


तालाब मे फसीं गाय निकाली बाहर

 


सबके प्रयासों से बाहर निकली तालाब में फंसी गाय


मेयर नूतन राठौर का किया आभार व्यक्त


फ़िरोज़ाबाद ! शहर के रहना पर तहसील रोड स्थित शिवधाम मैरिज होम के बगल वाली गली में एक तालाब में बीती रात गाय फंस गई थी! जिसके बारे में क्षेत्रीय लोगो ने डीएलए ब्यूरोचीफ मदन भारद्वाज को अवगत कराया! उनके द्वारा नगर निगम मेयर नूतन राठौर को अवगत कराया गया! उन्होंने तुरंत नगर निगम से जेसीबी मशीन भेजी मौके पर पहुँची !जेसीबी और क्षेत्रीय लोगो के अथक प्रयासो से गाय को बाहर निकाला गया। सभी ने मेयर नूतन राठौर का आभार जताया


 रिहान अली 


मिलावटी तेल का काला बाजार

ख़ुदागंज में बड़े पैमाने पर हो राह है मिलावटी तेल का कारोबार


ख़ुदागंज ! सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों ख़ुदागंज नगर में तेल माफियाओ ने रात के अंधेरे में अपनी सक्रियता बड़ा दी है! जिससे नगर की तमाम छोटी बड़ी दुकानों में मिलावटी तेल सप्लाई किया जा रहा है! जो आम जनमानस की रसोई में जाकर नई नई बीमारियों को जन्म देने का कार्य कर रहा है। और हम आपको बता दें कि देश भर में बैसे ही नई नई बीमारियां आये दिन जन्म ले रही है! जिसका कारण है कि हमारे दैनिक उपयोग की खाने बाली बस्तुओं में अधिक मात्रा में मिलाबट का होना एक मुख्य बिंदु है ! इन मिलावटी चीजो ने जब से घरों में दस्तक दी है कैंसर,ह्रदय रोग,सांस,मधुमेह जैसी विक्राल बिमारिओ को बल मिला है।इसी तरह ख़ुदागंज में भी मिलावटी उत्पादों ने नगर दस्तक बड़ी तेजी से दी है जिसमे घरेलू उपयोग में आने बाला सरसो का तेल तेल के माफियाओ को काफी रास आ रहा है जिसे रात के अंधेरे में नगर में पहुचाया जा रहा है जो वाह से बारी-बारी करके घरों में पहुच राह है अब देखना यह है कि अब कोई प्रशाशनिक अधिकारी कब इन मिलाबट और बीमारी को घर घर पहुचने बाले माफियाओ पर कैसे नकेल कसता है।।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...