रविवार, 12 मई 2019

शाम की प्रमुख खबरें

शाम की प्रमुख खबरें 


3 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद फूटा महबूबा मुफ्ती का🗣 गुस्‍सा* -


जम्‍मू एवं कश्‍मीर में 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात ने एक बार फिर मानवता को शर्मशार किया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है तो जम्‍मू एवं कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस पर रोष जताते हुए इस क्रम में शरिया कानून का भी जिक्र किया है। 


ग्रेटर नोएडा में 1800 किलोग्राम⛓से अधिक स्यूडोफेड्रइन जब्त* -


मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक कारखाने के बाहर 1800 किलाग्राम से अधिक स्यूडोफेड्रइन जब्त कर और तीन विदेशियों का गिरफ्तार कर देश में इस मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती करने का दावा किया। 


खंड में मानसिक रूप से बीमार  बेटे ने मृतक पिता के चबाए अंग* -


झारखंड के पलामू जिले में मानसिक रूप से बीमार एक पुत्र पर अपने पिता के अंगों को चबाने का संदेह है। पुलिस ने बताया पिता ने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।


शादी का झांसा देकर किया रेप* -


पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर से शादी का झांसा देकर रेप करने का ममाला सामने आया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, युवक ने युवती को बहला-फुसला कर अपने घर पर ले गया और फिर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।


 इनामी तीन गौ तस्कर गिरफ्तार* -


नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने लंबे समय से फरार 25-25 हजार के इनामी गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तीनों गौ तस्कर लंबे समय से फरार चल रहे थे। 


वविवारा कुत्तों का शिकार बना 6 साल का मासूम* -


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मैदान में खेल रहे एक छह वर्षीय मासूम बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। यह घटना शुक्रवार शाम अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। 


 


स्वयं को जानो

स्वयं को जानो


आपने कभी बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है। बड़ी तेजी के साथ अपने Origin Point से बहना शुरू करती है। शुरुआत से ही उसका लक्ष्य अपनी मंजिल (सागर) को प्राप्त करना होता है।


रास्ते में हजारों बाधाएं आने पर भी वह लगातार बहती रहती है। भले ही कुछ जगहों पर उसकी रफ़्तार कम हो जाए……लेकिन वह रूकती कभी नहीं है। अपनी सुरीली आवाज के साथ बहती हुई नदी अपनी मंजिल की ओर लगातार बढ़ती रहती है…….और कैसे भी हो अपना लक्ष्य प्राप्त करके ही रहती है।


सोचो यदि नदी बीच में ही बहना छोड़ दे तो क्या होगा?……..उसका पानी ठहर जायेगा और वह कुछ ही दिनों में सूख कर नष्ट हो जाएगी।


दोस्तों! यही हमारी Life में होता है। यदि सफल होने के लिए आप कोई लक्ष्य तय करते हैं तो उस लक्ष्य तक पहुंचने की पहली शर्त यह है कि आपको लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है।…..यदि कहीं रुके तो असफलता निश्चित है।



अपने मनपसन्द लक्ष्य तक पहुंचना आसान कार्य नहीं होता।…….यदि आसान होता तो आज दुनिया के सभी लोग सफल होते। सफलता के रास्ते में बहुत सी बाधाएं सामने मुँह फैलाये खड़ी मिलती हैं। यह बाधाएं हमें रोकने की पूरी कोशिश करती हैं।


जो लोग मन से कमजोर होते हैं, जिनका confidence level बहुत कम होता है। वह इन परेशानियों के आगे झुक जाते हैं और असफलता को स्वीकार कर लेते हैं…….और बाद में अपने भाग्य को कोसते हैं।


लेकिन आप जैसे वीर लोग इन परेशानियों का सीना तान कर सामना करते हैं।……..भले ही Target तक पहुंचने की Speed में कुछ समय के लिए कमी आ जाए लेकिन रुकते कभी नहीं है। और जो रुकते नहीं है उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक ही नहीं सकता।


ध्यान रखिये! लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगातार चलते रहना पहली शर्त है।


लगातार बहती नदी ही अपनी मंजिल प्राप्त करती पाती है।


समय हमेशा चलता रहता है इसलिए दुनिया का हर इंसान समय का गुलाम है।……..हवा हमेशा चलती रहती है, कभी कम रफ्तार से तो कभी तेजी से, लेकिन रूकती कभी नहीं है इसलिए दुनिया के किसी भी जीव का जीवन हवा के बिना संभव ही नहीं है।


सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड जिसमे अरबो गैलेक्सी है, खरबों तारे हैं और अनगिनत ग्रह हैं, सभी चलते रहते हैं, कभी रुकते नहीं है।


प्रकृति का नियम है कि जो रुक गया, उसका असफल होना या नष्ट होना तय है।


यदि आप अपने Goal को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज से ही अपनी कमर कस लीजिये और खुद से वादा कीजिये कि रुकना कभी नहीं है।



विवेकानंद जी ने सही ही कहा है, “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको।”


सोचो कि जो लोग अपना लक्ष्य केवल इसलिए छोड़ देते हैं कि “इसके लिए चलना बहुत पड़ेगा”, इससे ज्यादा बड़ी असफलता कोई नहीं हो सकती…….क्योंकि सफलता व असफलता तो बाद की बात है, खुद को बिना प्रयास के असफलता की ओर धकेल देना, इससे बुरा कुछ हो ही नहीं सकता।


आपका दिल आपका सबसे बड़ा दोस्त है, वह आपके लिए, केवल आपके लिए हमेशा धड़कता रहता है ताकि आप अपनी मंजिल प्राप्त का सकें।


आपके शरीर के खून की हर एक बूँद हमेशा चलती रहती है, कभी नहीं रुकती, किसके लिए? केवल आपके लिए।


आपके शरीर के बहुत से अंग हमेशा चलते रहते हैं और संदेश देते रहते हैं कि लगातार चलना ही सफल जीवन है।


आपके कान हमेशा सुनते हैं और आपकी आँख हमेशा देखती है। किसके लिए? केवल और केवल आपके लिए ताकि आप सफलता की ओर हमेशा बिना रुके बढ़ते रहे।


दोस्तों! अब मैं आपको फिल्म “सफर” के एक गाने के बारे में बताना चाहता हूँ जिसे जिसे “मन्ना डे” ने गाया है, जरा इसकी Motivational Lines को तो पढ़िए–


नदिया चले चले रे धारा


चन्दा चले चले रे तारा


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……..


जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है


आँधी से तूफां से डरता नहीं है


तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें


मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा……….


पार हुआ वो रहा जो सफ़र में


जो भी रुका फिर गया वो भंवर में


नाव तो क्या बह जाये किनारा


बड़ी ही तेज़ समय की है धारा


तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा।universalexpress.page


पुलिस-प्रशासन ने जबरन डलवाए वोट

 पुलिस-प्रशासन ने जबरन डलवाए वोट


प्रतापगढ़ !  वोटरों ने किया मतदान का वहिष्कार तो प्रशासन को आया गुस्सा । पुलिस-प्रशासन ने जबरन दिलवाए वोट। ग्रामीणों को पीटा और जबरन पोलिंग बूथ पर ले जाकर दिलवाए अठारह वोट। विश्वनाथगंज विधानसभा के लढ़वत पोलिंग बूथ का मामला। विकास कार्य न होने और पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया है वोट का वहिष्कार। दोपहर दो बजे के बाद भारी पुलिस बल ने किया तांडव। महिलाओं और युवकों को पीटा। गांव में दहशत और आक्रोश।


शिव मोहन universalexpress.page


बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन

बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का निधन


वाराणसी ! जाने माने भोजपुरी गायक पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हीरालाल यादव का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हीरालाल का निधन आज वाराणसी में हुआ, वह काफी लोकप्रिय भोजपुरी गायक थे, उन्हें बिरहा सम्राट कहा जाता था। वह मुख्य रूप से लोकगीत बिरहा गाते थे। हीरालाल यादव को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया था।हीरालाल यादव काफी समय से बीमार चल रहे थे, पिछले कई महीनों से वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीरा लाल यादव को फोन करके उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था। आज सुबह करीब 10 बजे हीरालाल यादव ने अपने घर पर अंतिम सांस ली। हीरालाल यादव की पत्नी श्रीमती श्यामा देवी हैं जिनकी उम्र 86 वर्ष है और वह भी काफी समय से बीमार हैं।हीरालाल यादव को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड से इसी वर्ष जनवरी माह में सम्मानित किया गया था। 2015 में हीरा लाल यादव को उत्तर प्रदेश सरकार ने संगीत के क्षेत्र में हीरालाल यादव के योगदान की वजह से यश भारती सम्मान से नवाजा था। हीरालाल मूलरूप से वाराणसी के हरहुआ ब्लाक के बलवरिया के रहने वाले थे, उनका जन्म चेतगंज स्थित सरायगोवर्धन में हुआ था।universalexpress.page


 


दिल्ली में 16 महिलाएं आजमा रही किस्मत

दिल्ली में 16 महिला प्रत्याशी आजमा रही किस्मत


लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली सभी सीटों पर कुल 164 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ! जिनमें 16 महिलाएं भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं!इनमें से कुछ तो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं जबकि कुछ महज चर्चा में आने के लिए चुनावी दौड़ में शामिल हैं! उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से एक-एक महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं!तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रही कांग्रेस नेता शीला दीक्षित उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से एकमात्र महिला उम्मीदवार हैं!
पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से कुल 26 उम्मीदवार हैं !जिनमें महिला उम्मीदवार के रूप में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया की दीप्ति नडेला, प्रिज्म पार्टी की नीरू मोंगिया, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की मंजू छिब्बर चुनाव मैदान में हैं!
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी समेत दो महिला उम्मीदवार हैं!. इस क्षेत्र में कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं! दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 27 प्रत्याशियों में दो महिला उम्मीदवार हैं. इस सीट से जय महा भारत पार्टी की सुमन यादव और जन सम्मान पार्टी की सुमेधा बोध चुनाव मैदान में हैं!universalexpress.page


अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना :आयुक्त

अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना:आयुक्त 


अलीगढ़ !बिल्डिंग मैटेरियल रखने से पहले और तोड़ने से पहले लेनी होगी अनुमति। नगर आयुक्त ने मुस्लिम क्षेत्रों में किया निरीक्षण। धोरामफी में व्यवस्थाओं के संबंध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पीआरओ से लिया फीडबैक। धोरामफी क्षेत्र में सफाई के विशेष इंतजाम करने की हिदायत। बिना अनुमति सड़क की पटरी पर निर्माण सामग्री रखने पर होगा जुर्माना- नगर आयुक्त। छापेमार कार्यवाही कर जब्त होगी निर्माण सामाग्री-नगर आयुक्त। रमजान पर शहरवासियों को बेहतर नगर निगम जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश पटेल जी ने सुबह सुबह महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दोदपुर, मेडिकल रोड सर सैयद नगर, न्यु सर सैयदनगर, निजामी की पुलिया, इकरा पब्लिक स्कूल रोड, धोरामफी, क्वारसी बाईपास, बेगपुर, केल नगर,जीवनगढ़, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि क्षेत्रों में रमजान पर नगर निगम द्वारा कराई जा रही सफाई पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जी को कई भवन स्वामियों द्वारा भवन की निर्माण सामग्री सड़क पर रखी हुई मिली और कुछ भवन स्वामियों द्वारा अपने भवन को तोड़ा जा रहा था जो मलवा सड़क व नाली में पड़ा हुआ था। जिस पर नगर आयुक्त जी ने मौके पर ही जमकर भवन स्वामी को फटकार लगाते हुए अधिनस्थओं को ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जो बिना अनुमति भवन तोड़ रहे हैं और उसका मलवा सड़क व नाले नाली में डाल रहे हैं। नगर आयुक्त ने ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें नोटिस व जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने सड़क पर बिल्डिंग मैटेरियल रख कर अतिक्रमण करने वालों को सचेत करते हुए कहा अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा नगर निगम रात में छापेमारी कार्रवाई करते हुए उनके बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त कर लेगा। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा सीएनडीएस वेस्ट रूल्स के अंतर्गत भवन स्वामी को भवन निर्माण एवं भवन तोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित करना होगा कि वह अपना निर्माण सामग्री नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल पर ही रखें उन्होंने बताया निर्माण सामग्री सड़क पर रखने के कारण जन सामान्य को काफी असुविधा होती है। जिस को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा जनहित में निर्माण सामाग्री/सीएनडीएस वेस्ट शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से कंट्रोल रूम, स्टाफ, व हेल्पलाइन नंबर जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया किसी भी सूरत में शहर के किसी भी हिस्से में बिना नगर निगम की अनुमति के भवन स्वामी अपने भवन को न तो तोड़ेगा और न ही सार्वजनिक सड़क पर निर्माण सामाग्री रखेगा। नगर आयुक्त जी ने यह भी बताया दोदपुर से मेडिकल रोड व केला नगर चौराहे तक जो भवन स्वामी अपने भवन को तोड़ रहे हैं उनके द्वारा मलवा सड़क पर रख दिया गया है उसको स्वयं उठवाले- अन्यथा सरकारी मशीनरी द्वारा भरवा लिया जायेगा।universalexpress.page


असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन?

 असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन ?


सतना ! ओपी तीसरे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज हैं या पं. मोहनलाल तिवारी ? सोशल मीडिया में यह सवाल इन दिनों चर्चा का अच्छा खासा विषय बना हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज से जुड़े पदाधिकारी पं. गजेंद्र शर्मा जहां अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा को अपना रजिस्टर्ड संगठन बताते हैं, तो वहीं खुद को इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष मानने वाले पं. मोहनलाल तिवारी इसी संगठन को अपना बताते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है ?


सनसनीखेज किस्म के इस मामले में 'साहब सलाम विन्ध्य' ने जब पं. कुलदीप भारद्वाज के संगठन से जुड़े पदाधिकारी पं. गजेंद्र शर्मा से स्पष्टीकरण चाहा तो उन्होंने दो टूक कहा कि उनका संगठन असली है और इसकी असलियत के उनके पास प्रमाण भी हैं। उन्होंने खुले शब्दों में पं. मोहनलाल तिवारी के संगठन को फर्जी बताया। प्रदेश महामंत्री पं. गजेंद्र शर्मा ने कहा यह सच है कि पं. मोहनलाल तिवारी और उनकी टीम में शामिल लोग उनके इस संगठन से जरूर जुड़े रहे, लेकिन संदिग्ध गतिविधियों के चलते उन्हें संगठन से बाहर कर दिया गया। अब वे हमारे इस रजिस्टर्ड संगठन को अपना बता खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर समाज को गुमराह करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। अपनी सफाई में उन्होंने हाईकोर्ट से संगठन को मिले एक आदेश की प्रति भी व्हाट्सएप पर पेश की और कहा वक्त आने पर वे संगठन का हर दस्तावेज प्रेस को उपलब्ध करवा देंगे। उधर पं. मोहनलाल तिवारी भी इस संगठन को अपना बताते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद वे 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में संगठन के कथित सनसनीखेज सच का खुलासा करेंगे। उन्होंने अपनी बात को विराम देते हुए कहा कि उनके पास भी रजिस्टर्ड संगठन के दस्तावेज उपलब्ध हैं।


ऐसे आया मामला सुर्खियों में
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संगठन का मामला सोशल मीडिया में तब सुर्खियों में आया, जब एक ही नाम से संचालित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. कुलदीप भारद्वाज ने सतना के रामावतार त्रिपाठी को पद से निष्काषित किया और फिर इसी नाम के संगठन के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. मोहनलाल तिवारी द्वारा रामावतार त्रिपाठी को राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया। पं. मोहनलाल तिवारी के संगठन में मनोनीत राष्ट्रीय महामंत्री रामावतार त्रिपाठी कहते हैं कि सतना में तो इसी नाम से ब्राह्मण समाज के कई संगठन चल रहे हैं। लेकिन कोई भी संगठन अपनी संस्था का पंजीयन नहीं दिखा पा रहा है।universalexpress.page


शुक्रवार, 10 मई 2019

किर्गिस्तान में होगी एससीओ की बैठक

इस महीने किर्गिस्तान में एससीओ


की बैठक में हो सकती है सुषमा और  कुरैशी की बात


नई दिल्ली ! इस महीने के अंत में किर्गिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री अलग से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। यह बात पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कही है।प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनकी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज 21-22 मई को होने वाली एससीओ की बैठक के सिलसिले में किर्गिस्तान में होंगे। दोनों नेता सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वे द्विपक्षीय बातचीत भी कर सकते हैं।


प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि कुरैशी और स्वराज के बीच औपचारिक मुलाकात का कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं है। पाकिस्तान में पनाह पाए आतंकी संगठनों के भारत में लगातार हमलों के चलते दोनों देशों की बातचीत कई वर्षो से रुकी हुई है।universalexpress.page


 


मंडोला किसान सत्याग्रह आंदोलन


किसान सत्याग्रह आंदोलन ,मंडोला


गाजियाबाद! उपजिलाधिकारी लोनी लुत्फुल्लापुर नवादा गांव में भरे जहरीले गंदे पानी का मौका मुआयना करने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ पहुँचे और खेकड़ा जिला बागपत से आ रहे जहरीले पानी के नमूने भी लिए । यह जहरीला गन्दा पानी प्राकृतिक बसी नाले में खेकड़ा जिला बागपत में लगी कपड़ा फैक्ट्रियो से डाला जा रहा है जिससे जिला गाजियाबाद के नोरसपुर,नवादा,मीरपुर,
मंडोला , मंडोला विहार योजना,ट्रोनिका सिटी प्रभावित हो रहे हैं सबसे ज्यादा नवादा गांव इस जहरीले पानी से प्रभावित है इस गांव में सायद ही कोई परिवार ऐसा हो जिसमे चर्म रोग ,मानसिक रोग , कैंसर आदि घातक बीमारियो से लोग न जूझ रहे हों ,कई लोग गांव से पलायन भी कर चुके हैं नवादा गांव में रहने का मतलब है कि 50 से 60 साल की उम्र में ही जीवन लीला समाप्त हो जाना आज नवादा गांव में एक भी व्यक्ति ऐसा नही है जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो ।
इस जहरीले गंदे पानी से इतनी बदबू दार गैस वातावरण में हवा को भी दूषित कर रही है जिसके कारण लगातार लोनी की हवा प्रदूषित हो रही है और लोनी में वायु प्रदूषण शिखर पर है यह नाला लोनी से उत्तर पश्चिम दिशा में है अधिकतर हवा का बहाव भी इस दिशा से चलने के कारण भी लोनी प्रदूषित शहर बनकर रह गया है।
गत वर्ष किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला के सत्याग्रही किसानो ने इस जहरीले पानी को गाजियाबाद की सीमा में आने से रोकने का प्रयास किया था सत्याग्रही किसान दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिटटी भरकर नाला बन्द करने नोरसपुर गांव के पास बागपत की सीमा में ही रोकने के लिए पहुँच गए थे तत्कालीन SDM सतेन्द्र कुमार सिंह ने जल्द स्थाई समाधान कराने के अस्वासन पर सत्याग्रहियों को नाला न रोकने के लिए मना लिया अपरजिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र शर्मा की अध्यक्ष्ता में ट्रॉनिकसिटी प्रशासनिक भवन में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई थी बैठक में UPSIDC व् ,आवास विकास परिषद के अधिकारी व् खेकड़ा तहसील के SDM आदि भी मौजूद रहे थे बैठक में नाले का स्थाई समाधान होने से पहले नाले की सफाई कराने पर सहमति बनी थी जिसके लिए आठ दिन का समय अधिकारियो ने दिया था लेकिन अस्वासन पर बैठक के बाद कोई अमल नही किया गया ।
लगातार अधिकारियो के चक्कर काट रहे प्रभावित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमण्डल किसान नेता नीरज त्यागी के नेतृत्व में दिनांक 8/5/2018 को उपजिलाधिकारी लोनी से मिला और क्षेत्र की ज्वलन्त समस्या से लिखित व् मौखिक रूप से अवगत कराया था जिस पर आज प्रशासनिक अधिकारियो ने मुस्तैदी दिखाते हुए नवादा गांव में भरे जहरीले पानी का मौका मुआयना किया व् पानी में हानिकारक तत्वों की जाँच कराने के लिए नमूने भी लिए । उपजिलाधिकारी ने जल्द समाधान कराने का अस्वासन दिया और कहा मेरी संवेदना आपके साथ है इस ज्वलन्त समस्या से निजात दिलाने के लिए हरसम्भव प्रयास करूँगा।
इस मौके पर किसान नेता नीरज त्यागी,नुकूल भैया राकेश त्यागी,रामनरेश , गौरव, राहुल , आदि मौजूद रहे।


नीरज त्यागी
universalexpress.page


अंबेडकरनगर में मतदान की तैयारी पूरी

अंबेडकर नगर मतदान के लिए तैयार


अम्बेडकर नगर! लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 12 मई को अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। एक पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि अम्बेडकर नगर जिले में कुल 1147 मतदान केंद्र बनाए गए हैं!जिनमें 2008 मतदेय स्थल हैं! जिसमे संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र का आलापुर विधानसभा क्षेत्र भी सम्मिलित है। इन सभी मतदेय स्थलों पर मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।



चप्पे चप्पे पर रहेगा सुरक्षा का इंतजाम



पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि अम्बेडकरनगर जिले में 12 मई को छठे चरण को होने वाले मतदान के लिए पांचों विधानसभाओं में शान्ति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल ,पीएसी, अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है । मतदान में अभी चार दिन बचे हुए है , अभी से ही शहर ही नहीं गांवों में भी अर्ध सैनिक बालों के फ्लैग मार्च हो रहे है , पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 2008 मतदेय स्थल है और 1147 मतदान केंद्र है इसके अलावा हर संवेदनशील केंद्रों के अलावा हर साम्प्रदायिक क्षेत्रो में किसी घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त फ़ोर्स की व्यवस्था की गई है ।universalexpress.page


बस्ती में रैली को संबोधित करेगी प्रियंका

बस्ती में रैली को संबोधित करेंगी प्रियंका
बस्ती ।आज बस्ती आएंगी प्रियंका गांधी वाड्रा ! कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बस्ती जिले में प्रथम आगमन होगा आज।राजकीय इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा!काग्रेस प्रत्याशी के राज किशोर सिंह के लिए जनसभा को सम्बोधित करेगी !काग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम ! एसपीजी सुरक्षा के कमांडो बस्ती पहुचे बस्ती ।एसपीजी ने मंच को लिया अपने सुरक्षा घेरे में।जनसभा की सफल बनाने में काग्रेस प्रत्याशी राज किशोर सिंह ने झोंकी अपनी ताकत।


 विवेक गुप्ता universalexpress.page


 


लोनी विधायक ने दिल्ली में मांगे वोट

 


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मांगे मनोज तिवारी के लिए वोट, कहा इस लोकसभा चुनाव में केजरीवाल की झूठ की राजनीति का होगा, अंत


उत्तर पूर्वी दिल्ली ! उत्तर प्रदेश में दर्जनों लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। गुरुवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली के गोपालपुर, जगतपुर, शक्ति नगर, गली अहिरान सहित दर्जनों स्थानों में जनसंपर्क और जनसभा कर भारी मत से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।


भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रहे लेकिन किसी के काम नहीं रुके और ना ही इनमें से किसी ने पूर्ण राज्य ना होने को कभी अपनी नाकामी छिपाने का जरिया बनाया। लेकिन केजरीवाल ने पूर्ण राज्य की बात कर पिछले चार सालों की नाकामियों को छिपाने की कोशिश की है। केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से दिल्लीवासियों को वंचित रखा गया है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से 70 वादें किए थे आत वह 3 भी पूरी नहीं कर पाए है, यह एक संस्थान की रिपोर्ट कहती है। उत्तर पूर्वी दिल्ली को जाममुक्त करने के लिए सिग्नेचर ब्रिज से लेकर सड़कों तक हमने विकास का खाका खिंचा है। इसलिए दिल्लीवासी भाजपा को सातों सीट देकर केजरीवाल की झूठी राजनीति का पर्दाफाश करने वाले हैं।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह नाकामपंथी और झुठपंथी लोग है जो देश की राजनीति बदलते-बदलते खुद ही बदल गए। अब आम आदमी पार्टी अराजक लोगों की पार्टी बन कर रह गई है। दिल्लीवासियों की भावानाओं से खेल कर झूठे सपने दिखाने वालों की राजनीति इस बाद दिल्ली की जनता स्वंय खत्म कर देगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति इनकी नफरत ही इन्हें ले झूबेगी। एक ओर जहां पूरे देश में आयुष्मान भारत के कार्डधारियों को 5 लाख तक का बीमा मिल रहा है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने अहंकार और भाजपा विरोध के सामने 5 लाख रूपये का बीमा कार्ड से दिल्ली के गरीब, दलित और शोषित जनता को वंचित रखा। इन्होंने देश की अखंडता को खंडित करने वाले टूकड़े-टूकड़े गैंग को जाकर समर्थन दिया, देश की हर संस्था और व्यक्तियों पर झूठे आरोप लगाए और फिर अदालत की फटकार पर माफी मांगी। हर चुनाव से पहले जब यह हारने लगते है तो स्वंय पर अपने ही कार्यकर्ता से हमला करवा लेते है, दिल्लीवासी झूठपंथी लोगों को जान चुकी है पिछले साढ़े चार साल में समझ चुकी है कि कैसे उन्हें फ्री वाई-फाई, 15 लाख सीसीटीवी, महिलाओं की सुरक्षा, लोकपाल, प्रदुषण नियंत्रण, अनुबंध कर्मचारियों को पक्का करने, नए अस्पताल और कॉलेज के नाम पर उनके साथ आम आदमी बनकर ठगी की गई है। इस बार दिल्ली की जनता तय कर चुकी है कि फिर एक बार दिल्ली की सातों सीट मोदी जी को देकर एक नए भारत के निर्माण में साझीदार बनेंगे और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से जन-जन के साथ खड़े रहने वाले हमारे भाई मनोज तिवारी जी फिर एक बार भारी मतों से विजयी होंगे।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी, किसान जिलाउपाध्यक्ष सत्यप्रकाश चौधरी, वीरेश भाटी ने भी भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।universalexpress.page


 


भाजपा मजदूर -किसान विरोधी है

मोदी ग्रुप द्वारा फैक्ट्रियों का स्क्रेप बेचने का मामला ।
भाजपा सरकार मजदूर, किसान विरोधी है !
मजदूरों का हितों का ध्यान सिर्फ इंटक ही करती है!


सुरेश शर्मा


मोदीनगर । अपने कैम्प कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ही मजदूरों के हितों का ध्यान रखती है । भाजपा सरकार मजदूर, किसान मजदूर विरोधी है।जिसका जीता जागता उदाहरण मजदूर दिवस के अवसर पर मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स कम्पनी लिमिटेड गेट पर मिला, जब मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर अपने श्रमिक नेताओं के नेतृत्व में मिल गेट पर प्रथम तल पर स्थित प्रबंधक मण्डल कार्यालय में ज्ञापन देने पहुँचे ।
मजदूरों की मांग थी कि जब तक मिल प्रबंधक मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स कम्पनी लिमिटेड, क्लाथ मिल इकाई का स्क्रेप (डिमोलिस्ट बिल्डिंग मलबा मशीनरी इत्यादि) को न बेचा जाये, तब तक मजदूरों का बकाया भुगतान न मिल जाये । जब मजदूर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने प्रथम तल पर जा रहे थे इसी बीच उनको शस्त्रों से लेस सुरक्षा कर्मियों के भेष में गुण्डों ने उन्हें रोक दिया और मजदूरों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे शस्त्र फायरिंग से निकले छर्रो से एक मजदूर सहित  सड़क पर जा रही दो महिला घायल हो गयी ।
यहाँ तक कि सुरक्षा कर्मियों के भेष में  गुण्डों ने पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की । जब कि देश में चुनाव चल रहे हैं और पूरे देश में आचार संहिता लागू है । देश में आचार संहिता के चलते शस्त्र थानों या बन्दूकों की दुकानों पर जमा है । आचार संहिता के चलते सुरक्षा कर्मी के भेष में गुण्डें खुलेआम शस्त्र लेकर घूम रहे हैं । यह एक गंभीर मामला है और जांच का विषय है । कि निहत्थों मजदूरों पर शस्त्रों से फायरिंग शुरू कर दी । यहाँ पर उपस्थिति मजदूरों जैसे तैसे अपनी जान बचायी । घटना की रिपोर्ट धाना मोदी नगर में दर्ज है ।
हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स कम्पनी लिमिटेड (कपड़ा मिल इकाई) के प्रबंध निदेशक करोड़ों रूपये का स्क्रेप तो बेच रहे हैं परन्तु मजदूरों का बकाया भुगतान देने के लिए तैयार नहीं है , सिर्फ लिपापोती कर रहे हैं । स्क्रेप को बिकवाने में अपने नीजी स्वार्थ में भाजपा नेता मिल प्रबंध निदेशक का खुल कर साथ दे रहे हैं पर यह नहीं कह रहे कि स्क्रेप बेचने पर पूर्व में करोड़ों रूपये एंडवास के रूप में आया है ? उस धनराशि में से पहले मजदूरों के मेहनत का बकाया भुगतान कर दें । मजदूरों का हितों का ध्यान न रखते प्रशासन भी मिल का स्क्रेप निकलवाने के लिए पूंजीपतियों का साथ दे रहा हैं ?
गत वर्ष मोदी पेंट एण्ड वार्निश फैक्टरी प्रांगण में मजदूरों द्वारा चलाये जा रहे आमरण अनशन को दिनांक 19-8-2017 को भाजपा के नेताओं एवं मंत्री ने यह आश्वासन देकर मजदूरों का आमरण अनशन को समाप्त कराया गया था, कि मोदी पेंट एण्ड वार्निश फैक्टरी और मोदी इलक्ट्रोड फैक्टरी को शिघ्र चालू करा दिया जाएगा, परंतु अभी तक प्रबंधकों द्वारा तीनों फैक्ट्रियों को नहीं चलाया गया है । भाजपा नेता मिल प्रबंध निदेशक की भाषा बोल रहे हैं कि फैक्ट्रियों का स्क्रेप को निकलने दो, बाद में मजदूरों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा ।
जब चुनाव नजदीक आते हैं तो नेतागण वोट के खातिर मजदूरों के हितों की बात करते हैं, फिर जब चुनाव समाप्त हो जाते हैं तो फैक्ट्रियों के प्रबंधकों की वकालत करते दिखाई देते मिल जाएंगे । मजदूरों का कहना है कि इसका जवाब आगामी चुनाव में दिया जाएगा और हमारा इस्तेमाल तो नेतागण अपने स्वार्थ के लिए करते हैं ।
आज फैक्ट्रियों के मजदूरों के परिवार भुखमरी के कागार पर है । जैसे तैसे मजदूर अपने परिजनों का पालन- पोषण कर रहे हैं । आज नेता मोदी ग्रुप की फैक्ट्रियों के स्क्रेप निकलवाने के लिए फूल जोर वकालत करते दिखाई देते नजर आ जाएंगे ।universalexpress.page


चुनाव खर्च से कराहता राजकोष


धनाभाव में लटकती तमाम मूलभूत समस्याएं बढ़ता भ्रष्टाचार धनपशुओं की कर्जमाफी एवं चुनावी खर्च से कराहते राजकोष


देश का दुर्भाग्य कहा जाएगा कि देश के आम जनमानस खासतौर से गरीबों मजदूरों किसानों ग्रामीणों से जुड़ी तमांग जन समस्याओं का निदान धनाभाव में नहीं हो पा रहा है। सरकार चाह कर भी आजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद अब तक धना भाव में इन मूलभूत समस्याओं का निदान करके देश की जनता को राहत नहीं दे पा रही है। दूसरी तरफ जहां हमारे देश का करोड़ों रुपया बड़े-बड़े धनपशु लोग लेकर विदेश भाग रहे हैं तो वही दूसरी ओर करोड़ों अरबों रुपया उद्योगपतियों का हर साल माफ किया जा रहा है। इतना ही नहीं करोड़ों अरबों रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर सरकारी खजाने को खाली कर रहा है और हर 5 साल देश का अरबों खरबों रुपया राजनीतिक दल अपनी राजनीति को चमकाने एवं चुनाव लड़ने पर पानी की तरह बहा कर चुनाव जीतने पर खर्च कर रहे हैं। इसी तरह सरकारी खजाने का करोड़ों अरबों रुपया चुनाव कराने के नाम पर खर्च हो रहा है। सरकारी खर्चा एवं लूट सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद घटने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रही है। बीते पिछले 5 वर्षों के अंदर करोड़ों अरबों रुपया जहां लुट चुका है वहीं करोड़ों रुपया भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ चुका है जिसे सरकार चाहकर भी रोक नहीं सकी है। इस लोकतांत्रिक देश में चुनाव कराने के नाम पर होने वाला सरकारी खर्च आजादी के बाद से ही लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका सीधा कुप्रभाव सरकारी सरकारी खजाने एवं अर्थ व्यवस्था पर पड़ रहा है।सरकारी खर्चों एवं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े धन का सारा बोझ देश की जनता को उठाना पड़ता है और उसकी भरपाई विभिन्न रूपों से उसे ही करनी पड़ती है। आजादी मिलने के बाद पहली बाद शुरू हुए चुनाव में सरकारी खजाने का मात्र 12 लाख रुपए ही खर्च हुए थे इसके बाद अगले चुनाव में यह बढ़कर 17 लाख फिर 22 लाख रुपए खर्च हुए थे। यह चुनावी खर्चा आजादी के बाद से ही लगातार घटने की जगह बढ़ता ही जा रहा है और इस बार हो रहे लोकसभा चुनाव में यह खर्चा बढ़ कर 5 हजार करोड़ हो गया है और आशा की जाती है कि भविष्य में होने वाले चुनाव मे खर्चा वर्कर आसमान छूने लगेगा।सभी जानते हैं कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव ग्राम पंचायत से लेकर देश की सबसे बड़ी पंचायत के साथ ही देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक के लिये होते हैं और र चुनाव के बाद मंहगाई बढ़ जाती है। विभिन्न चुनाव के नाम पर खर्च होने वाला सरकारी खजाने का पैसा जो भ्रष्टाचार एवं फिजूलखर्ची की बलि चढ़ता जा रहा है इसी पैसे से जनमानस से जुड़ी तमाम विकास योजनाओं को पूरा किया जा सकता है। इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि आजादी मिलने के छ दशक बाद भी ग्रामीण स्तर पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण हजारों लोग हर साल बेमौत मार रहे हैं और तमाम विकास योजनाओं को पूरा नहीं किया जा रहा है। आज भी जहां तमाम नदियों में पुल न होने से लोगों को जान हथेली पर रखकर जानलेवा लकड़ी के पुल बनाकर नदी पार करना पड़ रहा है तो वहीं गांव में अस्पतालों में दवाओं एवं अन्य संसाधनों का अभाव बना हुआ है। अगर हम स्वास्थ्य की चर्चा करें तो ग्रामीण स्तर पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं डाक्टरों एवं उपकरणों का अभाव बना हुआ है जिसे सरकार पूरा नहीं कर पा रही है जिसका खामियाजा गांव कस्बों में रहने वाले मेहनतकश गरीब मजदूर किसानों मजदूरों उठाना पड़ रहा है। सभी जानते हैं कि देश की सबसे अधिक जनता गांव कस्बों में निवास करती है और विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रहती है क्योंकि हष्टपुष्ट निरोगी रहने के लिए उसे पर्याप्त पौष्टिक भोजन नहीं मिल पाता है। सरकार भले ही अरबों खरबों रुपया इन लोगों के स्वास्थ्य पर खर्च कर रही हो इसके बावजूद आज तक ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में न तो सभी बीमारियों इलाज के लिए डॉक्टरों की व्यवस्था है और न ही पर्याप्त दवाएं एवं उपकरण ही मौजूद हैं। इतना ही नहीं इन अस्पतालों में आजादी के इतने दिन बीतने के बावजूद भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी तरह उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। न तो हर तरह की जांचे हो पा रही हैं और न ही जांच करने वाली मशीन भी उपलब्ध हो पा रही है। प्राथमिक अस्पतालों को कौन कहे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है और जिसका दुष्परिणाम गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। एक तरफ तो सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नाम पर अरबों खरबों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में सभी तरह की बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीनें तक उपलब्ध नहीं है जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को इधर उधर भटकना पड़ रहा है।इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीण स्तर पर कौन कहे मुख्य मार्गों एवं राजमार्ग के किनारे ट्रामा अस्पताल उपलब्ध न होने से रोजाना होने वाली दुर्घटनाओं से तमाम लोग अकाल काल के गाल में समा रहे हैं। ग्रामीण स्तर के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें जिला अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पर्याप्त दवाएं उपलब्ध न होने के कारण लोगों को प्राइवेट मेडिकल स्टोरों का सहारा लेना पड़ रहा है जहां पर दो के बदले 2सौ की दवा खरीदनी पड़ रही है। जनमानस से जुड़ी हुई अन्य तमाम योजनाओं का धना भाव में पूरी नहीं हो पा रही है और सरकारी खजाने का जितना पैसा चुनाव कराने रूम भ्रष्टाचार में खर्च हो जाता है उसी पैसे से जनमानस की जिंदगी से जूही तमाम समस्याओं का निदान किया जा सकता है। 

भोलानाथ मिश्रuniversalexpress.page


गुरुवार, 9 मई 2019

आचार संहिता के कारण आयोग के स्पष्ट निर्देश

लीगल सोर्स व यूज के प्रमाण के बिना जब्त होगी 50,000 से अधिक की नकदी : संजय जून
नकदी लेकर चलने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी संजय जून ने अधिकारियों को दिए निर्देश, मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक रहे सजग और सतर्क
डीसी ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए आज थम जाएगा प्रचार


 


झज्जर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 50,000 रुपए से अधिक नकदी लेकर चलने के लिए साथ में मान्य दस्तावेज अनिवार्य होने चाहिए जिनमें लीगल सोर्स और यूज का प्रमाण शामिल है। नकली लेकर चलने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र, कैश विड्रॉल का प्रूफ जिसमें बैंक की पर्ची या मैसेज तथा यूज का प्रूफ नहीं होने पर नकदी को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने यह बात गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सैक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर, एसएसटी आदि अधिकारियों की बैठक के दौरान कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 10-11-12 मई को निर्वाचन विभाग का टोल फ्री नंबर 24 घण्टे काम करेगा। निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या सूचना इस नंबर पर दी जा सकेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी अधिकारियों व टीमों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विधानसभावार 12 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों का अपडेट किया। उन्होंने जिला के सभी 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 66 सेक्टर सुपरवाइजर, 33 फ्लाइंग स्कवाड टीम (एफएसटी), 12 स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), 04 एकाउंटिंग टीम, 04 वीडियो सर्विलांस टीम को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक पूरी गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 10 मई शुक्रवार को सांय पांच बजे थम जाएगा। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दल या उम्मीदवार इस समय सीमा का उल्लंघन न करे। उन्होंने पोल मॉनीटरिंग एप का ट्रायल भी बैठक के दौरान कराया तथा इस एप का ट्रायल कल भी होगा। यह एप मतदान के दिन सूचना अपडेट करने में बेहद कारगर साबित होगा। इस अवसर पर एसडीएम बादली जगनिवास, एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम अश्वनी कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


 झज्जर में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून।


मतदाता जागरुकता के लिए अनूठी पहल 
बेरी के मॉडल बूथ पर वोटर स्लिप के साथ मतदाताओं को भेजा गया निमंत्रण पत्र
बेरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 91 को बनाया गया मॉडल
मॉडल बूथ पर पंजीकृत 1034 मतदाताओं को भेजा गया निमंत्रण पत्र


बेरी (झज्जर)। लोकसभा आमचुनाव 2019 के छठे चरण के तहत 12 मई को होने वाले मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह पैदा करने के लिए झज्जर जिला के 67- बेरी विधानसभा में एक अनूठा प्रयोग किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए मॉडल के तौर पर बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 91 पर पंजीकृत मतदाताओं तक वोटर स्लिप के साथ-साथ एक निमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डा. राहुल नरवाल द्वारा जारी निमंत्रण पत्र में मतदान केंद्र पर पंजीकृत सभी मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया गया है।
एसडीएम डा. राहुल नरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आप करें मतदान-लोकतंत्र बने महान थीम पर आधारित निमंत्रण पत्र का उद्द्ेश्य मतदाताओं में मताधिकार व लोकतांत्रिक प्रणाली के लाभ का महत्व समझाया गया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदान केंद्र संख्या 91 को मॉडल के तौर पर बनाया गया है। गांव भागलपुरी व आस-पास के मतदाता इस मतदान केंद्र के तहत पंजीकृत है। मतदान केंद्र पर नियुक्त बीएलओ वोटर स्लिप के साथ-साथ यह निमंत्रण कार्ड भी मतदाताओं तक पहुंचा रहे है। मॉडल बूथ संख्या 91 पर 1034 मतदाता पंजीकृत है। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 582 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 452 है।
एसडीएम ने बताया कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन बूथ संख्या 91 पर सबसे बुजुर्ग पुरूष व महिला मतदाता को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही जिस मतदाता का जन्म पहली जनवरी 2001 को हुआ हो और वह पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगा उस मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी भी दी जाएगी।
लोकतंत्र में मततंत्र के महत्व पर विशेष बल
निमंत्रण पत्र तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कनिष्ठ लेखाकार एसएन कौशिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता पर विशेष बल दिया जा रहा है। लोकतंत्र में मततंत्र पर आधारित निमंत्रण कार्ड में मतदान के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। वैवाहिक निमंत्रण कार्ड की तर्ज पर लोकतांत्रिक व्यवस्था के महत्व को इस कार्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

 मतदाताओं को भेजा गया निमंत्रण पत्र।


डा. राहुल नरवाल, एसडीएम बेरी


मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए जिलाधीश ने जारी किए आदेश
झज्जर, 09 मई। जिलाधीश एवं उपायुक्त संजय जून ने लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के दिन जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किए है जिनमें मतदान के दिन मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए मतदाता, पोलिंग अधिकारी, प्रत्याशी व उसके इलेक्शन एजेंट व एक पोलिंग एजेंट, भारत निर्वाचन आयोग या जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति, डद्मूटी पर तैनात जनसेवक, मतदाता की गोदी में बच्चा, दृश्यता बाधित या चलने फिरने में असमर्थ मतदाता का सहायक आदि अधिकृत होंगे। इसके अतिरिक्त किसी प्रत्याशी, एजेंट या मतदाता के सुरक्षाकर्मी भी मतदान केंद्र में प्रवेश के लिए अधिकृत नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 11 मई की सांय से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक प्रभावी होंगे।

वाहनों के इस्तेमाल को लेकर जिलाधीश ने जारी किए आदेश


झज्जर। जिलाधीश एवं उपायुक्त संजय जून ने लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के दिन जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों के इस्तेमाल को लेकर आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किए है। जिसके तहत मतदान के दिन चुनाव लडऩे वाला उम्मीदवार पूरे संसदीय क्षेत्र में केवल एक वाहन का इस्तेमाल कर सकेगा। इसके अतिरिक्त उनका चुनाव एजेंट व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में केवल एक वाहन निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमति प्राप्त कर प्रयोग कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों, पुलिस व निर्वाचन डद्मूटी पर नियुक्त अधिकारियों के वाहन, आवश्यक सेवाएं जैसे होस्पिटल के वाहन, एंबुलेंस, मिल्क वैन, पानी के टैंकर, बिजली विभाग की गाडिय़ा, आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहन, पुलिस आदि के वाहन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, किसी प्रकार की एमरजेंसी में रिटर्निंग अधिकारी रोहतक द्वारा जारी अनुमति, निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य पत्रकारों के वाहन आदि वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।

जिलाधीश ने जारी किए आदेश


आज सांय से मतदान संपन्न होने तक शराब की बिक्री पर रोक
झज्जर, 09 मई। जिलाधीश एवं उपायुक्त संजय जून ने लोकसभा आमचुनाव 2019 के लिए 12 को होने वाले मतदान व 23 मई को मतगणना के दौरान जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब की दुकानों को एक निर्धारित अवधि के दौरान बंद रखने के आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 की धारा 54 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आदेश जारी किए है जिसके तहत जिला की सीमा के भीतर 10 मई की सांय छ: बजे से लेकर 12 मई को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सांय छ: बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसी तरह 23 मई को भी यह आदेश प्रïभावी रहेंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
universalexpress.page


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी की पूरी

मतदान प्रक्रिया की तैयारी पूरी 
एसडीएम बहादुरगढ़ तरुण पावरिया ने किया चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों को प्रोत्साहित
चुनाव सामग्री वितरण टीम की रिहर्सल आज झज्जर में


बहादुरगढ़ ! लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 मई को होने वाली मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बहादुरगढ़ तरुण कुमार पावरिया स्वयं ईवीएम सहित पोलिंग किट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। गुरूवार को एसडीएम श्री पावरिया ने झज्जर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में बने स्ट्रांग रूम व्यवस्था सहित पोलिंग पार्टी वितरण टीम द्वारा की जा रही तैयारियों पर कर्मियों को प्रोत्साहित किया।
एसडीएम श्री पावरिया ने बताया कि बहादुरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के सभी 216 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। मतदान केंद्रों के साथ ही 22 ईवीएम बहादुरगढ़ क्षेत्र के लिए रिजर्व में तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री संजय जून के मार्गदर्शन में प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी तरीके से की जा रही है। निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराना ही हमारा दायित्व है जिसे टीम वर्क के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की की जा रही है और एफएसटी टीम सहित अन्य टीमें पूरी मोनिटरिंग की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि पोलिंग पार्टी को दी जाने वाली चुनाव सामग्री के वितरण के लिए शुक्रवार, 10 मई को सांय 5 बजे रिसर्हल का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सामान के वितरण के साथ ही पोलिंग उपरांत चुनाव सामग्री जमा कराने संबंध्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
इस मौके पर तहसीलदार बहादुरगढ़ बंसीलाल, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, चुनाव कानूनगो मनोरमा रानी, पूनम चन्द गौड़, एमई ओमदत्त, एएसआर विनोद कुमार सहित अन्य सम्बंधित कर्मी मौजूद रहे।universalexpress.page


ब्राह्मणों ने पहली बार मनाई परशुराम जयंती

ब्राह्मण समाज ने पहली बार मनाई परशुराम जयंती


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! उच्च विद्यालय के मैदान मे मंगलवार को भगवान श्री परशुराम की जयंती का आयोजन किया गया।यह आयोजन ब्राह्मण समाज के लिए पहली बार था।भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर पूजन,महा आरती का आयोजन हुआ।वहीं महाप्रसाद का वितरण किया गया।भंडारा भी चला।श्री परशुराम की पूजन-अर्चना पंडित-अंजनी जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ।बताते चलें कि भगवान श्री परशुराम प्रतीक हैं पराक्रम का,और पर्याय हैं सत्य सनातन का । अक्षय तृतीया को जन्मे भगवान श्री परशुराम की शस्त्रशक्ति भी अक्षय है और शास्त्र सम्पदा भी अनन्त है। विश्वकर्मा के अभिमंत्रित दो दिव्य धनुषों की प्रत्यंचा पर केवल परशुराम ही बाण चढ़ा सकते थे। यह उनकी अक्षय शक्ति का प्रतीक है ,आपदामस्तक विष्णु ही प्रतिबिम्ब होते हैं,परन्तु मौलिक और विनम्र व्याख्या यह है कि परशु में शिव और राम में भगवान विष्णु समाहित है।भविष्य में समस्त ब्राह्मण एकत्रित होने के लिए प्रयासरत है।इसके लिए ब्राह्मण युवा दृढ़ संकल्पित है।मंच पर मंचासीन नवजवान संघर्ष मोर्चा के युवा नेता-छोटन उपाध्याय ने उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है।इस जयंती के अवसर पर ब्राह्मणों में एकता का भाव प्रकट करना जयंती का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि समाज के लिए मैं सदैव समर्पित हूँ।हर समय युवाओं को साथ देने का कार्य करूँगा,क्योंकि युवा ही समाज व देश का भविष्य है।उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि इसी मैदान में इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष भगवान परशुराम की जयंती में शामिल होकर युवाओं का साथ दूंगा।उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि ब्राह्मण प्राचीन समय से समाज को आगे बढ़ाता रहा है।ब्राह्मण समाज को अपने कर्तव्य से पथभ्रष्ट न होने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि समाज को निरंतर आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहना है।चाहे वह शिक्षा से जुड़ी समस्या हो या किसी प्रकार की समस्या हो पूर्ण रूप से हल करने की कोशिश करना हमसब का दायित्व है।वहीं युवा नेता-छोटन उपाध्याय के द्वारा उपस्थित सभी पत्रकारों व ब्राह्मण समाज के लोगों को भगवा रंग के गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही भगवान परशुराम को फरसाधरी समझते हुए फरसा वितरण कर जोरदार सम्मानित किया गया।इस प्रकार कुल 21 लोगों को फरसा व 101 लोगों को गमच्छा से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के कार्यकर्ता गण के द्वारा पूर्णरूप से विधि-व्यवस्था व आगंतुक का ख्याल रखा गया।उक्त कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात रात्रि के तकरीबन 9 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन भी किया गया।जागरण में चलकर आए पटना के शैलेश दुबे,कोलकाता के दीपमाला त्रिपाठी व भभुआ के विकास पांडेय सहित अन्य कलाकारों ने ऐसा जलवा बिखेरा की दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गए।राधाकृष्ण की पुष्प होली के साथ प्रारम्भ हुआ था रंगारंग कार्यक्रम।रात भर हजारों की संख्या में दर्शकों ने जागरण का भरपूर लुफ्त उठाया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्यरूप से समारोह के अध्यक्ष- चंद्रेश मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय,विकाश उपाध्याय,सुनील चौबे,मुरली पांडेय,अक्षयबर दुबे,छोटू पांडेय,लाला पांडेय,सचिन पांडेय,प्रकाश पांडेय,छुनु पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग व दर्शक गण उपस्थित थे।universalexpress.page


कामाख्या एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग

मिर्जापुर में कामाख्‍या  एक्‍सप्रेस के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला 


उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मिर्जापुर के नजदीक कैलाहाट में कामाख्‍या एक्‍सप्रेस के इंजन और जनरेटर रूम में गुरुवार दोपहर आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।आग लगने की घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ट्रेन ड्राइवर ने जेनरेटर रुम और और पार्सल कोच को ट्रेन के अन्य डिब्बों से काटकर अलग कर लिया।अब तक किसी प्रकार के कोई जानमाल की हताहत की खबर सामने नहीं आई है। इस हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेलवे रुट बाधित बताया जा रहा है। इस घटना की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं।universalexpress.page


राहुल को एससी से मिली राहत

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, दोहरी नागरिकता के मामले में याचिका खारिज


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता मुद्दे से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से रोक लगाने की मांग करने वाली इस याचिका को खारिज कर दिया। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा की तरफ से दायर याचिकाओं पर सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की। इस याचिका में कहा गया था कि कोर्ट गृह मंत्रालय को राहुल गांधी की नागरिकता से संबंधित शिकायत पर जल्द निर्णय लेने का निर्देश दे।


याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि किसी कंपनी के कहने पर राहुल गांधी ब्रिटिश नहीं हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया था कि गृह मंत्रालय इस बारे में मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करे और राहुल को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया जाए। इसके अलावा ये भी मांग की गई थी कि राहुल गांधी का नाम मतदाता सूची से नाम हटाया जाए। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा गरमाया हुआ है।


दरअसल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। बीजेपी सांसद ने कहा था कि ब्रिटिश नागरिकता होने के कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा कि एक कंपनी के दस्तावेज में उनकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इसपर आप सही तथ्य साझा करें।


universalexpress.page


भाषण के बीच,सिद्धू पर फेंकी चप्पल

भाषण दे रहे सिद्धू पर महिला ने फेंकी चप्पल


रोहतक ! अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को उस वक्त भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जब वो हरियाणा के रोहतक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा के दौरान एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी।


चप्पल फेंके जाने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और महिला को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब सिद्धू अपनी चुनावी जनसभा खत्म कर वहां से लौटने लगे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। हिरासत में ली गई महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर चप्पल फेंकने की वजह बताई।


बुधवार शाम को नवजोत सिंह सिद्धू हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन में गांधी कैंप इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे। सिद्धू मंच पर भाषण दे ही रहे थे कि अचानक सामने के एक मकान की छत से एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी। हालांकि चप्पल सिद्धू तक नहीं पहुंची और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस महिला को हिरासत में ले लिया गया।


चप्पल फेंकने वाली महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया, 'नवजोत सिंह सिद्धू जब भाजपा में थे तो मनमोहन सिंह की बुराई करते थे और आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तारीफ कर रहे हैं। वो केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। आज देश की मोदी सरकार के कारण पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। इसके बावजदू सिद्धू मोदी सरकार की बुराई कर रहे थे।' पुलिस फिलहाल महिला से पूछताछ कर रही है।


universalexpress.page


बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन

बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन


बुलन्दशहर ! नरौरा गंगा से अवैध खनन ओवर लोड चल रहे है ट्रेक्टर ट्राली! पुलिस और माफियाओं की सेटिंग डीएम बुलन्दशहर नहीं कर पा रहे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई! कुछ खनन अधिकारी नरौरा रामघाट-राजघाट कर्णवास से हो रहे अवैध ओवर लोड खनन पर प्रतिवन्ध ।
डीएम चला रहे है बुलन्दशहर में अभियान, परन्तु खनन अधिकारी और ऑडियो  आरटीओ सुध भी नही ले रहे है! चढ रहा है चढाबा ।योगी सरकार व एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है खिल्लीी, सब मौन। सूत्रों से खबर मिली है कि प्रातः 3 बजे से 6 बजे के बीच प्रतिदिन अवैध बालू से ओवर लोड खनन से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉलीयों से रोड पर बेलोंन व नरौरा होटल पर खड़े देखे जा सकते है ! राजघाट से भी बालू डुलाई ट्रैक्टरों से देखी जा सकती है! कर्णवास में गधों से बुग्गी व ट्रेक्टर ट्रेलियों से बालू डुलाई देखी जा सकती है ! अनूपशहर में भी अवैध रूप से बालूसे भरे ट्रेक्टर ट्रेलियों देखे जा सकते है।
वही रामघाट से गंगा से भरकर अतरौली रॉड पर होटलों पर ओवर लोड बालू से लदे ट्रेक्टर ट्रैलियों को देखा जा सकता है।universalexpress.page
परन्तु कोई अधिकारी कर्मचारी शासन व प्रशासन कार्यवाही करने नहीं कर पा रहे है। 


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...