गुरुवार, 9 मई 2019

बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन

बुलंदशहर में जारी है अवैध खनन


बुलन्दशहर ! नरौरा गंगा से अवैध खनन ओवर लोड चल रहे है ट्रेक्टर ट्राली! पुलिस और माफियाओं की सेटिंग डीएम बुलन्दशहर नहीं कर पा रहे माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई! कुछ खनन अधिकारी नरौरा रामघाट-राजघाट कर्णवास से हो रहे अवैध ओवर लोड खनन पर प्रतिवन्ध ।
डीएम चला रहे है बुलन्दशहर में अभियान, परन्तु खनन अधिकारी और ऑडियो  आरटीओ सुध भी नही ले रहे है! चढ रहा है चढाबा ।योगी सरकार व एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है खिल्लीी, सब मौन। सूत्रों से खबर मिली है कि प्रातः 3 बजे से 6 बजे के बीच प्रतिदिन अवैध बालू से ओवर लोड खनन से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉलीयों से रोड पर बेलोंन व नरौरा होटल पर खड़े देखे जा सकते है ! राजघाट से भी बालू डुलाई ट्रैक्टरों से देखी जा सकती है! कर्णवास में गधों से बुग्गी व ट्रेक्टर ट्रेलियों से बालू डुलाई देखी जा सकती है ! अनूपशहर में भी अवैध रूप से बालूसे भरे ट्रेक्टर ट्रेलियों देखे जा सकते है।
वही रामघाट से गंगा से भरकर अतरौली रॉड पर होटलों पर ओवर लोड बालू से लदे ट्रेक्टर ट्रैलियों को देखा जा सकता है।universalexpress.page
परन्तु कोई अधिकारी कर्मचारी शासन व प्रशासन कार्यवाही करने नहीं कर पा रहे है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...