राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 13 सितंबर 2021

खेल: एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में अगले कुछ समय में एक बड़ा बदलाव होने की संभावनाएं जताई गई है। बताया जा रहा है कि टीम के मौजूदा कप्तान अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी से हट जाएंगा उसके बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के मैचों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है।
सोमवार को सोशल मीडियां के अलावा खबरिया इलाकों में यह बात तेजी के साथ फैल रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान विराट कोहली संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अक्टूबर-नवंबर माह के दौरान खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद एक दिवसीय और टी-20 के मैचों की कप्तानी से हट जाएंगे। उनके इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की संभावना है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर को कन्फर्म करते हुए सूत्रों ने कहा है की 32 वर्षीय विराट कोहली जो इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने अब 34 साल के रोहित शर्मा के साथ कप्तानी की जिम्मेदारियों को साझा करने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने पिछले कुछ महीनों के भीतर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के साथ इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की है। दरअसल बताया जा रहा है कि क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। पिछले काफी समय से महत्वपूर्ण अवसरों पर उनकी बल्लेबाजी भारत को हार के मुहाने पर जाने से नही बचा सकी है। दूसरी तरफ देखा जाए तो भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जा रहे विराट कोहली की अगुवाई में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने कोई भी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं जीती है। वर्ष 2022 और 2023 के बीच भारत को दो वर्ल्ड कप यानि वनडे और टी-20 खेलने हैं, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी अहम मानी जा रही।

भरभराते हुए जमीन पर गिरीं 2 मंजिला इमारतें

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत भरभराते हुए जमीन पर आ गिरी। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों में जुटी हुई हैं।
सोमवार की सवेरे तकरीबन पूरे 12.00 बजे उत्तर पश्चिमी जनपद के सब्जी मंडी इलाके में स्थित जर्जर हो चुकी 2 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर जमीन पर आ गिरी। इमारत के जमींदोज होते ही आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ही राहत और बचाव शुरू कर दिए हैं। जमींदोज हुई इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे हुए होने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल यह इमारत पिछले काफी समय से जर्जर हुई खड़ी थी। इस दुर्घटना के बाद विपक्ष की ओर से लगातार खतरनाक इमारतों का सही तरीके से सर्वे ना कराए जाने और अधिकारियों द्वारा कोई समुचित कार्यवाही ना किए जाने को लेकर नगर निगम के ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही जर्जर इमारत के जमींदोज होने को लेकर निगम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विपक्ष का साफ तौर पर कहना है कि निगम के नेतागण अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। उन्हें जनता की जान और माल से कोई लेना देना नहीं है।

आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित होगें: एससी


अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को पेगासस मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वह इस मामले पर एफिडेविट दाखिल नहीं करने जा रही है। इसकी वजह बताते हुए केंद्र ने कहा कि ऐसे मामलों में एफिडेविट दाखिल नहीं किया जा सकता। लेकिन वह जासूसी के आरोपों की जांच के लिए पैनल गठित करने को राजी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रमना ने सख्ती भी दिखाई। उन्होंने कहा कि कोर्ट जानना चाहता है कि आखिर सरकार इस मामले पर क्या कर रही है। दरअसल, इससे पहले की सुनवाई में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल करने के लिए दो बार वक्त लिया था, लेकिन अब उसने सीधे तौर पर इनकार कर दिया।
सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जासूसी के लिए किसी खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ या नहीं, यह पब्लिक डोमेन का मामला नहीं है। इस मामले की स्वतंत्र डोमेन विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा जांच की जा सकती है और इसे सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस मुद्दे पर केंद्र सरकार से नाराजगी जताई। सीजीआई रमना ने कहा कि आप बार-बार उसी बात पर वापस जा रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि सरकार क्या कर रही है। पब्लिक डोमेन वाले तर्क पर कोर्ट ने कहा कि हम राष्ट्रीय हित के मुद्दों में नहीं जा रहे है।  हमारी सीमित चिंता लोगों के बारे में है। केंद्र सरकार ने समिति बनाने की बात कही इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समिति की नियुक्ति कोई मुद्दा नहीं है। बल्कि हलफनामे का उद्देश्य यह है कि पता चले कि आप (सरकार) कहां खड़ी है।

रविवार, 12 सितंबर 2021

एडवेंचर टूरर हिमालयन की कीमतों में इजाफा किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर भारत में अपनी मोटरसाइकिल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दो महीने के अंदर दूसरी बार कीमतों में इजाफा किया गया है। इससे पहले जुलाई में कीमतें बढ़ाई गई थीं। दरअसल, कंपनी ने रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर मोटरसाइकिल और अपनी एडवेंचर टूरर हिमालयन की कीमतों में इजाफा किया है। कीमतों में 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ये बढ़ोतरी सभी कलर और वेरिएंट लागू होगी।

अब ग्राहक को Royal Enfield Meteor 350 के फायरबॉल के लिए एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये, स्टेलर के लिए 2.05 लाख रुपये और सुपरनोवा के लिए 2.15 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे। जबकि रॉयल एनफील्ड हिमालयन खरीदने पर ग्राहकों को अब 2.10 लाख रुपये से 2.18 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक कीमत देनी होगी।

वैक्सीनेशन को लेकर हाई लेवल मीटिंग की: पीएम

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यों से दवाइयों का एक्स्ट्रा  स्टॉक रखने को भी कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी लहर में बच्चों पर असर की आशंका को देखते हुए देशभर के अस्पतालों में बच्चों के लिए पर्याप्त बेड तैयार रखने के आदेश  दिए। उन्होंने राज्यों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को फिर से डिजाइन करने को कहा। साथ ही ब्लैक फंगस के इलाज की दवाइयां भी तैयार रखने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर और PSA प्लांट की संख्या तेजी से बढ़ाई जाए। अभी देशभर में 961 लिक्विड मेडिकल स्टोरेज टैंक और 1450 मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम लगाए जा रहे हैं। हर जिले में ऑक्सीजन की कम से कम एक यूनिट लगाने का टारगेट रखा गया है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने के काम की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि अब तक राज्यों को एक लाख ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और 3 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा चुके हैं। एंबुलेंस नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है, ताकि हर ब्लॉक में कम से कम एक एंबुलेंस उपलब्ध हो सके।

मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि वायरस के नए म्यूटेंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाना चाहिए। अफसरों ने मोदी को बताया कि देश के 433 जिलों में RT-PCR लैब बनाने के लिए केंद्र से मदद दी जा रही है। इससे टेस्टिंग में तेजी आ सकेगी।

नेताओं की अगुवाई में विधायक की सदस्यता ग्रहण

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। कांग्रेस के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ने आज दिल्ली बीजेपी कार्यायल पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले भी कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले कांग्रेस के विधायक राजकुमार दिल्ली बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। 

उन्होंने वहां पहुचंकर आज भारतीय जनता पार्टी के फूल को खिलाने का दामन थाम लिया है। इससे पूर्व ही राजकुमार बीजेपी में शामिल होने वाले थे लेकिन किसी वजह से वह सदस्या ग्रहण नहीं कर पाये थे। इससे पहले ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे बीजेपी धनौल्टी विधानसभा से एमएलए प्रीतम सिंह पंवार को पूर्व ही पार्टी में शामिल करा चुकी है। पुरोला एमएलए राजकुमार की पारिवारिक पृष्टिभूमि कांग्रेस रही है। उनके पिता ने 1985 उत्तरकाशी से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।

देश में शनिवार को 72 लाख लोगों के टीके लगाएं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश में शनिवार को 72 लाख 86 हजार 883 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 82 लाख 07 हजार 378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 28,591 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गया है। इस दौरान 34,848 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 24 लाख 09 हजार 345 हो गयी है। सक्रिय मामले 6595 घटकर तीन लाख 84 हजार 921 रह गये हैं। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,655 हो गया है।

अरविंद को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया गया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी नेताओं- पंकज गुप्ता और एन डी गुप्ता को सचिव और पार्टी कोषाध्यक्ष चुना गया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने शनिवार को केजरीवाल समेत 34 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी निकाय का चुनाव किया।



राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश हटें

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रमुख वाहन कंपनियों हुंदै तथा होंडा कार्स को उम्मीद है कि बाजार स्थिति में सुधार के बाद त्योहारी सीजन में कारों की मांग मजबूत रहेगी। इन कंपनियों ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश अब हट गए हैं। ऐसे में कार कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है।
इन कंपनियों का कहना है कि महामारी की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपना निजी वाहन खरीदना चाहते हैं। ऐसे में व्यस्त त्योहारी सीजन के दौरान कारों की बिक्री बढ़ सकती है। वाहन कंपनियों का मानना है कि आगे चलकर क्षेत्र के समक्ष सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से आपूर्ति की चुनौती आ सकती है।
इसके अलावा महामारी की तीसरी लहर भी वाहन क्षेत्र को पटरी से उतार सकती है। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कारों की मांग की स्थिति अच्छी है। व्यक्तिगत वाहन खरीदने की इच्छा की वजह से देशभर में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में मांग अच्छी है। त्योहारी सीजन को लेकर माहौल अच्छा नजर आ रहा है।
इसी तरह की राय जताते हुए होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा कि कोविड-19 अंकुश हटने के बाद से बाजार धारणा सुधरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान उद्योग की बिक्री के आंकड़े में सुधार शुरुआती अनुमानों से बेहतर रहा है, जो एक अच्छी चीज है।
यही रुख त्योहारों के दौरान भी जारी रहने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन की शुरुआत दक्षिण भारत में ओणम से हुई है। अब उत्साह का यह माहौल देश के अन्य बाजारों में देखने को मिल रहा है। गोयल ने कहा कि उद्योग की ओर से कुछ नए मॉडल उतारने की तैयारी है। इससे बेहतर बिक्री का आंकड़ा हासिल करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी की नई पेशकश कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के नए संस्करण को विभिन्न बाजारों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। चिप की कमी के बारे में गर्ग ने कहा कि इससे उद्योग में अन्य कंपनियों के साथ हुंदै भी प्रभावित हुई है। कंपनी मौजूदा परिस्थितियों में अपने उत्पादन को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा हैं। ऐसे में हमें भी इसी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। गोयल ने भी आपूर्ति श्रृंखला की अड़चन को स्वीकार करते हुए कहा कि यह उद्योग के समक्ष बड़ा संकट है। उद्योग को मजबूत मांग के बीच आपूर्ति को पूरा करने की चुनौती से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम भी चिप की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन हम इसके प्रभाव को कम से कम रखने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।

संदिग्ध व्यक्ति ने फेसबुक पर अपना अपराध कबूला

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। त्रिलोचन सिंह वजीर हत्याकांड में एक संदिग्ध व्यक्ति ने फेसबुक प्रोफाइल पर अपना अपराध कबूल किया है।  संदिग्ध हरमीत सिंह के बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो अभी इस बात की भी जांच कर रहे है कि ये फेसबुक अकाउंट किसका है। 
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने जम्मू में हरप्रीत और हरमीत के बेटे से भी पूछताछ की है। गौरतलब है कि कबूलनामा छह पन्नों का है। इस कबूलनामे में आखिरी में हरमीत सिंह के दस्तखत और स्याही वाला अंगूठा भी लगा हुआ है।

घोषणा संबंधी मीडिया रिपोर्ट को टैग किया: राहुल

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन तले सप्ताहिक छुट्टी और कार्य दिवस के बीच का अंतर समाप्त हो गया है क्योंकि ‘नौकरियां ही नहीं हैं’।
गांधी ने ट्विटर पर अमेरिका की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड द्वारा भारत में कारों का उत्पादन बंद करने की घोषणा संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया।जिसमें उद्योग के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 4,000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं।गांधी ने हिंदी में किए एक ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

जलभराव की तस्वीरें व वीडियो मीडिया पर पोस्ट की

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से मोती बाग और आरके पुरम समेत शहर के कई हिस्सों से जलभराव की खबरें आई हैं। हवाई अड्डे समेत सड़कें तालाब बन गई। नगर निकायों के अनुसार, मोती बाग और आरके पुरम के अलावा मधु विहार, हरी नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के समीप रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनीरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत अन्य मार्गों पर भी जलभराव देखा गया।

लोगों ने सड़कों पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मधु विहार में कथित तौर पर सड़कों में जलभराव दिखाया गया है। जिसमें कुछ डीटीसी क्लस्टर बसों को पानी में खड़ा दिखाया गया और अन्य यात्री जलमग्न सड़कों से अपने वाहन को निकालते दिखे।

संक्रमण: 24 घंटों में 33 हजार 376 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 308 लोगों की मौत हो गई। जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 91 हजार 516 हो गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 65 लाख 27 हजार 175 डोज़ दी गईं। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 73 करोड़ 5 लाख 89 हजार 688 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 92 हजार 135 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 54 करोड़ 1 लाख 96 हजार 989 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 हजार 10 नए मामले सामने आए है। वहीं 177 लोगों की मौत हो गई।

ग्राहकों को 10 लाख तक का फायदा दे रहा पीएनबी

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना काल में हर किसी को अच्छा खासा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, अब जिसे पूरा करने के लिए सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अब देश के बड़े बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्किम लेकर आ रहे हैं। बड़े बैंकों में शुमार पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए नया-नया प्लान पेश कर रहा है, जिसे अब लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। पीएनबी अपने ग्राहकों को 10 लाख तक का फायदा दे रहा है।
बता दें कि अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खाताधारक हैं, तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है। पीएनबी अब अपने ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें ग्राहक को 10 लाख रुपए तक का फायदा आसानी मिल सकता हैं। बैंक की ओर से ग्राहकों को कई तरह के क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जा रहे हैं।


ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को आयोजित करने की पेशकश

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रद्द किए गए ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की पेशकश की। सराहना करते हुए कहा कि भारत को दौरे को पूरा करने के लिए वापस लौटने की इंग्लैंड की उस मदद को कभी नहीं भूलना चाहिए जिसे 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाये गए। जिसके बाद भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। इससे इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी प्रभावित हो सकता था। बीसीसीआई और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाद में कहा की कि मैच बाद की किसी तारीख को फिर से खेला जाएगा। 
यह मुकाबला हालांकि इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होगा लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
गावस्कर ने श्रृंखला आधिकारिक भारतीय प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स से कहा कि हां, मुझे लगता है कि यह सही (रद्द किए गए टेस्ट को फिर से खेलने की योजना बनना) कदम होगा। देखिए, भारत में हमें इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड की टीम ने 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद क्या किया था। वे श्रृंखला पूरी करने वापस आये थे।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम उस समय कह सकती थी कि ‘हम सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम वापस नहीं आयेंगे’ लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जब आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया तब मेहमान इंग्लैंड की टीम 26 नवंबर को कटक में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेल रही थी। जिससे सात मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो एकदिवसीय मैच रद्द हो गए। इंग्लैंड ने तुरंत स्वदेश जाने का फैसला किया। लेकिन बाद में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वापसी की जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की। गावस्कर ने कहा कि तत्कालीन कप्तान केविन पीटरसन ने टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की वापसी के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा कि यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि केविन पीटरसन ने टीम का उस टीम का नेतृत्व किया, और वह इस फैसले के मामले में मुख्य व्यक्ति थे। अगर पीटरसन ने उस समय भारत आने से मना कर दिया होता तो दौरा वही खत्म हो जाता। गावस्कर ने बीसीसीआई के मैच बाद की तारीख में फिर से खेलने की पेशकश को ‘शानदार खबर’ करार देते हुए कहा कि रद्द किये गये टेस्ट को इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अगले साल आयोजित किया जा सकता है।


शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

भारत: बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई। अगस्त माह में बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में नौ से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे, जब भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य तथा आसपास के प्रायद्वीपीय और पश्चिमी तट पर कम बारिश दर्ज की गई।
 पूरे देशभर में बारिश दीर्घावधि औसत (एलपीए) से कम से कम 24 प्रतिशत कम थी, जो 2002 से यानी पिछले 19 से सबसे कम रही।” विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक तौर पर एक जून को आता है और 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है।

जून के महीने में 10 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों में बारिश में क्रमशः सात और 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, अगस्त में देश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई।
आईएमडी के चार मौसम विभाग संभागों में से मध्य भारत में 39 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है। उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तरी भारतीय राज्य शामिल हैं, वहां 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।


साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम, निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल, यूट्यूब और दिल्ली पुलिस को एक विवाहित महिला की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाले लिंक तथा साइट को इंटरनेट से हटाने के कदम उठाने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर तय करते हुए गूगल, यूट्यूब, केंद्र और दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से तस्वीरें एवं वीडियो हटाने की मांग करने वाली महिला की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय ने यह अंतरिम आदेश एक महिला की याचिका पर दिया है जिसमें उसने छद्म नामों से चल रही अश्लील वेबसाइट पर रोक लगाने का केंद्र को निर्देश देने की मांग की है।
याचिका में कहा गया कि गूगल को यह निर्देश दिया जाए कि वह उसकी वेबसाइट पर महिला से जुड़ी किसी भी तरह की नग्नता वाली, यौन सामग्री वाली तथा छेड़छाड़ की गई तस्वीरों पर रोक लगाए। अदालत ने कहा, ”गूगल एलएलसी, यू ट्यूब, केंद्र तथा दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ से यह उम्मीद की जाती है कि सुनवाई की अगली तारीख से पहले, याचिकाकर्ता की आपत्तिजनक तस्वीरों और वीडियो वाली साइट और लिंक को इंटरनेट से हटाने के लिए वे आवश्यक कदम उठाएंगे।”
केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता अनुराग अहलुवालिया ने हलफनामा दायर करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए अदालत को आश्वासन दिलाया कि आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। गूगल एलएलसी और यूट्यूब की ओर से पेश अधिवक्ता ममता झा ने कहा कि यूट्यूब से संबंधित सभी यूआरएल हटा दिए गए हैं और दस चैनल पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को उसके साइबर प्रकोष्ठ के माध्यम से इस मामले में एक पक्षकार बना दिया है।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर हिस्सा लेंगे केजरीवाल

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार शाम यहां भव्य गणेश पूजन में हिस्सा लेंगे। इस भव्य गणेश पूजन में केजरीवाल के अलावा उनकी सरकार के कई मंत्री भी शामिल लेंगे। शाम सात बजे से पूजन का सीधा प्रसारण होगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हम एक भव्य गणेश पूजन का आयोजन कर रहे हैं और मैं दिल्लीवासियों सहित देश के सभी 130 करोड़ लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। उम्मीद है कि एक चमत्कार होगा और हमारी सभी इच्छाएं पूरी होंगी क्योंकि 130 करोड़ लोग एक साथ भगवान श्री गणेश की पूजा करेंगे।”
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गणेश चतुर्थी उत्सव के सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने गणेश उत्सव को देशभक्ति और आध्यात्मिकता का मिश्रण बताते हुए आज शाम लोगों को ‘आरती’ के सीधे प्रसारण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
केजरीवाल ने कहा कि इस अवसर पर बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी समारोहों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को एकजुट करने का काम किया। उन्होंने माता-पिता से अपने बच्चों में देशभक्ति और आध्यात्मिकता की भावना विकसित करने की अपील भी की।

देश के ग्राहकों के लिए 'फ्लैगशिप स्टोर' लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। स्पोर्ट्सवियर की दिग्गज कंपनी एडिडास ने आज पूरे देश के ग्राहकों के लिए अपना डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। इस कंपनी की बिल्कुल नई वेबसाइट की परिकल्पना करने और संवारने में ग्राहकों के रिव्यू और राय को ध्यान में रखा गया है। डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर मुख्य रूप से खरीदारी में आसानी का अनुभव, इनोवेशन, अत्याधुनिक यूआई और तेज इंटरफेस देने पर केंद्रित है ताकि ग्राहकों को विश्वस्तरीय ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद मिले और यह स्टोर डिजिटल खरीदारी का बेहतर और अधिक आसान अनुभव देगा। ग्राहको को यह वेबसाइट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के दम पर बेहतर अनुभव देती है ताकि वे अधिक आसानी से डिजिटल स्टोर में नेविगेट करें और पसंदीदा प्रोडक्ट खरीदने का आनंद लें। पूरे डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर में सर्च से लेकर नेविगेशन तक ग्राहकों को सहायक साथ होने का अनुभव होता है जो सही प्रोडक्ट, फिटिंग ढूंढ़ने और खरीदने में मदद करता है और विभिन्न कैटेगरी में जाने का भी बेहतर अनुभव देता है ताकि वे ऑनलाइन खरीदारी का सुहाना सफर किया करें। इस प्लैटफॉर्म का विकास खेल से जुड़ी तमाम चीजें खरीदने की पसंदीदा मंजिल के रूप में किया जा रहा है। इसमें रनिंग, लाइफस्टाइल, ट्रेनिंग और फुटबॉल रेंज़ जैसे रणनीतिक महत्व के वर्गों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यह फ्लैगशिप स्टोर खास ग्राहक समूहों - महिलाओं और बच्चों को भी बेहतर अनुभव देता है।
सुनील गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, ब्रांड एडिडास, इंडिया ने डिजिटल फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च के अवसर पर कहा, "ग्राहकों के फीडबैक को ध्यान में रखते हुए हमने नया डिजिटल स्टोर लॉन्च कर भारत में हमारे ब्रांड की अटूट विश्वसनीयता बना ली है। हमारा मकसद ई-कॉमर्स साइट की मानसिकता बदल कर ग्राहकों के दिलों में डिजिटल ब्रांड स्टोर की जगह बनाना है। इसके केंद्र में ग्राहकों का जुनून है। डिजिटल स्टोर होने से हमारी विश्वसनीयता बढ़ेगी, ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और स्थायी विकास के हमारे अथक प्रयास जारी रहेंगे। इनोवेटिव तकनीक और बेहतर यूजर इंटरफेस से ग्राहकों के लिए हर खरीदारी यादगार रहेगी।'
लॉन्च के साथ-साथ ब्राण्ड एडिडास हैकर्स, कोडर्स और तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित करेगा कि वे वेबसाइट के बीटा वर्जन का परीक्षण कर किसी बग, कम्पैटेबलिटी की समस्या को सामने लाएं और तकनीकी राय देने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी करेगा। नए और लुभावने आफर और आयोजनों के माध्यम से यह ब्राण्ड ग्राहकों से जुड़ कर खरीदारी का जोश भरेगा और उन्हें आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार करेगा।

सीएम ममता के खिलाफ प्रियंका को मैदान में उतारा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरीवाल को मैदान में उतारा है।
भाजपा के महासचिव अरुण सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। पार्टी ने भवानीपुर से प्रियंका टिबरीवाल, समसेरगंज से मिलन घोष, और जंगीपुर से सुजीत दास को उम्मीदवार घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में सुश्री बनर्जी भवानीपुर सीट से ही जीती थीं। तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर से सुश्री बनर्जी, जांगीपुर से जाकिर हुसैन और शमशेरगंज से अमिरुल इस्लाम को उतारा है। दरअसल मुख्यमंत्री बनर्जी राज्य में हुए विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम की सीट से भाजपा के प्रत्याशी शुभेन्दु अधिकारी से हार गईं थी।
चुनाव में हालांकि तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला था जिसके बाद सुश्री बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधानिक व्यवस्था के चलते उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर विधान सभा का सदस्य होना जरूरी है जो समय सीमा पांच नवंबर में खत्म हो रही है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान किया गया है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...