बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 मार्च 2021

बिहार: 1 ही परिवार के 5 लोगों की मौत, लगीं आग

अविनाश श्रीवास्तव   

किशनगंज। बिहार के किशनगंज शहर के वार्ड नंबर सात अंतर्गत सलाम कॉलोनी में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से चार बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। किशनगंज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मृतकों में नूर आलम (44) उनकी आठ और छह साल की बेटी तौफा एवं बबली तथा चार और दो साल का बेटा रहमत एवं शाहिद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचकर अग्निशामक टीम द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

शनिवार, 13 मार्च 2021

छपरा: 184 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

 अविनाश श्रीवास्तव
छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को 184 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि सीवान- मशरक राजकीय राजमार्ग संख्या 73 पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक मोबिल टैंकर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मोबिल टैंकर से 184 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। सूत्रों ने बताया कि मोबिल टैंकर पर सवार दिल्ली निवासी फुरकान और रायबरेली निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

दुर्दांत: 1 ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या

 अविनाश श्रीवास्तव 
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर थाना अंतर्गत गद्दी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सभी के शव फांसी के फंदे से झूलते मिले। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों का दल घटनास्थल का मुआयना कर रहा है। मृतकों की शिनाख्त मिश्रीलाल साह (50), उनकी पत्नी (44 , दो बेटियों और नौ वर्ष के एक पुत्र के रूप में की गई है।
क्षेत्र में चर्चा है। कि आर्थिक तंगी से परेशान होने के कारण मिश्रीलाल ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मिश्रीलाल कोयला बेचकर जीवकोपार्जन करते थे। और उनकी बड़ी लड़की ने करीब ढाई साल पहले अंतरजातीय विवाह किया था। जिसके बाद परिवार गांव के लोगों से और रिश्तेदारों से अलग-थलग रहने लगा था।

हाजीपुर: 499 कार्टन विदेशी शराब बरामद, 2 अरेस्ट

 अविनाश श्रीवास्तव 
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 499 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया सूचना के आधार पर बहुआरा पेट्रोल पंप के निकट एक ठिकाने पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से ट्रक और पिकअप वैन पर लदी 499 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मोहम्मद जुनैद खान और धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

गुरुवार, 11 मार्च 2021

कोर्ट में पेशी के लिए आया युवक, पढ़ाया निकाह

समस्तीपुर। कोर्ट के कैम्पस में एक युवक को निकाह पढ़वाया गया। मामला बिहार के समस्तीपुर से जुड़ा है। जहां के न्यायालय परिसर में मुस्लिम समुदाय से आने वाले युवक का निकाह पढ़ाया गया। समस्तीपुर कोर्ट परिसर में हुआ अनोखा निकाह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, मुसरीघरारी थाना इलाके में एक साल पूर्व एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पॉक्सो कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। बुधवार को आरोपी युवक को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। जहां पर मौलाना द्वारा आरोपी युवक का पीड़ित युवती के साथ निकाह करवाया गया।
बताया जाता है। कि आरोपी युवक को कम से कम सजा हो इसको लेकर ग्रामीणों और परिवारों के रायशुमारी के बाद यह निर्णय लिया गया।
जिस वक्त समस्तीपुर सिविल कोर्ट परिसर में युवक के साथ निकाह की रस्म को मौलाना पूरा करवा रहे थे। उस दौरान आसपास लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी। कोर्ट परिसर में हुए इस निकाह के रसूल की चर्चा खूब हो रही है।
समस्तीपुर न्यायालय परिसर में निकाह की रस्म अदायगी की यह घटना अपने आप में पहली घटना है। न्यायालय परिसर में जिस युवक को मौलाना ने निकाह पढ़वाया वह युवक समस्तीपुर मुफस्सिल थाना इलाके के रहीमपुर रुदौली गांव का रहने वाला मोहम्मद राजा है।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

स्वास्थ्य विभाग के मरे हुए अधिकारी का ट्रांसफर

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार स्वास्थ्य विभाग अपने अजब गजब कारनामों के लिए आए दिन सुर्खियों में रहता है। इसी क्रम में विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। जिसने विभागीय व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। दरसअल, सोमवार को विभाग ने 12 अधिकारियों के तबादले का नोटिस जारी किया था। नोटिस में शामिल 12 डॉक्टरों में से एक डॉक्टर रामनारायण राम की मौत हो चुकी है। लेकिन, विभाग ने उनका तबादला करने के साथ ही उन्हें प्रोमोशन भी दिया है। बता दें कि मूल रूप से भोजपुर निवासी रामनारायण राम बीते दिनों रोहतास के बिक्रमगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। लेकिन पिछले महीने ही कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गयी थी। लेकिन विभाग को इस बात की जानकारी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने जब डॉक्टरों के तबादले की लिस्ट तैयार की तो बिना किसी जांच के रामनारायण राम का भी नाम लिस्ट में डाल दिया और उन्हें सिविल सर्जन के तौर पर शेखपुरा जिले में पदस्थापित कर दिया। अब इस बात पर बवाल शुरू हो गया है। विपक्ष के नेताओं ने ये मुद्दा सदन में उठाया और सरकार पर जमकर निशाना साधा। इधर, शेखपुरा के आरजेडी विधायक ने भी विधानसभा के बाहर इस मुद्दा पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार की यही सच्चाई है। ये मुर्दों से काम ले लेगी। इधर, इस पूरे मामले में स्वाथ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जिस वक्त पोस्टिंग के लिए इंटरव्यू हुआ था। उस वक्त वे स्वस्थ्य थे। और उनके गुज़र जाने को खबर नहीं मिली थी। ऐसे में तकनीकी कारणों से उनका पदस्थापना हो गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही ज़िले के वरिष्ठ डॉक्टर को सिविल सर्जन का प्रभार दे दिया गया।

बिहार: हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत हुई

अविनाश श्रीवास्तव 
बेतिया। बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना बेतिया-लौरिया पथ पर बनकटवा स्कूल के पास हुई। मौके पर पहुंची लौरिया थाना की पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह शवों को गाड़ी के अन्दर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वाले दो युवकों की पहचान हो गई है। जिसमें एक युवक का नाम दीपक कुमार है। जो नौतन का रहने वाला बताया जा रहा है। दूसरे युवक की पहचान पूर्वी चम्पारण के हरसिद्धी निवासी आसिफ इकबाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान की है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एक कार लौरिया की तरफ से बेतिया की ओर आ रही थी। इसी बीच बनकटवा स्कूल के पास अचानक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर की ट्राली भी पलट गई और गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए। जोरदार आवाज के साथ जब कार टकराई तब स्थानीय लोग दौड़े जिसके बाद लोगों ने लौरिया थाना को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों के शवों को गाड़ी से निकाला। लौरिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि गाड़ी किसकी है और सभी लोग कहां से आ रहे थे। फिलहाल, पुलिस मृतकों के घरवालों के बारे में पता करने में जुट गई है।

सोमवार, 8 मार्च 2021

बिहार: विधान परिषद में सीएम ने पार्षद को डांटा

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्सा गए। इसके बाद उन्होंने सदन में ही राजद विधान पार्षद सुबोध राय को जमकर डांटा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नियम सीखिए उसके बाद बोलिये। सभापति से भी ऐसे विधान पार्षदों को नियम के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।

दरअसल, ग्रामीण विकास मंत्री जब सदन में जवाब दे रहे थे उसी दौरान राजद एमएलसी सुबोध राय ने टोका-टोकी शुरू कर दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपा खो दिया और खड़े होकर एमएलसी सुबोध राय की जमकर खबर ली। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पहले नियम सीखिए उसके बाद बोलिए। सीएम नीतीश ने सभापति से भी कहा कि आसन की तरफ से भी ऐसे सदस्यों को नियम के बारे में बताया जाना चाहिए।

महिला विधायकों के सवालों को दी गई प्राथमिकता

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज सोमवार को बिहार विधानसभा का नजारा भी बदला बदला नजर आया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले महिला अधिकारों के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष की महिला विधायक एकजुट नजर आई और पोर्टिको से लेकर विधानसभा तक आरक्षण का कोटा बढ़ाकर 50 वर्ष करने की मांग रखी तो वहीं दूसरी तरफ सदन में महिला विधायकों के सवालों को विधानसभा अध्यक्ष ने तरजीह दी। बिहार विधानसभा में आज पहले से सूचीबद्ध विधायकों के सवालों के रोटेशन में बदलाव किया गया।सदन की सहमति से विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस बात की घोषणा की कि महिला विधायकों के सवालों को आज सदन में लिया जाए। अनुसूचित प्रश्न के बाद महिला विधायकों का प्रश्न सदन में लिया गया इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े सवालों और गृह विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने विपक्ष के पुरुष विधायकों पर चुटकी भी ली। एक सवाल के जवाब देते हुए मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आज महिला दिवस है तो यह सब तो करना पड़ेगा। इस पर जब सभी सदस्य हंसने लगे तो मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि अब मर्द दिवस के बारे में भी सोचना पड़ेगा, इस पर पूरा सदन हंसने लगा।

बिहार: पानी भरते ही गिरी जल योजना की टंकी

 अविनाश श्रीवास्तव 

गोपालगंज। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नल जल योजना को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोपालगंज जिले में निर्माण के समय पानी भरते ही टावर पर रखी पानी की दो टंकियां जमीन पर गिरकर धराशाई हो गई। यह पूरा गोपालगंज जिले के बरौली के देवापुर वार्ड नम्बर 6 का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करीब 13 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा था। लेकिन निर्माण के समय जब उसमें पानी भरा गया तो टावर पर रखी दो टंकियां धड़ाम से नीचे गिर पड़ी और धराशाई हो गई। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण यह टंकी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। इधर पानी टंकी गिरने की घटना के बाद लोगों को पीने के पानी के लिए लंबे दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। पानी टंकी धराशायी होने की सूचना मिलते ही प्रशासन भी मामले की जांच में जुट गया है। साथ ही पीएचईडी विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। 

रविवार, 7 मार्च 2021

बिहार: 41 नेताओं ने दिया इस्तीफा, तोड़ा नाता

 अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार में रालोसपा छोड़ने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 41 नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर रालोसपा से नाता तोड़ लिया। पार्टी नेता विनय कुशवाहा ने दावा किया कि अभी यह सिलसिला शुरू भर है। आने वाले दिनों में पार्टी के और नेता इस्तीफा देंगे।
विनय ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे, लेकिन दल के नेता उपेन्द्र कुशवाहा आज उनसे ही गलबिहयां कर रहे हैं। आरोप लगाया कि उपेन्द्र कुशवाहा ने कुशवाहा समुदाय को गुमराह किया। रालोसपा के 90 फीसदी कार्यकर्ता जदयू में विलय के पक्ष में नहीं हैं। भविष्य में किस दल का दामन थामेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं से विमर्श कर निर्णय लेंगे।

बिहार: ब्यूरोक्रेसी के लिए नई गाइडलाइन जारी की

अविनाश श्रीवास्तव  
पदना। बिहार मे अफसरों के रवैये से परेशान नेता को अब कुछ सहूलियतें मिलने वाली हैं। बिहार विधानसभा ने प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत अफसरों को साफ शब्दों में निर्देश दिया गया है कि वे सांसदों और विधायकों के साथ ठीक से व्यवहार करें। सरकारी दफ्तर में सांसद और विधायक के आते ही अफसरों को उनके सम्मान में खड़ा होना होगा। यह सब बिहार विधानसभा में विधायकों द्वारा बिहार के ब्यूरोक्रेट्स के रवैये पर उठाए गए सवाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निर्देश का असर माना जा रहा है। सरकार ने जनप्रतिनिधियों सांसदों और विधायकों के साथ ठीक से व्यवहार करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। विधायकों और सांसदों के साथ ब्यूरोक्रेट्स को कैसा व्यवहार करना है।इस बारे में यह गाइडलाइन काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ब्यूरोक्रेट्स के रवैये पर कई सवाल उठे थे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने निर्देश दिए थे। इसके बरक्स ही अफसरों को अपने व्यवहार में सकारात्मक रुख लाने की हिदायत दी गई है।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

13 वर्षीय बच्चे के सामने विधवा मां की आबरू लूटीं

जमुई। बिहार के जमुई जिले से रेप की घटना सामने आई है। जिले के चकाई थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग बेटे के सामने ही एक विधवा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि रेप की इस घटना को अंजाम गांव के ही एक शख्स और उसके एक रिश्तेदार ने दिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी के बीच जीजा-साले का रिश्‍ता है।
बुधवार की देर रात जब महिला अपने बेटे के साथ सोई थी तभी घर का दरवाजा तोड़ दो लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। दुष्कर्म के दौरान मारपीट से घायल पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के पति की मौत 12 साल पहले कैंसर के कारण हुई थी। उसका बड़ा बेटा सूरत में मजदूरी करता है।जानकारी के अनुसार, गांव के ही 50 साल के सुकदेव यादव (जो कि पीड़िता का रिश्ते में जेठ लगता है) ने अपने रिश्तेदार महेंद्र यादव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। रात में जब विधवा अपने बेटे के साथ खाना खाकर सोने गई थीं, तभी घर का दरवाजा तोड़कर सुकदेव और महेंद्र घुसे और महिला के साथ दुष्कर्म किया। दोनों आरोपी राजमिस्त्री का काम करते हैं। पीड़िता और उसके बेटे के अनुसार, घर में घुसकर दोनों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय 13 साल का नाबालिग मौके पर ही था, जिसने अपनी मां की आबरू लूटते देखा। पीड़िता ने बताया कि सुकदेव और महेंद्र ने गांजा पीने के बाद उसके साथ ये काम किया और फिर मारपीट कर धमकी दी है।
रेप पीड़िता घायल मां को लेकर उसका बेटा थाने ले गया, फिर उसे चकाई के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बुधवार की देर रात दिए गए आवेदन में रेप का जिक्र नहीं था, लेकिन जब सदर अस्पताल में महिला ने इस बात को बताया तो महिला थाना की अधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है। एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

परीक्षा के दौरान हुआ बच्चा, नाम रखा 'इम्तिहान'

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। बिहार में एक अजीबो-गरीब कारनामा हुआ है। यह ऐसा वाकया है। जो उन लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी हमेशा याद रहेगा। जिनके साथ यह हुआ। मामला बड़ा ही दिलचस्प है। बिहार निवासी शांति कुमारी की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। फिलहाल उसके एग्जाम चल रहे हैं। वह गभवर्ती थी। जब वह हाईस्कूल की परीक्षा दे रही थी, तो अचानक ही उसको पेन होने लगा। स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं ने छात्रा से जब इस बाबत पूछा तो उसने बताया कि उसे प्रसव पीड़ा हो रही है। आनन-फानन में शांति कुमारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। चौकाने वाली बात यह है कि शांति कुमारी ने अपने नवजात का नाम इम्तिहान रखा है। परिजनों के अनुसार बच्चे का जन्म उस समय हुआ, जब उसकी मां की परीक्षा चल रही थी। इसलिए बच्चे का नाम इम्तिहान रखा गया है। यह मामला पूरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है। बच्चे के लिए यह नाम हमेशा ऐतिहासिक रहेगा, वहीं मां-बाप को भी यह वाकया हमेशा याद रहेगा।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

बिहार: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का किया विरोध

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज साइकिल से विधानसभा पहुंचे । 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास से साइकिल पर सवार होकर विधान सभा के लिए निकले। उनके पीछे उनकी सुरक्षा में शामिल गाड़ियां भी चल रही थी, जबकि कुछ सुरक्षा कर्मी पैदल उनके आगे आगे दौड़ रहे थे।विधानसभा पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने परिसर में मौजूद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस की कीमत बढ़ने से आम लोग बेहद परेशान हैं। बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

बजट पर बहस, तेजस्वी ने भैंस की कहानी सुनाई

अविनाश श्रीवास्तव  
 पटना। बिहार सरकार के बजट पर आज विधानसभा में चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बजट पर अपनी बात सदन में रख रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के बजट को छलावा करार दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सरकार की तरफ से पेश किया गया बजट झुनझुना के अलावा और कुछ भी नहीं है। तेजस्वी यादव ने इसे लेकर विधानसभा में आज एक भैंस की कहानी सुनाई।
तेजस्वी ने कहा कि गांव में एक बार भैंस की चोरी हुई चोर ने भैंस के गले में बंधी घंटी को दूसरी जगह पर लटका दिया और घंटी की आवाज सुनकर गांव वाले जब वहां पहुंचे तब तक के चोर भैंस को लेकर निकल चुका था बिहार में बजट को लेकर सरकार ने जो खेल खेला है वह भी इसी भैंस और घंटी की कहानी जैसी ही है।लालू राबड़ी शासनकाल के दौरान बिहार सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले बजट और मौजूदा सरकार के बजट का तुलनात्मक विवरण पेश करते हुए कहा कि बिहार का बजट आज उस रफ्तार से आगे नहीं बढ़ रहा जिस रफ्तार से आरजेडी के शासनकाल में बढ़ा। राष्ट्रीय औसत के आंकड़ों को भी तेजस्वी यादव ने सदन में रखा। तस्वीर ने कहा कि तार किशोर प्रसाद वित्त मंत्री हैं उनके बजट से उम्मीदें थी लेकिन उम्मीद टूट चुकी है।

नीतीश के विधायक व मंत्री नहीं मान रहे हैं सलाह

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह उनके मंत्री और विधायक ही नहीं मान रहे। दो दिन पहले सीएम नीतीश ने विधानसभा में सभी विधायकों को सलाह दी थी कि हर कोई मास्क लगाकर रहें। लेकिन सीएम नीतीश की सलाह कैबिनेट के सहयोगी ही नहीं मान रहे। आज गुरूवार को भी कई मंत्री बिना मास्क के ही सदन में बैठे नजर आये। 
कई मंत्री बिना मास्क के ही सदन में बैठे थे

बिहार विधानसभा में आज प्रश्नोत्तर काल में कई मंत्री बिना मास्क के ही अपनी सीट पर बैठे नजर आये। सदन की कार्यवाही चल रही थी और मंत्रीगण बेपरवाह होकर बिना मास्क के ही सदन में बैठे थे। खुद डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री की सीट के बगल वाली सीट पर बैठे थे। वहीं रेणु देवी उनके बदल में मास्क लगाकर बैठी थीं। जबकि, दूसरी कतार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार बिना मास्क के नजर आये। वहीं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार भी बिना मास्क लगाये ही सदन में बैठे थे। वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री बी बिना मास्क के नजर आये। वहीं वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बी बिना मास्क के बैठे हैं।

सत्ताधारी दल के विधायक भूल गए सीएम नीतीश की सलाह

बता दें,दो दिन पहले जब सीएम नीतीश राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में जवाब दे रहे थे तब भी उन्होंने कहा था कि कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा था। ऐसे में सभी विधायक मास्क लगाकर रहें। सीएम नीतीश की सलाह पर जो विधायक मास्क लगाकर नहीं बैठे थे वे दनादन मास्क लगाने लगे। लेकिन उनकी सलाह के दो दिन बाद ही मुख्यमंत्री की सलाह को सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्री ही भूल गए।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

बिहार: नीतीश सरकार पर चुन-चुनकर साधा निशाना

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बिहार के क्राइम ग्राफ पर चर्चा की। सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 1990 में क्राइम का जो आंकड़ा था वो 2000 में कम हुआ। 2000 में अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर था। 2005 में अपराध के मामले में 26वें स्थान पर बिहार की रैंकिग थी। 2010-15 में नीतीश सरकार जब सत्ता में आई तब क्राइम ग्राफ बढ़ गया। बिहार में 2018 तक क्राइम ग्राफ लगभग 2 लाख तक पहुंच गया। बिहार में 110 प्रतिशत क्राइम ग्राफ बढ़ा है। 

बिहार: एसएसपी ने 26 थानेदारों का तबादला किया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है। जहां पटना एसएसपी ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है। पटना एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़ 26 थाना अध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया है। इन थाना अध्यक्षों को विभिन्न थानों में ट्रांसफर किया गया है। होली से ठीक पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है।

बिहार: फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती निकाली

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय चयन परिषद बिहार ने अग्निशमन सेवा में फायरमैन की 2380 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। इस पोस्ट पर अप्लाई करने को इच्छुक उम्मीदवार  www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन करने और पीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...