जम्मू कश्मीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जम्मू कश्मीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग, प्रदर्शन 

समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग, प्रदर्शन 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दमकल एवं आपात विभाग में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की पड़ताल के लिए गठित जांच समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बुधवार को यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यहां रेजिडेंसी रोड पर प्रेस कॉलोनी में एकत्र हुये। उनके हाथों में बैनर एवं तख्तियां थी, जिस पर लिखा था- ‘‘हमें न्याय चाहिये।’’

बिलाल अहमद शेख नामक एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘दमकल एवं आपातसेवा विभाग द्वारा किये गये अन्याय का मैं शिकार हूं। हमने इन पदों के लिये 2012 में आवेदन दिया था, लेकिन यह पता चला कि कोई ‘गड़बड़ी’ हुई है। तब हमने 2018 में एक बार फिर से आवेदन दिया और एक बार फिर इसमें ‘गड़बड़ी’ का पता चला है।’’ शेख ने बताया कि प्रशासन ने पिछले साल दिसंबर में हुयी कथित अनियमितता की जांच करने के लिये गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर. के. गोयल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था।

उन्होंने बताया, ‘‘समिति को रिपोर्ट सौंपने के लिये एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन अब तीन महीने हो गये हैं लेकिन और अब तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।’’ एक अन्य अभ्यर्थी खुर्शीद अहमद पारे ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदर्शनकारी तब तक नहीं जायेंगे, जब तक प्रशासन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करता है।

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

मंदिर जा रही बस खड्ड में गिरी, 2 की मौत, 19 घायल 

मंदिर जा रही बस खड्ड में गिरी, 2 की मौत, 19 घायल 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर जा रही बस शनिवार को सड़क से फिसल कर खड्ड में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौंत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा रानसु इलाके के तरयाथ में अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे उस समय हुआ, जब चालक ने घुमावदार रास्ते में बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। 

अधिकारियों ने बताया कि बस में तीर्थयात्री सवार थे, जो महा शिवरात्रि के अवसर पर राजौरी से प्रसिद्ध शिव खोड़ी गुफा मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि 12 घायलों को इलाज के लिए जम्मू स्थित सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसी) रेफर किया गया है। 

शनिवार, 14 जनवरी 2023

जम्मू-कश्मीर: रुक-रुक कर हो रहा हिमपात बंद

जम्मू-कश्मीर: रुक-रुक कर हो रहा हिमपात बंद

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शनिवार को धूप निकली और क्षेत्र में तीन दिन से रुक-रुक कर हो रहा हिमपात बंद हो गया। श्रीनगर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की पहली बर्फबारी हुई। श्रीनगर सहित घाटी के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार देर रात तक बर्फबारी रुक गई थी। इस भीगे मौसम ने शुक्रवार को यातायात बाधित कर दिया और पूरे कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा भी पैदा कर दिया था। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क संपर्क के साथ-साथ हवाई यातायात को बहाल कर दिया गया है और श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फंसे वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है

शनिवार सुबह सड़क साफ होने के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। श्रीनगर में मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को जम्मू कश्मीर में मौसम शुष्क और आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर तक गिर गया। सर्दियों के दौरान स्कीयर के लिए प्रसिद्ध गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 और लेह में शून्य से 12 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में 6.6, कटरा में 5.8, बटोटे में शून्य से 1.3 और बनिहाल में शून्य से 0.2 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 19 जनवरी के बाद जम्मू कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना की भविष्यवाणी की। मौसम विभाग ने 15 से 18 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी।

विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरे की संभावना है और दिन के तापमान में वृद्धि एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। 

सोमवार, 9 जनवरी 2023

कवि व रचनाकार प्रोफेसर रहमान का निधन 

कवि व रचनाकार प्रोफेसर रहमान का निधन 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। प्रसिद्ध कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कश्मीर के पहले रचनाकार प्रोफेसर रहमान राही का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। एक अधिकारी ने कहा, “राही ने शहर के नौशेरा इलाके में अपने आवास पर आज तड़के अंतिम श्वांस ली।” राही का जन्म छह मई, 1925 को हुआ था। उन्होंने कई कविता संग्रह लिखे और कुछ मशहूर कवियों की रचनाओं का कश्मीरी में अनुवाद किया।

राही को 1961 में उनके कविता संग्रह ‘नवरोज़-ए-सबा’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला, वहीं उन्हें देश के सर्वोच्च साहित्य पुरस्कार ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से 2007 में उनके संग्रह ‘सियाह रूद ज़रीन मंज़’ (इन ब्लैक ड्रिज्ज़ल) के लिए सम्मानित किया गया। वर्ष 2000 में उन्हें उनके कार्यों के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राही ने बाबा फरीद की रचनाओं का कश्मीरी में अनुवाद किया, जबकि राही की शुरुआती रचनाओं में दीना नाथ नादिम का प्रभाव रहा। राही के निधन पर कश्मीर में व्यापक स्तर पर शोक व्यक्त किया गया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनकी मृत्यु को ‘एक युग का अंत’ करार दिया।

सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, “कश्मीर के सबसे प्रभावशाली कवियों में से एक, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रोफेसर रहमान राही के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी राही के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “महान साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता रहमान राही साहब के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके निधन से कश्मीरी साहित्य और समाज में एक शून्य पैदा हो गया जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।” मार्क्सवादी नेता एम. वाई. तारिगामी ने भी राही के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

सांबा में दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू 

सांबा में दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में प्रशासन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर क्षेत्र में आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दो महीने की अवधि के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। सांबा जिले के उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में जिलाधिकारी की हैसियत से अनुराधा गुप्ता ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू करने आदेश दिया गया है। 

इस दौरान किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह के जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगे एक किमी तक के क्षेत्र में रात 09 बजे से सुबह 06 बजे तक घूमना वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा पर जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक के दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के इलाके में अपने कर्तव्यों और अधिक प्रभावी ढ़ंग से निभाने के लिए रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक सीमा क्षेत्र में रात का कर्फ्यू लगाने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के साथ-साथ बीएसएफ अधिकारियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब बेहतर वर्चस्व सुनिश्चित करने और इन बेल्ट में नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को नियमित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मानना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को नियमित करने से सीमा क्षेत्र में बीएसएफ की क्षेत्र में बेहतर पकड़ और शत्रुओं के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

उन्होंने एक आदेश में कहा कि आवाजाही की आवश्यक स्थिति में व्यक्ति या व्यक्तियों को अपने संबंधित पहचान पत्र बीएसएफ या पुलिस अधिकारियों को दिखाने होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और जारी होने की तिथि से दो महीने की अवधि के लिए लागू रहेगा। 

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

'भौगोलिक संकेतक' टैग हासिल करने की कवायद शुरू

'भौगोलिक संकेतक' टैग हासिल करने की कवायद शुरू

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। घरेलू और वैश्विक बाजारों में संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न संगठनों ने जम्मू क्षेत्र की आठ अलग-अलग पारंपरिक वस्तुओं के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग हासिल करने की कवायद शुरू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित एक बैठक में इस संबंध में कार्य योजना तैयार की गई।

'जम्मू और कश्मीर के जीआई टैग के लिए आगे का रास्ता' शीर्षक से आयोजित इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के देशी और पारंपरिक सामानों की विशिष्टता को निर्धारण करने पर विचार किया गया। समूह ने आठ अलग-अलग वस्तुओं के लिए जीआई टैग का अनुरोध किया है, जिसमें राजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र से चिकरी लकड़ी के उत्पाद, रामबन से सुलाई शहद, उधमपुर से कलारी, रामबन से अनारदाना, डोडा से गुच्छी, भद्रवाह से राजमाश और पश्मीना शामिल हैं।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक उन्नत पंडित ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''हमें जम्मू क्षेत्र से कुछ उत्पादों के जीआई-टैग के लिए आठ आवेदन मिले हैं। हम उनकी समीक्षा करेंगे।''

बुधवार, 23 नवंबर 2022

स्नातक अनिवार्य होने की बात पर जोर दिया

स्नातक अनिवार्य होने की बात पर जोर दिया

ओमप्रकाश चौबे

श्रीनगर। जम्मू के महापौर राजेंद्र शर्मा ने पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में स्नातक अनिवार्य होने की बात पर बुधवार को जोर दिया। जम्मू नगर निगम के सदन ने शर्मा द्वारा लाए इस प्रस्ताव को पारित किया। शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव को अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन के पास भेजा गया है और वह उसे लागू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसे पहले प्रशासन और फिर भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ही पार्षदों के लिए स्नातक होने की अनिवार्यता एक कानून बन पाएगी। शर्मा ने जम्मू में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने केंद्र सरकार से जेएमसी के सदन द्वारा पारित प्रस्ताव का संज्ञान लेने और निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए यह अनिवार्य करने के लिए एक कानून बनाने का आग्रह किया कि वे स्नातक होने पर ही चुनाव लड़ पाएं।’’ उन्होंने कहा कि संभवत: यह देश में किसी भी नगर निगम द्वारा उठाया अपने आप में ऐसा पहला कदम होगा। 

बुधवार, 26 अक्तूबर 2022

सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया

सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुदपोरा में सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि कुपवाडा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुदपोरा मेें एक विदेशी आतंकवादी मारा गया है। सुरक्षाबलों को उसके पास से हथियार, गोला बारूद और आपत्तिजक सामग्री बरामद हुई है।

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट पर लिखा, " कुपवाड़ा में एलओसी के पास सुदपोरा में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है। तलाशी अभियान जारी है।" उन्होंने कहा कि विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

ग्रेनेड हमले में 2 गैर स्थानीय प्रवासी मजदूरों की मौंत 

ग्रेनेड हमले में 2 गैर स्थानीय प्रवासी मजदूरों की मौंत 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले में दो गैर स्थानीय प्रवासी मजदूरों की मौंत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्रेनेड फेंकने वाले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय 'हाइब्रिड आतंकवादी' को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि हरमन शोपियां में उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर उस समय ग्रेनेड फेंका गया था, जब वे अपने आवास पर सो रहे थे। पुलिस ने एक ट्वीट ने कहा,"आतंकवादियों ने हरमन शोपियां में हथगोला फेंका, जिसमें उप्र के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर, दोनों कन्नौज, के निवासी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि ग्रेनेड फेंकने वाले लश्कर के एक 'हाइब्रिड आतंकवादी' को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा, "आगे की जांच और छापेमारी जारी है।" शोपियां जिले में गैर स्थानीय लोगों पर हमला आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की गोली मारकर हत्या करने के तीन दिन बाद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में गैर स्थानीय लोगों और अल्पसंख्यकों की लक्षित हत्याओं में तेजी आई है। खासकर नई दिल्ली द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद। इस साल, जम्मू-कश्मीर के छह गैर स्थानीय, तीन कश्मीरी पंडित और तीन गैर मुस्लिमों सहित 17 नागरिक मारे गए हैं।

सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

मुठभेड़ के दौरान सेना का कुत्ता गंभीर रूप से घायल 

मुठभेड़ के दौरान सेना का कुत्ता गंभीर रूप से घायल 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना का एक हमलावर कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर स्थित इस जिले के तंगपावा इलाके में रविवार देर रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार की सुबह सेना ने ‘जूम’ नाम के अपने हमलावर कुत्ते को उस घर के अंदर भेजा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे।

उन्होंने कहा कि जूम इससे पहले भी कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस बार के अभियान में आतंकवादियों की दो गोली लगने के कारण जूम घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा, ‘‘जूम ने पहचान करने के बाद आतंकियों पर हमला किया जिस दौरान उसे भी दो गोलियां लगीं।’’ उन्होंने कहा कि जूम लड़ता रहा और अपना काम पूरा किया, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बहादुर कुत्ते को सेना के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया, हालांकि दो सैनिक भी घायल हुए हैं।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

शोपियां: सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर 

शोपियां: सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मात्र 30 मिनट के अंदर अभी तक सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों स्थानीय बताए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला के नागबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान छेड़ा। इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की और आधे घंटे के उपरांत ही दो आतंकी को ढेर कर दिया।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग अवरुद्ध किया 

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग अवरुद्ध किया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की एक कॉलेज छात्रा के पंजाब में मृत पाए जाने के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सम्बा मंडल के मडकोली गांव की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा सांबा में ‘गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज’ से लौटते वक्त शनिवार को लापता हो गयी थी। उसका शव रविवार को लुधियाना में रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला। उन्होंने बताया कि परिवार ने शनिवार की शाम को स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी।

छात्रा का शव पाए जाने के बाद उसके कॉलेज के मित्रों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सांबा शहर के समीप राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और उसकी मौत की उचित जांच कराने की मांग की। मृतक छात्रा के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘उसका लापता होना और उसके बाद मौत किसी साजिश का इशारा करती है…हम न्याय चाहते हैं जो एक निष्पक्ष जांच के बाद ही मिल सकता है।’’ हालांकि, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।

शनिवार, 20 अगस्त 2022

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शनिवार को लद्दाख के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में इजराइल के उस नागरिक को बचा लिया, जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर 114 हेलीकॉप्टर इकाई को मार्खा घाटी के निकट निमालिंग शिविर से ‘केसवैक’ (आकस्मिक निकासी) के लिए एक कॉल आई।

कर्नल मुसावी ने बताया कि इजराइल के रहने वाले नोआम गिल को ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उनका ऑक्सीजन स्तर 68 प्रतिशत तक गिर गया था। उन्होंने बताया कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गिल को घाटी से हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर आशीष कपूर के नेतृत्व में बचाव दल ने इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए उड़ान भरी। कर्नल मुसावी ने बताया कि लगभग 45 मिनट में बचाव दल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि गिल को वहां से लेकर बचाव दल ने तुरंत उड़ान भरी और लेह में उतर गया।

बुधवार, 10 अगस्त 2022

विधानसभा चुनाव कराए जाने की कोई संभावना नहीं

विधानसभा चुनाव कराए जाने की कोई संभावना नहीं

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की कोई संभावना नहीं है। भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची के प्रकाशन की नई अंतिम तिथि 25 नवंबर निर्धारित की है। आयोग ने कहा कि एक अक्टूबर या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा केंद्रशासित प्रदेश में मतदाता बनने के पात्र होंगे। इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए 31 अक्टूबर की समयसीमा निर्धारित की थी, जहां तीन साल के अंतराल के बाद विशेष सारांश संशोधन किया जा रहा है और परिसीमन में विधानसभा सीट की संख्या फिर से निर्धारित किए जाने के बाद यह इस तरह की पहली कवायद है।

निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई नयी समयसीमा के अनुसार, एक एकीकृत मसौदा मतदाता सूची 15 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 15 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच निर्धारित की गई है, इसके बाद 10 नवंबर को दावों और आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के हवाले से यहां कहा कि 25 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले डेटाबेस अद्यतन करने, अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने और अनुपूरक सामग्री की छपाई के काम के लिए 19 नवंबर की तारीख तय की गई है।

केंद्र सरकार ने मई में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि परिसीमन आयोग का आदेश 20 मई से लागू होगा। परिसीमन आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या फिर से निर्धारित करते हुए जम्मू संभाग के लिए विधानसभा की छह अतिरिक्त सीट और कश्मीर संभाग के लिए एक अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की थी। जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत स्थापित परिसीमन आयोग के आदेशों के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश में 90 विधानसभा क्षेत्र होंगे। इनमें जम्मू संभाग में 43 और कश्मीर घाटी में 47 विधानसभा सीट होंगी। इनमें से नौ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया था कि जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची के चल रहे संशोधन के पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव होगा। हालांकि, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना ​​है कि कश्मीर घाटी और चिनाब क्षेत्र में कड़ाके की ठंड खत्म होने के बाद बहुप्रतीक्षित चुनाव अगले साल तक टाला जा सकता है।

शनिवार, 30 जुलाई 2022

सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 अज्ञात आतंकी मारा गया 

सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 अज्ञात आतंकी मारा गया 

इकबाल अंसारी  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के वानीगाम बाला गांव में आज सुबह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "तलाश अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। पुलिस ने ट्वीट में कहा, "मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। तलाश अभियान जारी है। विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।"

रविवार, 17 जुलाई 2022

आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला किया

आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला किया

गीता गोवंडके 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। घटना गोंगू इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में रविवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। आतंकी हमले सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नाके पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। घटना गोंगू क्रॉसिंग इलाके की बताई जा रही है।
आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गोंगू क्रॉसिंग के पास सर्कुलर रोड पर रविवार दोपहर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के एएसआई शहीद हो गए।
अस्पताल में शहीद एएसआई का पार्थिव शरीर
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों ने क्रॉसिंग के पास स्थित एक सेब के बागीचे से फायरिंग की। इस दौरान सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि घायल विनोद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

दर्शन: 6,415 तीर्थयात्रियों का 14वां जत्था रवाना

दर्शन: 6,415 तीर्थयात्रियों का 14वां जत्था रवाना  

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। कड़ी सुरक्षा के बीच 6,415 तीर्थयात्रियों का 14वां जत्था दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए बुधवार की सुबह रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।
इसके बाद यात्रा को रविवार को स्थगित कर दिया गया था और सोमवार को यात्रा फिर बहाल की गई। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच 258 वाहनों में कुल 6,415 तीर्थयात्री यहां भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। उन्होंने बताया कि इन श्रद्धालुओं में 4,545 पुरुष, 1,744 महिलाएं, 43 बच्चे, 79 साधु और चार साध्वी हैं। उन्होंने बताया कि बालटाल आधार शिविर के लिए जाने वाले 2,428 तीर्थयात्री 88 वाहनों में तड़के करीब साढ़े तीन बजे सबसे पहले रवाना हुए।
इसके बाद कश्मीर में पहलगाम शिविर के लिए 3,987 तीर्थयात्रियों को लेकर 170 वाहनों का दूसरा काफिला सुबह करीब साढ़े चार बजे रवाना हुआ। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 1.30 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

6,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था रवाना

6,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था रवाना 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 6,100 से अधिक तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कड़ी सुरक्षा के बीच भगवती नगर यात्री निवास से 249 वाहनों के काफिले में कुल 6,159 तीर्थयात्री रवाना हुए। इनमें 4,754 पुरुष, 1,220 महिलाएं, 35 बच्चे, 139 साधु और 12 साध्वी हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सबसे पहले 95 वाहनों में सुबह साढ़े तीन बजे भगवती नगर शिविर से 2,037 तीर्थयात्री रवाना हुए। इसके बाद 154 वाहनों का दूसरा काफिला 4,122 तीर्थयात्रियों को लेकर पहलगाम के लिए रवाना हुआ। गत 29 जून से भगवती नगर आधार शिविर से कुल 63,487 तीर्थयात्री घाटी पहुंचे चुके हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 29 जून को तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।। सालाना 43 दिन की यह यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी। अब तक एक लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

शिवलिंग: 6,440 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना

शिवलिंग: 6,440 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना

इकबाल अंसारी
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में पवित्र शिवलिंग का दर्शन करने के लिए यहां स्थित आधार शिविर से 6,440 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को रवाना हुआ। ‘‘बम बम भोले’’ का नारा लगाते हुए श्रद्धालु भगवती नगर आधार शिविर से 265 वाहनों के काफिले में तड़के रवाना हुए। अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 43 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।
अधिकारियों ने बताया कि आज के इस जत्थे के साथ जम्मू से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 17,100 हो गई है। तीर्थस्थल की यात्रा के लिए देशभर के विभिन्न स्थानों से 7,000 से अधिक और तीर्थयात्री जम्मू पहुंचे हैं। मौके पर पंजीकरण के लिए तीन ‘काउंटर’ और टोकन लेने के लिए दो ‘काउंटर’ उपलब्ध हैं। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद उन्हें 32 ठहरने के स्थल तथा आधार शिविरों में ठहराया गया है।
यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी। इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या सामान्य से अधिक होने की उम्मीद है, क्योंकि यह यात्रा करीब तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प़्रावधान को रद्द करने के बाद यात्रा बीच में ही स्थगित कर दी गई थी, जबकि वर्ष 2020 और 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी की वजह से यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था।

गुरुवार, 30 जून 2022

शिवलिंग: 5,700 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना

शिवलिंग: 5,700 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना

इकबाल अंसारी

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में पवित्र शिवलिंग का दर्शन करने के लिए जम्मू से 5,700 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ है। ‘‘बम बम भोले’’ का उद्घोष करते हुए श्रद्धालु बृहस्पतिवार तड़के 230 वाहनों के काफिले में भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए। अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 43 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।

अधिकारियों ने बताया कि दूसरे जत्थे के साथ ही जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 10,700 हो गयी है। उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से जम्मू में 5,000 से 6,000 और श्रद्धालु पहुंचे हैं। कोविड-19 महामारी के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद हो रही है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदेरबल में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यह यात्रा बृहस्पतिवार को शुरू हुई।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...