शनिवार, 14 जनवरी 2023

जम्मू-कश्मीर: रुक-रुक कर हो रहा हिमपात बंद

जम्मू-कश्मीर: रुक-रुक कर हो रहा हिमपात बंद

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शनिवार को धूप निकली और क्षेत्र में तीन दिन से रुक-रुक कर हो रहा हिमपात बंद हो गया। श्रीनगर और घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की पहली बर्फबारी हुई। श्रीनगर सहित घाटी के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार देर रात तक बर्फबारी रुक गई थी। इस भीगे मौसम ने शुक्रवार को यातायात बाधित कर दिया और पूरे कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा भी पैदा कर दिया था। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क संपर्क के साथ-साथ हवाई यातायात को बहाल कर दिया गया है और श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फंसे वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है

शनिवार सुबह सड़क साफ होने के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया। श्रीनगर में मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को जम्मू कश्मीर में मौसम शुष्क और आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस के निचले स्तर तक गिर गया। सर्दियों के दौरान स्कीयर के लिए प्रसिद्ध गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 और लेह में शून्य से 12 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में 6.6, कटरा में 5.8, बटोटे में शून्य से 1.3 और बनिहाल में शून्य से 0.2 डिग्री नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 19 जनवरी के बाद जम्मू कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना की भविष्यवाणी की। मौसम विभाग ने 15 से 18 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी।

विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरे की संभावना है और दिन के तापमान में वृद्धि एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...