रविवार, 10 मार्च 2024

डीएम-एसएसपी ने क्षेत्रों का फ्लैग मार्च किया

डीएम-एसएसपी ने क्षेत्रों का फ्लैग मार्च किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह ने मीनाक्षी चौक, खालापार समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। बूथों पर जाकर निर्वाचन की व्यवस्था को देखा। डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह ने थाना कोतवाली में समाधान दिवस में शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। कोतवाली नगर स्थित वल्नेरबल बूथ तस्मिया जूनियर हाई स्कूल व जैनेबिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान को मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केन्द्र के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिह्नित स्थानों पर बेरिकेडिंग करने, मतदान केन्द्र, आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने, मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने, दिव्यांगों के लिए रैंप बनाने को निर्देशित किया गया।
पुलिसबल के साथ मीनाक्षी चौक, खालापार, फक्करशाह चौक, चालीस फुटा रोड, रहमतनगर पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर संत प्रसाद उपाध्याय मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...