गुरुवार, 14 मार्च 2024

जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की

जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की 

होली त्यौहार को लेकर डीएम एसपी ने दे दिए तमाम निर्देश अधीनस्थ अधिकारी कर पाएंगे पालन

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की गई
 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में आगामी पर्व होली, गुड फ्राइडे एवं रमजान आदि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को तमाम निर्देश दे दिए हैं। होली के त्यौहार के पहले क्या संबंधित विभाग के अधिकारी जमीनी हकीकत में डीएम के निर्देश का पालन कर पाएंगे या फिर होली के त्यौहार को संपन्न कराने के लिए डीएम द्वारा दिया गया। निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा केवल अभिलेखों में पूरा किया जाएगा।यह सवाल खड़ा है।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से होली,गुड फ्राइडे एवं रमजान आदि त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही-पीस कमेटी की बैठक, पाबन्द की कार्यवाही व होलिका दहन स्थलो का भ्रमण आदि की जानकारी प्राप्त की गई। उन्हांने सम्भ्रान्त नागरिकों से उनकी समस्याओ सुझावों को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि होली,गुड फ्राइडे एवं रमजान त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।
जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियां से कहा कि होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि सम्वेदनशील स्थलो पर विशेष निगरानी रखी जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी ईओ को अपने-अपने निकायो में साफ-सफाई एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं से भी कोई शिकायत न आने पाये। इसके साथ ही उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराने के निर्देश दियें। उन्होंने डीपीआरओं को ग्रामीण क्षेत्रां में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत को आवश्यकतानुसार विद्युत तारों को ऊॅचा कराने एवं जेई की थानावार/पावर हाउसवार ड्यूटी लगाकर तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,जल निगम को निर्देशित किया कि हर-घर नल से जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को समय से ठीक करवाना सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। उन्हांने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियां को त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन करने एवं त्यौहार के दिन एलर्ट रहने तथा भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड प्रबुद्ध सिंह, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी क्षेत्राधिकारीगण एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण तथा सम्भ्रान्त नागरिकगण प्रेम चौधरी एवं नूरूल इस्लाम आदि गणमान्य उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...