बुधवार, 27 मार्च 2024

भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। हालांकि भाजपा हर मामले में दूसरे दलों से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। भाजपा ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

भाजपा ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 लोगों के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल ​किए हैं। माना जा रहा है ये दिग्गज जल्द ही उत्तराखंड में प्रचार प्रसार के लिए पहुंच सकते हैं। स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी समेत कई केंद्रीय नेताओं के नाम शामिल हैं।

साथ ही उत्तराखंड से सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, अनिल बलूनी, सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत कई पदाधिकारी व नेताओं के नाम शामिल हैं। आज उत्तराखंड में नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में माना जा रहा है कि कल से रोड शो, रेलियां और अन्य तरीके से प्रचार प्रसार जोर पकड़ सकता है। उधर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के सीनियर नेता अपने अपने क्षेत्रों में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े चेहरे पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार सीट पर फंसे हुए हैं। जहां उनके बेटे वीरेंद्र रावत चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रीतम सिंह टिहरी सीट पर जोत सिंह गुनसोला के लिए प्रचार कर रहे हैं। तो पौड़ी में गणेश गोदियाल व अल्मोड़ा में प्रदीप टम्टा फिलहाल खुद ही प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए हैं। कांग्रेसी सोनिया, राहुल व प्रियंका गांधी की रैलियों को उत्तराखंड में कराने की मांग कर रही है। जिसको लेकर अभी किसी तरह की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। साथ ही कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कौन कौन होगा। ये अभी तय नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...