रविवार, 11 फ़रवरी 2024

कांटों के बीच खिला 'गुलाब', मेहनत रंग लाई

कांटों के बीच खिला 'गुलाब', मेहनत रंग लाई

इकबाल अंसारी 
मुंबई। गुलाब सलाट बतौर एक्शन एक्टर के रूप में खुद को स्थापित करने में सफल हुए। वर्षों की कड़ी मेहनत और आर्थिक अभाव में व्यतीत बुरे दौर के सामने एक चुनौती बनकर मुकाबला करना आखिरकार सफल हुआ। देश में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों और संस्थाओं के द्वारा सम्मानित करते हुए इस नवीन अभिनेता को उत्साहित करने का काम किया है। 
लोकगौरव राष्ट्रीय एकात्मता, गौरव पुरस्कार अवार्ड, सीएसटी सम्मानपत्र आदि गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को मिलें है। इस यात्रा में उनके सहयोगियों डॉक्टर शैलेंद्र पवार, सलमा खान, नासिर खान, जाकिर खान का दिल से शुक्रिया अदा किया।
इंडिया फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, भारतीय श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के द्वारा सम्मानपत्र दिया गया। नेशनल एचिवमेट, सीने रिपोर्टर अवार्ड, गौरव महाराष्ट्र पुरस्कार, जनगौरव कार्य दर्पण पुरस्कार, सीने मीडिया अवार्ड, वाइब्रेट गुजराती फिल्म अवार्ड से नवाजा गया है। गुलाब एक्शन एक्टर आनंद गुजरात की पैदाइश है गुलाब के माता पिता बहुत ही गरीब थे और उनका पूरा जीवन चारपाई और तंबू में गुजार दिया।
लेकिन गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट मजदूरी कर अपने बेटे को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाने की कोशिश में थे। 8 वर्ष की उम्र से ही फिल्मों से लगाव और फिल्मों में काम करने की तमन्ना। अपने बेटे को एक अकैडमी में जॉइनिंग करवा दिया, मार्शल आर्ट कराटे ऑल इंडिया वाडो काई कराटे डो एकेडमी इंडिया इंटरनेशनल में तकरीबन 5 साल लगातार मेहनत करके, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कराटे मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की डिग्री हासिल की। गुलाब डांस का अभ्यास बाग-बगीचों में करते थे, बिना मास्टर के जिमनास्टिक और डांस की ट्रेनिंग ली। हैदराबाद वहां से कड़ी मेहनत कर कर 1 साल के बाद डिग्री मिली पिता तम्मा भाई का देहांत हो गया। आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ना पड़ी, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स से अपने काम के लिए गुजारिश की। लेकिन नाकाम रहा अपने शहर वापस आए और फिर अपनी ट्रेनिंग करना चालू कर दिया। अपने पापा, अपने शहर का नाम रोशन करुंगा, हिम्मत नहीं हारूंगा। किस्मत ऐसी जगी कि सीरियल जय जय जग जननी दुर्गा मां, जय बजरंगबली फिल्म में काम करने की शुरुआत हुई। छोटी बड़ी 17 फिल्मों में काम मिला। हिंदी, गुजराती, भोजपुरी अप कमिंग फिल्म 'भविष्य का सुपरस्टार' जिसमें लीड हीरो का रोल करेंगे। जिसकी शूटिंग गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बैंगलोर एंड कोलकाता में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...