शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

दर्शन-पूजन करने के बाद यात्रा का आरंभ किया

दर्शन-पूजन करने के बाद यात्रा का आरंभ किया 

संदीप मिश्र 
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा के दर्शन-पूजन करने के बाद अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आरंभ किया है। इस दौरान भीड़ में शामिल एक युवक को अपने पास बुलाकर राहुल गांधी ने उससे बेरोजगारी को लेकर बातचीत भी की है। शनिवार को राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 35वें दिन बनारस में रोड शो निकल रहे हैं। Also Read - भाजपा मे शामिल हुए पूर्व नगर अध्यक्ष- किया गया स्वागत उत्तर प्रदेश में पहुंची न्याय यात्रा के दूसरे दिन अपने रोड शो की शुरुआत राहुल गांधी ने विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद गोदौलिया चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित किया। रोड शो में शामिल हुई भीड़ का हिस्सा बने एक युवक को राहुल गांधी ने बुलाकर गाड़ी में अपने पास बैठाया और उसके साथ देश में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो नफरत एवं हिंसा फैल रही है, इसका कारण अन्याय है। क्योंकि किसान एवं युवाओं के साथ सरकारी तौर पर सामाजिक एवं आर्थिक अन्याय हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...