सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

डीएम ने परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

डीएम ने परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा

निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजना-जिला ड्रग वेयर हाउस तथा राजकीय महाविद्यालय सिराथू  के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए माह फरवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मिनी ग्रामीण स्टेडियम तिलगोडी का अवशेष कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना महेवाघाट व थाना कड़ाधाम में आवासीय भवनों का निर्माण  तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे त्वरित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाए धनाभाव के कारण रुकी हुई है, उन परियोजनाओं के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर धनराशि की मांग कर लिया जाय। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री हरबंश सिंह को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...