शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

सीएम योगी ने अखिलेश पर तीखे तंज किए

सीएम योगी ने अखिलेश पर तीखे तंज किए

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बजट सत्र के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट चर्चा का जवाब देते हुए अखिलेश यादव पर तीखे तंज किए। इशारों-इशारों में उन्होंने जयंत चौधरी के इंडिया गठबंधन छोड़ने पर भी तंज किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट चर्चा का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने दिए फेल्योर, हमने किया सिक्योर। आपने अरबों लूटे थे, हम खरबों देने जा रहे हैं। आपके साथ तो कोई आने को भी तैयार नहीं है कि पता नहीं कब धोखा दे दें। प्रदेश में क्षमता थी, युवा प्रतिभाशाली थे लेकिन कुछ करने की जिजीविषा आपके नेतृत्व में नहीं थी। हमारी प्राथमिकता युवा, महिला, किसान, गरीब हैं, आपकी अपनी थी। इसी वजह से प्रदेश ने पांच साल तक आपको देखा और झेला है।
योगी ने कहा कि नेता विरोधी दल को बजट के आकार पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन हमने कोरोना काल के बावजूद राज्य सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने में सफल रही। जो बीते 70 वर्षों में नहीं हुआ, हमने सात वर्षों में करके दिखाया है। वर्ष 2017 में यूपी देश की आबादी में नंबर वन पर था, जबकि अर्थव्यवस्था छठवें स्थान पर थी। अब हमारी अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है। बीमारू राज्य की छवि से उबरने पर नेता विरोधी दल चिढ़ रहे हैं। हमने सात साल में नया टैक्स नहीं लगाया, मंडी शुल्क आधा किया। यूपी में डीजल-पेट्रोल पर टैक्स की दर देश में सबसे कम है। यह सफलता कर चोरी पर नियंत्रण पाने से मिली है। राज्य का सिबिल रेशियो ठीक हुआ है। बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। हम 19 फरवरी को वैश्विक निवेश सम्मेलन का शिलान्यास करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप तो भारत के दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने पर भी संदेह है। देश का आर्थिक शक्ति बनना भी रास नहीं आ रहा है। भरोसा रखिए, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। वहीं यूपी की अर्थव्यवस्था भी पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन चुकी है। आज यूपी को बैंक लोन देने और निवेशक निवेश करने को आतुर हैं।
योगी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों का इलाज कितना आसान हुआ है, नेता विरोधी दल को पता ही नहीं है। आप तो चेहरा देखकर इलाज के लिए पैसा देते थे। अब सभी को तत्काल पैसा मिल रहा है। विपक्षी दलों के विधायकों का कोई प्रस्ताव भी नहीं रुकता है। राज्य का पैसा उसके नागरिकों को मिले, यही रामराज्य है।
नेता सदन ने कहा कि हम प्रदेश में हाइवे के साथ डिजिटल ढांचे को मजबूत करने के लिए आईवे पर काम कर रहे हैं। ओएफसी से गांवों को जोड़ रहे हैं। टेलेंट, ट्रेडिशन, ट्रेड, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी के मंत्र पर सरकार काम कर रही है। आपकी सरकार-आपके द्वार के जरिए योजनाओं को घरों तक पहुंचा रहे हैं। फैमिली आईडी बनाकर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रहे हैं। इसी वजह से छह करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबर पाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...